9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2023, RCB vs GG: आरसीबी ने दर्ज की धमाकेदार जीत, गुजरात को 8 विकेट से रौंदा

WPL 2023, Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants: शनिवार को दूसरे डबल हेडर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए गुजरात ने 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन सोफी डिवाइन के 99 रनों की पारी के दम पर आरसीबी ने यह मुकाबला 15.3 ओवर में ही आठ विकेट से जीत लिया. यह जीत आरसीबी के नेट रनरेट में भी सुधार करने में मदद करेगी. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने डिवाइन के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. मंधाना 37 रन बनाकर आउट हुईं. एलिस पैरी और हीदर नाइट की जोड़ी ने आरसीबी को जीत दिलायी.

लाइव अपडेट

आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

आरसीबी ने शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. आरसीबी के 189 रनों के बड़े लक्ष्य को 15.3 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. सोफी डिवाइन के बल्ले ने आज आग उगला. सोफी ने 36 गेंद पर 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गयी है.

सोफी डिवाइन शतक से चूकीं, 99 रन पर हुईं आउट

आरसीबी की सलामी बल्लेबा सोफी डिवाइन 99 रन पर आउट हो गयी. वह शतक से केवल एक रन से चूक गयीं. डिवाइन ने 36 गेंद पर 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर हीदर नाइट आयी हैं.

मंधाना आउट, आरसीबी को पहला झटका

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 31 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने उनको अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर आउट कर दिया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर एलिस पैरी आयी हैं.

सोफी डिवाइन में छक्का जड़कर पूरा किया अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने अर्धशतक जड़ दिया हैं. उन्होंने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. डिवाइन 20 गेंद पर 54 रन बनाकर खेल रही हैं. अब तक उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाये.

आरसीबी ने पावर प्ले में बनाये 77 रन

आरसीबी ने पावर प्ले में 77 रन बना लिये हैं. कप्तान स्मृति मंधाना 32 और सोफी डिवाइन 38 रन बनाकर खेल रही हैं. आरसीबी ने अब तक एक भी विकेट नहीं गंवाया है. आरसीबी के लिए यह एक बेहतरीन साझेदारी है.

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू, मंधाना और डिवाइन क्रीज पर

कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन क्रीज पर सलामी बल्लेबाज के रूप में मौजूद हैं. आरसीबी की पारी शुरू हो गयी है. आरसीबी को जीतने के लिए 20 ओवर में 189 रन बनाने होंगे.

गुजरात ने आरसीबी को दिया 189 रनों का लक्ष्य

गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को 189 रनों का लक्ष्य दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लौरा के अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात ने 188 रन बनाये. लौरा ने 42 गेंद पर नौ चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन बनाये. उसके बाद एशले गार्डनर ने भी 26 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली. गुजरात ने आखिरी ओवर में 22 रन बनाये.

गुजरात को चौथा झटका, एशले गार्डनर आउट

एशले गार्डनर के रूप में गुजरात को चौथा झटका लगा है. एशले ने 26 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. श्रेयांका पाटिल ने गार्डनर का विकेट चटकाया.

गुजरात को तीसरा झटका, लौरा आउट

लौरा वोल्वार्ड्ट अर्धशतक जड़कर आउट हो गयी हैं. गुजरात को तीसरा झटका लगा है. लौरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर 68 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्का लगाया.

गुजरात को दूसरा झटका, एस मेघना आउट

एस मेघना आउट हो गयी हैं. गुजरात जायंट्स को दूसरा झटका लगा है. मेघना ने 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली. प्रीति बोस की गेंद पर ऋचा घोष ने मेघना को कैच पकड़ा. गुजरात को 12वें ओवर में दूसरा झटका लगा है.

गुजरात को पहला झटका, सोफिया डंकली आउट

सोफिया डंकली के रूप में गुजरात को पहला झटका लगा है. डंकली ने 10 गेंद पर 16 रन बनाये. सोफी डिवाइन ने डंकली को बोल्ड कर दिया.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस.

गुजरात ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर करना चाहेगा, जिससे वह यह मुकाबला जीत सके. दूसरी ओर आरसीबी के गेंदबाज गुजरात को बड़ा स्कोर करने से रोकने का प्रयास करेंगे.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI

सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी.

गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर/प्रीति बोस.

आज गुजरात और आरसीबी का मुकाबला

शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में आरसीबी की भिड़ंत गुजरात जायंट्स से होगी. दोनों की टीमों को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब हर मैच में जीतना जरूरी हो गया है. आरसीबी जहां अंक तालिका में सबसे नीचे पांचवें पायदान पर है, वहीं गुजरात चौथे नंबर पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें