लाइव अपडेट
अग्निपथ बवाल में लगभग 250 लोग हिरासत में
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. इस क्रम में यूपी के 14 जिले हिंसक प्रदर्शन की चपेट में आ चुके हैं. इस बीच अग्निपथ बवाल में पूरे प्रदेश में अभी तक लगभग 250 लोग हिरासत में लिये गये
यूपी बोर्ड का रिजल्ट कल होगा जारी
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2022 में हुई परीक्षा के परिणाम कल यानी शनिवार 18 जून को जारी कर दिया जाएगा. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह जानकारी दी है. कल दोपहर दो बजे यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. हाईस्कूल का दोपहर 2 बजे और इंटरमीडिएट का परिणाम शाम 4 बजे यूपी बोर्ड के प्रयागराज मुख्यालय से जारी किया जाएगा.
यूपी में जीआरपी के जवानों की छुट्टियां रद्द
अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए यूपी में जीआरपी के जवानों की छुट्टियां 23 जून तक रद्द कर दी गई है. उन्हें फौरन ड्यूटी पर लौटने को कहा गया. बताया जा रहा है कि विशेष परिस्थितियों में एडीजी रेलवे अवकाश स्वीकृत करेंगें.
जुमे की नमाज के लिए वाराणसी में सुरक्षा चाक चौबंद
वाराणसी में जुमे की नमाज के पहले अलर्ट है. वाराणसी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. नमाज से पहले वाराणसी के कमिश्नर ए सतीश गणेश पहुंचे गोदलिया पहुंचे और सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा की किसी भी सूरत में शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित होने नहीं दिया जाएगा. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरो से निगरानी की जा रही है.
बलिया मेंअग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बलिया में 'अग्निपथ' पर बवाल शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो गया है. युवकों ने बलिया-वाराणसी मेमू व बलिया-शाहगंज ट्रेन में तोड़फोड़ की है. प्लेटफार्म की दुकानों व निजी बस को भी तोड़ा. पुलिस, पुलिस चौकी, मालगोदाम, सड़कों पर भी पथराव हो रहा है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आज सुबह नई सैन्य भर्ती नीति, अग्निपथ के विरोध में भीड़ ने एक ट्रेन में तोड़फोड़ की.
Tweet
वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर बड़ी अपील
वाराणसी में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो इसके लिए तंजीम बाईसी कमेटी ने पत्र जारी कर लोगो से शांति की अपील की है. बुंकर बिरादराना तंजीम बाईसी कमेटी के सरदार हाजी हाफिज मोईनुद्दीन ने मुस्लिम बंधुओं से अपील की है कि जुमे की नमाज पढ़कर अपने अपने घरों में जाए. सड़कों पर भीड़ न लगाएं. वाराणसी पुलिस कमिश्नर और वाराणसी जिलाधिकारी जुमे की नमाज के दिन शांति बहाली के लिए देर रात शहर के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. धर्मगुरुओं से अपने-अपने क्षेत्र में शांति बहाली के लिए प्रयास करने को कहा.
नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के बाद गोकशी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में दो आरोपी जख्मी हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि उनके दो साथियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.
UP Petrol Diesel Price: टंकी फुल करवाने से पहले जान लें पेट्रोल-डीजल का रेट, फटाफट यहां चेक करें ताजा दाम
अलर्ट मोड में पुलिस
उत्तर प्रदेश में पिछले शुक्रवार को हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन आज अलर्ट हैं. एक बार फिर से शहर का माहौल ना खराब हो और किसी तरह की कोई हिंसा और उपद्रव ना हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयागराज से गोरखपुर तक पुलिस ने जमीन पर खास तैयारी है और हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए एक प्लान बना लिया गया है.