लाइव अपडेट
यूपी के इन जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में मानसून के सक्रिय होने के बीच लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी समेत कई जनपदों में गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. कच्चे निर्माण या दीवार की शरण नहीं लेने को कहा गया है.
यूपी में बारिश से कई जगह बदला मौसम
यूपी में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. गुरुवार को प्रदेश में कई जगह बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने गुरुवार शाम सहित रात में भी बारिश की संभावना जताई है. जुलाई के पहले सप्ताह तक बादल इसी तरह बरसते रहेंगे.
बंगाल की खाड़ी से आईं नम हवाओं के कारण गर्मी से राहत
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आईं हवाएं नमी लेकर आई हैं. इस वजह से गर्मी से राहत मिली है. वहीं अब अच्छी बरसात के आसार हैं. इसके साथ ही तीव्रता की वजह से बारिश से संबंधित इलाके भी बढ़ेंगे.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक पूरे यूपी में एक फिर से बरसात का दौर शुरू हो चुका है. कम दबाव की सक्रियता की वजह से गुरुवार से तेज बारिश का दौर शुरू गया है, जो कुछ दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
लखनऊ, नोएडा सहित कई जगह झमाझम बारिश
यूपी के कई जिलों में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है. राजधानी लखनऊ और आसपास के जनपदों सहित एनसीआर के नोएडा और अन्य स्थानों में गुरुवार की सुबह तेज बारिश हुई. गुरुवार को प्रदेश में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक प्रदेश में अगले पांच दिन अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव के आसार नहीं है. ये एक से दो डिग्री नीचे जा सकता है. इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी इतनी ही गिरावट देखने को मिल सकती है.
यूपी में एक्टिव हुआ मानसून, लखनऊ सहित यहां बरसे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार से बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से पूरी तरह निजात मिलेगी. अब बादल जमकर बरसेंगे. प्रदेश में मानसून दाखिल होने के बाद अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ पायाा था, जिसकी वजह से हल्की से मध्यम बारिश ही हुई है.
यूपी में 29 जून से एक्टिव होगा मानसून, जानें कहां-कहां, कब होगी बारिश
यूपी में मानसून 29 जून से पूरी तरह एक्टिव होगा. उम्मीद है कि गुरुवार से राजधानी लखनऊ सहित मध्य और पूर्वी यूपी के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. बुधवार शाम को राजधानी लखनऊ व आस-पास इलाकों में हल्की बारिश हुई. लेकिन उससे थोड़ी देर ही ही राहत मिल सकी. इसके बाद फिर से चिपचिपी गर्मी से लोग बेहाल हो गये. अब 29 जून को बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य और पूर्वी यूपी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे बारिश होने की संभावना बढ़ गयी है.
राजधानी लखनऊ और आस-पास बारिश शुरू
बीते 72 घंटो से उमस और गर्मी झेल रहे राजधानी लखनऊ के लोगों के लिये राहत भरी खबर है. लखनऊ में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी है. इससे तापमान गिरा है और मौसम भी सुहाना हो गया है. तेज बारिश से लोगों ने राहत महसूस की है.
यूपी में कल से होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में 29 जून से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं पारे में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. वर्तमान में यूपी में सभी जगह अधिकतम पारा 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया है.
यूपी में उमस से परेशान हुए लोग, इस तारीख से मिलेगी राहत
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक प्रदेश में मानसून के अब तेजी से सक्रिय होने के कारण तापमान में असर पड़ेगा. 29 जून से प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा. इससे उमस भरी गर्मी से जहां राहत मिलेगी, वहीं पारे में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. वर्तमान में यूपी में सभी जगह अधिकतम पारा 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया है.
पश्चिमी यूपी में हल्की से तेज बारिश होने की उम्मीद
लखनऊ में बुधवार सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है. बारिश नहीं होने की वजह से उमस का असर देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 28 जून को पश्चिमी यूपी में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की उम्मीद है. लखनऊ और आसपास के जनपदों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
पूर्वी यूपी-बुंदेलखंड की ओर बढ़ रहा कम दबाव का क्षेत्र
कानपुर में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. कमजोर बारिश की वजह से मंगलवार रात का पारा तीन डिग्री सेल्सियस बढ़कर 28.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार 29 जून से बारिश की संभावना है, जो अगले तीन दिनों तक जारी रह सकती है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में अभी हवा के कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश व कानपुर-बुदेलखंड क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है.
29 जून से तेज बारिश का सिलसिला होगा शुरू
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक 29 जून से प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा, जिसके एक जुलाई तक जारी रहने की संभावना है. इसके बाद 2 और 3 जुलाई को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश के आसार हैं.
यूपी में भारी बारिश के साथ अब बदलेगा मौसम, इस तारीख से जमकर बरसेंगे बादल
मानसून ने देश के लगभग 80 फीसदी क्षेत्र में अपनी दस्तक दे दी है. कई राज्यों में तेज बारिश का जनजीवन पर असर पड़ा है. हालांकि यूपी के लोग अभी भी इसका इंतजार कर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अब प्रदेश में जल्द ही भारी बारिश के आसार हैं. 29 जून से एक बार फिर मानसून अपना असर दिखाएगा और प्रदेश में भारी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
राजधानी लखनऊ निवासी उमस भरी गर्मी से बेहाल, नहीं हुई बारिश
राजधानी लखनऊ निवासी में मंगलवार को बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी. इसके चलते पूरा दिन लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिम यूपी और पूर्व यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. पश्चिम यूपी के कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है.
यूपी में अधिकतम पारा 40 डिग्री के नीचे
यूपी में सभी प्रमुख स्थानों पर अधिकतम पारा अब 40 डिग्री के नीचे आ गया है. बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बस्ती में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 23.5 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले चौबीस घंटे में तापमान में बहुत बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे बने रहने के आसार हैं.
यूपी के 45 जनपदों के येलो अलर्ट जारी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने मंगलवार को यूपी के कई जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, संत रविदास नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बरसात होने की संभावना है.
नमी के कारण उमस में इजाफा
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल मानसून के कारण स्थिति सामान्य है. धूप के तेवर कमजोर हुए हैं. हालांकि नमी के कारण उमस में इजाफा हुआ है. तेज बारिश होने पर उमस भरी गर्मी का असर कम होगा. प्रदेश में सोमवार को लखीमपुर खीरी में 80.4 मिमी, शाहजहांपुर में 56.4 मिमी, बिजनौर में 42.4 मिमी, बरेली में 36 मिमी, कन्नौज में 30.5 मिमी, मुरादाबाद में 29.4 मिमी, हरदोई में 29 मिमी बरसात दर्ज की गई. इसके अलावा अन्य हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई.
यूपी में दाखिल होने के बाद मानसून भटका, अब यहां जमकर बरसेंगे बादल
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यूपी में दाखिल होने के बाद मानसून थोड़ा कमजोर पड़ गया है. वह भटकर दिल्ली की ओर चला गया है. इस वजह से उसका असर थोड़ा कम हो गया है. इस कारण से कुछ जगहों पर फिलहाल हल्की बारिश के ही आसार हैं. अगले 48 घंटे में फिर मानसून की तेज बारिश देखने को मिल सकती है.
लखनऊ और आसपास के जनपदों में निकली धूप
लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह की शुरुआत साफ आसमान से हुई. मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है. मौसम में कई जगह उमस का प्रभाव देखने को मिलेगा.
लखनऊ सहित कई जनपदों में धूप, यहां जमकर बरसेंगे बादल
यूपी में लखनऊ सहित कई जनपदों में मंगलवार सुबह की शुरुआत धूप से हुई. प्रदेश में मानसून की रफ्तार थमने के कारण बादल अभी जमकर नहीं बरस रहे हैं. इस वजह से बारिश के दौरान और उसके कुछ समय बाद तक तो लोगों को राहत मिल रही है. लेकिन, फिर उमस भरी गर्मी से वे बेहाल हैं. मौसम विभाग ने फिलहाल जुलाई के पहले सप्ताह तक बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज बारिश की वजह से तापमान में गिरावट के साथ लोगों को उमस से राहत मिलने की उम्मीद है.
यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश
यूपी में मानसून की गति को देखते हुए अब बांदा, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में लगातार बारिश का दौर रहेगा जारी
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के सभी जिलों में अब लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी के वेबसाइट के अनुसार, 27 जून को बादलों के आवाजाही के बीच तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. वहीं 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. बरेली, बिजनौर, मैनपुरी, मुरादाबाद,रामपुर, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन और औरैया में 27 जून तक भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में सात दिन तक लगातार बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में सात दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. विभाग के अनुसार, 10 जिलों में भारी बारिश होगी.
यूपी में अभी तक यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
प्रदेश में शनिवार से रविवार तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर जमकर बादल बरसे. इस दौरान बिजनौर के नजीबाबाद में सर्वाधिक 205 मिमी बारिश दर्ज की गई. रविवार को हरदोई में 3 मिमी, इटावा में 11 मिमी, बरेली में 36 मिमी , मुरादाबाद में 28.5 मिमी बरसात हुई. इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बरसात रिकॉर्ड की गई.
वाराणसी में छाए बादल, दोपहर बाद बारिश के आसार
वाराणसी सहित आसपास के जनपदों में मानसून के सक्रिय होने का असर मौसम में देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह से ही बादलों के छाए रहने से सूरज के तेवर नरम हैं. रविवार को बारिश के बाद सोमवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही जारी है. नम हवाएं चल रही हैं. दोपहर बाद हल्की बारिश से उमस भरी गर्मी से निजात मिल सकती है.
एक जुलाई तक रोजाना बारिश के आसार
पूर्वांचल के बाद पश्चिम और मध्य यूपी में भी बरसात हो रही है. रविवार को जहां प्रदेश के विभिन्न स्थानों में हल्की से भारी बारिश हुई, वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को भी बरसात की संभावना जताई है. इसके मद्देनजर अलग-अलग जनपदों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 1 जुलाई तक रोजाना बारिश के आसार हैं.
लखनऊ में जल्द बरसेंगे झमाझम बादल, उमस भरी गर्मी से मिलेगी निजात
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक मानसून के पूरे प्रदेश में सक्रिय होने के साथ अब बारिश की फुहार लगातार लोगों को सराबोर करती नजर आएंगी. रविवार को मानसून पूरे प्रदेश में दाखिल हो चुका है. लखनऊ में आते ही मानसून की पहली बारिश हुई. हालांकि राजधानीवासियों को अभी तेज बारिश का इंतजार है, जिससे उमस भरी गर्मी से पूरी तरह निजात मिल सके. मौसम विभाग के मुताबिक लोगों का ये इंतजार जल्द खत्म हो सकता है.
यूपी में पूरी तरह से सक्रिय हुआ मानसून, इन जनपदों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
यूपी में मानसून की गति को देखते हुए अब बांदा, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने के कारण अब बादल जमकर बरसेंगे.