15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए 9 अप्रैल को मतदान हो रहा है. 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 95 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 1,20,657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

लाइव अपडेट

UP MLC Election 2022: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि अव्वल

Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 1

वाराणसी में शाम 4 बजे तक 97.97 फीसदी मतदान

Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 2

कानपुर में जोनल मजिस्ट्रेट पत्रकारों को दी गोली मारने की धमकी

Kanpur News: आरोप है कि जोनल मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों को दी गोली मारने की धमकी. आईएएस अनुराग जैन ने पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये. एमएलसी चुनाव में मतदान के दौरान कवरेज कर रहे पत्रकारों से जिला प्रशासन ने अभद्रता की है. विरोध पर पत्रकारों को गोली मारने की धमकी तक दे दी गई. पत्रकारों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है. हालांकि, इस मामले में अभी कोई कुुछ कह नहीं रहा है.

यूपी एमएलसी चुनाव के तहत मतदान का समय खत्म

यूपी में 27 विधान परिषद सीट पर चुनावी प्रक्रिया के तहत मतदान सम्पन्न हो गया. 27 एमएलसी सीट पर 95 उम्मीदवार मैदान में हैं. अब इनकी किस्मत का फैसला 12 अप्रैल को घोषित किए जाने वाले परिणामों में होगी.

वोटिंग में फर्जीवाड़ा होने का सपा सुप्रीमो ने लगाया आरोप

27 सीट पर 2 बजे तक MLC चुनाव के तहत कहां कितना पड़ा वोट?

Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 3
Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 4

बरेली में किस मतदान स्थल पर कितना पड़े वोट...

Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 5

बरेली ब्रेकिंग न्यूज : रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर दोपहर दो बजे तक 89 फीसद हुआ मतदान, 28 मतदान बूथ पर 4365 वोट पड़ चुके हैं.यहां 4880 वोट हैं.

अमरोहा में फर्जी वोटिंग कराने का लगा आरोप 

मुरादाबाद में इन दिग्गजों ने डाला वोट

मुरादाबाद के बनियाखेड़ा ब्लॉक में माध्यमिक शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने मतदान किया. उनके साथ उनकी बेटी ब्लॉक प्रमुख डॉ. सुगंधा भी थीं. मुरादाबाद के कांठ में एमएलसी चुनाव के लिए पंचायती राजमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने वोट डाला.

#UPMLCElection2022 में अब तक क्या हुआ? जानें सबकुछ...

बरेली नगर निगम बूथ पर सपा के कार्यालय में बैठे सपा नेता एवं पार्षद

Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 6

Bareilly News: रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर दोपहर 12 बजे तक 55.75 फीसद मतदान जबकि पीलीभीत-शाहजहांपुर में 12 बजे तक 58 फीसद मतदान, दो घंटे में तेजी से हुआ मतदाता.

दोपहर 12 बजे तक किस सीट पर कितने पड़े वोट?

Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 7
Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 8

सपा को अपनी करनी ही याद आ रही है : महेंद्र सिंह

Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 9

भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे एवं वर्तमान में एमएलसी महेंद्र सिंह ने कहा कि बड़ी ही शांतिपूर्वक तरीके से मतदान की प्रक्रिया का संचालन हो रहा है. सपा के आरोपों पर उन्होंने कहा कि सपा ने अपने कार्यकाल में जो किया है, उसे वही सब याद आ रहा है. सभी देख रहे हैं कि कितनी शांति से मतदान हो रहा है.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने किया मतदान

Etawah News: प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सैफई ब्लॉक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वे इटावा की जसवंतनगर सीट से विधायक हैं. एमएलसी चुनाव के लिए दिग्गज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

वाराणसी में अब तक कहां कितनी हुई वोटिंग?

Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 10

कानपुर-फतेहपुर में अब तक कहां कितनी हुई वोटिंग?

Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 11

MLC चुनाव पर बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी ने क्या कहा...

वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह, भाजपा से डॉ. सुदामा सिंह पटेल और सपा से उमेश यादव शामिल हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू है. मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचीं बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी एवं प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक महिला होने के नाते महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी का वहन करना मेरा कर्तव्य बनता है. बीजेपी भी इस बार मैदान में है, इस सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी का स्वागत है. यहां मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रहा है. यही बहुत बड़ी उपलब्धि है.

कानपुर-फतेहपुर एमएलसी सीट हो रहा मतदान

Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 12

कानपुर-फतेहपुर एमएलसी सीट के लिए हो रहे मतदान में कानपुर नगर के 12 केंद्रों में 1206 मतदाता मतदान करेंगे.भीतरगांव ब्लॉक में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.

बरेली में इन दिग्गजों ने किया मतदान...

