लाइव अपडेट
लखनऊ की सिफ़ी मस्जिद में सऊदी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन
लखनऊ: शिया मुसलमानों ने सऊदी अरब हुकूमत के ख़िलाफ विशाल प्रदर्शन किया है. मदीना में जन्नतुल बक़ी क़ब्रिस्तान में पैगमबरे इस्लाम की बेटी हज़रत फ़ातिमा ज़हरा की क़ब्र को सऊदी शासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. इसके विरोध में लखनऊ में नमाज़ के बाद आसिफ़ी मस्जिद में सऊदी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
रामलला 'प्राण प्रतिष्ठा' 22 जनवरी 2024 को होगी यह तारीख एक अफवाह : चंपत राय
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि रामलला 'प्राण प्रतिष्ठा' 22 जनवरी 2024 को होगी यह तारीख एक अफवाह है. ये जनता को भ्रमित करने का प्रयास है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह बयान शुक्रवार को अयोध्या में उन खबरों के खंडन में जारी किया है जिनमें रामलला 'प्राण प्रतिष्ठा' 22 जनवरी 2024 को होने की बात कही गयी है.
भाजपा ने विकास के पूरे वादा के साथ जारी किया संकल्प पत्र
भारतीय जनता पार्टी ने विकास के पूरे वादा के साथ नगर निकाय चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसमें आओ बनाएं ट्रिपिल इंजन की सरकार का नारा दिया है.
रोडवेज पर साइबर अटैक मामले में परिवहन निगम के एमडी हटाए
रोडवेज पर साइबर अटैक में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नप गए हैं. यूपीएसआरटीसी के एमडी संजय कुमार को हटा दिया गया है. 25 अप्रैल की रात में रोडवेज पर साइबर अटैक के बाद वेबसाइट हैक हो गई थी. परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव सह निगम के चेयरमैन एल.वेंकटेश्वर लू के पास एमडी का अतिरिक्त चार्ज रहेगा.
लखनऊ में माफिया और जिला बदर अपराधी लल्लू यादव गिरफ्तार
लखनऊ में माफिया और जिला बदर अपराधी लल्लू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ के तालकटोरा पुलिस ने अपराधी लल्लू को गिरफ्तार किया है. उन पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 66 मुकदमे दर्ज हैं. जिला बदर के बाद भी वह अपने घर पर छिपकर रह रहा था.
कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा, अपने कर्मों पर भरोसा है, मुझे इंसाफ मिलेगा
कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा है कि मुझे अपने कर्मों पर भरोसा है. मुझे इंसाफ मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच का आदेश दिया है. मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा. मैंने कोई गलती नहीं की है. नहीं किसी के साथ गलत काम किया है.
पीएम की टिप्पणी का जवाब जनता कर्नाटक में भाजपा को जिताकर देगी : डिप्टी सीएम पाठक
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी पर मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर आपत्ति प्रकट की है. डिप्टी सीएम का कहना है कि यह बहुत ही दुखद बात है और कोई भी इस प्रकार की टिप्पणी की सराहना नहीं करेगा. आगामी कर्नाटक चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. बीजेपी फिर से पूर्ण बहुमत के साथ कर्नाटक में सरकार बनाएगी.
अखिलेश यादव मेट्रो से करेंगे प्रचार , चुनावी सभा का कार्यक्रम तय
नगर निकाय चुनाव को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी सभा का कार्यक्रम तय हो गया है. वह 30 अप्रैल को गोरखपुर में सभा करेंगे. वहीं 1 मई को लखनऊ में मेट्रो के जरिए प्रचार करेंगे.
40 सालों में 50 हजार से ज्यादा बच्चों की जान लेने वाली इंसेफेलाइटिस का उत्तर प्रदेश से उन्मूलन : सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश से इंसेफेलाइटिस का उन्मूलन हो चुका है. हम दुनिया को कह सकते हैं कि जिस बीमारी से उत्तर प्रदेश में 40 सालों में 50 हजार से ज्यादा मासूम बच्चों की मृत्यु हुई वे बीमारी खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.
कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आयु निर्धारण , डीजी ने जारी किया आदेश
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि अब से कक्षा -1 में सिर्फ उन्ही बच्चों का प्रवेश लिया जाएगा जिनकी आयु प्रवेश वाले शैक्षिक सत्र में 31 जुलाई तक 6 वर्ष की आयु पूरी कर चुके होंगे. पहले से नामांकित कम उम्र के छात्रों को अध्ययन करने की छूट प्रदान की गई है.
औरैया और देवरिया में पीएम मोदी ने एफएम रेडियो का वर्चुअल तरीके से किया उद्घाटन
देवरिया जनपद के दूरदर्शन रिले केंद्र पर आज एफएम रेडियो (FM Radio) की सेवाएं शुरू हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी ने वर्चुअल तरीके से देवरिया और औरैया में एफएम रेडियो का उद्घाटन किया. 100 वाट के 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया.
पुलिस अभिरक्षा में अतीक-अशरफ की हत्या मामला, सुप्रीम कोर्ट में हुई आज सुनवाई
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में हत्या के मामले में दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी सरकार से कई सवाल पूछे. जस्टिस रविंद्र भट, जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगा। सुप्रीम कोर्ट 3 हफ्ते के बाद मामले की सुनवाई करेगी.
22 जनवरी को अयोध्या में गर्भगृह में होगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस साल अक्टूबर माह तक मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा. योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले साल 22 जनवरी को भगवान रामलला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी, जिसके बाद भक्त मंदिर में पूजा अर्चना कर सकेंगे.
