24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttar Pradesh Breaking News Live: आरिफ और सारस की दोस्ती का The End, वन विभाग की टीम ने लिया कब्जे में

Uttar Pradesh Breaking News Live: लखनऊ में UPSGVBL की वार्षिक निकाय बैठक आज होगी. यह बैठक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. इस बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शामिल होंगे. साथ ही सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़ भी मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

आरिफ और सारस की दोस्ती का The End, वन विभाग की टीम ने लिया कब्जे में

आरिफ और सारस की दोस्ती का The End हो गया. वन विभाग की टीम ने मंगलवार को सारस को अपने कब्जे में ले लिया और उसे रायबरेली के एक वन विहार में छोड़ दिया है. वन विभाग की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रही हैं. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके वन विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करने वाले से दूर ले गयी. देखना यह है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाने वालों से स्वतंत्र करने के लिये क्या कार्रवाई की जाती है.

एनसीआर सहित यूपी के कई शहरों में भूकंप के झटके

बारिश और ओलावृष्टि के बाद मंगलवार देर रात यूपी के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. राजधानी लखनऊ, एनसीआर, पश्चिम यूपी के कई जिलों, अलीगढ़ में भी रात लगभग 10.20 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किये गये. इस भूकंप की तीव्रता कितनी थी, अभी इसका पता नहीं चला है लेकिन अचानक झटकों से मल्टी स्टोरी में रहने वाले लोग बाहर निकल आये. एक के बाद एक शहरों से भूकंप के झटके की सूचना मिल रही है.

पुलिस खोद रही अतीक अहमद का दफ्तर, पत्नी शाइस्ता की जमानत पर भी सुनवाई टली

लखनऊ. उमेशपाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने अतीक अहमद पर शिकंजा और भी कस दिया है. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची अतीक अहमद के प्रयागराज स्थित कार्यालय पहुंची है. पुलिस की मौजूदगी में अतीक अहमद का कार्यालय खोदा जा रहा है. वहीं

माफिया की पत्नी शाइस्ता प्रवीन की जमानत याचिका की अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी है. कोर्ट में सुनवाई टल गयी है. अब 29 मार्च को इस पर निर्णय लिया जायेगा. शाइस्ता प्रवीन ने एमपी एमएलए कोर्ट में जमानत के लिये अर्जी दी है. (ब्रेकिंग)

मुख्यमंत्री योगी गोंडा में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे, जाने बैठक में क्या दिये निर्देश

लखनऊ . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवीपाटन मंडल के दौरा पर हैं. वे जिला गोंडा में अधिकारियों के साथ विकास कार्य और कानून व्यवस्था समीक्षा कर रहे हैं. इस बैठक में प्रमंडल और जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों में आने वाली बाधाओं को जल्दी से जल्दी दूर करने का आदेश दिया है.

कानपुर में हेड कांस्टेबल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

कानपुर में हेड कांस्टेबल राहुल वर्मा ने ट्रेन के आगे की आत्महत्या की. निलंबन से पहले 112 में तैनात था हेड कांस्टेबल. बताया जा रहा है 6 माह से लाइन हाजिर था सिपाही. सरकारी असलहे से फायर करने में था लाइन हाजिर. बता दें पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र के शांति नगर का है.

रोहिंग्या का पासपोर्ट बनवाने में मदद करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलिया जिला मुख्यालय की पुलिस ने अवैध रूप में भारत में आए म्यांमा निवासी एक रोहिंग्या का पासपोर्ट बनवाने में मदद करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

प्रभारी राजीव सिंह ने सोमवार को गड़वार मार्ग के पौहारीपुर पुलिया से इजहारुल हक को गिरफ्तार किया और आगे की विधिक कार्रवाई पूरी की. हक ने म्यांमा से अवैध रूप से भारत में आने वाले मोहम्मद अरमान उर्फ अबु तल्हा नामक रोहिंग्या का पासपोर्ट बनवाने में मदद की थी. हक जिले के बिल्थरा रोड कस्बे का रहने वाला है. वह लम्बे समय से जिला मुख्यालय के विशुनीपुर मोहल्ले में चूड़ी का दुकान चलाता है.

उमेश पाल हत्याकांडः असद के करीबी राजदार को क्राइम ब्रांच ने उठाया

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आई है. असद के करीबी राजदार को क्राइम ब्रांच ने उठाया. चकिया इलाके से राजदार सोनू को हिरासत में लिया. राजदार सोनू से 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुई. पिस्टल के हत्याकांड में इस्तेमाल होने की आशंका.

अतीक के नाबालिग बेटों के मामले में CJM पुलिस पर  नाराज

अतीक के नाबालिग बेटों के मामले में CJM सख्त धूमनगंज पुलिस से स्पष्ट आख्या न मिलने पर नाराज. 22 मार्च को कोर्ट में व्यक्तिगत उपस्थित का भेजा नोटिस. कोर्ट ने पुलिस को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाह बताया. 13 मार्च, 15 मार्च,17 मार्च को पुलिस से मांगी थी आख्या अतीक की पत्नी ने CJM कोर्ट में दाखिल की थी याचिका . बेटों को अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप.

गोंडा में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, कई घायल

गोंडा में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई। इस दौरान एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. कार सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का सीएचसी कर्नलगंज में भर्ती कराया गया. बता दें पूरा मामला बहराइच रोड के टिकौली का है.

गैंगस्टर शहजाद ने थाने में किया आत्मसमर्पण, 25 केस हैं दर्ज

सहारनपुर में गैंगस्टर शहजाद ने थाने में आत्मसमर्पण किया. गले में तख्ती लिखकर सरेंडर करने आरोपी पहुंचा. गैंगस्टर के ऊपर विभिन्न थानों में लगभग 25 केस दर्ज हैं. बता दें थाना मंडी पुलिस ने गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

कानपुर में पिता ने पुत्री की गला घोंटकर की हत्या

कानपुर में पिता ने पुत्री की गला घोंटकर की हत्या. बताया जा रहा है अवैध संबंधों के शक में उतारा मौत के घाट. पिता ने खुद पुलिस को दी हत्या की जानकारी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को पकड़ा. बता दें पूरा मामला कल्याणपुर थानाक्षेत्र के अंबेडकर नगर का है.

ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स कॉम्पलेक्स चैंपियनशिप में बोले सीएम योगी

ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स कॉम्पलेक्स चैंपियनशिप 2022-23 में सीएम योगी बोले शीघ्र 500 से अधिक खिलाड़ियों को विभिन्न सेवाओं में स्थान दिया जाएगा. वर्तमान में किसी प्रतियोगिता या अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जिन खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया है. उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस बल में या राज्य की विभिन्न सेवाओं में स्थान देने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है.

कानपुर आईआईटी  में अंतराग्नि कार्यक्रम में चले चाकू, दो छात्र घायल

कानपुर आईआईटी अंतराग्नि कार्यक्रम में चाकू चले. चाकूबाजी में दो जूनियर छात्र घायल हुए. IIT के तीन सीनिअर छात्रों पर केस दर्ज हुआ. बता दें पूरा मामला थाना कल्यानपुर स्थित आईआईटी का है.

लखीमपुर में दो युवकों ने पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या

लखीमपुर में दो युवकों ने पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या.पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बता दें पूरा मामला मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र का है.

नाबालिग की हत्या के दोषी पांच लोगों को आजीवन कारावास

मुजफ्फरनगर जिले की एक स्थानीय अदालत ने 14 वर्षीय लड़के का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में पांच लोगों को दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अपर जिला शासकीय अधिवक्ता ने यह जानकारी दी.

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अरुण शर्मा ने बताया कि अपर जिला सत्र न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने सोमवार को आरोपियों- अनुज, इकबाल, राजीव, सलीम और रवि को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 364, 302 और 201 के तहत दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उन पर 25,000-25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.

उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय हैदर कुरैशी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी और शामली जिले में बाबरी पुलिस थाना अंतर्गत बुतरादा गांव में एक नहर में उसका शव फेंक दिया गया था. आरोपियों की निशानदेही पर 24 जुलाई, 2007 को लड़के का शव बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था.

बरेली में अशरफ के गुर्गा लल्ला गद्दी ने  किया सरेंडर

बरेली में अशरफ के गुर्गा लल्ला गद्दी ने सरेंडर किया. सेटेलाइट पर सोमवार रात खुद को SOG के हवाले किया. जेल में बंद अशरफ से अवैध मुलाकात के मामले में वांछित था. बता दें लल्ला गद्दी के खिलाफ बिथरी, बारादरी में केस दर्ज है. बुलडोजर के डर से लल्ला गद्दी ने सरेंडर किया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी का फर्जी खाता बनाने पर केस दर्ज

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी का फर्जी खाता बनाने पर केस दर्ज किया है. सपा नेत्री रमा यादव ने केस दर्ज कराया है. पोस्ट करने वाले अभिषेक यादव पर दर्ज केस कराया है. अभिषेक का पता लगाने का प्रयास जारी है. ADCP पूर्वी अभिषेक यादव का खाता बंद कराने की प्रक्रिया को शुरू किया गया.

नोएडा में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी करेंगे समीक्षा बैठक

नोएडा में औधोगिक विकास मंत्री समीक्षा बैठक करेंगे. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की समीक्षा बैठक लेंगे. मंत्री, तीनों प्राधिकरणों के सीईओ बैठक में मौजूद रहेंगे.

नोएडा में चक्रव्यू रेस्टोरेंट में एक्साइज विभाग का छापा,मैनेजर समेत पांच गिरफ्तार

नोएडा में चक्रव्यू रेस्टोरेंट में एक्साइज विभाग का छापा. बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब. बताया जा रहा है मैनेजर समेत 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. साथ ही भारी संख्या में बियर केन और विदेशी शराब बरामद. बता दें पूरा मामला थाना 113 इलाके का है.

प्रयागराज में अतीक अहमद के गुर्गे के खिलाफ आज फिर होगी बुलडोजर कार्रवाई

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी इन अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर बुलडोजर एक्शन होगा. बताया जा रहा है कि धूमनगंज इलाके में अतीक अहमद के गुर्गे का अवैध निर्माण है, जिसे प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम आज ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोंडा जाएंगे 

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 1.50 बजे गोंडा पुलिस लाइन पहुंचेंगे. जहां2 बजे से 3.30 बजे तक मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. 3.30 बजे से 3.45 बजे तक प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे. इसके बाद निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. 3.50 बजे से 4.10 बजे तक निरीक्षण करेंगे. 4.20 बजे गोंडा से बलरामपुर रवाना होंगे. इसके बाद सीएम योगी 4.55 बजे बलरामपुर देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे. जहां देवीपाटन मेले की तैयारी समीक्षा बैठक करेंगे.

लखनऊ में UPSGVBL की वार्षिक निकाय बैठक आज

लखनऊ में UPSGVBL की वार्षिक निकाय बैठक आज होगी. यह बैठक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. इस बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शामिल होंगे. साथ ही सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़ भी मौजूद रहेंगे.

आज लखनऊ में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए प्रदर्शन होगा

आज लखनऊ में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए प्रदर्शन होगा. पुरानी पेंशन के मुद्दे पर केन्द्रीय,राज्य कर्मचारी एकजुट होंगे. आज जनपद मुख्यालयों पर बड़ा प्रदर्शन होगा। सोमवार को हुई बैठक में व्यापक रणनीति तैयार की गई. प्रेरणा स्थल डीएम आवास के सामने प्रदर्शन होगा.

लखनऊ में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ

उत्तर प्रदेश में बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. लखनऊ में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "बारिश और ओलावृष्टि से काफी फसल खराब हो गए हैं और आम के बौर भी ज्यादा खराब हो गए हैं इससे करीब 5 पेटी का नुकसान हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें