16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttar Pradesh Breaking News Live: कानपुर के हैलट अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने युवक को पीटा

Uttar Pradesh Breaking News Live: आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर दौरे पर रहेंगे. राधा स्वामी सत्संग ब्यास के समागम में शामिल होंगे. इसके बाद मंत्री जसवंत सिंह सैनी के आवास भी जाएंगे. विकास परियोजनाओं का भ्रमण भी करेंगे. योगी सरकार को 25 मार्च को पूरे एक साल होंगे. उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

कानपुर के हैलट अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने युवक को पीटा

कानपुर के हैलट अस्पताल में जूनियन डॉक्टरों ने एक युवक की पिटायी कर दी. विष्णुपुरी कालोनी के रहने वाले आकश को पिटायी से गंभीर चोटें आयी हैं. जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है. पिटायी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और उनकी पत्नी ने खायीं नींद की  गोलियां, भर्ती

उप्र पंजाबी एकेडमी के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री गुरविंदर सिंह छाबड़ा उर्फ विक्की और उनकी पत्नी परमजीत उर्फ प्रीति ने घरेलू कलह के चलते नींद की गोलियां खाकर जान देने का प्रयास किया है.दोनों को इलाज के लिए सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.पूर्व राज्यमंत्री की तबियत का हाल जानने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अस्पताल पहुचे.विक्की छाबड़ा की आत्महत्या करने की कोशिश की खबर लगते ही कई नेताओ का अस्पताल में पहुचने का शिलशिला जारी हैं.

एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मां-बेटी को पीटा

आगरा: जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंटो पर एक मरीज की मां उसकी बेटी से मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने बेटे के पैर का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल में गई थी. लेकिन तय पैसों से ज्यादा पैसे की मांग की जाने लगी. ऐसे में जब इसका विरोध महिला ने किया तो जूनियर रेजिडेंट भड़क गए और उन्होंने महिला के बेटे उसकी बेटी और खुद महिला से अभद्रता व मारपीट कर दी. इस पूरे हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मारपीट व अभद्रता जैसा कोई भी मामला हमारे संज्ञान में नहीं है. वहीं महिला ने यह भी बताया कि मौके पर पुलिस आई लेकिन पुलिस ने भी आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की.

यूपी में बिजली विभाग में 'एस्मा' लगा, हड़ताली कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

यूपी गुरुवार रात 10 बजे से बिजलीकर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं. उधर जवाब में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 'एस्मा' लगाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. संविदा कर्मियों को बर्खास्त किया जाएगा. ऊर्जा मंत्री ने देर शाम शक्ति भवन में प्रेस कांफ्रेस में यह घोषणा की.

प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य बिंदु-

संविदा कर्मी अगर काम पर नहीं आते तो वह कार्यमुक्त होंगे

हठधर्मी लोग बात सुनने को तैयार नहीं

ऐसी किसी हड़ताल से जनता को तकलीफ होती है

एस्मा को भी हमने लागू कर रखा है

हम समझाने और बातचीत का रास्ता खोले हुए हैं

जनता को परेशानी हुई तो हम एस्मा के तहत कार्रवाई करेंगे

बहुत सारे कर्मचारी काम करना चाहते हैं

कर्मचारियों को रोकने वालों पर हम कार्रवाई करेंगे

नुकसान पहुचाने वालों और हम रासुका में भी कार्रवाई करेंगे

मुख्य सचिव, डीजीपी और एसीएस ने प्रदेश भर में अलर्ट किया है-एके शर्मा.

आज भी 2 घंटे बातचीत की लेकिन हल नहीं निकला-एके शर्मा.

गलत प्रयास करने वालों पर कार्रवाई होगी-एके शर्मा.

सभी व्यवस्थाएं हमने करके रखी हैं-एके शर्मा.

जनता से भी हम सहयोग की उम्मीद करते हैं-एके शर्मा.

3 दिसम्बर के समझौते में 13 नम्बर के बिंदु पर भी हम काम कर रहे-एके शर्मा.

दिसम्बर के कई बिंदुओं पर कार्रवाई -एके शर्मा.

विद्युत निगम करीब 1 लाख करोड़ के घाटे में है-एके शर्मा.

ऐसी स्थित में बोनस देने का औचित्य नही था-एके शर्मा.

