18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SL vs AFG Highlights: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हराया, की जबर्दस्त वापसी

Sri Lanka vs Afghanistan Highlights: एशिया कप 2022 के सुपर चार का पहला मुकाबला आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 175 रन बनाये. श्रीलंका ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका के साथ यह मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने ग्रुप चरण में हार का अफगानिस्तान से बदला चुका लिया. रविवार को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होगा. सुपर चार में सभी चार टीमों को एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलना होगा. टॉप की दो टीमें 11 सितंबर को फाइनल खेलेगी.

लाइव अपडेट

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया

एशिया कप 2022 के सुपर चार का पहला मुकाबला आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 175 रन बनाये. श्रीलंकाई टीम ने कुसाल मेंडिस के 36 रन (19 गेंद, दो चौके, तीन छक्के), पाथुम निसांका के 35 रन (28 गेंद, तीन चौके, एक छक्का), धनुष्का गुणतिलक के 33 रन (20 गेंद, दो चौके, दो छक्के) से 19.1 ओवर में छह विकेट पर 179 रन बनाकर जीत दर्ज की.

श्रीलंका को पांचवां झटका, दनुष्का गुनतिलका आउट

राशिद खान ने दनुष्का गुनतिलका को बोल्ड कर दिया है. श्रीलंका को पांचवां झटका लगा है. लेकिन दूसरे छोर से भनुका राजपक्षे लगातार बड़े शॉट जड़ रहे हैं. मैच रोमांचक मोड़ लेता जा रहा है.

श्रीलंका को चौथा झटका, नजीबुल्लाह ने पकड़ा शानदार कैच

श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. दासुन सनाका नौ गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मुजीब की गेंद पर नजीबुल्लाह ने हवा में उड़कर बाउंड्री पर उनका कैच पकड़ा. श्रीलंका को जीत के लिए अब हर ओवर में करीब 10 रन चाहिए.

श्रीलंका को तीसरा झटका, चरिथ आसालंका आउट

चरिथ आसालंका आउट हो गये हैं. मोहम्मद नबी ने उनको बोल्ड कर दिया है. श्रीलंका को तीसरा झटका लगा है. आसालंका ने 14 गेंद पर आठ रनों की पारी खेली. उनकी जगह बल्लेबाजी करने दासुन सनाका क्रीज पर आये हैं.

श्रीलंका को दूसरा झटका, पथुम निसंका आउट

श्रीलंका को लगा दूसरा झटका, दूसरे सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका आउट हो गये हैं. निसंका 28 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने दानुष्का गुनतिलका क्रीज पर आये हैं.

कुसल मेंडिस आउट, श्रीलंका को लगा पहला झटका

कुसल मेंडिस के रूप में श्रीलंका को पहला झटका लगा है. पावर प्ले के बाद सलामी जोड़ी टूट गयी है. मेंडिस ने 19 गेंद पर 36 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने चरिथ आसालंका क्रीज पर आये हैं.

पावर प्ले में श्रीलंका ने बनाये 57 रन

श्रीलंका ने पहले पावर प्ले में छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिये हैं. पथुम निसंनका 23 रन और कुसल मेंडिस 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने श्रीलंका को शानदार शुरुआत दी है.

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को दिया 176 रन का लक्ष्य

अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज (84 रन) के अर्धशतक और इब्राहिम जदरान (40 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 93 रन की साझेदारी से शनिवार को यहां एशिया कप ‘सुपर फोर' टी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका के लिये दिलशान मदुशंका ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि महीश तीक्ष्णा और असिथ फर्नांडो को एक-एक विकेट मिला.

अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी

पारी के 19वें ओवर में अफगानिस्तान के दो विकेट गिरे. नबी को तक्षिणा ने आउट किया. इसके बाद जरदान रन आउट हुए.

अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

18वें ओवर के दूसरे गेंद पर इब्राहिम जादरान 40 रन बनाकर आउट हो गए. जादरान को नजीबुल्लाह ने आउट किया.

अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका

पारी के 16वें ओवर में अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा. 45 गेंद पर 84 रन बनाकर खेल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज को हसरंगा ने आउट किया.

रहमानुल्लाह की शानदार बल्लेबाजी

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद पर 81 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे अबतक 6 छक्के और 4 चौके लगा चुके हैं.

100 के पार अफगानिस्तान

13वें ओवर में अफगानिस्तान ने अपना 100 रन पूरा कर लिया. रहमानुल्लाह ने अर्धशतक लगाकर 72 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हमानुल्लाह और जादरान की शानदार साझेदारी.

अफगानिस्तान ने 10 ओवर में 83 रन बनाये

अफगानिस्तान ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 83 रन बनाये. रहमानुल्लाह ने अर्धशतक लगाकर 54 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं. उनके साथ जादरान क्रीज पर मौजूद.

अफगानिस्तान को लगा पहला झटका

5वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिलशान मदुशंका ने हजरतुल्लाह जजई को आउट किया. उन्होंने 16 गेंद पर 13 रन बनाये.

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्लाह गुरबाज क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. पिछले मुकाबलों में भी दोनों ने अच्छी शुरुआत दी है.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, करीम जनत, समीउल्लाह शिनवारी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.

श्रीलंका ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अफगानिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर करना होगा. क्योंकि पिछले मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 183 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था. श्रीलंका पिछली मैच में हार का बदला भी लेना चाहेगा.

हेड टू हेड

श्रीलंका और अफगानिस्तान ने टी-20 इंटरनेशनल में केवल दो बार एक-दूसरे का सामना किया है. दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है.

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.

श्रीलंका और अफगानिस्तान का मुकाबला आज

एशिया कप 2022 के सुपर चार का पहला मुकाबला आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जायेगा. ग्रुप चरण में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया था. आज श्रीलंका अपनी हार का बदला चुकाना चाहेगा. अफगानिस्तान से हारने के बाद श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार वापसी की और एक रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की. सुपर चार में सभी चार टीमों को एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलना होगा. टॉप की दो टीमें 11 सितंबर को फाइनल खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें