UP Breaking News Live: भदोही में दुर्गा पंडाल में आग लगने से 40 लोग झुलसे, मौके पर राहत कार्य जारी

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2022 11:24 PM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

भदोही में दुर्गा पंडाल में आग लगने से 40 लोग झुलसे 

Bhadohi Durga Puja Fire News: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लगने से 40 से अधिक लोग झुलस गए. आग लगने से बड़ी संख्या में पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी में रेफर कर इलाज दिया जा रहा है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. भदोही के औराई थानाक्षेत्र में हुई इस भयानक हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया है. यह जानकारी एसपी ने दी है.

बाहुबली फेम प्रभास व अभिनेत्री कीर्ति सेनन ने किये रामलला के दर्शन

बाहुबली फेम अभिनेता प्रभास व अभिनेत्री कीर्ति सेनन ने रविवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन किये. वह राम की पैड़ी पर अपनी आने वाली फिल्म 'आदि पुरुष' का टीजर भी रिलीज करेंगे.

मुलायम सिंह यादव की बिगड़ी तबियत, सपा ने ट्वीटर पर जारी किया बयान

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रविवार को अचानक तबियत बिगड़ गयी. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनका ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण अचानक उन्हें भर्ती कराने की जरूरत पड़ी. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित उनका परिवार गुरुग्राम के लिये रवाना हो गया है. बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव और शिवपाल यादव भी दिल्ली पहुंच रहे हैं.

सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भी पहुंचे कोरथा गांव

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और बिठूर के पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला भी ड्योढ़ी घाट स्‍थ‍ित मोक्ष धाम पहुंचे. उन्‍होंने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद करने की बात कही.

सीएम योगी पहुंचे कोरथा गांव, पीड़ित परिवारों से कर रहे मुलाकात

कानपुर में हुए भीषण सड़क हादसे की पीड़ा झेल रहे मृतकों के पर‍िजनों से सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने मुलाकात की. उन्‍होंने कोरथा गांव पहुंचकर सबका हालचाल जाना. उन्‍होंने सबको ढांढस देते हुए हरसंभव मदद देने की बात कही.

ट्रैक्टर ट्राली से पनकी मंदिर जा रहे लोगों को पुल‍िस ने रोका

कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र में सड़क हादसा होने से 26 लोगों की मौत होने के बाद आउटर पुलिस उतरी सड़क पर. सचेंडी कस्बे से ट्रैक्टर ट्राली से पनकी मंदिर जा रहे दर्शन करने वालों को मंडी चौकी इंचार्ज श्रवण तिवारी हेड कांस्टेबल उमेश यादव ने ट्रैक्टर ट्राली को रोका और सभी श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर ट्राली से उतारा. सभी श्रद्धालुओं को दूसरे वाहन से सुरक्षित भेजा गया. कानपुर आउटर के सचेंडी थानाक्षेत्र का है मामला.

ट्रैक्टर पर सवारी बैठाना पड़ेगा भारी, CM योगी हुए सख्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की प्रेसवार्ता

कानपुर के हैलट अस्‍पताल परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेसवार्ता की. साथ में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधायक सुरेंद्र मैथानी, सांसद सत्यदेव पचौरी, सलिल विश्नोई भी मौजूद रहे.

कानपुर के ड्योढ़ी घाट पर शवों का अंतिम संस्‍कार शुरू

कानपुर के ड्योढ़ी घाट पर शवों का अंतिम संस्‍कार क‍िया गया. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री राकेश सचान, सांसद देवेंद्र सिंह भोले सहित कई विधायक घाट पर मौजूद हैं. पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौके पर तैनात हैं.

वाराणसी कोर्ट में बम व‍िस्‍फोट की धमकी देने वाला अरेस्‍ट

वाराणसी कचहरी को बम व‍िस्‍फोट से उड़ाने की धमकी देने वाला पकड़ लिया गया है. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश आरोपी से पूछताछ करने के लिए कैंट थाने पहुंचे.

