लाइव अपडेट
शाम के 6 बजते ही वोटिंग की प्रक्रिया हुई पूरी
रामपुर और आजमगढ़ में शाम के 6 बजते ही वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. इसके बाद सिर्फ वही वोटर्स मतदान कर सकते हैं जो बूथ के अंदर प्रवेश पा जाते हैं. शाम 6 बजे तक कितनी वोटिंग हुई है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, शाम 5 बजे तक इन दोनों सीटों पर औसतन 41.66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
रामपुर में शाम 5 बजे तक 37.01 परसेंट वोटिंग
रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है. यहां शाम 5 बजे तक 37.01 परसेंट वोटिंग हो चुकी है. रामपुर में सपा के आसिम राजा, बीजेपी के घनश्याम लोधी के बीच मुख्य मुकाबला है. वहीं, दोनों सीटों पर औसतन 41.66 परसेंट वोट किया गया है. यह जानकारी निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई है.
रामपुर में दोपहर 3 बजे तक 32.19 पर्सेंट वोटिंग
रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है. यहां दोपहर 3 बजे तक 32.19 पर्सेंट वोटिंग हो चुकी है. रामपुर में सपा के आसिम राजा, बीजेपी के घनश्याम लोधी के बीच मुख्य मुकाबला है.
रामपुर में दोपहर 1 बजे तक 26.39 पर्सेंट वोटिंग
रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है. यहां दोपहर 1 बजे तक 26.39 पर्सेंट वोटिंग हो चुकी है. रामपुर में सपा के आसिम राजा, बीजेपी के घनश्याम लोधी के बीच मुख्य मुकाबला है.
रामपुर में जारी है मतदान प्रक्रिया
रामपुर लोक सभा क्षेत्र में उप चुनाव के अलग-अलग पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. यहां मतदान के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. हालांकि, दोपहर के समय जरूर मतदाताओं में कुछ कमी देखी गई है.
रामपुर में 11 बजे तक 18.81 पर्सेंट वोटिंग
रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है. यहां सुबह 11 बजे तक 18.81 पर्सेंट वोटिंग हो चुकी है. रामपुर में सपा के आसिम राजा, बीजेपी के घनश्याम लोधी के बीच मुख्य मुकाबला है.
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में नगर पंचायत स्वार के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को आधार कार्ड से वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 23, 2022
कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।
सुचारू और निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित।@ECISVEEP
सपा ने आधार कार्ड से वोट नहीं डालने देने का लगाया आरोप
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, नगर पंचायत स्वार के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को आधार कार्ड से वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. पार्टी ने चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने की मांग की है.
रामपुर में 9 बजे तक 7.86 फीसदी वोटिंग
रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है. यहां सुबह 9 बजे तक 7.86 पर्सेंट वोटिंग हो चुकी है. रामपुर में सपा के आसिम राजा, बीजेपी के घनश्याम लोधी के बीच मुख्य मुकाबला है.
एसपी अशोक कुमार ने मतदाताओं से की ये अपील
रामपुर में लोकसभा उपचुनाव में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. एसपी अशोक कुमार ने बताया कि, 'मैं लगातार कह रहा हूं कि हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करें. अभी यही सूचना है कि सभी बूथों पर सकुशल वोटिंग प्रारंभ हो गई है. मैं कहना चाहूंगा कि मतदान होना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है कि फर्जी मतदान ना हो.
सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। मैं लगातार कह रहा हूं कि हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करें। अभी यही सूचना है कि सभी बूथों पर सकुशल वोटिंग प्रारंभ हो गई है। मैं कहना चाहूंगा कि मतदान होना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है कि फर्जी मतदान ना हो: अशोक कुमार, SP, रामपुर pic.twitter.com/2bIqLP2nDF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2022
रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी
रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. बनियापुर पोलिंग स्टेशन संख्या 374 पर युवाओं में मतदान के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है. यहां मतदान के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है.
केंद्रीय मंत्री एम अब्बास नकवी रामपुर में किया मतदान
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री एम अब्बास नकवी ने मतदान किया . 8 बजे शंकरपुर में वोट डालने पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी. इसके अलावा सपा नेता आज़म खान का परिवार रजा डिग्री कॉलेज में वोट डालने जाएगा. रामगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने वोट डाला. बनियापुर के एक मतदान केंद्र का दृश्य।
Uttar Pradesh | Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi cast his vote for Ramgarh Lok Sabha by-poll. Visuals from a polling station in Baniapur. pic.twitter.com/zHoMC6MPdC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 23, 2022
रामपुर में मतदान के लिए लोगों की लगी लंबी लाइन
रामपुर लोक सभा क्षेत्र में उप चुनाव के मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है. यहां शांतिपूर्ण मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर लोगों की लाइन लगना शुरू हो चुकी है. लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है.
अखिलेश यादव ने जनता से की मतदान की अपील
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर और आजमगढ़ लोक सभा क्षेत्र में उप चुनाव के मतदान को लेकर जनता से बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की है. सपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर लिखा, हर नारी, किसान, नौजवान आगे बढ़कर करें मतदान!!! इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता से मतदान की अपील कर चुके हैं.
सीएम योगी ने जनता से की मतदान की अपील
रामपुर और आजमगढ़ लोक सभा क्षेत्र में उप चुनाव के मतदान को लेकर सीएम योगी मतदाताओं से पहले ही अधिक से अधिक मतदान की अपील कर चुके हैं. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, सभी सम्मानित मतदाता गण सुशासन और राष्ट्रवाद की विजय के लिए मतदान करने अवश्य जाएं. आपका एक वोट आपके क्षेत्र को भय मुक्त और अपराध मुक्त बनाएगा. अतएव, ध्यान रहे... पहले मतदान, फिर जलपान
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के बीच आजम खान का बड़ा आरोप
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के बीच सपा नेता आजम खान ने प्रशासन ने पर गंभीर आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि, हम तो सारी रात जागे हैं और हमारे प्रत्याशी संसद के सभी थाने गए हैं. सबसे ज्यादा अभद्र व्यवहार थाने गंज के इंस्पेक्टर ने किया और उसने लोगों के साथ मार-पीट भी की. अगर वोट प्रतिशत गिराई जाती है तो इसका इल्जाम पूरा प्रशासन पर आएगा.
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए आज यानी 23 जून को सुबह 7 से मतदान शुरू हो चुका है. यहां मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी. आज रामपुर के मतदाता यहां के 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
रामपुर में बीजेपी और सपा की टक्कर
रामपुर की सीट समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम खां के इस्तीफे से खाली हुई थी. आजम खां ने 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये लोकसभा से इस्तीफा दिया था. अब रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने आजम खान के करीबी असीम राजा पर दांव लगाया है. वहीं बीजेपी ने घनश्याम लोधी को रामपुर से मैदान में उतारा है. घनश्याम लोधी भी आजम खान के करीबी रहे हैं, और 2022 विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे.
रामपुर में सुबह सात बजे से होगी वोटिंग
रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए आज यानी 23 जून को सुबह 7 से मतदान शुरू होगा, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा. आज रामपुर के मतदाता यहां के 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी करा ली हैं.