15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में अब तक 17 हिरासत में, शिवपाल ने की CM योगी से मुलाकात

UP Breaking News In Hindi: उत्तर प्रदेश की हर खबर को तुरंत जानने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ. बुधवार 30 मार्च को राजनीतिक नजरिए से भी काफी अहम दिन है. यूपी के नए मंत्रियों के मंत्रालयों को संभालने का आज दूसरा दिन है. क्या बड़े ऐलान हो सकते हैं?

लाइव अपडेट

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में अब तक 17 हिरासत में

यूपी बोर्ड के पेपर लीक मामले में बलिया के डीआईओएस सहित अब तक 17 लोग हिरासत में लिए गए हैं. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मसले पर सख्त तेवर अपना लिए हैं. वे जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं.

सीएम योेगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव

  • CM योगी से मुलाकात करने पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव

  • 5 कालिदास मार्ग पर शिवपाल सिंह यादव की चल रही CM से मुलाकात

  • शिवपाल सिंह यादव के खेमे ने शिष्टाचार भेंट बताया

इस एक वीडियो को क्लिक कर जानें पेपर लीक का पूरा मामला

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को 3 विक्रमादित्य मार्ग आवास आवंटित हुआ

  • यह बंगला पहले दिनेश शर्मा को आवंटित हुआ था

  • अब यह बंगला उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मिला

  • डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य एवं मेडिकल एजुकेशन का मिला है चार्ज

  • अब 3 विक्रमादित्य मार्ग होगा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सरकारी आवास

  • वर्तमान में राज भवन कॉलोनी में है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आवास

  • 2017 में कानून मंत्री के तौर पर आवंटित हुआ था राज भवन कॉलोनी स्थित आवास

गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला कोर्ट में पेश

गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश. गवाही के लिए नहीं जा रही थी, आज गोमती नगर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कराया है.

पेपर जहां छपा उस प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े लोग हिरासत में

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा लीक होने के मामले में प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही, पेपर छपने के बाद स्कूल तक पहुंचाने वालों को भी हिरासत में लिया गया है.

कन्नौज में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पर जीएसटी का छापा

कन्नौज में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी रईश के इत्र कारखानों में जीएसटी का छापा. इटावा और फर्रुखाबाद की गाड़ियां खड़ीं.

लोकभवन में शाम 7:30 बजे होगी महाबैठक

पेपर लीक मामले में लखनऊ स्थित लोकभवन में शाम 7:30 बजे बैठक की जाएगी. इसमें सभी जिलों के डीएम वर्चुअली शामिल होंगे.

निरस्त किया गया अंग्रेजी पेपर अब 13 अप्रैल को

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर आज निरस्त कर दिया गया है. 24 जिलों में निरस्त किया गया यह पेपर अब 13 अप्रैल को सुबह आठ बजे कराया जाएगा. अब दोबारा अंग्रेजी का पेपर तैयार किया जाएगा.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ली शपथ

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यूपी विधानसभा में पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. हालांकि, इस दौरान वे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से नाराजगी पर मीडिया के पूछने पर भी कुछ नहीं बोले.

up board paper leaked : 24 जिलों के डीआईओएस से रिपोर्ट तलब

24 जिलों के डीआईओएस से रिपोर्ट तलब की गई जा रही है. प्रयागराज में बोर्ड परीक्षा सचिव ने यह बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जांच के आधार पर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रधान के घर धड़ल्ले से लिखी जा रही थीं यूपी बोर्ड की कॉपियां

एसटीएफ की वाराणसी यूनिट बलिया के लिए रवाना

वाराणसी की एसटीएफ की एक यूनिट यूपी बोर्ड के पेपर लीक मामले में बलिया के लिए रवाना हो गई है. 24 जिलों में पेपर निरस्त होने के बाद छात्र-छात्राओं में रोष.

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बयान...

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पेपर लीक मामले में आपातकालीन बैठक की जा रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की अंग्रेजी का प्रश्नपत्र हुआ रद्द

  • पेपर लीक होने से वाराणसी में रद्द हुआ परीक्षा

  • परीक्षा रद्द होने से छात्रों का फूटा आक्रोश

  • परीक्षा केंद्र पर लगाई गई पुलिस फोर्स

  • वाराणसी की कई परीक्षा केंद्र पर छात्रों और अध्यापकों के बीच हुई बहस

  • पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द होने से छात्रों में आक्रोश का माहौल

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में सपा सुप्रीमो का तंज

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज करते हए कहा है, 'उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है. युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़ियाओं पर दिखाने के लिए सही मगर काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा देंंं.''

सीएम योगी ने एनएसए की कार्रवाई करने के दिए आदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इस मामले में बलिया के डीआईओएस/DIOS बृजेश मिश्र को सस्पेंड कर दिया गया है.

पेपर लीक मामले में एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने रिपोर्ट की तलब...

उत्तर प्रदेश के ACS होम अवनीश अवस्थी ने पेपर लीक मामले में तलब की बलिया के डीएम से रिपोर्ट. बता दें कि यूपी बोर्ड के तहत हो रहे इंटरमीडियट के एग्जाम का इंग्लिश का पेपर लीक हो गया है. पेपर लीक होने की वजह से आज 24 जिलों में UP बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक 500 रूपए में पेपर बिक रहे थे. जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गयी हैं उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद , बागपत, बदायूं , शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, वाराणसी शामिल हैं.

यूपी बोर्ड का पेपर हुआ लीक

यूपी बोर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है. पेपर लीक होने की वजह से आज 24 जिलों में UP बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक 500 रूपए में पेपर बिक रहे थे. जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गयी हैं उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद , बागपत, बदायूं , शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, वाराणसी शामिल हैं.