हैलट में घायलों से म‍िलने पहुंचेंगे सीएम योगी

कानपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में घायलों से म‍िलने के ल‍िए सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ पहुंचने वाले हैं. सुरक्षा के मद्देनजर अस्‍पताल पर‍िसर में सुरक्षाकर्म‍ियों की तैनाती कर दी गई है.

36वें राष्‍ट्रीय खेलों में यूपी कबड्डी टीम ने जीता गोल्‍ड

CM योगी ने उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम को दी बधाई,टीम के कप्तान राहुल चौधरी से फोन पर बात कर CM योगी ने पूरी टीम के खेल की सराहना की.

सीएम योगी भी अंतिम संस्कार में हो सकते हैं शामिल

ड्योढ़ी घाट पर एक साथ अंतिम संस्कार के लिए जिलाधिकारी ने कोरथा गांव में मृतक परिवारों से अनुरोध किया है. अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी बात कही जा रही है. महाराजपुर में गंगा तट पर 26 शवों का अंतिम संस्कार ड्योढ़ी घाट पर किया जाएगा. पुलिस प्रशासन शवों के साथ डयोढ़ी घाट जाएगा, वहां पर पहले से व्यवस्था कर ली गई है ताकि कोई समस्या न हो. इसके लिए जिलाधिकारी विशाख जी ने हर घर जाकर शव ड्योढ़ी घाट ले चलने को कहना शुरू किया तो लोगों ने भी सहमति दी. अर्थियां उठाने को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल जिला प्रशासन के अधिकारी हेलीपैड के लिए ड्योढ़ीघाट में स्थान खोजने की कवायद में जुटे हुए हैं.

बिकरु कांड में निलंबित किए गए IPS अनंत देव तिवारी बहाल

बिकरु कांड में निलंबित किए गए IPS अनंत देव तिवारी बहाल हुए.दो साल बाद हुई बहाली.

कोरथा गांव में पहुंचे कई जनप्रत‍िन‍िध‍ि 

कानपुर के कोरथा गांव में 27 लोगों के मरने की खबर म‍िल रही है. मृतकों के शव गांव पहुंच गए हैं. अंत‍िम संस्‍कार में शाम‍िल होने के ल‍िए भीड़ उमड़ पड़ी है. कई मंत्री गांव में पहुंचे हुए हैं.

सीतापुर में डीजल टैंकर-ट्रक की टक्कर, टैंकर में लगी आग, चार लोग झुलसे

सीतापुर के बिसवां थाना क्षेत्र के सीरमपुर में डीजल भरा टैंकर पलट गया. जिससे उसमें आग लग गयी. बताया जा रहा है कि ट्रक और टैंकर की टक्कर हुई थी. जिससे टैंकर पलट गया. पलटने के बाद टैंकर में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि उसमें बैठे चार लोग बुरी तरह से जल गये हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस पहुंच गयी थी.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती, योगी आदित्यनाथ ने किया नमन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पावन जयंती के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी प्रतिमा पर फूल अर्पित किये, उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर 'सृजन व श्रद्धा' को समर्पित 'मातृभूमि योजना' का शुभारंभ होगा. यह युगांतरकारी योजना हमें अपने गांव के विकास के साथ अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर देगी. इस 'पुण्य-कार्य' में आप सभी अवश्य सहभाग करें.

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि 'जय जवान-जय किसान' जैसे ऊर्जावान मंत्र के उद्घोषक, व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन में शुचिता, सरलता, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उनका त्यागमय जीवन भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श है.

कानपुर में एक और हादसा, ट्रक ने लोडर टेंपो को टक्कर मारी, 5 की मौत, 7 घायल

यूपी के कानपुर में देर रात हुए ट्रैक्टर हादसे के बाद एक और बड़ी दुर्घटना हो गयी. अहिरवां फ्लाईओवर पर ट्रक ने लोडर टेंपो को टक्कर मार दी. जिससे 5 लोगों की मौत हो गयी और 7 घायल हो गये. घायलों का इलाज जारी है. मुंडन के लिए परिवार समेत विंध्याचल जा रहे थे. मौक़े पर भारी पुलिस बल मौजूद है, राहत बचाव का कार्य जारी.

Exit mobile version