UP Chunav Live: यूपी एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत का अनुमान, देखें किस सर्वे में कौन आगे?

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के 9 जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाताओं ने कर दिया है. 2017 में इन 54 सीटों में से भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा ने 6, अपना दल (एस) ने 4, सुभासपा ने 3 और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2022 10:12 PM

मुख्य बातें

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के 9 जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाताओं ने कर दिया है. 2017 में इन 54 सीटों में से भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा ने 6, अपना दल (एस) ने 4, सुभासपा ने 3 और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थी.

लाइव अपडेट

धनंजय और लकी समर्थकों में हुई हवाई फायरिंग!

सूचना है कि जौनपुर मल्हनी विधानसभा के रीठी गांव में लगभग 6 बजकर 5 मिनट पर मतदान खत्म होने के बाद जदयू के प्रत्याशी धनंजय सिंह और सपा प्रत्याशी लकी यादव के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी. मामला बढ़ता ही गया और दोनों पक्ष से हवाई फायरिंग हुई. तनाव को बढ़ता देख तुरंत फोर्स पहुंची और उसने भी हवाई फायरिंग की भीड़ को तितर-बितर कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण होने के नाते पुलिस बल तैनात है.

अब तक के एग्जिट पोल में कांग्रेस और बसपा का सूपड़ा साफ?

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के आंकड़ों की बात करें तो कमोबेश हर एग्जिट पोल के सर्वे में कांग्रेस और बसपा को काफी नुकसान के नजरिए से देखा जा रहा है. हालांकि, अंतिम परिणाम तो 10 मार्च को ही पता चलेंगे.

P-MARQ: योगी सरकार की हो रही वापसी

पूर्वांचल में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को कितना?

  • भाजपा गठबंधन : 63 से 83 सीट

  • सपा गठबंधन : 42 से 52 सीट

  • बसपा : 3 से 8 सीट

  • कांग्रेस : 1 से 3 सीट

  • अन्य : 0 से 2 सीट

अवध क्षेत्र में...

  • भाजपा गठबंधन : 66 से 78 सीट

  • सपा गठबंधन : 41 से 51 सीट

  • बसपा : 3 से 8 सीट

  • कांग्रेस : 1 से 3 सीट

  • अन्य : 0 से 1 सीट

टीवी-9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल पर एक नजर...

  • भाजपा- 211-225

  • कांग्रेस- 4-6

  • सपा- 146-160

  • बसपा- 14-24

  • अन्य- 0-0

  • यूपी में कुल सीट- 403

शिवपुर विधानसभा से प्रत्याशी अरविंद राजभर के ऊपर जानलेवा हमला

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे और शिवपुर विधानसभा से सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर ने अपने ऊपर जानलेवा हमला होने की बात कही है. अरविंद के अनुसार, वह अपनी विधानसभा के बूथों का निरीक्षण कर रहे थे. मुस्तफाबाद ग्रामसभा के बूथ पर पहुंचने पर सामंतवादी सोच के लोगों ने उनके गनर को भगा दिया. उनके ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. किसी तरह से वह जान बचा कर वहां से निकले हैं. अरविंद ने कहा कि सपा-सुभासपा गठबंधन को मिल रहे जनसमर्थन से विपक्षी बौखलाए हुए हैं और किसी भी स्तर पर जाकर कुछ भी गलत कर सकते हैं.

ईवीएम और वीवीपैट को किया गया सील

यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के समापन के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट को सील कर दिया. अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी मतदान हुआ.

शाम के 6 बजते ही बंद हो गया यूपी चुनाव का शोर

यूपी में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव का शोर 7 मार्च की शाम 6 बजते ही थम गया. हालांकि, चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, 6 बजने से पहले पोलिंग बूथ के अंदर आ जाने वालों का वोट जारी रहता है. इसीलिए अंतिम परिणाम देर से जारी किए जाते हैं. हालांकि, 5 बजे तक के मतदान में मऊ जनपद में 55.04 फीसदी मतदान किया गया था.

शाम 5 बजे तक 9 जनपदों में 54.18% मतदान

  • आजमगढ़ : 52:34%

  • मऊ : 55.04%

  • जौनपुर : 53.55%

  • गाजीपुर : 53.67%

  • चंदौली : 50.79%

  • वाराणसी : 52.79%

  • मिर्जापुर : 54.93%

  • भदोही : 54.26%

  • सोनभद्र : 56.95%

    औसत मतदान : 54.18%

चकिया, राबर्टसगंज और दुद्धी में सम्पन्न हुआ मतदान

यूपी विधानसभा चुुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 54 विधानसभा सीट पर 7 मार्च को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो किया. हालांकि, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इनमें से 383-चकिया (जनपद-चंदौली) तथा 401-राबर्टसगंज (जनपद-सोनभद्र) एवं 403-दुद्धी (जनपद-सोनभद्र) विधानसभा सीट निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम 4 बजे तक बंद कर दिया गया. शेष 51 विधानसभा निर्वाचन सीटों में शाम 6 बजे तक चलेगा.

  • चकिया

  • राबर्टसगंज

  • दुद्धी

एग्जिट पोल जारी करने का दिया गया समय

इलेक्शन कमीशन ने देश में हो रहे विधानसभा चुनावों के संबंध में जारी किए जाने वाले एग्जिट पोल को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. आयोग के आदेशानुसार आज (7 मार्च) को शाम 6:30 बजे के बाद एग्जिट पोल जारी किया जा सकता है.

दोपहर 3 बजे तक 9 जनपदों में दर्ज मतदान के आंकड़े...

  • आजमगढ़ : 45:28%

  • मऊ : 46.88%

  • जौनपुर : 47.14%

  • गाजीपुर : 46.28%

  • चंदौली : 50.79%

  • वाराणसी : 43.76%

  • मिर्जापुर : 44.64%

  • भदोही : 47.49%

  • सोनभद्र : 49.84%

    औसत मतदान : 40.40%

काउंटिंग के दिन सभी मतगणना स्थलों पर सपा तैनात करेगी दो वकील

समाजवादी पार्टी की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के लिए एक पत्र जारी किया गया है. उसमें काउंटिंग के दिन सभी मतगणना स्थलों पर दो-दो अधिवक्ताओं की नियुक्ति करने के लिए कहा गया है. इसके लिए सभी से दो अधिवक्ताओं के मोबाइल नंबर और नाम मांगे गए हैं.

जौनपुर में भाजपा के पक्ष में लगातार फर्जी वोटिंग का आरोप

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत करते हुए कार्रवाई की अपील की है. मामला जौनपुर का है. सपा का आरोप है कि जौनपुर जिले की मड़ियाहूं विधानसभा 370 के बूथ प्राइमरी स्कूल दमोदरा में भाजपा के पक्ष में लगातार फर्जी वोटिंग हो रही है.

सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने उठाया सवाल

दोपहर 1 बजे तक 9 जनपदों में दर्ज मतदान के आंकड़े

  • आजमगढ़ : 34:63%

  • मऊ : 37.08%

  • जौनपुर : 35.81%

  • गाजीपुर : 33.71%

  • चंदौली : 38.43%

  • वाराणसी : 33.62%

  • मिर्जापुर : 38.10%

  • भदोही : 35.59%

  • सोनभद्र : 35.87%

    औसत मतदान : 35.51%

अजगरा विधानसभा के अनौरा गांव में बूथ संख्या 23 पर ईवीएम खराब

अजगरा विधानसभा के अनौरा गांव में बूथ संख्या 23 पर ईवीएम में आयी खराबी, ग्राम प्रधान दीपक चौहान ने बताया कि 10 मिनट से मतदान बंद है. सेक्टर मजिस्ट्रेट और नायब तहसील दार को सूचना दिया गया, अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. ईवीएम ठीक कराया जा रहा है.

पूर्वांचल को मुख्यधारा से सपा ने जोड़ा : अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सातवें चरण के चुनाव के बीच कहा कि समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे. पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया. वो उतना ही बना है, जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए.

यूक्रेन से लौटीं एमबीबीएस की स्टूडेंट कृतिका ने किया वोट

5 मार्च को यूक्रेन से एमबीबीएस की स्टूडेंट कृतिका अपने शहर वाराणसी लौटी है. जहां उन्होंने भारतीय नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मतदान देने पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. मतदान देने के बाद उपस्थित मीडियाकर्मियों से उन्होंने भारत सरकार और यूक्रेन के हालात परिस्थितियों पर बात की.

Varanasi News: मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ पुलिस की झड़प

आदमपुर थाना अंतर्गत कोनिया प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए पोलिंग बूथ पर मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ पुलिस की हुई झड़प. बाहरी फोर्स के द्वारा मंत्री को पहचानने से इनकार करने पर विवाद का होना बताया जा रहा है.

सुबह 11 बजे तक वोट देने में मऊ अव्वल

  • आजमगढ़ : 20.12

  • भदोही : 22:24

  • चंदौली : 23.43

  • गाजीपुर : 19.35

  • जौनपुर : 21.84

  • मऊ : 24.74

  • मिर्जापुर : 23.41

  • सोनभद्र : 19.68

  • वाराणसी : 21.21

    औसत मतदान : 21.55

सुबह 10 से 11 बजे तक चुनाव आयोग को मिली शिकायतें...

Varanasi News: पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने की वोटिंग

Varanasi News: छावनी क्षेत्र स्थित स्कूल में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने लाइन में लगकर किया मतदान. फिर सेल्फी भी ली और ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की.

सुबह 9 बजे तक चुनाव आयोग को मिली शिकायतें...

सुबह 9 बजे तक चुनाव आयोग को मिली शिकायतें...

मिर्जापुर : भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने किया मतदान

यूपी में सातवें चरण के तहत हो रहे चुनाव में मिर्जापुर जिले में भी मतदान हो रहा है. इस अवसर पर भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदान करने पहुंचे.

सातवें चरण में सुबह 9 बजे तक 8.58% मतदान

  • आजमगढ़ : 8.08

  • भदोही : 7:43

  • चंदौली : 7.69

  • गाजीपुर : 7.95

  • जौनपुर : 8.99

  • मऊ : 9.99

  • मिर्जापुर : 8.84

  • सोनभद्र : 8.35

  • वाराणसी : 8.93

    औसत मतदान : 8.58

विधायक रत्नाकर मिश्रा ने किया मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. इस बीच मिर्जापुर में भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदान करने पहुंचे. ज़िलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षक ने बताया, 'मतदान 7 बजे शुरू हो गया था. मैं और एसपी साहब साथ में मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.'

सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें- अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें.जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा'.

बसपा सुप्रीमो मायावती की मतदाताओं से खास अपील

बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'यूपी में पूर्वांचल के 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीट पर आज 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में वोटरों की भारी भागीदारी जरूरी ताकि आपके वोट की ताकत से छलावा व वादाखिलाफी आदि से मुक्त जनहित व जनकल्याण को समर्पित आपकी आजमाई हुई बीएसपी सरकार यहां बन सके, जिसमें ही सबका हित सुरक्षित.'

मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने परिवार के साथ डाला वोट

वाराणसी में यूपी की योगी सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा, 'योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है. ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है.'

माफियावादियों से प्रदेश को बचाने के लिए करें मतदान- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा. अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें.

इन तीन जनपदों में शाम 4 बजे तक ही होगा मतदान

यूपी विधानसभा चुुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 54 विधानसभा सीट पर 7 मार्च को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. इनमें से 383-चकिया (जनपद-चंदौली) तथा 401-राबर्टसगंज (जनपद-सोनभद्र) एवं 403-दुद्धी (जनपद-सोनभद्र) विधानसभा सीट निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. शेष 51 विधानसभा निर्वाचन सीटों में शाम 6 बजे तक चलेगा.

7th Phase: मतदान पर नजर बनाए रखने के लिए तैनात किए गए...

मतदान पर नजर बनाए रखने के लिए आयोग द्वारा 52 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. उक्त के अतिरिक्त 1621 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 195 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2796 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.

4406 उम्मीदवारों में से 1209 राष्ट्रीय दलों से

ADR Report UP Chunav: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पहले से सातवें चरण तक चुनाव लड़ने वाले सभी 4442 में से 4406 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. इन 4406 उम्मीदवारों में से 1209 राष्ट्रीय दलों से, 921 राज्य दलों से, 1266 गैर मान्यता प्राप्त दलों से और 1010 निर्दलीय हैं. वहीं, 36 उम्मीदवारों का शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण उनकी जांच नहीं हो सकी है.

सातवें चरण में यूपी के 9 जिलों के नाम...

चुनाव आयोग ने सातवें चरण के चुनाव के लिए यूपी के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर मतदान कराना तय किया है. 7 मार्च को होगा मतदान कराया जाएगा. इन 54 विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सातवें चरण के 9 जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

सातवें चरण के तहत 7 मार्च को जिन 54 विधानसभा सीटों के लिये मतदान होना है,उनमें 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (सुरक्षित), 352-मेहनगर (सुरक्षित), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (सुरक्षित), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर (सुरक्षित), 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद, 372-केराकत (सुरक्षित), 373-जखनियां (सुरक्षित), 374-सैदपुर (सुरक्षित), 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया (सुरक्षित), 384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (सुरक्षित), 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (सुरक्षित), 395-छानबे (सुरक्षित), 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबट्र्सगंज, 402-ओबरा (सुरक्षित) एवं 403-दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट हैं.

सातवें चरण की कुछ खास बातें... 

Seventh Phase UP Assembly Election: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम और सातवें चरण के चुनाव प्रचार का शोर शनिवार को शाम 6 बजे पूरी तरह से थम जाएगा. इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही जिलों में मतदान होना है. इन जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे. पिछले चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा ने 6, अपना दल (एस) ने 4, सुभासपा ने 3 और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थी.

Next Article

Exit mobile version