24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttar Pradesh Breaking News Live: श्री रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराने को RSS का हस्ताक्षर अभियान

Uttar Pradesh Breaking News Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बलरामपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ, तुलसीपुर में माता रानी का दर्शन-पूजन किया. उन्होंने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर से महिला सशक्तीकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रैली विभिन्न जनपदों से होकर ललितपुर पहुंचेगी. उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

हिन्दू नववर्ष पर RSS ने की श्री रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग, हस्ताक्षर अभियान चलाया

Uttar Pradesh Breaking News Live: श्री रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराने को Rss का हस्ताक्षर अभियान
Uttar pradesh breaking news live: श्री रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराने को rss का हस्ताक्षर अभियान 1

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में श्री रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग उठी है. हिन्दू नववर्ष के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में मांग पूरी कराने को जन समर्थन जुटाने की भी पहल की गयी है. इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें बड़ी संख्या में स्वयं सेवक और आरएसएस के समर्थकों सहित भाजपा के लोग शामिल हुए थे. मांग को राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा. नववर्ष के इस कार्यक्रम से पूर्व विक्रमी सम्वत् 2080 की समस्त शुभकामनाओं का सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया गया. पूर्व संध्या में राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर पथ संचलन भी किया गया.

पीएम मोदी 24 मार्च को वाराणसी में 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित करेंगे, बेहतर करने वाले जिला- राज्य भी होंगे सम्मानित

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी में सुबह 10:30 बजे वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इस शिखर सम्मेलन को आयोजित करा रहा है. 2001 में स्थापित स्टॉप टीबी पार्टनरशिप इसमें सहयोगी की भूमिका निभा रहा है. प्रधानमंत्री टीबी-मुक्त पंचायत की पहल की इस दिशा में किये जाने वाले कार्य का शुभारंभ करेंगे. भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 भी जारी की जायेगी. टीबी को समाप्त करने की दिशा में जिन राज्यों ने और जिलों ने काम किया है उनको भी पुरस्कृत करेंगे.

सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी शौकत अली की संपत्ति जब्त

कानपुर. पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी शौकत अली की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. कानपुर के एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार ने बताया कि कुर्क की गयी संपत्ति सिविल लाइंस कानपुर के अंतर्गत आती है. शौकत अली ने अवैध तरीकों से इसको बनाया था. 30 करोड़ रुपये की इस संपत्ति को जब्त किया जा रहा है.

यूपी में महिलाओं की अधिक भागीदारी के लिए भर्ती की जा रही है, ADGP ने महिलाओं को लेकर कह दी ये बड़ी बात

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिये यूपी पुलिस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी. उनकी भर्ती अधिक से अधिक होगी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी. एडीजीपी का का कहना है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. विभाग में महिलाओं की अधिक भागीदारी के लिए भर्ती की जा रही है.

यूपी पुलिस ने बीते छह साल में 179 अपराधियों को ढेर किया, आपराधिक घटनाओं में देश में 24 वां स्थान, एडीजी कानून व्यवस्था की प्रेस कान्फ्रेंस

लखनऊ . उत्तर प्रदेश के पुलिस अपर महानिदेशक प्रशांत कुमार योगी सरकार पार्ट टू का एक साल पूरा होने पर कानून व्यवस्था की उपलब्धि गिनाई हैं. बीते छह साल में 179 अपराधियों को ढेर किया गया है. बदमाशों को ढेर किया गया. माफिया को चिह्नित किया जा रहा है. अब तक 2827 करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी है. माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 112 पर सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. 112 का रिस्पांस टाइम कम किया गया. सभी घटनाएं में त्वरित कार्रवाई की जा रही है. बिना किसी भेदभाव के अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है. पूरे देश में अपराध के मामले में राज्य का स्थान 24 वां है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. इसमें 16 वां स्थान है.

उमेश पाल हत्याकांड, यूएस कोल्ड पिस्टल बरामद

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. यूएस कोल्ड पिस्टल से उमेश पाल को गोली मारी गई थी. मंगलवार को पुलिस ने कोल्ड पिस्टल बरामद किया। बताया जा रहा है दो मैगजीन और कोल्ड पिस्टल मिली है. इसी पिस्टल से असद ने उमेश पाल पर कई राउंड फायरिंग की थी.

राज्यपाल के हाथों से राधा गुप्ता को मिले 6 पदक

सीएसजेएमयू के 37वें दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली उन्नाव की राधा गुप्ता को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलाधिपति रजत पदक, कुलाधिपति कांस्य पदक और कुलपति स्वर्ण समेत छह पदकों से कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के हाथों से सम्मानित किया गया.राधा ने उन्नाव के सुमेरपुर स्थित रघुराजा राम गोपाल महाविद्यालय से बीएड में 97.54 फीसदी अंक हासिल किए हैं.वहीं एमएड की छात्रा अनीता को कुलाधिपति रजत पदक मिला.चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज की छात्रा अनीता ने 91.30 फीसदी अंक प्राप्त किए है.

CSJM विश्वविद्यालय का 37वां दीक्षांत समारोह

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रिमोट दबाकर डिजिलॉकर से 7.5 लाख छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की. डिजिटल सेवाओं का उद्घाटन किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएसजेएमयू के 59 मेधावियों को 91 पदक से सम्मानित किया है. इन पदकों में 71 फीसदी छात्राएं हैं. वहीं राज्यपाल ने रिमोट दबाकर डीजी लॉकर के माध्यम से 7.5 लाख छात्रों को डिग्रियां प्रदान की.120 छात्रों को राज्यपाल ने पीएचडी की उपाधि प्रदानकी परिषदीय स्कूल के कक्षा 5 से 8 तक के 30 बच्चों और 25 आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं को भी सम्मानित किया. इसके साथ ही कई भवनों का लोकार्पण भी किया.वही नगर निगम के सहयोग से अमृत सरोवर व राजकीय बालगृह में बने कंप्यूटर सेंटर का भी उद्घाटन किया.

Uttar Pradesh Breaking News Live: श्री रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराने को Rss का हस्ताक्षर अभियान
Uttar pradesh breaking news live: श्री रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कराने को rss का हस्ताक्षर अभियान 2

जोगये संघ का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम शुरू

लखनऊ में जोगये संघ का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आज शुरू हो गया. भारत-दक्षिण कोरिया के राजनयिक सम्बंधों की 50 साल पूरे. दक्षिण कोरिया के बौद्ध संघ ने आयोजित कार्यक्रम किया. सीएम योगी बोले पूरी दुनिया में बौद्ध धर्म पर शोध कर रही है. भगवान बुद्ध ने अपने जीवन की दो तिहाई हिस्सा पूरी दुनिया को दी. दुनिया ने युद्ध किया. भारत ने बुद्ध दिया. भारत-दक्षिण कोरिया जी-20 के सदस्य हैं.

सीएसजेम विश्वविद्यालय का 37वां दीक्षांत समारोह

सीएसजेम विश्वविद्यालय का 37वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल पहुंच गई हैं.

हरदोई में श्री राम नाम संकीर्तन समिति ने निकाली फेरी

हरदोई पाली में श्री राम नाम संकीर्तन समिति ने फेरी निकाली. फेरी निकालकर मनाया हिंदू नव वर्ष. आज सुबह निकाली फेरी. समिति के संस्थापक की अगुवाई में निकाली गई फेरी. विश्व मोहन मिश्र की अगुवाई में फेरी का आयोजन हुआ. भारी संख्या में नगर और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे.

बदायूं में गन्ने की ट्राली में घुसी कार, डेढ़ साल के मासूम समेत दंपती की मौत

बदायूं जनपद के बिसौली कोतवाली इलाके में कार अनियंत्रित होकर ट्रॉली में जा घुसी. जिससे डेढ़ साल के मासूम समेत दंपती की मौत हो गई. हादसे में एक युवक घायल हो गया, उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया.

सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर से महिला सशक्तीकरण रैली को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बलरामपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ, तुलसीपुर में माता रानी का दर्शन-पूजन किया. उन्होंने गायों को चारा भी खिलाया. उन्होंने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर से महिला सशक्तीकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रैली विभिन्न जनपदों से होकर ललितपुर पहुंचेगी.

तिलक हॉल में आज जुटेंगे राजा, किलों को हेरिटेज टूरिज्म से जोड़ने की कवायद

यूपी विधानभवन बुधवार को एक ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनेगा. यहां तिलक हॉल में प्रदेश भर के राजा महाराजाओं का दरबार लगेगा. इसमें प्रदेश में स्थित सभी किलों, महलों के राजा महाराजा एवं उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे. ये वो लोग हैं जो प्रदेश भर में स्थित किलों का मालिकाना हक रखते हैं. प्रदेश में हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने ये बड़ी पहल की है. इसके तहत पड़ोसी राज्य राजस्थान के तर्ज पर यूपी के किलों को भव्य आयोजनों के लिए तैयार किया जाएगा.

सीएम योगी देवीपाटन मंदिर से महिला सशक्तीकरण रैली को दिखाएंगे हरी झंडी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बलरामपुर दौरे का बुधवार को दूसरा दिन है. सीएम योगी यहां महिला सशक्तीकरण रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. मुख्यमंत्री शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद देवीपाटन मंदिर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

मां अंबे की कृपा सृष्टि पर बनी रहे, सीएम योगी ने दी चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बुधवार को कहा कि जगज्जननी मां दुर्गा की आराधना व उपासना के महापर्व 'चैत्र नवरात्र' की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! मां अंबे की कृपा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे. शक्ति स्वरूपा माता जगदंबा की अनुकंपा से सभी का जीवन सुख, शांति एवं आरोग्यता से परिपूर्ण हो. प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी मां भगवती की उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.

जोगये संघ का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आज

लखनऊ में जोगये संघ का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आज. भारत-दक्षिण कोरिया के राजनयिक सम्बंधों की 50 साल पूरे. दक्षिण कोरिया के बौद्ध संघ ने आयोजित किया कार्यक्रम. सीएम योगी भी इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी रहेंगे मौजूद. आज 10.30 बजे शांति उपवन बुद्ध विहार में कार्यक्रम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें