Loading election data...

UP Board Class 10th Result 2022 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं के पर‍िणाम में टॉपर्स लिस्‍ट में छाया कानपुर

UP Board Class 10th Result 2022 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP) का बोर्ड रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, यूपी बोर्ड 10 वीं के परिणाम को upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के मुताबिक, हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर दो बजे जारी किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2022 3:47 PM
an image

मुख्य बातें

UP Board Class 10th Result 2022 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP) का बोर्ड रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, यूपी बोर्ड 10 वीं के परिणाम को upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के मुताबिक, हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर दो बजे जारी किया जाएगा.

लाइव अपडेट

यूपी बोर्ड दसवीं के पर‍िणाम में वाराणसी से भी कई होनहार शामिल

1. आशुतोष कुमार 96.33%

2. अमित यादव 95.17%

3. अमर कुमार मौर्य 95 %

4. मौसम यादव 94.33%

5. अनुज कुमार मिश्रा 94.17%

6. विधान सिंह 93.67%

नैंसी ओझा 93.67%

7. शिवम वर्मा 92.83%

अवनीश पटेल 92.83%

8. श्रेयांस विश्वकर्मा 92.17%

9. आकांक्षा पटेल 92 %

10. अंकिता सोनकर 91.83%

अजय कुमार 91.83%

कौशल कांत पाल 91.83%

संध्या पाल 91.83%

निहारिका मौर्या 91.83%

वाराणसी के आशुतोष ने भी नाम किया रोशन

आशुतोष कुमार, शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज आयर ने 96.33 प्रतिशत अंक के साथ हाईस्कूल में वाराणसी में टॉप किया. प्रदेश की लिस्ट में आशुतोष 8वें स्थान पर हैं. आशुतोष के पिता दुलारराम ने बताया कि वे इसी स्कूल में छोटे पद पर कर्मचारी हैं. यह नौकरी नहीं होती तो घर चलाना मुश्किल हो जाता. उनका बच्चा LKG से ही इसी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है. दुलारराम ने बताया कि वाराणसी के सुलेमापुर में सिंधोरा रोड से दो किलोमीटर दूर उनका एक कच्चा मकान है. एक बड़ा लड़का गांव से बीए की पढ़ाई कर रहा है. लड़की भी है. जो मां घर का काम-काज देखती हैं. बातचीत में दुलारराम ने बताया कि उनके परिवार में किसी के पास स्मार्ट फोन भी नहीं है.

प्रभात खबर पर जानें यूपी बोर्ड रिजल्‍ट की हर खास बात

कानपुर के प्र‍िंंस पटेल ने किया टॉप, यूपी बोर्ड 10वीं के देखें टॉप  

यूपी बोर्ड 10वीं के पर‍िणाम जारी, 88.18 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास

यूपी बोर्ड के तहत 10वीं के पर‍िणाम जारी कर दिए गए हैं. माध्‍यमिक शिक्षा पर‍िषद की ओर से जारी किए गए पर‍िणाम में 88.18 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है. 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. 91.69 प्रतिशत छात्राएं सफल आई हैं. कानपुर के प्र‍िंस पटेल ने 10वीं में टॉप किया है. वहीं, 85.25 प्रतिशत छात्र उत्‍तीर्ण हुए हैं. कानपुर की क‍िरण कुशवाहा और मुरादाबाद की संस्‍कृत‍ि ठाकुर को दूसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ है.

ऐसा था पिछले साल का 10वीं की रिजल्ट

बता दें कि वर्ष 2021 में कोरोना के चलते यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी. ऐसे में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था. नतीजों के अनुसार 2021 में 10वीं का पास प्रतिशत 99.52 फीसदी था. इसमें कक्षा 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 99.52% एवं लड़कियों का पास प्रतिशत 99.55 फीसदी था.

इन स्टेप्स में चेक करें 10वीं की रिजल्ट

  • रिजल्ट की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

  • वहां दिए लिंक U. P. Board High School (Class X) Examination – 2022 Results पर क्लिक करें.

  • अपना रोल नंबर एंटर करें.

  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

  • रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.

इतने छात्रों ने दी थी 10वीं की परीक्षा

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से लेकर 13 अप्रैल, 2022 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा में करीब 52 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें करीब 48 लाख छात्रों ने ही परीक्षा दी है. 52 लाख छात्रों में से 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे. यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं.

आज आएगा यूपी बोर्ड की दसवीं (हाईस्कूल) 2022 का परिणाम

यूपी बोर्ड की दसवीं (हाईस्कूल) की परीक्षा 2022 का परिणाम आज घोषित किया जाएगा. परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in के पर देखा जा सकेगा. हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा.

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं

  • यहां होम पेज पर ही आपको 10वीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा

  • जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा

  • इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा

  • जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं

  • 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ही आप देख सकेंगे

Exit mobile version