लाइव अपडेट
बरेली के बहेड़ी में पटाखों की चिंगारी से बड़ा हादसा, बैंक्वेट हॉल, फर्नीचर शोरूम में लगी आग
Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी में दीपावली की देर रात बड़ा हादसा हो गया.आतिशबाजी के पटाखों की चिंगारी से बैंक्वेट हॉल एवं फर्नीचर शोरूम में आग लग गई. इससे लाखों रुपए के नुकसान की बात सामने आ रही है.मगर, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंच गई है.आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आग काफी भीषण बताई जा रही है. इससे काफी भीड़ जुट गई है. आग किसी अन्य प्रतिष्ठान तक न पहुंचे.इसके लिए और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई हैं. प्रशासन और पुलिस के अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं. उधर राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज, इंदिरा नगर और बाजार खाला में भी देर रात आग लगने की सूचना है.
Tweet
अशोक सिंहल के जीवन संघर्ष पर आधारित पुस्तक का विमोचन
दीपावली पर कारसेवकपुरम में संत समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अशोक सिंहल के जीवन संघर्ष पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संत महानुभावों से मिले आशीर्वाद व सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
हनुमानगढ़ी में संतों से मुलाकात की थी सीएम योगी ने
भव्य दीपोत्सव पर अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली की सुबह प्रातः श्री हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन पूजन किया. यहां हनुमानगढ़ी के सरपंच संतराम दास व अन्य संतों से मुलाकात भी की. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामजन्मभूमि पहुंचकर भगवान रामलला के भी दर्शन पूजन किये और जनमानस के सुखी-स्वस्थ होने की प्रार्थना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने अयोध्या दीपोत्सव के भव्य आयोजन के लिए भी आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में 6 वर्ष पूर्व अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत हुई थी. रविवार को उस दीपोत्सव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए अयोध्यावासियों को उनका सानिध्य प्राप्त हुआ. आज दीपावली पर पूरे प्रदेशवासियों को मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं.
कानपुर देहात पुलिस की हिरासत में एक शख्स की मौत पर हंगामा
Kanpur News: यूपी पुलिस पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. कानपुर में शनिवार की रात हिरासत में लिए एक शख्स की मौत हो गई है. मामला कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस को विवाद के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद पीआरबी तत्काल मौके पर गई. वहां उसे थाने ले आया गया. जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो पुलिस ने बिना किसी देरी के अस्पताल ले जाया गया. इसमें पुलिस की ओर से कोई अनियमितता नहीं की गई है. यह घटना दोनों भाइयों के बीच विवाद के कारण हुआ है. यह दावा कानपुर के एसपी का है.
तीन दिन गोरखपुर में रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज सोमवार को गोरखपुर आएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली के अवसर पर वनटांगिया गांव के लोगों के साथ दीपावली मनाएंगे और गोरखपुर वासियों को 80 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा दीपावली पर देंगे. मुख्यमंत्री सुबह लगभग 10:50 बजे गोरखपुर के वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर 3 पहुंचेंगे. वहां मुख्यमंत्री कई अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद वन टांगिया गांव के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ और प्रमाण पत्र देकर उन्हें दीपावली गिफ्ट देंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच से लोगों को संबोधित करेंगे इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे जहां उनका समय आरक्षित रहेगा. वनटांगिया गांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है.
बस्ती में खड़ी कंटेनर में जा घुसी कार, 5 की मौके पर मौत
Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती में आज रविवार की शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ. नेशनल हाईवे 28 के पास बस्ती के चौकी खझौला थाना मुंडेरवा क्षेत्र में कार-कंटेनर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, खझौला थाना मुंडेरवा क्षेत्र में एक ब्रेजा कार शाम के 7:30 बजे जो लखनऊ से संतकबीर नगर जा रही थी. कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर में अचानक से पीछे घुस गई. इस दौरान कार में सवार सभी 5 व्यक्तियों की मौत हो गई.