लाइव अपडेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं. फिलहाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बसारतपुर पासपोर्ट ऑफिस के पास एंबिएंस बैंक्वेट हॉल में 5 बूथों के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में बीजेपी के कमजोर बूथों को कैसे मजबूत किया जाए. 2024 चुनाव को लेकर चल रहा है मंथन.
स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों को लेकर CM योग़ी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. ACS अमित मोहन प्रसाद की अगुवाई में तबादले किये गए थे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की ओर से लिखे गये पत्र के बाद मामले की जांच की गई तो भारी गड़बड़ियां सामने आईं, जिसके बाद CM ने रिपोर्ट तलब की है.
विश्व हिंदू सेना ने मां श्रृंगार गौरी पर जलाभिषेक का किया ऐलान
विश्व हिंदू सेना ने बाबा विश्वनाथ के साथ मां श्रृंगार गौरी के दर्शन और सावन के आखिरी सोमवार को जलाभिषेक का ऐलान किया है. अस्सी घाट से गंगा जल लेकर मंदिर रवाना होंगे विश्व हिंदू सेना के कार्यकर्ता. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री के शामिल होने का दावा किया गया है. जबकि मां श्रृंगार गौरी का केस न्यायालय में, केस फिलहाल सुनवाई चल रही है.
पीएसी जवानों की पासिंग आउट परेड में सीएम योगी ने लिया हिस्सा
लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में पी.ए.सी. रिक्रूट आरक्षियों के 'दीक्षांत परेड समारोह-2022 का आयोजन किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन में पी.ए.सी. रिक्रूट आरक्षियों के परेड समारोह में हिस्सा लिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के भर्ती की गई है. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है.
बरेली में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
शहर के बारादरी थाने के संजयनगर में एक युवक की हत्या हो गई है. आरोपी हत्यारे मंगलवार सुबह शव दुकान के पास छोड़कर फरार हो गए. मृतक की परिजनों ने हनी सिंह के रूप में शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गाजियाबाद दौरे पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज गाजियाबाद दौरे पर पहुंच रहे हैं. यहां वे अस्पताल, मलिन बस्ती और गौशाला का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
भदोही में अपराधियो और पुलिस के बीच मुठभेड़
भदोही में अपराधियो और पुलिस के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया, जबकि 2 अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने मौके से बाइक और पिस्टल बरामद कर लिए हैं. गिरफ्तार बदमाश पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ की यह घटना भदोही कोतवाली के धौरहरा की है.
कानपुर के दोहरे हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी
कानपुर के बर्रा थाने में दोहरे हत्याकांड को लेकर संयुक्त आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि, कुछ दिन पुर्व बर्रा थाने में दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया गया था. मामले में एक अभियुक्त और उसकी बेटी को गिरफ़्तार किया गया था. विवेचना के क्रम में यह बात आई कि एक व्यक्ति जो आर्मी में एंबुलेंस चलाता है वो भी इसमें शामिल है. उसे यहां लाया गया है और उसका मेडिकल कराया जा रहा है. मामले में आगे विधि सम्मत कार्रावाई की जाएगी.
ज्ञानवापी से जुड़े मामले की सुनवाई आज
आज यानी 12 जुलाई को वाराणसी में ज्ञानवापी से जुड़े मामले की सुनवाई होनी है. इससे पहले की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष की ओर से अपनी दलीलें दी गईं. कोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख 12 जुलाई तय की गई है. कोर्ट की कार्यवाही से जुड़े लोगों का कहना है कि संभावना है कि उस दिन कोर्ट की ओर से कोई बड़ा फैसला आ जाएगा.