UP Breaking News Live: प्रयागराज में छात्रा ने फांसी लगायी, गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में लटका मिला शव
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...
मुख्य बातें
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…
लाइव अपडेट
प्रयागराज में पॉलिटेक्निक की छात्रा ने फांसी लगायी, गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में लटका मिला शव
प्रयागराज : कर्नलगंज के छोटा बघाड़ा में रहने वाली आईईआरटी की छात्रा साक्षी मद्धेसिया (20) ने फांसी लगाकर जान दे दी. उसका शव गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सिर्फ कुछ दवाएं मिली हैं जो डिप्रेसन की बतायी जा रही हैं. साक्षी पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी.
Live: विवादों के बीच बृजभूषण बोले- मैं दल से बड़ा नहीं, समर्थकों से की ये अपील
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट कर अपने समर्थकों को बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने समर्थकों से पूरे विवाद से दूरी दूरी बनाने की अपील की है और किसी तरह की टिप्पणी ना करने के लिए कहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक स्लोगन, ग्राफिक्स, हैशटैग की जानकारी मिली है. ऐसा कुछ भी जिससे किसी राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, सम्प्रदाय या जाति-धर्म की गरिमा को नुकसान पहुंचे उसके प्रति मेरी असहमति है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे पोस्ट और ट्रेंड्स का खंडन करता हूं. मैं दल से बड़ा नहीं हूं, मेरा समर्पण मेरी निष्ठा प्रमाणिक है. मेरे शुभचिन्तक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो क्या कुछ कमेंट भी न करें.
उन्नाव में अनियंत्रित डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, 6 की मौत
उन्नाव जनपद में लखनऊ-कानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें अनियंत्रित डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. हादसे की वजह से मौके पर जाम लग गया. जानकारी पर पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया. जिनमें कुछ ही हालत गंभीर है. पुलिस के अधिकारी वाहनों का जाम खुलवाने में लगे हुए हैं.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी वाराणसी में CNG बोट रेस-लेजर लाइट शो में हुए शामिल
वाराणसी के नमो घाट पर बने विश्व के पहले फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन से रविवार शाम सीएनजी बोट रैली का शुभारंभ हुआ. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इसे हरी झंडी दिखाई. नमो घाट से रविदास घाट तक बोट रैली में सीएनजी युक्त 100 नौकाएं से ज्यादा नौकाएं भाग ले रही हैं. गंगा के जरिए ग्रीन एनर्जी का संदेश देने के लिए सीएनजी बोट रैली का आयोजन हुआ है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी गंगा आरती के समय दशाश्वमेध घाट और उसके बाद चेत सिंह घाट पर लेजर शो में शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश: केंद्रीय आवास, शहरी मामलों और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वाराणसी में CNG बोट रेस और लेज़र लाइट शो में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/C1tbhk6kV5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2023
लखनऊ में बारिश से लौटी ठंड, अभी और बदलेगा मौसम
राजधानी लखनऊ में रविवार शाम बारिश ने मौसम बदल दिया. सुबह से आसमान में बादल छाये रहने की वजह से जहां बीते दिनों की अपेक्षा सर्दी ज्यादा रही, वहीं शाम में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में इस बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अभी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है.
एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी अपराधी बग्गा को किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने डकैती के साथ हत्या एवं गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश बग्गा उर्फ शहादत उर्फ मुन्ना को मुठभेड़ में दबोचा है. यह घुमन्तू जनजाति का दुर्दान्त अपराधी है. इसके चार साथी भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें कादिर राणा उर्फ सियाज उर्फ भूरा, कलीम उर्फ मास उर्फ आदिल, करीम खान उर्फ सोहेल उर्फ भगत और इकबाल उर्फ जावा उर्फ पम्मी हैं. इन सभी अभ्युक्तों को मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर तेरह गांव के किनारे, थाना क्षेत्र सुरीर से गिरफ्तार किया गया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- रामचरितमानस में कई जातियों पर की गई है अमर्यादित टिप्पणी
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तुलसीदास की रामचरितमानस में कुछ अंश ऐसे हैं, अमर्यादित टिप्पणी हैं, जिन पर हमें आपत्ति है. क्योंकि किसी भी धर्म में किसी को भी गाली देने का कोई अधिकार नहीं है. तुलसीदास की रामायण की चौपाई है. इसमें वह शुद्रों को अधम जाति का होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं.
कानपुर में बारिश के साथ ओले गिरे, ठंड में इजाफा
कानपुर में रविवार को मौसम के करवट लेने से लोगों को एक बार फिर शीतलहर का एहसास हुआ. रविवार सुबह से रुक रुक बारिश ने जहां लोगां की मुश्किलें बढ़ा दी, वहीं ओले गिरने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञानियों ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है.
अखिलेश बोले- सरकार बनने पर कराएंगे जाति जनगणना, भाजपा हारेगी सभी 80 सीटें
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जाति जनगणना कोई आज की मांग नहीं है. अंग्रेजों ने किसी जमाने में इस पर समझौता किया. संविधान के अधिकार तभी मिल सकते हैं जब जाति जनगणना सही पता होगा. समाजवादियों का मानना है कि जाति जनगणना होनी चाहिए, हमारी सरकार जैसे ही बनेगी हम जाति जनगणना कराएंगे. उन्होंने भाजपा पर हमलावर हाते हुए कहा कि आज गरीब या कोई भी न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता. भाजपा निजीकरण की राह पर चल रही है, आज भाजपा उन कानूनों को बना रही है जिससे सरकार निजी हाथों में चली जाए. इन समस्याओं को समाजवादी विचारधारा ही खत्म सकती है. भाजपा इस बार 80 सीटें हारेगी.
उन्नाव के अलसुपर स्लाटर हाउस में IT की छापेमारी
उन्नाव के अलसुपर स्लाटर हाउस में IT की छापेमारी जारी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलसुपर स्लाटर हाउस में 24 घंटे से इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. 12 से 14 अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं. सीआरपीएफ की निगरानी में स्लाटर हाउस में जांच चल रही है. अल सुपर स्लाटर हाउस दही थाना क्षेत्र के में संचालित है.
जी-20 के जरिए दुनिया को अपनी क्षमताएं दिखाने का मौका- सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य कार्यसमिति बैठक में कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को जी20 की अध्यक्षता मिली और अब भारत को अपनी क्षमताएं दुनिया को दिखाने का मौका मिलेगा. यह हमारा सौभाग्य है कि यूपी जैसे राज्य को भी जी20 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा.
उत्तर प्रदेश में G20 के होंगी 11 समिट
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा की राज्य कार्यसमिति बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, लखनऊ, वाराणसी, आगरा और गौतमबुद्धनगर में G20 के 11 समिट होने हैं. ये वो देश हैं जहां दुनिया की 60 फीसदी आबादी निवास करती है, 75 फीसदी ट्रेड पर जिनका अधिकार है, 85 फीसदी GDP पर जिनका अधिकार है, इस बार उन देशों के G20 की अध्यक्षता का अवसर भारत को मिला है.
मुख्तार अंसारी के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक और मामला दर्ज हो गया है. साल 2001 के उसरी चट्टी गैंगवार मामले में गाजीपुर के थाना मोहम्मदाबाद में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
UP | Murder case under section 302IPC registered against gangster-turned-politician-Mukhtar Ansari in PS Mohammadabad in Ghazipur, in 2001 Usri Chatti gang war case
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 22, 2023
(file photo) pic.twitter.com/M9hicGrM4q
सीएम योगी राज्य भाजपा कार्यसमिति की बैठक में हुए शामिल
राजधानी लखनऊ में आज यूपी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 10.30 बजे से बैठक का आयोजन हो रहा है. प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हो रहा है. इसमें डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष के अलावा जिला प्रभारियों समेत 700 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हैं.
Lucknow | Uttar Pradesh CM & BJP leader Yogi Adityanath attends the State BJP Working Committee meeting pic.twitter.com/olPiDF9CiM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 22, 2023
बस्ती खेल स्टेडियम में कबड्डी खिलाड़ियों पर हमला
बस्ती खेल स्टेडियम में कबड्डी खिलाड़ी और अन्य पर बदमाशों ने कथित तौर पर हमला किया. इस घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि, हम स्टेडियम के अंदर थे जब कुछ नशे में धुत युवक बाहर से आए और हमें मारने की धमकी दी. कुछ देर बाद, एक (राजनीतिक) नेता और कम से कम 15 अन्य लोग लोहे की छड़ और लाठी लेकर आए और हमें पीटा.
UP| Kabaddi player & others allegedly assaulted by miscreants at Basti sports stadium
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 22, 2023
We were inside stadium when some drunk youths came from outside&threatened to hit us.After some time, a (political) leader&at least 15 other people carrying iron rods&sticks came&beat us:Victim pic.twitter.com/EU3XYyPXTe
अयोध्या में होने वाली कुश्ती संघ की जनरल बॉडी मीटिंग कैंसल
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे गंभीर आरोपों के बीच भारतीय कुश्ती संघ की जनरल काउंसिल की बैठक रविवार यानी आज अयोध्या में प्रस्तावित थी. 54 सदस्यों वाली जनरल काउंसिल की बैठक होनी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अयोध्या में होने वाली कुश्ती संघ की जनरल बॉडी मीटिंग कैंसल कर दी गई है.
जेई व उप वास्तुविद के 386 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जेई व उप वास्तुविद सामान्य चयन प्रतियोगात्मक परीक्षा -2016 के 386 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रमाण पत्र की जांच के लिये 2571 अभ्यर्थी पात्र पाये गये हैं. रिजल्ट आयोग की वेबसाइट upsssc.nic.in पर देखा जा सकता है.
नोएडा में मुठभेड़ के दौरान 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में वांछित आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था. मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि, मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है. उसके कब्जे से अवैध हथियार और स्कूटी बरामद की गई है.
ट्रेन में सफर के दौरान रेलकर्मी ने महिला यात्रा से की छेड़छाड़
मुरादाबाद में एक महिला यात्री ने शिकायत कर पुलिस को बताया कि, ट्रेन में सफर के दौरान एक रेलकर्मी ने उसके साथ छेड़छाड़ की. इस संबंध में सुधीर कुमार, एसएचओ, जीआरपी मुरादाबाद ने बताया कि, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे की जांच चल रही है.
गाजियाबाद में नाबालिग लड़की का शव खेत में पड़ा मिला
मोदीनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि, एक नाबालिग लड़की का शव खेत में पड़ा हुआ है. इस संबंध में गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक मामला दर्ज किया गया है. इसकी जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. घटना शनिवार देर शाम की है.
यूपी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज
UP Breaking News Live: राजधानी लखनऊ में आज यूपी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 10.30 बजे से बैठक का आयोजन होगा. प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक होगी. इसमें डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष के अलावा जिला प्रभारियों समेत 700 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.