Tweet
सीतापुर में बोले सीएम योगी- डबल इंजन की सरकार में डबल विकास
सीएम योगी आदित्यनाथ सीतापुर पहुंच गए हैं. सीएम योगी यहां जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. आज हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोग उठा रहे हैं. राम भव्य मंदिर का निर्माण जारी है. 9 साल में भारत का कायाकल्प हुआ. दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. यूपी में कई विकास योजनाएं चल रही हैं. गरीबों को हर योजनाओं का लाभ मिल रहा है. डबल इंजन की सरकार में डबल विकास. आज नई अयोध्या दुनिया के सामने हैं. भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है. कोरोना काल में करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन. आज काशी चमक चुकी है.
कानपुर में बनारसी मिष्ठान भंडार पर छापेमारी जारी
कानपुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का छापा. विभाग ने बिरहाना रोड मिष्ठान दुकानों पर पड़े छापे. बनारसी मिष्ठान भंडार बिरहाना रोड पर छापेमारी. बनारसी लड्डू में करीब 1 घंटे छापामारी चली. फूड विभाग ने कई मिठाइयों को जब्त कर नमूने लिए. जांच के लिए लखनऊ और आगरा सैंपल भेजे गए हैं. एडीएम कोर्ट से बनारसी लड्डू पर जुर्माना लगा था.
आगरा में लड़की से छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा
आगरा में लड़की से छेड़छाड़ करना युवक को भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने युवक को तालिबानी सजा दी. खेरागढ़ थाना क्षेत्र में लड़की से छेड़छाड़ की थी. ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर तालिबानी सजा दी. वीडियो वायरल होने पर जांच पड़ताल शुरू हुई. बता दें पूरा मामला खेरागढ़ थाना क्षेत्र के महुआ खेड़ा का है.
सपा नेता अजय त्रिपाठी ने थामा बीजेपी का हाथ
सपा नेता अजय त्रिपाठी, पार्षदी का टिकट ना मिलने से नाराज होकर बीजेपी ज्वाइन कर लिए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठकी की मौजूदगी में अजय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
कानपुर देहात में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
कानपुर देहात में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी. अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. बता दें पूरा मामला रनिया क्षेत्र के रायपुर बम्बा के पास का है.
अतीक-अशरफ मर्डर केस की SC में आज सुनवाई
अतीक-अशरफ मर्डर केस की SC में सुनवाई आज. 2 याचिकाओं में हत्या की हाई-लेवल जांच की मांग। उत्तर प्रदेश सरकार ने दायर कैविएट किया था. अतीक-अशरफ की 15 अप्रैल को हत्या हुई थी.
कौशाम्बी में फरार शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी
कौशाम्बी में फरार शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी. सराय अकिल के कछार इलाके में सर्च अभियान. सराय अकिल में STF और पुलिस का सर्च अभियान. बता दें शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम रखा गया है. वह उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार है.
निकाय चुनाव से पहले कौशाम्बी में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले सभी जिलों में पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं. कौशाम्बी में पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च किया.
Tweet
लखनऊ के झूला कारोबारी की कार से 21 लाख रुपए बरामद, जांच जारी
लखनऊ झूला कारोबारी की कार से 21 लाख रुपए बरामद. गाजीपुर पुलिस और एफएसटी ने मिलकर पकड़ा है. पिता-पुत्र ने रकम को 1 माह की कमाई बताई. चेकिंग के दौरान कार से 21 लाख रुपए बरामद. झुला कारोबारी,उनका बेटा घर लेकर जा रहे थे. मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई.
देवरिया में एफएम रेडियो की आज होगी शुरू, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
देवरिया जनपद के दूरदर्शन रिले केंद्र पर आज एफएम रेडियो (FM Radio) की सेवाएं शुरू हो जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 100 वाट के 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन करेंगे.
लखनऊ में आज नमाज जुमा के बाद आसफी मस्जिद में होगा प्रदर्शन
लखनऊ में आज नमाज जुमा के बाद विरोध प्रदर्शन होगा. बड़े इमामबाड़े की आसफी मस्जिद में प्रदर्शन होगा. जन्नतुल बकी के 100 साल पूरे होने पर प्रदर्शन होगा. मजलिस-ए-उलमा-ए-हिन्द की ओर से आज प्रदर्शन.
मुरादाबाद में कपड़ों के गोदाम में लगी भीषण, मचा हड़कंप
मुरादाबाद में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग लग गई है. खुले में कपड़ों का भंडारण खुला था.गोदाम में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड ने भीषण पर काबू पा लिया। बता दें पूरा मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के रानी नांगल क्षेत्र का है.
आज डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का देवरिया दौरा, करेंगे जनसभा
आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का देवरिया दौरा है. जिला मुख्यालय के बनवाल वाटिका में डिप्टी सीएम जनसभा करेंगे. देवरिया में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक 12.35 बजे आएंगे.
सीएम योगी आज सीतापुर, लखीमपुर और गोरखपुर का दौरा
नगर निगम चुनाव में सीएम योगी आज (शुक्रवार ) को सीतापुर, लखीमपुर, बलरामपुर और गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी सुबह 11.40 बजे सीतापुर स्थित नैमिषारण्य मिश्रिख मेला मैदान, दोपहर 1 बजे लखीमपुर खीरी स्थित राजकीय इंटर कालेज मैदान और दोपहर 2.30 बजे बलरामपुर स्थित छोटा परेड ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4.55 बजे सीएम गोरखपुर के राप्तीनगर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर जूनियर हाई स्कूल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.