UP Weather Live: यूपी में कई जगह छाए बादल, 40 जनपदों में भी बारिश के आसार, बिजली गिरने को लेकर चेतावनी

UP Weather Live: यूपी में उमस भरी गर्मी के बीच मानसून के कई हिस्सों में सक्रिय होने के कारण भारी बरसात के आसार है. मौसम व‍िभाग ने पूर्वांचल और मध्य यूपी के 40 जनपदों में भारी बार‍िश को लेकर अलर्ट जारी किया है. लखनऊ सह‍ित आसपास के ज‍नपदों में बुधवार को बारिश हुई. वहीं प्रदेश में आकाशीय ब‍िजली ग‍िरने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश की स्थिति में लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. इसके साथ ही बाहर होने पर उन्हें कच्चे निर्माण से दूर रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल 10 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2023 3:18 PM

मुख्य बातें

UP Weather Live: यूपी में उमस भरी गर्मी के बीच मानसून के कई हिस्सों में सक्रिय होने के कारण भारी बरसात के आसार है. मौसम व‍िभाग ने पूर्वांचल और मध्य यूपी के 40 जनपदों में भारी बार‍िश को लेकर अलर्ट जारी किया है. लखनऊ सह‍ित आसपास के ज‍नपदों में बुधवार को बारिश हुई. वहीं प्रदेश में आकाशीय ब‍िजली ग‍िरने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश की स्थिति में लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. इसके साथ ही बाहर होने पर उन्हें कच्चे निर्माण से दूर रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल 10 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

लाइव अपडेट

उत्तर पश्चिमी इलाके में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा अपनी सामान्य स्थिति पर चल रही है. हालांकि, ट्रफ का पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर है. उत्तर पश्चिमी इलाके में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

यूपी में 10 जुलाई तक बारिश के आसार

राजधानी लखनऊ में बारिश के साथ प्रदेश में कई जगह बादल छाए हुए हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बादल जमकर बरसेंगे, जबकि पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं. इसके बाद 6 से 10 जुलाई तक कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. मध्यम से तेज बारिश की वजह से कई जगह मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

लखनऊ में सुबह से दूसरी बार हुई बारिश

राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह रिमझिम बारिश के बाद एक बार फिर बादल बरस रहे हैं, जिससे मौसम खुशगवार हो गया है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को उमस से निजात मिली है. मौसम विभाग ने आज कई जनपदों में बारिश के साथ बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है.

यूपी के 40 जनपदों में आंधी के साथ बिजली गिरने को लेकर चेतावनी

यूपी में उमस भरी गर्मी के बीच बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, प्रयागराज, बांदा, संत रविदास नगर, गौतमबुद्धनगर, सिद्धार्थनगर और वाराणसी के आसपास के जनपदों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा लखनऊ के आस पास के क्षेत्रों समेत 40 जनपदों में आंधी के साथ बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. लोगों को तेज बारिश की स्थिति में बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.

Next Article

Exit mobile version