बातचीत के बाद हमने 1 वर्ष का बोनस दिलाया-एके शर्मा.

कैशलेस इलाज की व्यवस्था भी की जा रही है-एके शर्मा.

पगार के स्लैब को लेकर भी सुधार पर काम चल रहा है-एके शर्मा.

बाकी बिंदुओं पर भी विचार चल रहा है-एके शर्मा....

जो संगठन हमारी बात को समझे उनको धन्यवाद

कई संगठनों ने हड़ताल से अलग रहे का निर्णय लिया

ऑफिसर्स एसोसिएशन ने 2 घन्टे एक्स्ट्रा काम करने की बात कही

लखनऊ में प्राधिकरण दिवस पर एलडीए अधिकारी ने बुजुर्ग को मारा थप्पड़

लखनऊ विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बुजुर्ग को थप्पड़ मार दिया. बुजुर्ग मुकेश शर्मा अपने मकान पर कब्जा दिलाने के लिये अधिकारियों के पास गुहार लगाने पहुंचा था. लेकिन एलडीए अधिकारी डीके सिंह ने बुजुर्ग मुकेश शर्मा को थप्पड़ मार दिया. मुकेश को आवंटित मकान पर किसी ने कब्जा किया है और एलडीए प्रशासन मकान को खाली कराने में मदद नहीं कर रहा है. मुकेश इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश भी लेकर आये हैं.

माफिया अतीक के करीबी पूर्व प्रधान की करोड़ों की हवेली पर चला बुलडोजर

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के करीबी पूर्व प्रधान की करोड़ों की हवेली पर गुरुवार को पुलिस ने बुलडोजर चला दिया. फतेहपुर में पूर्व प्रधान की हवेली तालाब की जमीन पर कब्जा करके बनायी गयी थी. एसपी फतेहपुर राजेश सिंह के अनुसार अतीक अहमद से संपर्क रखने वाले हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अतहर का अवैध मकान ध्वस्त किया जा रहा है. इसके बेटों पर भी बहुत सारे मुकदमे हैं. पूरे परिवार का अतीक के घर आना-जाना था. इनका गांव में तालाब वाली जमीन पर करोड़ो का मकान था, जिसे ध्वस्त किया जा रहा है. पूर्व प्रधान भी हत्या का आरोपी है.

माफिया अतीक के शूटर वहीद के साथ बांदा में मुठभेड़, 50 हजार का था इनामी

बांदा के मठौंध में माफिया अतीक अहमद के शूटर वहीद की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी. वहीद पर 50 हजार रुपये का इनाम था. मुठभेड़ में वहीद को गोली लगी है. उसे अस्पताल ले जाया गया है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद यह पुलिस की यह पुलिस को साथ तीसरी मुठभेड़ है. वाहिद शूटर अरबाज का फूफा बताया जा रहा है.

संभल में ढह गया कोल्ड स्टोरेज, अब तक 7 लोगों को निकाला

संभल में कोल्ड स्टोरेज की छत ढह गई. इस इमारत के गिरने से करीब 25 लोग मलबे में दब गए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही आला अफसर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अभी तक मलबे को हटाने का काम जारी है. 9 लोगों को मलबे से निकाला गया है. जबकि एक की मौत हो गई है.

वाराणसी में युवक ने पेड़ में फांसी लगाकर दी जान, मचा हड़कंप

वाराणसी में युवक ने पेड़ में फांसी लगाकर जान दी. सरायमोहना घाट के समीप युवक ने फांसी लगाई। मृतक की शिनाख्त रामविलास के रूप में हुई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें पूरा मामला सारनाथ थाना क्षेत्र का है.

गेट का रिजल्ट जारी, सर्वर सुधारने में जुटा आईआईटी कानपुर

आईआईटी कानपुर के पीआरओ गिरीश पंत ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि गेट 2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है. लेकिन सर्वर कि समस्या आ रही है, जिसे जल्द ही IIT प्रशासन ठीक कर रहा है.

गेट परीक्षा 2023 का रिजल्ट आईआईटी कानपुर जारी कर दिया है.उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. GATE 2023 परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर के द्वारा 4,5, 11 और 12 फरवरी को किया गया था.दो पालियों में परीक्षा कराई गई थी.IIT कानपुर ने गेट परीक्षा की उत्तर कुंजी 21 फरवरी को जारी की थी.

लखनऊ में कूड़े के ढ़ेर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

लखनऊ में खाली प्लॉट में कूड़े के ढ़ेर में भीषण आग लग गई. आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. बता दें मौके पर महानगर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

Gate Result 2023: गेट का रिजल्ट जारी, वेबसाइट डाउन

गेट परीक्षा 2023 का रिजल्ट आईआईटी कानपुर जारी कर दिया है.उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. GATE 2023 परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर के द्वारा 4,5, 11 और 12 फरवरी को किया गया था.दो पालियों में परीक्षा कराई गई थी.IIT कानपुर ने गेट परीक्षा की उत्तर कुंजी 21 फरवरी को जारी की थी.

अंतरिम उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने के लिए 25 फरवरी तक चैलेंज विंडो खोली गई थी.GATE 2023 के लिए उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया शीट भी जारी कर दी गई है. अब उत्तर कुंजी का अंतिम संस्करण परिणाम के साथ प्रकाशित होने की उम्मीद है. गेट रिजल्ट की वेबसाइट का सर्वर हुआ डाउन

गेट परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रोंं को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करने में समस्या आ रही है.दरअसल वेबसाइट में ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण सर्वर डाउन हो गया है.जिसकी वजह से उन्हें परिणाम देखने में देरी हो रही है.

मैनपुरी में भागवत कथा आयोजन में पहुंचे अखिलेश यादव, बोले- यूपी ने ही पीएम बनाए हैं

मैनपुरी में भागवत कथा आयोजन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया साल 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश ने ही प्रधानमंत्री बनाए हैं. बीजेपी सच नहीं सुनना चाह रही है. आलू की कीमत किसानों को नहीं मिल रही है.

रामपुर पब्लिक स्कूल सील करने पर हाईकोर्ट नाराज, दिए खोलने के निर्देश

आज कोर्ट ने सुनवाई करते हुए स्कूल खोलने के दिए निर्देश हैं. कोर्ट ने सुबह 6:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक स्कूल खोलने का निर्देश दिया है. पूरे मामले में 21 मार्च को दोबारा कोर्ट में सुनवाई होगी.

सुल्तानपुर में अनियंत्रित पुलिस जीप की चपेट में आकर छह लोग घायल

सुल्तानपुर जिले की लम्भुआ कोतवाली की पुलिस जीप बृहस्पतिवार को टायर फटने के बाद अनियंत्रित हो गई. इस दौरान जीप की चपेट में छह लोग आ गए. सभी घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक घटना से आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़कर पीट दिया.

रामायण पाठ के फैसले पर सपा नेता स्वामी प्रसाद ने किया ट्वीट

सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर ट्वीट किया है. रामायण पाठ के फैसले पर स्वामी प्रसाद ने ट्वीट किया है. ट्वीट में स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा है ढोल, गवार, शुद्र, पशु, नारी सकल ताड़ना के अधिकारी. उसी सुंदरकांड का हिस्सा, जिसका सरकार ने पाठ कराने का निर्णय लिया है यानी सरकार का यह निर्णय महिलाओं व शूद्र समाज को प्रताड़ित व अपमानित करने वाले 3% लोगों का बढ़ावा देने एवं 97% हिंदू समाज के भावनाओं को आहत करने वाला है.

माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अंगद राय गिरफ्तार

माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अंगद राय गिरफ्तार. मुख्तार अंसारी का शूटर अंगद राय को बिहार में गिरफ्तार किया गया है. बिहार पुलिस ने अवैध शराब के साथ अंगद को गिरफ्तार किया. कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी की गई. बता दें अंगद राय के खिलाफ गाजीपुर में गवाह को धमकाने का दर्ज हुआ था.

संभल में कोल्ड स्टोर की छत ढही, 25 लोगों के दबे होने की आशंका

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जनपद में गुरुवार को एक कोल्ड स्टोरेज की छत ढह गई. इस इमारत के गिरने से करीब 25 लोग मलबे में दब गए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही आला अफसर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

लखनऊ में विश्व गौरैया दिवस को लेकर जागरूकता अभियान शुरू

राजधानी लखनऊ में विश्व गौरैया दिवस को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को हजरतगंज के यूनिवर्सल बुक डिपो पर इस अभियान का शुभारंभ किया. गौरैया को लेकर जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है. 16 से 20 मार्च तक अभियान को चलाया जाएगा.

