22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022 Live Updates: शाहजहांपुर में BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, सपा प्रत्याशी के घर पर किया पथराव

UP Chunav 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 14 फरवरी (सोमवार) को मतदान संपन्न हो गया. दूसरे चरण में नौ जिले की 55 सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान सभी 9 जिलों में वोट डालने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा. यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स.

लाइव अपडेट

मऊ सीट से अब्बास अंसारी ने किया नामांकन

गैंगस्टर और पॉलिटिशियन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने मऊ सदर सीट से नामांकन किया है. उन्हें सुभासपा ने टिकट दिया है. सुभासपा, रालोद और सपा का चुनावी गठबंधन बना हुआ है.

शाहजहांपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा

शाहजहांपुर के निगोही में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव में गड़बड़ी को लेकर जोरदार हंगामा किया. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने काफी मशक्कत से भीड़ को मौके पर से भगाया. बीजेपी समर्थकों ने सपा प्रत्याशी रौशल लाल से रुपए लेने का आरोप पुलिस पर लगाया. यह शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र का मामला है.

‘बदहाली की जगह खुशहाली लाने का चुनाव’

दूसरे फेज के मतदान के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ट्वीट करके खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट किया- बदहाली की जगह खुशहाली लाने का चुनाव है.

कम वोटिंग को लेकर बीजेपी प्रत्याशी धरने पर बैठे

संभल में बीजेपी प्रत्याशी राजेश सिंघल वोटिंग खत्म होने के बाद धरने पर बैठे. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पक्ष में जानबूझकर कम वोटिंग करवाई गई है. उन्होंने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए बाल विद्या मंदिर के पोलिंग बूथ पर धरने पर बैठ गए.

586 उम्मीदवारों की किस्मत ई‍वीएम में कैद...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग सोमवार की शाम 6 बजे संपन्न हो गई. दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

शाम 5 बजे तक 60.31 फीसदी मतदान

9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर अंतिम घंटे की वोटिंग जारी है. अधिकांश बूथ पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है.

  • सहारनपुर- 67.13%

  • बिजनौर- 61.48%

  • मुरादाबाद- 64.88%

  • संभल- 56.93%

  • रामपुर- 60.30%

  • अमरोहा- 66.19%

  • बदायूं- 55.91%

  • बरेली- 57.88%

  • शाहजहांपुर- 55.25%

रामपुर में फर्जी वोट करते दो महिलाएं गिरफ्तार

रामपुर में फर्जी वोट करते दो महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं. बताया जाता है कि पुलिस ने शक के आधार पर दोनों का पकड़ा. रामपुर सीट से सपा के टिकट पर आजम खान चुनावी मैदान में हैं.

बीजेपी सरकार में बढ़ी बेरोजगारी- मायावती

जालौन में तीसरे और बाकी बचे फेज के चुनावी प्रचार के लिए पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सरकार पर जोरदार तंज कसा. इस दौरान मायावती ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है.

बेहट में वीवीपैट से जुड़ी शिकायत निकली गलत

सपा ने सहारनपुर जिले की बेहट सीट पर वीवीपैट मशीन पर सवाल उठाए थे. सपा का आरोप था कि पार्टी के चुनाव चिन्ह पर वोटिंग के बाद पर्ची बीजेपी की निकल रही है. एडिशनल सीईओ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि आरोप गलत साबित हुए हैं. हमने जांच की तो आरोप झूठे निकले.

हिजाब मामले पर सुधांशु त्रिवेदी ने अखिलेश को घेरा

बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बड़ा बयान दिया है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि सपा के लिए मुख्तार अंसारी, नाहिद हसन भाई हैं. उनके लिए सिर्फ भाई लोग ही भाईचारे के प्रतीक हैं. हिजाब मुद्दे पर सुधांशु त्रिवेदी ने अखिलेश यादव को घेरा. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी को हिजाब पर सवाल सुनाई नहीं देता है. उनका समाजवाद के साथ गुंडागर्दी का संबंध रहा है.

पुवायां विधानसभा में तीन जगह ई‍वीएम खराब

पहले के बाद दूसरे चरण में भी ई‍वीएम खराब होने की शिकायतें सामने आ रही हैं. इसी सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर पुवायां विधानसभा में बूथ संख्या 358, 359 और 340 में ईवीएम खराब होने की शिकायत की. सपा का आरोप है कि सुबह से चार बार ईवीएम खराब हो चुकी है.

पूर्व क्रिकेटर मो. शमी ने भी किया मतदान

पूर्व क्रिकेटर मो. शमी ने अमरोहा स्थित अपने पैतृक आवास सहसपुर अलीनगर में तीसरे चरण के दौरान सोमवार को वोटिंग की. इस दौरान मो. शमी ने कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है.

बीजेपी में जितना बड़ा नेता, उतना बड़ा झूठ- अखिलेश

झांसी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि झूठे वायदे से जनता ऊब चुकी है. बीजेपी के छोटे नेता छोटा और बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं. उनके सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं.

ददरौल में वोटिंग प्रभावित करने का आरोप

समाजवादी पार्टी ने शाहजहांपुर के ददरौल में वोटिंग प्रभावित करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर सपा ने बूथ संख्या 130 पर वोटिंग प्रभावित करने की शिकायत की है. वहीं, कार्रवाई की मांग की है.

9 जिलों में 3 बजे तक 51.93% मतदान

  • सहारनपुर- 56.70%

  • बिजनौर- 51.79%

  • मुरादाबाद- 56.04%

  • संभल- 49.11%

  • रामपुर- 52.74%

  • अमरोहा- 60.06%

  • बदायूं- 47.72%

  • बरेली- 50.18%

  • शाहजहांपुर- 46.86%

हमीरपुर में प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया रोड शो

हमीरपुर के मौदाहा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोडशो किया. इस दौरान लोगों से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की.

निषाद पार्टी के कैंडिडेट की छठी लिस्ट जारी

निषाद पार्टी ने प्रत्याशियों की छठी लिस्ट जारी की. पार्टी ने मझवां से विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी बनाया है.

‘हमारी सरकार दुश्मनों को घर में घुसकर मारती है’

झांसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एसपी और बीएसपी ने कांग्रेस को समर्थन दिया. उनके शासन में कोई भी जवानों के सिर काट लेता था. सरकार के पास बदला लेने का साहस नहीं था. दूसरी तरफ पुलवामा हमले के बाद मोदी जी ने एयरस्ट्राइक करके दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया.

‘उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के इंजन अलग’

अब्दुल्लाह आजम खान ने सीएम योगी के बयान पर कहा है कि बीजेपी की डबल इंजन वाली तो सरकार है, दोनों इंजन अलग-अलग हैं. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यहां तक कि अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि आजम खान सलाखों के पीछे आएं. अगर वो बाहर आएंगे तो उनके कद को दिक्कत हो सकती है.

‘आजम खान को जेल में रखने का जवाब 10 मार्च को...’

रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अब्दुल्लाह आजम ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि आजम खान की गैर-मौजूदगी को कोई नहीं भर सकता है. अगर बीजेपी सोचती है कि उनको सलाखों के पीछे रखना सही है तो वो गलत हैं. जनता इसे बुरा समझती है. जनता 10 मार्च को करारा जवाब देगी.

अखिलेश यादव का बुंदेलखंंड में बीजेपी पर हमला 

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को बुंदेलखंड में चुनावी हमला करते हुए कहा कि यहां की जनता ने भाजपा को बहुत वोट दिया है. मगर यहां की जनता को क्या मिला है? उन्होंने कहा कि यूपी में पहले चरण के चुनाव के बाद सूूूबे के मुख्यमंत्री को रातभर नींद नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महोबा के किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्याएं की हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी का कानपुर देहात में चुनावी हमला

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक ओर जहां दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं को बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर देहात में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तंज किया कि 2017 के पहले यूपी में न तो कानून-व्यवस्था थी और न ही बिजली की सुचारू व्यवस्था.

कानपुर देहात में सीएम योगी आदित्यनाथ का सपा पर हमला

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक ओर जहां दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं. उसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर देहात में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तंज किया कि 2017 के पहले यूपी में न तो कानून-व्यवस्था थी और न ही बिजली की सुचारू व्यवस्था.

सहारनपुर में फर्जी मतदान का आरोप

सहारनपुर जिले के एएचपी इंटर कॉलेज में फर्जी मतदान के आरोप लगाए गए हैं. आरोप है कि पीठासीन पदाधिकारी ने कई वोटर्स को वापस कर दिया है. पोलिंग स्टाफ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया गया है.

आंवला में पुलिस पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप

बरेली के आंवला विधानसभा क्षेत्र में पुलिस पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगा है. सपा कार्यकर्ता को धमकाने के आरोप के बाद चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. सपा ने ट्वीट करके धनौरा पंचायत की घटना पर कार्रवाई की मांग की है.

सुबह 11 बजे तक 23.03 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को सुबह 11 बजे तक 23.03 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.

Up Chunav 2022 Live Updates: शाहजहांपुर में Bjp कार्यकर्ताओं का हंगामा, सपा प्रत्याशी के घर पर किया पथराव
Up chunav 2022 live updates: शाहजहांपुर में bjp कार्यकर्ताओं का हंगामा, सपा प्रत्याशी के घर पर किया पथराव 1

सहारनपुर- 25.26%, बिजनौर- 24.34%, मुरादाबाद- 25.99%, संभल- 25.99%, रामपुर- 21.76%, अमरोहा- 22.99%, बदायूं- 21.87%, बरेली- 20.99%, शाहजहांपुर- 21.58%

सपा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

दूसरे चरण के मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. सपा ने अलग-अलग ईवीएम में दिक्कतों को लेकर चिट्ठी लिखी है.

शाहजहांपुर: बंडा के पड़री में मतदान बहिष्कार

शाहजहांपुर जिले के बंडा के पड़री चांदपुर मतदान केंद्र में ग्रामीणों ने वोटिंग बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने के कारण मतदान से इंकार कर दिया.

बरेली में ठीक कराई गई ईवीएम- रोहित सजवान

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने पत्रकारों को बताया कि हर बूथ पर पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक वोटिंग जारी है. मतदान शुरू होने के बाद कुछ जगह से ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली थी, जिसे तत्काल ठीक करवा दिया गया. सारे बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

जनता बीजेपी को फिर चुनेगी- संतोष गंगवार

बरेली में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी को फिर से चुनने जा रही है.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने की वोटिंग की अपील

यूपी चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर अखिलेश यादव ने वोटिंग की है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा, मेरी अपील मतदान अवश्य करें.

मतदाताओं के लिए प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट

दूसरे चरण की वोटिंग के लिए प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया- आज उप्र में दूसरे चरण का चुनाव है. उप्र के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए. उत्तरप्रदेश में एक नई राजनीति, जनता के मुद्दों वाली राजनीति के लिए अपना वोट डालिए.

अपर मुख्य चुनाव अधिकारी बीडी राम तिवारी ने दी जानकारी

अपर मुख्य चुनाव अधिकारी बीडी राम तिवारी ने बताया कि अब तक 9.45 फीसदी मतदान हुआ है. नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. मतदान प्रक्रिया हर जगह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष है। किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.

पहले दो घंटे में 9.45 फीसदी के बीच मतदान 

9 बजे तक 9 जिलों में कितनी वोटिंग

Up Chunav 2022 Live Updates: शाहजहांपुर में Bjp कार्यकर्ताओं का हंगामा, सपा प्रत्याशी के घर पर किया पथराव
Up chunav 2022 live updates: शाहजहांपुर में bjp कार्यकर्ताओं का हंगामा, सपा प्रत्याशी के घर पर किया पथराव 2

सहारनपुर- 9.77%, बिजनौर- 10.01%, मोरादाबाद- 10.03%, संभल- 10.78%, रामपुर- 8.37%, अमरोहा- 10.83%, बदायूं- 9.14%, बरेली- 8.36%, शाहजहांपुर- 9.18%

सपा ने मतदान में की गड़बड़ी की शिकायत

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि गुन्नौर की विधानसभा संख्या- 111 की ईवीएम संख्या 378 खराब है. वहीं, कटरा में बूथ संख्या- 114 के बंडिया कला में ईवीएम का बटन काम नहीं कर रहा है.

अमरोहा में पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ने की वोटिंग

दूसरे चरण में अमरोहा में पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ने भी मतदान किया. उन्होंने झनकपुरी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने अपना वोट शांत के लिए दिया है.

मुख्तार नकवी ने रामपुर में किया मतदान

केंद्रीय मंत्री मुख्तार नकवी ने रामपुर में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी किया. उन्होंने कहा- मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज़्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.

बरेली में ईवीएम खराब, मतदाता हैं परेशान

बरेली के मतदान केंद्र संख्या 426, 429 पर ईवीएम खराब होने से हंगामा. काफी देर तक वोटिंग के इंतजार में खड़े हैं मतदाता.

बसपा चीफ मायावती ने मतदाताओं से की वोट अपील

दूसरे चरण के मतदान के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके वोट अपील की. उन्होंने लिखा- अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा कीजिए. सभी प्रकार की लालच व भय आदि से मुक्त होकर वोट डालने के संवैधानिक हक का इस्तेमाल कीजिए. आप सबका एक-एक वोट देश के संविधान व इसके लोकतंत्र की असली ताकत व गारंटी है. आपके इस प्रयास में बीएसपी हमेशा आपके साथ खड़ी है.

संभल में ईवीएम खराब होने से मतदाता परेशान

दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान संभल जिले के गुन्नौर सीट से सिकरौरा खादरा गांव स्थित बूथ संख्या 378 पर ईवीएम खराब हो गई. इसके कारण मतदाता परेशान दिखे. मतदाता वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं. चुनाव कर्मी खराब ईवीएम को ठीक करने में जुटे हुए हैं.

यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए जयंत की अपील

यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए 55 सीटों पर वोटिंग जारी है. दूसरी तरफ रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट करके लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है. जयंत चौधरी ने लिखा है- आज प्यार, सौहार्द, भाईचारा और विकास के लिए वोट करें.

‘खुद अखिलेश नहीं चाहते, आजम खान बाहर आएं’

अखिलेश यादव पर सीएम योगी का तंज

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश जी के खानदान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला है, क्या ये बीजेपी की सरकार के समय हुआ था? 2013 में तो बीजेपी की सरकार भी नहीं थी। इनके खिलाफ और भी बहुत सारे मामले हैं, क्या ये बीजेपी के कारण हुआ है?

मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव का इंतजाम

  • मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर

  • हैंड सैनेटाइजर

  • ग्लव्स

  • फेस मास्क

  • फेस शील्ड

  • पीपीई किट

  • साबुन, पानी की व्यवस्था

दूसरे चरण के मतदान के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • बैंक/डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक

  • श्रम मंत्रालय की स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई का स्मार्ट कार्ड

  • भारतीय पासपोर्ट

  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

  • केंद्र/राज्य सरकार से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र

  • लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की फोटोयुक्त पहचान पत्र

  • सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र

  • यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का कार्ड

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान, पढ़ें 586 प्रत्याशियों के नाम और सीट

यूपी चुनाव के दूसरे फेज में भी ईवीएम खराब

दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होने के बाद बरेली शहर और अमरोहा के धनौरा में ईवीएम खराब होने की खबर आई. इस दौरान सुबह 7 बजे से मतदान शुरू नहीं हो सका.

दूसरे फेज के लिए 60 हजार पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. अधिकारियों ने कहा है 60,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं, अर्धसैनिक बलों की लगभग 800 कंपनियां चुनाव के दिन ड्यूटी पर तैनात हैं.

भगवान की शरण में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना

कैबिनेट मंत्री और शाहजहांपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश खन्ना ने हनुमान धाम मंदिर में वोटिंग से पहले माथा टेका. वोटिंग के बाद उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की.

दूसरे चरण का मतदान, दूसरी तरफ कई रैलियां

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. तीसरे और अन्य चरणों के लिए रैलियां भी जारी है. आज मीरपुर में राजनेताओं का जमावड़ा लग रहा है. यहां प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और उमा भारती रहेंगी. प्रियंका गांधी मौदहा में रोड शो करेंगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव राठ और मौदहा में दो चुनावी जनसभाएं करेंगे. वहीं, उमा भारती सरीला कस्बे में जनसभा को संबोधित करने वाली हैं.

सुबह 7 बजे से 55 सीटों पर मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 8 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चरण में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. दूसरे फेज में कुल 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

चुनाव से पहले पीएम मोदी की वोटर्स से अपील

दूसरे फेज के पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके मतदाताओं से मतदान की अपील की. पीएम मोदी ने लिखा- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम.

दूसरे फेज की वोटिंग के लिए तैयारी पूरी 

दूसरे चरण की 7 सबसे हॉट विधानसभा सीटें

नकुड़, देवबंद, कुंदरकी, चंदौसी, स्वार, रामपुर और शाहजहांपुर

दूसरे फेज में 586 उम्मीदवारों में 147 पर केस दर्ज

  • सपा- 35

  • कांग्रेस- 16

  • बसपा- 20

  • बीजेपी- 18

  • रालोद- 1

  • आप- 6

(एडीआर के मुताबिक)

दूसरे चरण के आठ सबसे बड़े वीआईपी चेहरे

  • डॉ. धर्मपाल सैनी (सपा) - नकुड़

  • चंदौसी (बीजेपी) - गुलाबो देवी

  • अब्दुल्लाह आजम खां (सपा) - स्वार

  • आज़म खां (सपा) - रामपुर

  • हैदर अली खां (अपना दल) – स्वार

  • सुरेश खन्ना (बीजेपी) - शाहजहांपुर

  • धर्मपाल सिंह (बीजेपी)- आंवला

  • आरके शर्मा (सपा)- बिल्सी

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान, पढ़ें 586 प्रत्याशियों के नाम और सीट

9 जिलों की 55 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान

नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, बेहट, नकुड़, नजीबाबाद, नूरपुर, कांट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, रामपुर मनिहारनपुर, गंगोह, मुरादाबाद नगर, कुंडर्की, मिलक, धनौरा, नौगवां सादत, अमरोहा, हसनपुर, बिलारी, चंदौसी, असमोली, गुन्नौर, बिसौली, सहसवां, सहारनपुर, ददरौली, बिलसी, बदायूं, कटरा, जलालाबाद, तिहार, पुवायां, संभल, सुर, चमरौआ, मीरागंज, भोजीपुरा, दातागंज, बहेरी,बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, नवाबगंज, फरीदपुर, बिलासपुर, रामपुर और शेखपुर

55 सीट पर 2.01 करोड़ मतदाता भाग्यविधाता

  • कुल मतदाता- 2.01 करोड़

  • पुरुष- 1.07 करोड़

  • महिला- 93 लाख

  • थर्ड जेंडर- 1,261

यूपी चुनाव के दूसरे चरण की फैक्ट फाइल

  • 9 जिले- सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर

  • 55 सीटें

  • कुल- 586 उम्मीदवार

दूसरे चरण के चुनाव के लिए सीएम योगी का ट्वीट

दूसरे चरण की वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से खास अपील की. उन्होंने ट्वीट किया- उ.प्र. विधानसभा चुनाव-2022 के द्वितीय चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन!, मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही 'राष्ट्रधर्म' भी है. 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें.

बरेली में दो महिला मतदान कर्मियों की मौत

बरेली में चुनाव ड्यूटी में लगी दो महिला मतदानकर्मियों की मौत हो गई. मीरगंज में बस की टक्कर से महिला की जान चली गई. जबकि, हाफिजगंज में बाइक सवार बस दंपत्ति को बस ने रौंद दिया. दोनों महिला कर्मियों की बेहट नकुड़ पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगी थी.

दूसरे चरण में 55 सीटों पर वोटिंग आज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों पर वोटिंग आज होने वाली है. इस फेज में 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. कुल 2.01 करोड़ मतदाता आज वोट करने वाले हैं. इस फेज में सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान भी प्रत्याशी हैं. आजम खान रामपुर और अब्दुल्लाह आजम खान रामपुर जिले की स्वार विधानसभा से प्रत्याशी हैं. इस फेज में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी.

चमरौआ प्रत्याशी यूसुफ अली के काफिले पर हमला, कांग्रेस ने दर्ज करायी एफआईआर

भाजपा विधायक पैसे बांट रहे हैं-  कांग्रेस

कैबिनेट मंत्री को चुनाव आयोग से झटका लगा

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है. सुरेश राणा में 40 बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की थी. उनकी मांग को जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि सभी बूथों पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है.

शाहजहांपुर की सभी 6 सीटें जीतेगी बीजेपी- जितिन प्रसाद

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि बीजेपी यूपी में सरकार बनाएगी और 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. पार्टी इस बार शाहजहांपुर की सभी छह विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. पिछली बार हमने छह में से पांच सीटें जीती थीं.

9 जिलों की 55 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान

दूसरे चरण में 23,352 बूथों पर मतदान होगा. इस दौरान 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग होगी. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. दूसरे फेज में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनकी किस्मत का फैसला 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे.

सोमवार को कई दिग्गजों की चुनावी सभाएं

उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को है. इसी बीच तीसरे और अन्य चरणों के लिए चुनाव प्रचार होगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झांसी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव झांसी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जालौन और आप सांसद संजय सिंह कानपुर देहात में चुनाव प्रचार करेंगे.

वाराणसी की आठ सीटों पर बसपा कैंडिडेट घोषित

वाराणसी सभी आठ सीटों पर बसपा ने प्रत्याशी घोषित किया. बसपा ने पिंडरा से बाबूलाल पटेल, अजगरा से रघुनाथ चौधरी, शिवपुर से रवि मौर्या, रोहनिया से अरुण सिंह पटेल, वाराणसी उत्तरी से श्याम प्रकाश, दक्षिणी से दिनेश कसोधन गुप्ता, कैंट से कौशिक पांडेय और सेवापुरी से अरविंद त्रिपाठी को टिकट दिया है.

14 फरवरी को दूसरे चरण की वोटिंग, तैयारी पूरी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 14 फरवरी (सोमवार) को मतदान है. दूसरे चरण में नौ जिलों- (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर)- की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में 586 उम्मीदवार और 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता है.

जिनके पास घर नहीं उनको पक्के घर मिलेंगे- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाराबंकी में जनसभा को संबोधित किया. यहां रक्षा मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत के समर्थन में जनता से मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि, जिनके पास घर नहीं उनको पक्के घर मिलेंगे. बाराबंकी में भी मेडिकल कॉलेज बनेगा. दूसरे देशों को भी कोविड वैक्सीन मुहैया कराई जा रही.

बीएसपी ने जारी की 47 प्रत्याशियों की सूची

बीएसपी ने 47 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अतरौलिया से सरोज पांडेय को प्रत्याशी बनाया है, जबकि गोपालपुर से रमेश यादव, सगड़ी से शंकर यादव मुबारकपुर से अब्दुस्सलाम, आजमगढ़ सदर से सुशील सिंह, गाजीपुर से राम कुमार सिंह, निजामाबाद से पीयूष यादव और फूलपुर पंवाई से शकील अहमद समेत 47 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने की क्राइम मीटिंग

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने रविवार को लखनऊ में क्राइम मीटिंग की. इसमें तैयारियों का जायजा लिया गया. इस दौरान लखनऊ के पश्चिमी जोन में तैयारियों की जानकारी ली गई.

हम राष्ट्रवादी और समाजवादी भी- राजनाथ सिंह

रायबरेली के ऊंचाहार में चुनाव प्रचार करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार का मतदान न्यू इंडिया और भारत को बनाने के लिए करें. हम राष्ट्रवादी और समाजवादी दोनों हैं. इसलिए मैंने राफेल जेट के फ्रांस से मिलने के बाद उस पर ओम लिखा था.

यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कानपुर में 'डोर-टू-डोर कैंपेन' किया. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी. हमारा मुख्य मुद्दा हैं कि किसानों को अच्छा दाम मिले. बेरोज़गारों को काम मिले, महिलाओं को सम्मान मिले. 20 लाख लोगों को सरकार नौकरी मिले. नतीजे चौंकाने वाले होंगे.

 अब कर्फ्यू नहीं कांवड़ यात्रा निकलती है- सीएम योगी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ एटा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के मन में गरीबों के लिए संवेदना नहीं, सीएम ने कहा कि, अब कर्फ्यू नहीं कांवड़ यात्रा निकलती है. विपक्ष की संवेदना केवल अपराधियों के साथ है. बीजेपी की किसान सम्मान निधि से किसानों को लाभ मिल रहा है.

प्रियंका गांधी ने बेरोगजारी के मुद्दे पर बीजेपी का किया घेराव

कांग्रेस महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'पिछले 6 सालों में बेरोजगारी से आत्महत्या करने वालों की संख्या 60% बढ़ गई, 2018-20 के बीच में बेरोजगारी के चलते देश में हर दिन औसतन 12 लोगों ने आत्महत्या की. नरेंद्र मोदी 70 सालों की रट छोड़कर असल मुद्दों पर बात करिए, युवा पीड़ा में हैं, कब तक असल मुद्दों से भटकाएंगे?

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, 'शाहजहांपुर में सपा-गठबंधन के लिए अभूतपूर्व बहुरंगी जनसमर्थन देखकर एकरंगी सोचवाले बड़े-बड़े शाहों का पसीना छूट गया है. यहां की सभी छह सीटों पर शाहजहांपुर के लोग स्टेडियम के पार जानेवाला ‘सुपर सिक्सर’ मारने जा रहे हैं,भाजपा गेंद ढूंढती रह जाएगी! शाहजहांपुरवालों को अग्रिम शुक्रिया!'

दूसरे चरण में TOP 3 आपराधिक उम्मीदवारों में सपा नेता

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने यूपी इलेक्शन 2022 के दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों पर रिपोर्ट जारी की है. 55 विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के दूसरे चरण में उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर रामपुर से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आज़म खान हैं. उन पर 87 मामले हैं. दूसरे स्थान पर चमरौआ से समाजवादी पार्टी के नासीर अहमद खान हैं. उन पर 30 मामले और तीसरे स्थान पर सपा के स्वार विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद अब्दुल्लाह आज़म खान हैं.

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे रायबरेली का दौरा

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को रायबरेली में दौरा करेंगे. इस बीच वे स्थानीय भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांगेंगे. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे के लिए सूबे की 9 जिलों की 55 विधानसभा सीट पर मतदान होना है.

दूसरा चरण : 800 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती

दूसरे चरण के मतदान के पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना की जाएंगी. जिन जिलों में चुनाव होने हैं उनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 800 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती करने का फैसला किया गया है.

हाथरस पहुंचेंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हाथरस की सिकंदराराऊ में आएंगे. वो दोपहर 11:50 बजे हेलीकॉप्टर से सिकंदरराऊ नगर पालिका के स्टेडियम पर आएंगे. रविवार को ही बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) भी यहां पहुंचेंगे.

दूसरे चरण में दागी उम्मीदवारों पर एक नजर...

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने यूपी इलेक्शन 2022 के दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों पर रिपोर्ट जारी की है. 55 विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के दूसरे चरण में उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर रामपुर से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आज़म खान हैं. उन पर 87 मामले हैं. दूसरे स्थान पर चमरौआ से समाजवादी पार्टी के नासीर अहमद खान हैं. उन पर 30 मामले और तीसरे स्थान पर सपा के स्वार विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद अब्दुल्लाह आज़म खान हैं.

दूसरे चरण में 55 में से 29 निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील

एडीआर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण में 55 में से 29 यानी 53 परसेंट संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

दूसरे चरण में यूपी के 9 जिलों की 55 विधानसभा सीट पर होगा चुनाव 


14 फरवरी को यूपी के दूसरे चरण के चुनाव में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. इसके तहत बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारान (सुरक्षित), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (सुरक्षित), बारहपुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (सुरक्षित), मिलक (सुरक्षित), धनौरा, नौगावां सादात, भोजीपुरा, नवाबगंज, फतेहपुर (सुरक्षित), बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, ददरौल, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (सुरक्षित), सहसवान, बिल्सी (सुरक्षित), आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवाया (सुरक्षित), शाहजहांपुर, असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेड़ी और मीरगंज विधानसभा सीट पर चुनाव होगा. इसी क्रम में शनिवार शाम 6 बजे आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव प्रचार थम जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें