लाइव अपडेट
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर 29 दिसंबर को बंद रहेंगे लखनऊ के स्कूल
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर 29 दिसंबर को बेसिक शिक्षा परिषद के लखनऊ के स्कूल बंद रहेंगे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने इसका आदेश जारी किया है. परिषद के नियंत्रण में आने वाले सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा.
यूपी निकाय चुनाव: ओबीसी आरक्षण के लिये आयोग का गठन, अधिसूचना जारी
यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिये सरकार ने ओबीसी आयोग का गठन कर दिया है. इसे स्थानीय निकाय आयोग समपिर्त पिछड़ा वर्ग आयोग नाम दिया गया है. आयोग में अध्यक्ष को मिलाकर कुछ पांच सदस्य हैं. आयोग का अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह को बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व आईएएस चौब सिंह वर्मा, पूर्व आईएएस महेंद्र कुमार, पूर्व अपर विधि परामर्शी संतोष कुमार विश्वकर्मा, पूर्व अपर विधि परामर्शी एवं जिला जज बृजेश कुमार सोनी को सदस्य बनाया गया है. यह आयोग छह माह तक कार्य करेगा. प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने इसके आदेश जारी किये हैं.
लखनऊ पहुंचे रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात
लखनऊ में रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना ने राज्यपाल से मुलाकात की. आकाश ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. गौरतलब है कि रामपुर से नवनिर्वाचित BJP विधायक आकाश सक्सेना हैं. हाल ही में उन्हें यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायक की शपथ दिलाई. इस मुलाकात में आकाश सक्सेना ने रामपुर रजा लाइब्रेरी को लेकर राज्यपाल से चर्चा की.
गोंडा में रफ्तार के कहर ने ली युवक जान, पेड़ से टकराकर बाइक सवार की मौत
गोंडा में रफ्तार के कहर ने ली युवक की जान, पेड़ से टकराकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत.सूचना के घंटे भर बाद पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस ने युवक का शव कब्जे में ले लिया है. बता दें यह घटना इटियाथोक की खरगूपुर का है.
नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में BJP सरकार द्वारा की गई हेरा फेरी के ख़िलाफ़ 2 जनवरआरक्षण बचाओ-लोकतंत्र
यूपी नगर निकाय चुनाव मामले में आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में BJP सरकार द्वारा की गई हेरा फेरी के ख़िलाफ़ 2 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में “आरक्षण बचाओ-लोकतंत्र बचाओ” आंदोलन करेगे. सभी ज़िलों में होगा आंदोलन.
यूपी के 107 IAS अफसरों का प्रमोशन, 6 IAS अफसर बने प्रमुख सचिव
IAS प्रमोशन- 1998 बैच के 6 IAS अफसर प्रमुख सचिव बने. जिसमें आलोक कुमार तृतीय,अनिल सागर, अनिल कुमार, अजय चौहान, पंधारी यादव और नीना शर्मा प्रमुख सचिव बनीं. जबकि 2007 बैच के 9 IAS अफसर सचिव रैंक में प्रमोट. जिसमें नोएडा DM सुहास एलवाई, शीतल वर्मा, आलोक तिवारी, चैत्रा वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी, प्रभु नारायण सिंह, अभय & डॉक्टर आदर्श सिंह सचिव पद पर प्रमोट किए गए हैं.
मथुरा के डीएम का आदेश, 3 जनवरी तक सभी 12वीं के स्कूलों में छुट्टी
मथुरा ठंड को देखते हुए डीएम पुलकित खरे ने आदेश दिए. क्लास12वीं तक के बच्चों की छुट्टी करने के निर्देश दिए. 29 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक छुट्टी के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कोई आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
माफिया मुख्तार कोर्ट में पेश, ईडी कस्टडी रिमांड खत्म
प्रयागराज में ईडी ने माफिया मुख्तार अंसारी को आज कोर्ट में पेश किया. इस दौरान मुख्तार ने कहा कि मेरे बोलने पर पाबंदी है. गौरतलब है कि इससे पहले मुख्तार को 14 दिन की कस्टडी रिमांड पर रखा गया. ईडी ने इस दौरान पूछताछ की. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी और साले को गिरफ्तार किया गया है. मुख्तार की पत्नी की भी इस मामले में तलाशी थी. हालांकि अभी उनका पता नहीं चला. इसके बाद एसीजेएम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की रिमांड अवधि समाप्त करते हुए बांदा जेल वापस भेजने का आदेश दिया है. अब मुख्तार को बांदा जेल भेजा रहा है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को करेगी.
नोएडा में लड़की को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में केस दर्ज
नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्रांतर्गत CLEO काउंटी सोसायटी में महिला द्वारा डोमेस्टिक हेल्प के तौर पर काम करने वाली लड़की को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. ADCP सेंट्रल नोएडा ने बताया कि मारपीट के संबंध में लड़की के पिता द्वारा दी गई सूचना के आधार पर FIR पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
कैबिनेट के फैसलों को लेकर अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जेल जाना पड़ा तो सपा कार्यकर्ता जेल जाएंगे, जेल भर देंगे. कोई भी सीएम परमानेंट नहीं है, लेकिन पूर्व CM परमानेंट है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी अपनी ताक़त दिखाना चाहती है, बीजेपी याद रखे कैबिनेट के फैसलों पर कार्रवाई हुई तो आने वाले समय में उनके भी फैसलों पर प्रश्न चिन्ह लगेगा.
बलरामपुर में धर्मांतरण का दबाव, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
बलरामपुर के जाफराबाद से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिंदू महिला पर कन्वर्जन का दबाव बनाया जा रहा है. इंकार करने पर समुदाय विशेष के एक परिवार के महिलाएं मारपीट करती हैं. मामले संज्ञान में बाते ही बलरामपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि, उक्त संदर्भ में थाना रेहरा बाजार की प्राप्त आख्यानुसार वादिनी की तहरीरी सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना निरीक्षक अजय कुमार पांडे द्वारा की जा रही है, विवेचक को तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश निर्गत किए गए हैं.
लखनऊ में BSP ने बुलाई नेताओं की बड़ी बैठक
बसपा सुप्रीमो मायावती ने 30 दिसंबर को लखनऊ में BSP की बड़ी बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में कोऑर्डिनेटर और जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. मायावती की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में निकाय चुनाव और 2024 चुनाव को लेकर चर्चा होगी.
दिल्ली के युवक ने हिंडल के ओयो होटल में की आत्महत्या
गाजियाबाद में दिल्ली निवासी 29 वर्षीय कैलाश ने हिंडन ओयो होटल में आत्महत्या कर ली. पूनम मिश्रा, एसीपी, साहिबाबाद ने बताया कि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
कौशांबी में प्रोबेशन अधिकारी पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप
कौशांबी जिले में विकास भवन स्थित जिला प्रोबेशन दफ्तर में महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जिला प्रोबेशन अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. मामले में डीएम सुजीत कुमार ने कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग को पत्र लिखा है. बताया जा रहा है कि आरोपी राजनाथ कौशांबी जिले के प्रोबेशन अधिकारी हैं.
यूपी में निवेश के लिए सात शहरों में रोड शो करेंगे योगी सरकार के मंत्री
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय दौरों के समापन के बाद, राज्य मंत्रियों का एक समूह घरेलू निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पूरे देश के सात प्रमुख शहरों में रोड शो करेगा. 5 जनवरी से देश के बड़े शहरों में योगी सरकार के मंत्री जाएंगे और निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
यूपी में IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश सरकार ने पीयूष आनंद एडीजी प्रशासन, पीसी मीणा एडीजी बरेली जोन, प्रेम प्रकाश डीजीपी मुख्यालय, आलोक सिंह एडीजी जोन कानपुर व अन्य विभिन्न भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तबादला किया.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पीयूष आनंद एडीजी प्रशासन, पीसी मीणा एडीजी बरेली जोन, प्रेम प्रकाश डीजीपी मुख्यालय, आलोक सिंह एडीजी जोन कानपुर व अन्य विभिन्न भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तबादला किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2022
सीएम योगी ने अरुण जेटली को अर्पित की श्रद्धांजलि
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'लोकप्रिय राजनेता, विज्ञ विधिवेत्ता, कुशल रणनीतिकार व प्रखर वक्ता, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री, 'पद्म विभूषण' अरुण जेटली को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि! राष्ट्र सेवा में समर्पित रहा उनका पूरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है.
मऊ में घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
मऊ जिले के शाहपुर गांव के एक मकान में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि चूल्हें के कारण मकान में आग लग गई. जानकारी मिलते ही राहत की टीमें मौके पर भेजी गई हैं. पीड़ित परिवार की मदद के लिए प्रति व्यक्ति 4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा आज
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. केशव प्रसाद सुबह करीब 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. यहां वे सर्किट हाउस में पदाधिकारियों और अधिकारियों संग बैठक करेंगे.