जेठ-जेठानी की हत्या की दोषी महिला और उसके प्रेमी को उम्रकैद

फतेहपुर जिले की एक विशेष अदालत ने अपने जेठ और जेठानी की हत्या की दोषी एक महिला और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. हथगाम थाना क्षेत्र के केसरुआ गांव में चार जनवरी 2016 की रात राम नरेश और उसकी पत्नी विमला की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने राम नरेश के छोटे भाई की पत्नी उमा और उसके प्रेमी सुरेश को गिरफ्तार किया. अपर जिला एवं सत्र न्यायालय पॉक्सो (द्वितीय) की विशेष न्यायाधीश नित्या पांडेय ने उमा और सुरेश को उम्रकैद की सजा सुनाई. दोनों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

जौनपुर में इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

जौनपुर एवं मध्य प्रदेश की सतना पुलिस से मुठभेड़ में बृहस्पतिवार को इनामी अपराधी आनंद सागर मारा गया. यह कुख्यात बदमाश सुभाष यादव गैंग का सदस्य था. मुठभेड़ सुबह जिले के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित अलीगंज बाजार के पास जौनपुर लखनऊ मार्ग पर हुई. इस अपराधी ने 10 दिन पहले सतना में एक हत्याकांड को अंजाम देने के साथ ही 15 लाख की लूट की थी. इसके बाद से ये फरार होकर जौनपुर में आ गया था. यह गैंग जौनपुर आजमगढ़, वाराणसी और मध्य प्रदेश के सतना में अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहा था.

यूपी में आज रात 10 बजे से बिजली कर्मियों की हड़ताल

यूपी में आज रात 10 बजे से बिजली कर्मियों की हड़ताल शुरू हो जाएगी. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की कोशिशों के बावजूद बिजलीकर्मी मान नहीं रहे हैं. बिजली विभाग में सुबह से ही हड़ताल जैसा माहौल बना हुआ है. विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति की हड़ताल को नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लाइज एंड इंजीनियर्स ने समर्थन दिया है. वहीं पॉवर ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी इस हड़ताल में शामिल नहीं होंगे और दो घंटे अतिरिक्त कार्य करेंगे. विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति का आरोप है कि 3 दिसंबर 2022 को लिखित समझौते में ऊर्जा मंत्री ने 15 दिन का समय कर्मचारियों की मांगों के संबंध में मांगा था. अब 112 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन समझौते के बिंदुओं पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

सीएम योगी का कल वाराणसी दौरा

सीएम योगी का कल वाराणसी का संभावित दौरा है. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. बताया जा रहा है मुख्यमंत्री योगी कल 4 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे. जहां सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. प्रस्तावित जनसभा स्थल का भी निरीक्षण करेंगे.

बदायूं में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

बदायूं में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया. कई इलाकों में बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. बता दें यह मामला उसावा नगर, जलालाबाद ,अकबरपुर क्षेत्र में अंधेरा छाया,उसावां पावर हाउस का का है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज सहारनपुर दौरे पर

आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर दौरे पर रहेंगे. राधा स्वामी सत्संग ब्यास के समागम में शामिल होंगे. इसके बाद मंत्री जसवंत सिंह सैनी के आवास भी जाएंगे. विकास परियोजनाओं का भ्रमण भी करेंगे.

आगराः रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार चलाने का वीडियो हुआ वायरल, कार्रवाई जारी

उत्तर प्रदेश में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार चलाने का वीडियो वायरल हुआ. आगरा डिविजन की मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, "घटना 8 मार्च रात 11:30 बजे की है. सुरक्षा में चूक के कारण ऐसा हुआ है. हम इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रहे हैं.

25 मार्च को योगी सरकार के एक साल होंगे पूरे, सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित

योगी सरकार को 25 मार्च को पूरे एक साल होंगे. योगी 2.0 सरकार जिलों में कार्यक्रम आयोजित करेगी. सरकार जनता को एक साल की उपलब्धियां गिनाऐगी. सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. 25 मार्च के कार्यक्रम विधायक-सांसद मौजूद रहेंगे. प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने निर्देश जारी किए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें