UP Breaking News Live: स्नातक खंड चुनावः SP ने 17 नेताओं को जिलों का प्रभार सौंपा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2023 8:25 PM
an image

मुख्य बातें

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

लखनऊ में सपा ने स्नातक खंड चुनाव के लिए जिलेवार प्रभारी बनाए

सपा ने स्नातक खंड चुनाव के लिए जिलेवार प्रभारी बनाए. पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी गोरखपुर के प्रभारी बनाए गए. पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी को देवरिया का प्रभारी बनाए गए. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को महराजगंज का प्रभारी बने. SP ने 17 नेताओं को जिलों का प्रभार सौंपा गया.

लखनऊ में ठंड के चलते बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

लखनऊ में ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई है. मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद हो गए. लखनऊ में ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गईं.

अलीगढ़ में देखा गया तेंदुआ, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तेंदुआ देखा गया है. इस इलाके में हड़कंप मच गया है. तेंदुआ देखने के बाद लोग छत पर डंटे लेकर चढ़ गए हैं. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

चंदौली में शॉर्ट सर्किट से स्पोर्ट्स शोरूम में लगी आग

चंदौली में शॉर्ट सर्किट से स्पोर्ट्स शोरूम में भीषण आग लग गई.आगजनी के चलते लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. बता दें कि यह मामला मुग़लसराय के मढिया के जीटी रोड का है.

ग्रेटर नोएडा में तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ले गार्डन सोसाइटी में कुछ दिन एक बार फिर से तेंदुआ देखा गया. उसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 5 दिन से तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारी मौजूद है लेकिन अब तक उसे पकड़ा नहीं गया है. वन विभाग के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की सड़क हादसे में मौत,  सिविल लाइन प्रयागराज में थी तैनाती

लखनऊ के इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की सड़क हादसे में मौत हो गई. रघुवंशी लखनऊ के विभिन्न थानों पर तैनात रहे. मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के अंतू में ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर में मौत हुई. इस समय उनकी तैनाती कोतवाली सिविल लाइन प्रयागराज में थी.

प्रयागराज में बड़ा हादसा, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक झुलसा

प्रयागराज में बड़ा हादसा हो गया है. हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया है. यह घटना पचदेवरा में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई है. मिली जानकारी के अनुसार युवक के शरीर का एक हिस्सा पूरी तरीके से झुलस गया है. युवक सोनभद्र के रेणुकूट का रहने वाला है.

मथुरा पुलिस ने 35 लाख की शराब पकड़ी

मथुरा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने करीब 35 लाख की शराब पकड़ी है. पुलिस शराब उस वक्त पकड़ी जब चंडीगढ़ से भरकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. ट्रक में विभिन्न प्रकार के अंग्रेजी शराब के ब्रांड की बोतलें शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

नोएडा में 5 कोतवाली प्रभारी हटाए गए

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस बीच नोएडा में क्राइम मीटिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 कोतवाली प्रभारी हटाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश OBC आरक्षण आयोग की बैठक आज

गाजियाबाद में ओबीसी (OBC) आरक्षण तय करने वाली कमेटी की आज बैठक होनी है. कलेक्ट्रेट में मेरठ मडंल के सभी जिलों की बैठक होगी. इस दौरान जिलाधिकारी (DM), डीएसटीओ (DSTO), मेयर और स्थानीय निकाय अफसर मौजूद रहेंगे.

Exit mobile version