लाइव अपडेट
यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश नीतेश को किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी अपराधी नीतेश सिंह उर्फ महाराज को राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. यह अपराधी उत्तर बिहार के जनपद शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिलों में आतंक के पर्याय बन चुका है और प्रतिबन्धित संगठन आजाद हिन्द फौज का स्वंयभू सरगना है.
अयोध्या में सुरक्षा अलर्ट, मठ-मंदिरों की बढ़ाई गई सुरक्षा, संवेदनशील स्थानों पर की जा रही चेकिंग
नई दिल्ली में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है और अलर्ट जारी किया गया है. पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अयोध्या धाम में प्रवेश द्वार पर पुलिस दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक कर रही है. अयोध्या में प्रवेश करने वाले लोगों का आधार कार्ड व परिचय पत्र देखने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही अयोध्या के मठ मंदिरों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. पुलिस क्षेत्राधिकारी एस गौतम ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग की जा रही है. हम आगंतुकों के विवरण, विशेष रूप से नागरिकता और उनके आधार कार्ड की जांच कर रहे हैं. बाहर से आए तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कोरोना काल में बच्चों की जमा 15 प्रतिशत फीस होगी माफ
कोरोना संक्रमण काल में स्कूल फीस के मामले में अभिभावकों को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने कोरोना काल में जमा स्कूल फीस को 15 फीसदी माफ करने का आदेश दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि संक्रमण काल के दौरान जमा की गई स्कूल फीस को माफ किया जाएगा. यह फैसला जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस जे जे मुनीर की बेंच ने दिया है. कोरोना काल में ली जा रही स्कूल फीस को विनियामन को लेकर कई अभिभावकों की ओर से याचिका दाखिल की गई थी.
चाचा शिवपाल के घर पहुंचे अखिलेश यादव
शिवपाल यादव के घर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. अहम मुद्दों पर हो रही चर्चा. कयास लगाए जा रहे हैं नई कार्यकारिणी गठन को लेकर चर्चा हो रही है. चाचा शिवापाल यादव और बेटे आदित्य को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में लगे प्रिंसिपल को ढूंढ़ने के पोस्टर, थाने में दी तहरीर
अलीगढ़ के डीएस कालेज के प्रिंसिपल को ढूंढ़ने का पोस्टर छात्रों ने लगाया है. छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल का कार्यालय बंद रहता है और उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पाता है. छात्रों ने प्रिंसिपल को ढूंढ़कर लाने वाले को 11 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि कालेज में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों से अलग-अलग मद में 300 से 700 रुपए अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं. जब प्रिंसिपल से बात करने का प्रयास किया जाता है तो उनके कार्यालय पर ताला लगा मिलता है.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives at NDMC Convention Centre in Delhi for BJP National Executive meeting pic.twitter.com/1vycFYFJFV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2023
मंत्री दानिश अंसारी बोले- मायावती का यूपी में कुछ नहीं बचा, निवेश से विपक्ष परेशान
योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के बाद एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष की सारी कोशिश नाकाम होंगी. उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान पर दानिश अंसारी ने कहा कि मायावती का उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं बचा है. वहीं प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट के जरिए माहौल को लेकर दानिश अंसारी ने कहा कि यूपी में निवेश से विपक्ष परेशान है. इसलिए गलत बयानबाजी कर रहा है.
लखीमपुर में डायरिया से 5 बच्चों की मौत
लखीमपुर में डायरिया से 5 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. जांच में दूषित पानी मौत की वजह बनी है. नगर पालिका दूषित जानलेवा पानी सप्लाई कर रहा है.और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दूषित पानी पीने से एक हफ्ते में 5 बच्चों की मौत हो गई है.
कानपुर में डिविज़नल कमीश्नर डॉ. राज शेखर ने किया स्मार्ट शेल्टर होम का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के कानपुर में डिविज़नल कमीश्नर डॉ. राज शेखर ने JCI द्वारा तैयार स्मार्ट शेल्टर होम का उद्घाटन कर दिया है. डॉ. शेखर ने बताया यह उन लोगों के लिए है जिनके पास रुकने के लिए कोई जगह नहीं है. इसकी लागत 10 लाख रुपये है. यहां किराया 2 रुपये प्रति रात रखा गया है. यहां 26 बेड हैं.
उत्तर प्रदेश: कानपुर में डिविज़नल कमीश्नर डॉ. राज शेखर ने JCI द्वारा तैयार स्मार्ट शेल्टर होम का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2023
डॉ. शेखर ने बताया, "यह उन लोगों के लिए है जिनके पास रुकने के लिए कोई जगह नहीं है। इसकी लागत 10 लाख रुपए है। यहां किराया 2 रुपए प्रति रात रखा गया है, यहां 26 बेड हैं।" pic.twitter.com/ksX8qwhLRu
कानपुर देहात में बस अनियंत्रित होकर पलटी , 2 की हालत गंभीर
कानपुर देहात में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. 3 से 4 लोग घायल हो गए हैं. और 2 लोगों की हालत गंभीर बनी है. मिली जानकारी के अनुसार बस में करीब 15 से 20 यात्री थे.
पहलवान सुमित कुमार के घुटने का ऑपरेशन सफल, लखनऊ के एसजीपीजीआई में हुई सर्जरी
पहलवान सुमित कुमार की संजय गांधी पीजीआई (SGPGI) में घुटने की सफल सर्जरी हुई है. बिहार में 27 अक्टूबर 2023 को एक प्रतियोगिता के दौरान उनके बायें घुटने में लिगामेंट इंजरी (Ligament Injury) हो गयी थी. जिससे उन्हें घुटना मोड़ने में दिक्कत हो रही थी. संजय गांधी पीजीआई के एपेक्ट ट्रॉमा सेंटर में डॉ. पुलक शर्मा और उनकी टीम ने सुमित के घुटने की सर्जरी की. डॉक्टरों का कहना है कि सुमित पूरी तरह फिट होने के बाद फिर से कुश्ती लड़ सकेंगे.
हापुड़ में प्रवासी पक्षी का डेरा
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में प्रवासी पक्षी का डेरा बना हुआ है. DFO संजय कुमार मल्ला ने बताया गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में प्रवासी पक्षी बृहम्नी डक (सतही बत्तख) पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ब्रजघाट पर पक्षियों का माइग्रेशन होता है. इस समय बृहम्नी डक यानि सतही बत्तख यहां आए हैं.
उत्तर प्रदेश: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में प्रवासी पक्षी बृहम्नी डक (सतही बत्तख) पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2023
DFO संजय कुमार मल्ला ने बताया, "ब्रजघाट पर पक्षियों का माइग्रेशन होता है। इस समय बृहम्नी डक यानि सतही बत्तख यहां आए हैं।" pic.twitter.com/FappsybhJ5
गोंडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
यूपी के गोंडा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति शव मिला है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के बाहर बोरिंग के पास व्यक्ति का शव मिला है. परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें पूरा मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सिकरी डीहा का है.
मथुरा में मासूम के साथ दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की तलाश जारी
यूपी के मथुरा में एक 9 साल की लड़की के साथ उसकी के दो लड़कों ने दुष्कर्म किया है. मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया हमें कल एक व्यक्ति से शिकायत मिली कि उसकी 9 साल की बेटी के साथ उसी गांव के 2 लड़कों ने गैंगरेप किया है. 24 घंटे के भीतर, हमने एक आरोपी को पकड़ लिया है, और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. आगे की कार्रवाई की जाएगी
Mathura, UP| We received a complaint from a man yesterday that his 9-year-old daughter was gangraped by 2 boys from same village.Within 24 hours,we have nabbed one of the accused & search op for 2nd accused underway,further action shall follow: Shailesh Kumar Pandey, SSP, Mathura pic.twitter.com/c77GU29QNt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2023
लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में पार्क में जलाया जा रहा शव
लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में पार्क में शव जलाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जानकीपुरम में आश्रयहीन योजना पार्क श्मशान घाट बन गया है. शव जलाए जाने का एक साल से लोग विरोध कर रहे हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.LDA समेत तमाम बड़े अफसरों को शिकायत भेजी गई है.
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत
दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ी राहत दी है. सेंगर को कोर्ट से जमानत मिल गई है. कुलदीप सिंह सेंगर ने बेटी की शादी में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट से जमानत मांगी थी. हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए आज कुलदीप सिंह सेंगर को अंतरिम जमानत दे दी है.
बिरहाना रोड की दवा मार्केट में पड़ा एसटीएफ का छापा
डार्क वेब स्काइप के जरिए अमेरिका में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बड़े पैमाने पर तस्करी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर एसटीएफ ने लखनऊ में बड़ा खुलासा किया है. इन तीनों से मिले इनपुट के बाद लखनऊ एसटीएफ की टीम ने शनिवार शाम कानपुर के बिरहाना रोड स्थित दवा के थोक कारोबारियों के यहां छापेमारी की थी. टीम के साथ मौजूद टेक्निकल विंग के जवानों ने इनके लैपटॉप का डाटा अपने कब्जे में लिया है. एसटीएफ का अनुमान है कि कानपुर के कुछ दवा कारोबारी बिटकॉइन पेमेंट गेटवे और हवाला के जरिए काली कमाई करने में जुटे थे. एसटीएफ के प्रभारी एसएसपी विशाल विक्रम सिंह के अनुसार गिरोह के मास्टरमाइंड लखनऊ के कैंट क्षेत्र निवासी यासिर जमील खान उर्फ फैजी सहादत गंज निवासी हमजा और इनामुल हक उर्फ इनाम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं 10 मोबाइल दो लैपटॉप व अन्य दस्तावेज के अलावा लगभग 45000 अमेरकी लोगों का डाटा मिला है. आरोपियों ने अमेरिका से 150 बार से अधिक प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई किए जाने की बात भी स्वीकारी है. जिसमें 50 बार दवाओं की आपूर्ति कानपुर से की गई है. लखनऊ से मिले इनपुट के आधार पर कानपुर में कुछ दवा कारोबारियों की तलाश की जा रही हैं.
सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर क्लब
सीएम योगी अभी गोरखपुर में हैं. सीएम योगी कैण्ट क्षेत्र के गोरखपुर क्लब पहुंचे हैं. जहां उन्होंने बदलता परिदृश्य, पत्रकारिता संगोष्ठी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बता दें मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति का संगोष्ठी कार्यक्रम है. जिसमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे.
गणतंत्र दिवस के पहले यूपी में अलर्ट जारी
गणतंत्र दिवस के पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में अलर्ट जारी किया गया है.आतंकी हमले की साजिश का अलर्ट जारी हुआ है. बता दें यूपी, दिल्ली, पंजाब के कई बड़े शहरों में अलर्ट जारी हुआ है.आईबी ने दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट जारी किया है. बता दें कि नई दिल्ली में दो संदिग्ध गिरफ्तार हुए हैं. जिसके बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया है.
कानपुर के वी मार्ट शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग
कानपुर के हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के वी मार्ट शॉपिंग मॉल में आग लगने की खबर सामने आई है. यहां आग लगने से लाखों सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान है. हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के लवकुश विहार का मामला है.
दिल्ली में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद यूपी के जिलों में अलर्ट
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी से दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने प्रेसवार्ता में कहा कि, उनके निशाने पर देश के दक्षिणपंथी नेता थे. इस गिरफ्तारी के बाद राजधानी से सटे यूपी के जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
वाराणसी के ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े दो मामलों की सुनवाई आज
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े दो मामलों की आज यानी सोमवार को सुनवाई होनी है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय विश्वकर्मा की कोर्ट में श्रंगार गौरी मामले के पैरोकार समेत दो के खिलाफ सुनवाई होनी है. श्रंगार गौरी मामले की चार वादी महिलाओं के पक्षकार जितेंद्र सिंह विसेन के खिलाफ कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल कर केस दर्ज कराने की मांग की है. इसके अलावा ज्ञानवापी को लेकर नेताओं की विवादित बयानबाजी मामले में आज एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी
आज गोरखपुर क्लब जाएंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज चौथा दिन है. सीएम आज 10 बजे के बाद कैंट स्थित गोरखपुर क्लब जाएंगे. जहां वे बदलता परिदृश्य, पत्रकारिता संगोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचेंगे. यहां संगोष्ठी कार्यक्रम मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति का है. इसके बाद सीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
कोहरे के कारण उत्तर भारत में कई ट्रेनें लेट
उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण उत्तर भारत में कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का दृश्य जहां यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं. एक यात्री ने कहा कि, 'मेरी ट्रेन सुबह 9 बजे के लिए निर्धारित है, लेकिन यह 3 घंटे देरी से चल रही है. सर्दियों में मुश्किल होती है.'
Uttar Pradesh | Several trains in north India running late due to fog. Visuals from Kanpur Central railway station as passengers wait for their trains.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2023
A passenger says, "My train is scheduled for 9 am but it is running 3 hours late. It is difficult during winters." pic.twitter.com/d9bN4UnTdF
आज जारी हो सकता है पीईटी का परिणाम
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2022) परिणाम 16 जनवरी यानी आज जारी कर सकता है. इससे समूह ‘ग’ के पदों पर रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, पीईटी परिणाम लगभग तैयार हो गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ का आज दिल्ली दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देश की राजधानी दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी दोपहर करीब 2.45 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से वे NDMC सेंटर पहुंचेगें, जहां 2 दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे. यहां सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे.