लाइव अपडेट
कैसे डाउनलोड करें यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट
यूपी बीएड की आधिकारिक साइट upbed2022.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध यूपी बीएड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन के लिए मांगी जाने वाली जानकारी दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करन लें.
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें
यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी
महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिखंड विश्वविद्यालय (बरेली) ने यूपी बीएड परिणाम 2022 जारी कर दिया है. अभ्यर्थी यूपी बीएड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. या फिर यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम में प्रयागराज की रागिनी यादव ने 359.666 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है.
कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने जारी किया रिजल्ट
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज की ही नीतू देवी ने दूसरा स्थान और अभय कुमार गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस बार 664643 अभ्यर्थियों ने बीएड में आवेदन किया था. दोनों पेपर में 615021 अभ्यर्थी शामिल हुए. कुलपति प्रो केपी सिंह ने परीक्षा परिणाम जारी किया है.
निगेटिव मार्किंग बढ़ाएगी मुश्किलें
इस बार मू्ल्यांकन में निगेटिव मार्किंग की गई है. इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की उम्मीदों को झटका लगना तय है. यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 06 जुलाई को हुआ था. इसमें दो पेपर हुए थे. यह दोनों पेपर 400 अंक के हैं. दोनों पेपर्स में 100-100 प्रश्न रखे गए. इसमें प्रत्येक सवाल दो नंबर का था, लेकिन, पहली बार गलत जवाब देने वाले अभर्थियों की निगेटिव मार्किंग की गई है. एक प्रश्न का गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
10 से 25 अगस्त के बीच कराई जाएगी काउंसलिंग
यूपी बीएड एंट्रेस एग्जाम 2022 का रिजल्ट आने के बाद परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 10 से 25 अगस्त के बीच कराई जाएगी. अभ्यर्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है.इससे अच्छे कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा.इसके साथ ही विश्वविद्यालयों से छात्रवृत्ति और अन्य लाभ भी मिल सकेंगे.इसलिए सभी अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है.
6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की लिखित परीक्षा के लिए 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी और प्रत्येक पाली में 2 अंक के 100 प्रश्न थे. परीक्षा की अवधि 3 घंटे थी.
यूपी के 75 जिलों में आयोजित की गई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की लिखित परीक्षा ((UP BEd Joint Entrance Exam Result 2022) 6 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी. परीक्षा राज्य भर के 75 जिलों में दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.
कैसे डाउनलोड करें यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट
यूपी बीएड की आधिकारिक साइट upbed2022.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध यूपी बीएड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन के लिए मांगी जाने वाली जानकारी दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करन लें.
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें
यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आज
महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिखंड विश्वविद्यालय (बरेली) द्वारा यूपी बीएड परिणाम 2022 की घोषणा आज यानी शुक्रवार को की जानी है. यूपी बीएड जेईई परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थी यूपी बीएड की आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in पर देख सकते हैं.
इन कॉलेजों में मिलेगा प्रवेश
यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2022 के सफल अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश की 19 यूनिवर्सिटी (विश्विद्यालय) में प्रवेश मिलेगा. इसमें एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, डॉ.भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या,चौधरी चरण सिंहयूनिवर्सिटी मेरठ, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी और संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी शामिल है.
इन कॉलेजों में मिलेगा प्रवेश
इसके अलावा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर. छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया, सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी लखनऊ, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी अलीगढ़, मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर और महाराजा सुहेलदेव राज्य यूनिवर्सिटी आजमगढ़ आदि में प्रवेश मिल सकेगा.