लखनऊ में LDA की बड़ी कार्रवाई

राजधानी लखनऊ में LDA की बड़ी कार्रवाई. बसपा नेता फहाद व सपा के विधायक मंसूद हसन के भतीजे के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर. जानकारी के मुताबिक नोटिस के बाद आज गिराया जा रहा अवैध निर्माण. कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात.

सांसद रवि किशन के बड़े भाई रमेश शुक्ला का निधन हो गया है. उन्होंने एम्स में ली आखिरी सांस ली. रवि किशन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

फिरोजाबाद में बड़ा हादसा

टूंडला टोल प्लाजा के समीप पंक्चर जुड़वा रही लोडर मैक्स को कंटेनर ने रौंदा, 5 की मौत 1 घायल. जसराना से आलू लेकर आगरा मंडी करने जा रहे थे सभी मैक्स सवार. रास्ते में गाड़ी का टायर पंचर होने पर चौधरी ढाबा के सामने जुड़वा रहे थे पंक्चर. हादसे के दौरान 4 लोगों की मौके पर ही मौत, जबकि पांचवें की आगरा में उपचार के दौरान हुई मौत.

देवरिया के बड़का गांव के प्रधान नब्बे लाल गुप्ता केके घर पर हाईस्कूल की संस्कृत विषय एवं इण्टरमीडिएट की चित्रकला प्राविधिक/आलेखन विषय की कॉपिया लिखी जा रही थी. बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखि जाने की सूचना प्रशासन को मिली तो पुलिस/प्रशासन की टीम  गांव के प्रधान के घर पर पहुच गई. जहां पुलिस/प्रशासन ने  प्रधान के घर से 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में उत्तर पुस्तिका और पेपर बरामद किया है.

बाबर हत्याकांड: सीएम योगी ने परिजनों से की बात

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर में भाजपा की जीत पर मिठाई बांटने की खुन्नस में बाबर अली की हत्या के मामले में उच्चस्तरीय जांच का आदेश देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की. योगी ने सोमवार की रात में फोन पर बाबर की मां से कहा कि दोषी किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे.

काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सुनावई 4 अप्रैल को

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में काशी विश्वनाथ मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर दाखिल याचिकाओं पर मंगलवार को भी समय की कमी के कारण बहस पूरी नहीं हो सकी. विपक्षियों की ओर से कोर्ट के समक्ष लिखित हलफनामा दाखिल किया गया, तो वही याची ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट ने समय मांगा. न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने मामले पर सुनवाई अधीनस्थ न्यायालय के मंदिर परिसर में सर्वे कराने के आदेश पर 30 अप्रैल तक रोक लगा दी. मामले की अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी.

अखिलेश यादव ने पूर्व एमएलसी समेत चार पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर में एमएलसी चुनाव में पार्टी का विरोध करने वाले पदाधिकारी को बाहर का रास्ता दिखा गया है.

बांदा जेल से मुख्तार अंसारी की हर जानकारी देने वाले की तलाश

दो दिन पहले बांदा जेल में निरूद्ध मुख्तार अंसारी को लखनऊ लाने के लिए एम्बुलेंस मुहैया कराई गई थी. एमपी-एमएलए कोर्ट में दो मामलों की सुनवाई के लिए मुख्तार को यहां लाया जाना था. रात 12 बजे जब एम्बुलेंस जेल पहुंची तो उसके बाद से बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी हर पल की जानकारी दे रहा था. ट्वीट कर अब्बास ने पिता की जान को खतरा होने का अंदेशा भी जताया था. अब इस मामले की जांच की जा रही है कि उस समय जेल से सारी सूचना अब्बास को कौन मुहैया करा रहा था. रात 12 बजे के करीब जेल के आस-पास से चलाए जा रहे हर मोबाइल की डिटेल जुटाई जा रही है.

कानपुर से विधायक सुरेंद्र मैथानी का वीडियो वायरल

कानपुर से विधायक सुरेंद्र मैथानी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उसमें वे किचन में खाना बनाते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने खाना बनाकर अपने ड्राइवर एवं अन्य कर्मचारियों को खाना खिलाया है.

हाइकोर्ट ने अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक 

इलाहाबाद हाइकोर्ट ने चुनाव आयोग और यूपी की योगी सरकार से 27 अप्रैल तक हलफनामा तलब किया है. चुनाव के दौरान विवादित बयान को लेकर मुकदमे की सुनवाई की गई थी. इसी के साथ कोर्ट ने राहत देते हुए अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी है.

बागपत में सड़क हादसा 

बागपत में कैदियों को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया. इस बीच चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक की मौत हो गई. वहीं, तीन कैदियों की हाल भी गंभीर है.

रालोद की समीक्षा बैठक का कार्यक्रम जारी

राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के मुख्य बिंदुओं को जारी कर दिया गया है...

  • देश पर आर्थिक संकट बढ़ रहा है. डीज़ल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों पर हो रही वृद्धि से गरीब और मध्यम वर्ग पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है.

  • सरकारी भर्तियों में अनियमितता से देश के प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रवेश आयु सीमा में दो वर्ष की छूट एवं दो अतिरिक्त अवसर प्रदान किए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे छात्रों का समर्थन.

  • आंदोलनरत किसानों से वादे पूरे किए जाएं! न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को मिलना चाहिए.

संगठन सुधार समिति का गठन -

- बाबा हरदेव

- केपी चौधरी

- चौधरी प्रवीण सिंह

चुनाव समीक्षा समिति के प्रतिवेदन के आधार पर पार्टी के मूल ढाँचे में परिवर्तन करने का रोडमैप तैयार करेगी संगठन सुधार समिति.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें