लाइव अपडेट
यूपी को 68 वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह स्पेशल मेंशन अवॉर्ड
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने शुक्रवार शाम दिल्ली में 68वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार को फ़िल्मों के विकास के लिए विशेष उल्लेखनीय योगदान देने पर स्पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया. मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी सरकार की तरफ से यह पुरस्कार ग्रहण किया.
जीडीए अपने कार्यालय में ड्रैगन फ्रूट की करेगा खेती
GDA News: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) अपने कार्यालय परिसर में खाली पड़ी जमीन पर खेती शुरू करेगा. इसके तहत परिसर में 4000 वर्ग मीटर मी ड्रैगन फ्रूट की की खेती की जाएगी इसके लिए निविदा भी निकाल दी गई है. इसके लिए जीडीए ने टेंडर भी निकाल दिया है. 30 सितंबर को आवेदन की आखिरी तिथि है.
जीडीए अपने कार्यालय परिसर में खाली पड़ी जमीन पर ड्रैगन फ्रूट की खेती करने जा रहा है. जीडीए 4000 वर्ग मीटर में ड्रैगन फ्रूट के पौधे का रोपण करेगा. जीडीए ने इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया है. इसके आवेदन की आखिरी तिथि 30 सितंबर है. इन पौधों के रोपण पर जीडीए 6.13 लाख रुपये की धनराशि खर्च करेगा. ड्रैगन फ्रूट में एंटी ऑक्सीडेंट ,कैल्शियम ,फास्फोरस ,आयरन, सोडियम आदि विटामिनों भरपूर मात्रा में होता है ड्रैगन फ्रूट लोगों को बैक्टीरिया व फंगस संक्रमण से लड़ने में मदद भी करता है.
जीडीए सचिव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि यह एक विदेशी फल है जो दक्षिणी भारत के कर्नाटक, उत्तर भारत के मिर्जापुर में इसकी खेती काफी तेजी से हो रही है. इससे प्रभावित होकर जीडीए ने किचन गार्डन के रूप में इसे जीडीए कार्यालय परिसर में खाली पड़ी जमीन पर शुरू किया है. अगर इसका रिपॉन्स सही रहा तो इसकी एक एकड़ में खेती की जाएगी इस ड्रैगन फ्रूट खाने से काफी फायदे होते हैं.
बांगरमऊ में मां के अंतिम संस्कार के दौरान बेटे ने नदी में लगाई छलांग
Bangarmau News: मां के अंतिम संस्कार के दौरान बड़े बेटे ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. गंगा की तेज धार में डूबते बड़े भाई को बचाने के लिए छोटा भाई कमलेश भी कूद गया. पिता कमलेश को बचाने के लिए उनके दो बेटे गंगा नदी में उतर गए. आनन-फानन में मौके पर मौजूद गोताखोरों ने मिंटू और कमलेश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. मगर कमलेश के दोनों बेटे तेज धारा में बहते हुए लापता हो गए. बचाव कार्य करने वाली टीम उनकी तलाश कर रही है. घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस गोताखोरों की तलाश में जुटी हुई है. यह मामला बांगरमऊ कोतवाली के नानामऊघाट का बताया जा रहा है.
यूपी में एक बार फिर 9 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर
यूपी में एक बार फिर 9 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. बरेली की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. मेरठ की कमिश्नर बनाई गईं हैं, जबकि IAS पूजा यादव सीडीओ रायबरेली बनीं. इसके अलावा IAS आनंद वर्धन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एसीईओ, IAS प्रभाष कुमार CDO रायबरेली अब Noida ऑथर्टी के नए ACEO बन गए हैं.
आजम खान की गिरफ्तारी पर लगी रोक
सपा के दिग्गज नेता आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने आजम खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. बता दें, जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई के दौरान नगर पालिका की सफाई मशीन मिली थी, इस मामले में आजम समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
नवरात्रि को लेकर विवादित पोस्ट करने पर काशी विद्यापीठ के गेस्ट लेक्चरर बर्खास्त
वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गेस्ट लेक्चरर मिथिलेश गौतम को नवरात्रि के दौरान उपवास पर उनके फेसबुक पोस्ट के बाद विश्वविद्यालय द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है और विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है।
लखनऊ में हाई अलर्ट पर पुलिस
लखनऊ में PFI पर बैन के बाद आज जुमे की नमाज को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. गृह विभाग से यूपी समेत अन्य राज्यों में ये अलर्ट जारी किया है. सभी जिला कप्तानों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अफसरों को फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गये हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के भी निर्देश जारी किए गये हैं.
सीएम योगी ने चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में UPSSSC द्वारा चयनित 332 आबकारी आरक्षियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए. इसके साथ ही सभी आरक्षियों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई दी
लखनऊ में UPSSSC द्वारा चयनित 332 आबकारी आरक्षियों को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 30, 2022
सभी आरक्षियों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई। https://t.co/ZkzDqGPkLV
नोएडा के कॉल सेंटर कार्यालय में लगी आग
नोएडा के सेक्टर 3 स्थित कॉल सेंटर कार्यालय में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने पांच लोगों को बचाया लिया. फिलहाल,आग बुझा दी गई है. गाजियाबाद CFO सुशील कुमार सिंह ने बताया कि, 'सूचना मिलते ही कई फायर टेंडर मौके पर पहुंची. कॉल सेंटर में आग लगी थी. 5 लोग यहां फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आग को बुझा दिया गया है.'
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष को मिली धमकी
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष को पीएफआई प्रतिबंध पर उनके बयान पर जान से मारने की धमकी मिली थी. मौलाना शहाबुद्दीन को जबान काटने की धमकी मिली है. मामले में बरेली पुलिस का कहना है कि, संदर्भित मामले के संबंध में अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष से आवेदन प्राप्त करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
All India Muslim Jamaat President received death threats over his statement on the PFI ban.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 30, 2022
Action will be taken after obtaining an application from the President of All India Muslim Jamaat in this respect of the referenced case: Bareilly Police pic.twitter.com/ao95zwLd8X
संभल में स्कूली बच्चों पर बुखार का कहर
संभल के ग्राम दीमापुर खेड़ी में बुखार के प्रकोप से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति में काफी कमी आई है. लोगों में भय का माहौल है.उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी अंजना गुप्ता ने बताया कि, 127 छात्रों में से केवल 50 ही स्कूल आए हैं. आजकल बच्चे बुखार के कारण स्कूल नहीं आ पा रहे हैं. उन्हें पानी की बोतलें उपलब्ध कराई जा रही हैं. लंबे समय से सामने आ रही है यह समस्या.
सीएम योगी आज चयनित अभ्यर्थियों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11 बजे राजधानी लखनऊ में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. सीएम योगी, आबकारी सिपाही के पद पर चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. यह कार्यक्रम लोकभवन में होगा.