लाइव अपडेट
लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, हनुमान सेतु मंदिर में की पूजा
रेलवे की पीआरएस सेवा 28-29 अगस्त की रात साढ़े तीन घंटे बंद रहेगी
स्टेटिक एंड डायनेमिक डाटाबेस कम्प्रेशन गतिविधियों के कारण दिल्ली पीआरएस की सेवा अर्थात् आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, काउंटर पर पूछताछ, दिल्ली पीआरएस रेलगाडि़यों की इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं दिनांक 28.08.2022 को रात्रि 11.45 बजे से 29.08.2022 की सुबह 03.15 बजे तक 03.30 घंटे के लिए अस्थायी रूप से स्थगित रहेंगी.
मेरठ में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ मंडल के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। pic.twitter.com/BncTYkXwaQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2022
कानपुर में गंगा बैराज से करीब 95,000 क्यू पानी छोड़ा गया
कानपुर में गंगा बैराज से करीब 95,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. गंगा बैराज के गेज रीडर उत्तम पाल ने बताया,"आज 94,718 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इस पानी का असर प्रयागराज में होगा, जहां स्थिति पहले से ही खराब है. उन्नाव और फतेहपुर के निचले इलाकों में स्थिति खराब हो सकती है." प्रयागराज में गंगा यमुना का पानी खतरे के निशान के पास पहुंचा, जिसकी वजह से राजापुर, बघाड़ा और दारागंज के इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
बलिया में तैनात रहे एएसपी संजय यादव निलंबित
बलिया में तैनात रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय यादव को सरकार ने निलंबित कर दिया है. साल 2021 में संजय की गाड़ी को राजस्थान पुलिस ने चित्तौड़गढ़ में अफीम की वसूली के 16 लाख रुपए के साथ पकड़ा था, जिसकी जांच हुई तो संजय और उनके भाई शशांक अपराध में शामिल पाए गए. निलम्बन के बाद संजय यादव को DGP ऑफिस से अटैच किया गया है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले भूपेंद्र सिंह चौधरी
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आज से दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इसके बाद वे पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ आ रहे हैं.
मेरठ में सीएम योगी ने 82 कूड़ा गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ को एक बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 82 कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. इसके बाद सीएम विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे.
पुलिस लाइन, मेरठ में नगर निगम की 76 गाड़ियों और 05 ट्रकों को रवाना करते #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/mU8XLTdSAE
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 26, 2022
ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर के ओएसडी मोतीलाल सिंह का बस्ती जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में मोती लाल सिंह की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उनका गोरखपुर की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना जानवर को बचाने के चक्कर में हुई है.
नोएडा सेक्टर 80 में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
नोएडा सेक्टर 80 में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. यह आग पूरे विभाग में फैल चुकी है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, हम इसे काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं. लगभग 1 दर्जन से अधिक हमारी गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
मुरादाबाद में चार मंजिला मकान में लगी आग, 5 लोगों की मौत
मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र में लंगड़े की पुलिया (असालतपुरा) इलाके में एक घर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब चार मंजिला मकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. आग की चपेट में आने से सास-बहू समेत पांच लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.
आज मेरठ-हापुड़ के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर मेरठ और हापुड़ आएंगे. मुख्यमंत्री यहां सुबह 10.30 बजे से शाम करीब चार बजे तक मेरठ में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही हापुड़ के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.