UP GIS 2023 Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन शुरू, कहा विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा यूपी
UP GIS 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रविवार को समापन होगा. निवेशक सम्मेलन के आखिरी दिन आखिरी दिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एयरपोर्ट पहुंचीं. जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला आयोजन स्थल के लिए रवाना हो गया. रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, अनुराग सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, राव इंद्रजीत सिंह सत्रों को संबोधित करेंगे. निवेशक सम्मेलन में अंतिम दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे.
मुख्य बातें
UP GIS 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रविवार को समापन होगा. निवेशक सम्मेलन के आखिरी दिन आखिरी दिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एयरपोर्ट पहुंचीं. जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला आयोजन स्थल के लिए रवाना हो गया. रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, अनुराग सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, राव इंद्रजीत सिंह सत्रों को संबोधित करेंगे. निवेशक सम्मेलन में अंतिम दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे.
लाइव अपडेट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन शुरू, कहा विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा यूपी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची लखनऊ, राजभवन में जोरदार स्वागत
उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रविवार को समापन होगा. निवेशक सम्मेलन के आखिरी दिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एयरपोर्ट पहुंचीं. जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला आयोजन स्थल के लिए रवाना हो गया. राष्ट्रपति का राजभवन आगमन.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लखनऊ पहुंचीं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल-सीएम योगी ने किया स्वागत
उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रविवार को समापन होगा.निवेशक सम्मेलन के आखिरी दिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एयरपोर्ट पहुंचीं. जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला आयोजन स्थल के लिए रवाना हो गया.
सीएम योगी बोले- यूपी 20 फीसदी खाद्यान्न उत्पादन कर देश में नंबर वन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतिम दिन रविवार को आयोजित एक सत्र में कहा कि आज हमारे पार्टनर यूनाइटेड किंगडम के निवेशक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शामिल हुए हैं. भारत और यूके के संबंध एक सुदृढ़ ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं. इन द्विपक्षी संबंधों को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की कृषि उत्पादन का महत्वपूर्ण केंद्र है. हम 20 फीसदी खाद्यान उत्पादन कर देश में नंबर 1 पर हैं, चीनी, दुग्ध उत्पादन आदि में हम देश में नंबर 1 पर हैं.
यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भारद्वाज हॉल में डिकोडिंग द इनवेस्टमेंट पोटेंशियल ऑफ द सपोर्ट सेक्टर इन उत्तर प्रदेश एंड इट्स रोल इन द वन ट्रिलियन इकॉनमी पर अपनी राय रखेंगे. इस दौरान कई एमओयू भी होंगे.
यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आज अंतिम दिन, कई केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल
UP Global Investors Summit 2023 के अंतिम दिन रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, अनुराग सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और राव इंद्रजीत सिंह भी कई सत्रों को संबोधित करेंगे. आज भी बड़ी संख्या में एमओयू होंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समापन समारोह में करेंगी शिरकत
उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रविवार को समापन होगा.निवेशक सम्मेलन के आखिरी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, अनुराग सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और राव इंद्रजीत सिंह विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे. निवेशक सम्मेलन में अंतिम दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे.
सुबह 10 से 11.15 तक
व्यास हॉल में यूपी द इमर्जिंग वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स हब ऑफ इंडिया में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व सोम प्रकाश मौजूद रहेंगे. दधीचि हॉल में यूके पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहेंगे. भारद्वाज हॉल में यूपी ऑपर्च्युनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री विषयक चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रहेंगे. वशिष्ठ हॉल में सेशन ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूटर मोबिलिटी पर संगोष्ठी होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने विचार साझा करेंगे.
सुबह 11.45 से 1 बजे तक
व्यास हॉल में रिइमेजनिंग सिटिज एज ग्रोथ सेंटर फॉर न्यू उत्तर प्रदेश सत्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे. भारद्वाज हॉल में डिकोडिंग द इनवेस्टमेंट पोटेंशियल ऑफ द सपोर्ट सेक्टर इन उत्तर प्रदेश एंड इट्स रोल इन द वन ट्रिलियन इकॉनमी सत्र होगा.इसमें मुख्यअतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे. वशिष्ठ हॉल में रिइन्वेटिंग स्किल डवलपमेंट इको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुखातिब होंगे.
2.00 से 3.30 बजे तक
व्यास हॉल में चेंजिंग फाइनेंसियल लैंडस्केप इन उत्तर प्रदेश ए बैंकर्स राउंड़ टेबल मार्चिंग टूवर्ड वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी. दधीचि हॉल में मीडिया एंड एंटरटेन्मेंट द इंडियन डिजिटल ग्रोथ स्टोरी विषयक सत्र होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे. भारद्वाज हॉल में डिकोर्डिंग नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2022 पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे.
यूपी ग्लोबल समिट में सीएम योगी बोले- सभी निवेशकों का यूपी में स्वागत...
यूपी ग्लोबल समिट में सीएम योगी बोले- सभी निवेशकों का यूपी में स्वागत है. देश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया गया है.बता दें इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहें. ग्लोबल समिट में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, आधुनिक भारत में ही नहीं हज़ारों साल पुरानी ऐतिहासिक भारत माता की विकास श्रृंखला में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका रही है, और आगे भी विकास में उ.प्र. अपनी भूमिका रखेगा.
हमें समय से एक कदम आगे बढ़कर सोचना पड़ेगा। ई-मोबिलिटी और उसके भविष्य की संभावनाओं को तलाशना होगा...देश का पहला 12 लेन का एक्सप्रेस-वे मेरठ से दिल्ली के बीच पिछले साल शुरू किया जा चुका है: लखनऊ में 'UPGIS2023' के अंतर्गत 'E-Mobility, Vehicles & Future Mobility' सत्र में उ.प्र. CM pic.twitter.com/082DgZj10K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2023
आधुनिक भारत में ही नहीं हज़ारों साल पुरानी ऐतिहासिक भारत माता की विकास श्रृंखला में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका रही है और आगे भी विकास में उ.प्र. अपनी भूमिका रखेगा: लखनऊ में 'यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया pic.twitter.com/SrQPHNIDEL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2023
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचीं स्मृति ईरानी
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधन किया. उन्होंने कहा, कारीगरों को नई पहचान मिल रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन. अब अमेठी में और विकास देखने को मिलेगा.
सीएम योगी ने यूरोपियन बैंक के प्रतिनिधियों को ओडीओपी उत्पाद किए भेंट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के प्रतिनिधिगणों को ओडीओपी के उत्पाद भी भेंट किए.
राकेश सचान बोले- यूएई और भारत के बीच व्यापार में कई गुना हुई वृद्धि
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन शानिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई, खादी और विलेज इंडस्ट्री मंत्री राकेश सचान ने कहा कि 23 सितंबर 2021 को भारत सरकार और यूएई के बीच आर्थिक सहयोग को लेकर साझेदारी हुई थी. उसके बहुत सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं. इस साझेदारी के चलते यूएई और भारत के बीच व्यापार में कई गुना वृद्धि हुई है. यूएई से एक्सपोर्ट और इंपोर्ट 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. हमें यूपी में यूएई के साथ अच्छे संबंधों की आशा है. बीते माह हमारी टीम ने यूएई का दौरा किया, जहां डॉ. थानी ने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया.
इनवेस्टर्स समिट में आज होंगे ये कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में शनिवार को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का दूसरा दिन है, जिसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
सुबह 10 से 11.15 बजे तक
व्यास हॉल 1-नीदरलैंड पार्टनर कंट्री सेशन होगा. इसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे.
दधीचि हॉल 2- में जापान पार्टनर कंट्री सेशन होगा. इस सत्र में प्रदेश सरकार के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अपनी बात रखेंगे.
भारद्वाज हॉल 3- में यूएई पार्टनर कंट्री सेशन होगा। जिसमें एमएसएमई मंत्री राकेश सचान बतौर अतिथि रहेंगे.
वशिष्ठ हॉल 4-अफरमेटिव एक्शन पॉलिसिज फ़ॉर इनक्लूजिव ग्रोथ विषय पर सत्र होगा. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे.
दोपहर 11.45 से 1 बजे तक
व्यास हॉल 1 में यूपी इज ओपन फॉर बिजनेस प्रोवाइडिंग न्यू अपॉर्चुनिटी फॉर एमएसएमई एंड को-ऑपरेटिव्स पर सत्र होगा. इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विचार रखेंगे. इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे.
दक्षीचि हॉल 2 में हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स सेशन वीविंग इंडियाज ग्रोथ स्टोरी पर सत्र होगा. इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान रहेंगे.
भारद्वाज हॉल 3 में हेल्थ केयर थ्रू द इन्वेस्टर लेंस पोस्ट कोविड सीनारियो पर सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रहेंगे.
दोपहर 2 से अपराह्न 3.15 तक
व्यास हॉल 1 में आईटी आईटीज एंड डाटा सेंटर्स इन उत्तर प्रदेश सर्विंग द वल्र्ड पर संगोष्ठी होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर रहेंगे.
दक्षीचि हॉल 2 में फॉर्मास्टुकल एंड बायोटेक्नोलॉजी स्टेथेनिंग द ईको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल अपनी बात रखेंगे.
भारद्वाज हॉल 3 में पार्टनर कंट्री सेशन ऑस्ट्रेलिया पर सत्र होगा. इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहेंगे.
अपराह्न 3.45 से शाम 5 बजे तक
व्यास हॉल 1 में उत्तर प्रदेश गियरिंग फॉर स्टार्टअप रिव्यूलिशन द नेक्स्ट बिग अपॉर्चुयनिटी इन यूपी पर सत्र होगा। इसमें भी केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मौजूद रहेंगे.
दक्षीचि हॉल 2 में अनब्लॉकिंग अपॉर्चुनिटी इन डेयरी एंड एनिमल हैसबेंडरी सेक्टर पर चर्चा होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला श्रोताओं से मुखातिब होंगे.
भारद्वाज हॉल 3 में सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश द इमर्जिंग अपॉर्चुनिटी विषयक सत्र होगा। इसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे.
नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्मृति ईरानी आज करेंगे शिरकत
उत्तर प्रदेश में शनिवार को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का दूसरा दिन है, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्मृति ईरानी अलग अलग सत्रों में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन योजना में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के पहले दिन का समापन
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के पहले दिन का समापन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत का वर्णन करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. वहीं आखिर में सैकड़ों ड्रोन ने आजादी के अमृत काल के साथ प्रदेश के विकास पथ को प्रदर्शित किया.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में ड्रोन और लेजर शो का आयोजन
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शुक्रवार को ड्रोन और लेजर शो का आयोजन किया गया. इस दौरान आसमान में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट लिखा हुआ दिखाई दिया.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्मृति ईरानी शनिवार को कार्यक्रम में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शनिवार को केंद्रीय मंत्री विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे. केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी भी कार्यक्रम भी हिस्सा लेंगी. वे आयोजन में आईआईएम लखनऊ के छात्रों के साथ संवाद करेंगी.
अमित शाह बोले- पहले निराशा हाथ लगती थी, योगी सरकार ने धरातल पर उतारीं ये पांच शर्तें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी भी राज्य के अंदर अगर इंडस्ट्री लानी है, निवेश लाना है तो उसके लिए पांच पूर्व शर्तें होती है. कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक होनी चाहिए, राज्य का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होना चाहिए, राज्य सरकार को इंडस्ट्री और फाइनेंस की नीतियों का निर्धारण स्पष्ट करना चाहिए, राज्य सरकार पारदर्शी तरीके से चलनी चाहिए और त्वरित निर्णय करने की क्षमता राज्य के मंत्रिमंडल में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे बात का बहुत आनंद है कि एक जमाना था, जब उत्तर प्रदेश में पांचों योग्यता ढूंढने पर निराशा हाथ लगती थी. आज यह पांचो चीजें उत्तर प्रदेश शासन ने जमीन पर उतार दी हैं.
अमित शाह बोले- निवेशक सम्मेलन के 3 दिन यूपी के आने वाले तीन वर्षों के लिए बेहद शुभ
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी सरकार के नेतृत्व में यूपी का विकास हुआ है. उत्तर प्रदेश के अंदर निवेश लाने के लिए योगी सरकार ने सफलतापूर्वक काम किया है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के ये तीन दिन उत्तर प्रदेश के आने वाले 3 वर्षों के लिए बहुत शुभ फलदायी होने वाले हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ: ओडीओपी की बदौलत दोगुना हुआ निर्यात
UP Global Investors Summit-2023 Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र में अहम कार्य हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के लिहाज से देश में सबसे अहम है. यहां इनकी 96 लाख एमएसएमई यूनिट हैं. यह सभी एमएसएमई यूनिट 2017 से पहले उपेक्षित थीं और दम तोड़ रही थीं. लोग इन्हें बंद करके पलायन कर रहे थे. जब 2016 में भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र जनता के लिए तैयार किया, तो उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इसमें तत्कालीन यूपी प्रभारी और वर्तमान में गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इसमें एक बिंदु शामिल कराया था, जिसमें उत्तर प्रदेश की पहचान जिन कारणों से है, उनमें से एक महत्वपूर्ण कारण यहां के परंपरागत उद्यमों के लिए सरकार बनने पर विशेष कार्ययोजना लाने की बात शामिल की गई. इसके बाद 2017 में सरकार बनने पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम को प्रोत्साहित करने का काम किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृृत्व में प्रदेश सरकार 'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' योजना लेकर आई, जो आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बनी है. इसकी बदौलत यूपी के निर्यात को लगभग दोगुना करने में सफलता मिली है.
गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम स्थल पहुंचे, सत्र को करेंगे संबोधित
राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Uttar Pradesh Global Investor Summit 2023) का शुभारंभ किया. इसमें बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने शिरकत की है. दिग्गज उद्यमियों ने यूपी में बेहतर माहौल होने की बात करते हुए निवेश की घोषणा की. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हैं. वह यहां आयोजित एक सत्र को संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश की बदल चुकी है पहचान- पीएम नरेंद्र मोदी
UP Global Investors Summit-2023 Live: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने कहा कि, 'आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है. उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा, जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा.
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सीएम योगी ने उद्योगपतियों का किया स्वागत
UP Global Investors Summit-2023 Live: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने की दिशा में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रयास का एक अभिन्न हिस्सा है. मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, इटली, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंग्डम और मॉरीशस हमारे पार्टनर कंट्री के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं. आज दुनिया के तमाम अन्य देशों के प्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल होकर के इसे सफल बनाकर वास्तव में एक निवेश के महाकुंभ के रूप में इसे एक नया स्वरूप प्रदान कर रहे हैं.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राजनाथ सिंह ने उद्योगपतियों का किया स्वागत
UP Global Investors Summit-2023 Live: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्योगपतियों का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश को आज एक बड़ी उम्मीद के रूप में देखा जाता है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी निरंतर विकास कर रहा है. कुछ साल पहले यहां उद्योगपतियों का भरोसा उठ चुका था. उन्होंने कहा कि नेतृत्व बदलते ही पूरी दृश्य बदल चुका है.
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में संचालित हो रहा जीआईसी कार्यक्रम
UP Global Investors Summit-2023 Live: सीएम योगी ने अपने संबोधिन में कहा कि, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के हमारे मंत्रिमंडल के समूह ने दुनिया के 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो के आयोजन किए थे. उन सभी देशों में भारतीय मिशन से जुड़े हुए लोगों ने उन्हें भरपूर सहयोग देकर के आपके विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश में ट्रेड टूरिज्म एंड टेक्नोलॉजी के उस अभियान को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसके साथ ही देश के 10 बड़े महानगरों में भी रोड शो के आयोजन किए गए. उन्होंने बताया कि, उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम एक साथ संचालित हो रहे हैं.
भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर- कुमार मंगलम बिड़ला
UP Global Investors Summit-2023 Live: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन के बाद उद्योगपतियों का संबोधन शुरू हो चुका है. इस मौके पर आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि, 'भारत अब दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है, और 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. एक वैश्विक समूह के रूप में, हम 36 देशों में काम करते हैं, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत आज उन सभी में सबसे अलग है.
उत्तर प्रदेश भारत के लिए उम्मीद का नया केंद्र- मुकेश अंबानी
UP Global Investors Summit-2023 Live: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन के बाद उद्योगपतियों का संबोधन शुरू हो चुका है. ऐसे में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि, जीआईएस विकास का महाकुंभ है. मेरे लिये सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि, आज भारत पूरी दुनिया के लिया आशा का केंद्र बना हुआ है. इसी तरह पूरे भारत के लिए उत्तर प्रदेश उम्मीद का केंद्र बना हुआ है. उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन चुका है.
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शायरी से खत्म किया संबोधन
UP Global Investors Summit-2023 Live: लखनऊ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रदर्शनी का उद्घाटन कर दिया है. इस आयोजन में पीएम मोदी के अलावा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अलावा मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत कई दिग्गज उद्योगपति मौजूद हैं. यहां आयोजन में संबोधन की शुरुआत मंत्री नंद गोपाल नंदी के संबोधन से हुई, उन्होंने अपने संबोधन को एक शायरी के साथ खत्म किया. जिसमें कहा कि, 'मोदी जी के पास है जागीर जब ईमान की, मुस्कुराय फिर न क्यों तस्वीर हिंदुस्तान
जीआईएस के कार्यक्रम स्थल पहुंचे PM, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया शुभारंभ
UP Global Investors Summit-2023 Live: उत्तर प्रदेश में आज, 10 फरवरी से निवेश के मेगा शो का आयोजन शुरू हो चुका है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ कर दिया है. आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख उद्योगपति मौजूद है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुकेश अंबानी पहुंचे लखनऊ
UP Global Investors Summit-2023 Live: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शामिल होने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं.
निवेश के लिए यूपी हमारे लिए महत्वपूर्ण राज्य- संजय मेहता
UP Global Investors Summit-2023: लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ और एमडी संजय मेहता ने कहा कि, यूपी हमारे लिए महत्वपूर्ण राज्य है. यहां सरकार से हमें जो मदद मिल रही है वह बेहद सराहनीय है. उन्होने कहा कि, 'मैं निवेशकों को यूपी आने की सलाह देता हूं, क्योंकि यहां निवेश का माहौल उपयुक्त और सरकार सक्रिय है.
5 ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ एक मज़बूत कदम- अवनीश अवस्थी
UP Global Investors Summit-2023: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि, 'आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए अभूतपूर्व है. मुझे बहुत खुशी है हमें ये दिन देखने को मिल रहा है. ये 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ बढ़ने में एक मज़बूत कदम होगा.'
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए तैयार है लखनऊ
UP Global Investors Summit-2023: लखनऊ में आज होने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे.
लखनऊ में होने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। तस्वीरें कार्यक्रम स्थल से हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2023
PM मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेंगे। pic.twitter.com/ASpTNlpWhQ
उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति सभी रंगों में नजर आई
UP Global Investors Summit-2023: लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मेगा इवेंट में दुनिया भर के मेहमानों का स्वागत करने के लिए उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को सभी रंगों में दिखाया गया है. लखनऊ शहर UPGIS23 के लिए सुशोभित है, जो अपनी तरह का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है.
सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी का किया स्वागत
UP Global Investors Summit-2023: लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पीएम मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि, 'विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, 'नए भारत' के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आस्था व उद्यमिता की पावन धरा उ.प्र. आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! आपके विजनरी नेतृत्व में उ.प्र. 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' मंत्र को आत्मसात कर 'उद्यम प्रदेश' बन रहा है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर निवेशकों का किया स्वागत
UP Global Investors Summit-2023: यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है. UPGIS-2023 में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन!'
प्रतिनिधियों और निवेशकों का होगा RT-PCR कोविड टेस्ट
UP Global Investors Summit-2023: उत्तर प्रदेश में आज, 10 फरवरी से निवेश के मेगा शो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर लखनऊ के सीएमओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि, लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी20 बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों, निवेशकों और प्रतिभागियों का आरटी-पीसीआर कोविड टेस्ट होगा. एयरपोर्ट समेत जिले में आरटी-पीसीआर के लिए 24x7 रनिंग बूथ लगाए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के अलावा ये दिग्गज करेंगे संबोधित
UP Global Investors Summit-2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज राजधानी लखनऊ में शुरू हो रहे तीन दिन के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला और आनंद महिंद्रा संबोधित करेंगे.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कुल 34 सत्र आयोजित होंगे
UP Global Investors Summit-2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज राजधानी लखनऊ में शुरू हो रहे तीन दिन के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख उद्योगपति मौजूद रहेंगे. राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इस सम्मेलन में तीन दिन में पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 आयोजित किए जाएंगे. इस तरह से इस आयोजन में कुल 34 सत्र होंगे.
पीएम मोदी आज ग्लोबल समिट का करेंगे शुभारंभ
UP Global Investors Summit-2023: उत्तर प्रदेश में आज, 10 फरवरी से निवेश के मेगा शो का आयोजन होने जा रहा है, जिसे लेकर सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के पहले अंतर्राष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. लखनऊ की वृंदावन योजना में आज सुबह साढ़े दस बजे पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह ग्लोबल ट्रेड शो का लोकार्पण करेंगे, और प्रधानमंत्री इन्वेस्ट यूपी 2.0 भी लांच करेंगे.