बरेली में अब तक पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार, शायर वसीम बरेलवी, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक श्याम बिहारी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

देवरिया-कुशीनगर में हो रहे मतदान से जुड़ा विवाद

विधान परिषद चुनाव को देवरिया-कुशीनगर से एक बड़ी खबर आ रही है. देवरिया से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी का आरोप है कि देवरिया के गौरी बाजार में कुछ अनधिकृत लोग मतदान को प्रभावित कर रहे हैं. वहीं, देवरिया की भटनी सीट से कुछ लोगों ने भाजपा के एजेंट को भगा दिया है.

बरेली में 10 बजे तक 15 फीसद वोटिंग

बरेली में 10 बजे तक 15 फीसद वोटिंग, रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया था. सुबह 10 बजे तक 15 फीसद, पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट पर 16.50 फीसद मतदान हुआ है.

27 सीट पर कितने प्रतिशत हुआ मतदान...

Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 13
Up Mlc Chunav 2022 Live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग?
Up mlc chunav 2022 live: वोट देने में रायबरेली के जनप्रतिनिधि सबसे आगे, पढ़ें कहां कितनी हुई वोटिंग? 14

इन 27 सीटों पर हो रहा मतदान...

मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट पर एमएलसी के लिए मतदान हो रहा है.

27 सीटों पर एमएलसी चुनाव की हर खास बात जानें यहां...

आगरा से दिग्गजों ने किया मतदान...

Agra News: एत्मादपुर विधानसभा से विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह, उत्तर विधानसभा से विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, खैरागढ़ से विधायक भगवान सिंह कुशवाहा और महापौर नवीन जैन ने किया मतदान.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान

27 सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी

यूपी विधान परिषद की 27 सीटों पर मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो चूकी है. मतदान के लिए अभी एक दो एक दो करते वोटर्स का आना शुरू हो गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतदाम के लिए सीआरपीएफ के जवान प्रत्येक केंद्र पर तैनात किए गए हैं.

9 सीटों पर निर्विरोध चुने गए भाजपा के प्रत्याशी

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पूरे प्रदेश में MLC सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए हैं. 'मैं यहां अपना मतदान करने आया हूं. जो 36 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. इनमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं। 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं.'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान

यूपी विधान परिषद की 27 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया. सीएम योगी ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'एक मतदाता के नाते मैं भी अपना मतदान करने आया हूं.'

36 में से नौ सीटों पर भाजपा का दबदबा

यूपी विधान परिषद की 36 में से नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जा चुका है. समाजवादी पार्टी के कई जगहों पर उम्मीदवारों के नाम वापस लेने, पर्चा न भर पाने और पर्चा वापस लेने के कारण 9 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव भाजपा के पक्ष में चला गया. बदायूं सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार शाक्य ने अपना पर्चा वापस ले लिया. दूसरी सीट हरदोई की है जहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रजीउद्दीन ने भी अपना पर्चा वापस लेकर वहां भाजपा प्रत्याशी अशोक अग्रवाल की जीत पक्की कर दी.

यूपी एमएलसी चुनाव के बारे में जानें सबकुछ, बस एक क्लिक से...

यूपी के एमएलसी चुनाव का गणित समझें

यूपी में विधान परिषद के 100 में से 38 सदस्यों को विधायक चुनते हैं. वहीं, 36 सदस्यों को स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) और नगर निगम या नगरपालिका के निर्वाचित प्रतिनिधि चुनते हैं. 10 मनोनीत सदस्यों को राज्यपाल नॉमिनेट करते हैं. इसके अलावा 8-8 सीटें शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती हैं.

कैसे चुने जाते हैं विधान परिषद के सदस्य?

  • एमएलसी चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 30 साल होनी चाहिए.

  • एक तिहाई सदस्यों को विधायक चुनते हैं.

  • एक तिहाई सदस्यों को नगर निगम, नगरपालिका, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सदस्य चुनते हैं.

  • 1/12 सदस्यों को शिक्षक और 1/12 सदस्यों को रजिस्टर्ड ग्रेजुएट चुनते हैं.

छह राज्यों में है विधान परिषद

अभी देश के छह राज्यों में ही विधान परिषद हैं. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 100 सीटें हैं. इसके अलावा बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी विधान परिषद है. विधान परिषद में एक निश्चित संख्या तक सदस्य होते हैं. संविधान के तहत विधानसभा के एक तिहाई से ज्यादा सदस्य विधान परिषद में नहीं होने चाहिए. उदाहरण के तौर पर समझें तो यूपी में 403 विधानसभा सदस्य हैं. यानी यूपी विधान परिषद में 134 से ज्यादा सदस्य नहीं हो सकते हैं. इसके अलावा विधान परिषद में कम से कम 40 सदस्य का होना अनिवार्य है. एमएलसी का दर्जा विधायक के ही समकक्ष होता है. मगर कार्यकाल 1 साल ज्यादा होता है. विधान परिषद के सदस्य का कार्यकाल छह साल के लिए होता है. वहीं, विधानसभा सदस्य यानी विधायक का कार्यकाल 5 साल का होता है.

ऐसे देते हैं वोट: मतपत्र के सामने वरीयता लिखेंगे

इस बार मतदाता बैगनी रंग के पेन से मतदान करेंगे. यह पेन मतदाताओं को मतदान कर्मी मतदान से पहले देंगे. चुनाव आयोग ने बैंगनी रंग के पेन भेज दिएं हैं. मतदाता प्रत्याशी को अपना मत देने के दौरान मतपत्र के सामने वरीयता लिखेगा. इसके क्रम में केवल अंक 1,2, 3 लिखना होगा. अपना मतपत्र मान्य करने के लिए यह आवश्यक है. इसके अलावा किसी अन्य पेन से मत पर लिखने से मतपत्र अवैध हो जाएगा. इसके साथ ही मतपत्र पर कुछ भी लिखने, अंगूठा का निशान, हस्ताक्षर करने से मतपत्र खराब हो जाएगा. चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर पर अंगूठे के निशान पर भी पाबंदी लगाई है.

इन सीटों पर हो रहा चुनाव...

  • उत्तर प्रदेश में 36 सीटों पर हो रहे हैं विधान परिषद के चुनाव

  • मुरादाबाद-बिजनौर में 2 प्रत्याशी मैदान में

  • रामपुर-बरेली में 3 प्रत्याशी मैदान में

  • बदायूं में 1 प्रत्याशी मैदान में

  • पीलीभीत-शाहजहांपुर में 4 प्रत्याशी मैदान में

  • हरदोई और खीरी में एक-एक प्रत्याशी मैदान में

  • सीतापुर में 3 प्रत्याशी मैदान में

  • लखनऊ-उन्नाव में 2 प्रत्याशी मैदान में

  • रायबरेली में 4 प्रत्याशी मैदान में

  • प्रतापगढ़ में 6 प्रत्याशी मैदान में

  • सुल्तानपुर में 4 प्रत्याशी मैदान में

  • बाराबंकी में 3 प्रत्याशी मैदान में

  • बहराइच में 2 प्रत्याशी मैदान में

  • आजमगढ़-मऊ में 5 प्रत्याशी मैदान में

  • गाजीपुर में 2 प्रत्याशी मैदान में

  • जौनपुर में 3 प्रत्याशी मैदान में

  • वाराणसी में 3 प्रत्याशी मैदान में

  • मिर्जापुर सोनभद्र में 1 प्रत्याशी मैदान में

  • प्रयागराज में 5 प्रत्याशी मैदान में

  • बांदा-हमीरपुर में 1 प्रत्याशी मैदान में

  • झांसी-जालौन-ललितपुर में 4 प्रत्याशी मैदान में

  • कानपुर-फतेहपुर में 2 प्रत्याशी मैदान में

  • इटावा-फर्रुखाबाद में 3 प्रत्याशी मैदान में

  • आगरा फिरोजाबाद में 5 प्रत्याशी मैदान में

  • मथुरा-एटा-मैनपुरी में 1-1 प्रत्याशी मैदान में

  • अलीगढ़ में 1 प्रत्याशी मैदान में

  • बुलंदशहर में 1 प्रत्याशी मैदान में

  • मेरठ-गाजियाबाद में 6 प्रत्याशी मैदान में

  • मुजफ्फरनगर सहारनपुर में 5 प्रत्याशी मैदान में

  • गोंडा में 3 प्रत्याशी मैदान में

  • फैजाबाद में 3 प्रत्याशी मैदान में

  • बस्ती-सिद्धार्थनगर में 3 प्रत्याशी मैदान में

  • गोरखपुर-महाराजगंज में 2 प्रत्याशी मैदान में

  • देवरिया में 6 प्रत्याशी मैदान में

  • बलिया में 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

  • 9 सीटों पर निर्विरोध बीजेपी के एमएलसी बनना तय

फोटो युक्त आईडी से पड़ेगा वोट

मतदान के लिए मतदाता को पोलिंग बूथ पर फोटो युक्त वोटर आईडी या स्थानीय प्राधिकार की ओर से सदस्यों को जारी किए गए पहचान पत्र में से कोई एक आईडी लानी होगी. उसके बाद ही वोट डाला जाएगा.

8 क्षेत्रों से 9 एमएलसी का हो चुका निर्वाचन निर्विरोध

UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव 2022 का मतदान 9 अप्रैल (शनिवार) को होगा. कुल 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान होना है. कुल 95 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 9 अप्रैल को होगा. 8 क्षेत्रों से 9 एमएलसी का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है. मतदान के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में कुल 1,20,657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें