लाइव अपडेट
NDLS-NJP S F EXPRESS लेट, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ , गोंडा, गोरखपुर और देवरिया सदर देरी से पहुंचेगी
NDLS-NJP S F EXPRESS लेट, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ , गोंडा- गोरखपुर और देवरिया सदर की यात्रा प्रभावित नयी दिल्ली से चलकर न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाले ट्रेन संख्या 12524 (NDLS-NJP S F EXPRESS ) यह अपने निर्धारित समय से दो घंटे 40 मिनट लेट हो गयी है. इसके पौने छह बजे नयी दिल्ली से खुलने की संभावना है. इसके लेट होने से गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ , गोंडा- गोरखपुर और देवरिया सदर आने वाले अथवा इन स्टेशन से ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली कई ट्रेन लेट
लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. PNVL-GKP (15066) डेढ़ घंटा लेट है. यह शाम साढ़े चार बजे के करीब पहुंचेगी. अमृतसर सहरसा गरीब रथ (12204) दो घंटे 42 मिनट की देरी से चल रही है. इसके रात 9 बजकर 22 मिनट पर लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है.
![Up Train Live Status: लखनऊ, कानपुर और अन्य जगहों से चलने वाली कई ट्रेन लेट, सफर से पहले देखें लेटेस्ट अपडेट](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/c7a4fdb0-7c36-454e-8e10-5955a61d4d90/78.jpeg)
समय से चल रही हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस
लखनऊ से वाराणसी के लिए ट्रेन
![Up Train Live Status: लखनऊ, कानपुर और अन्य जगहों से चलने वाली कई ट्रेन लेट, सफर से पहले देखें लेटेस्ट अपडेट](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/c175d748-f58a-4c56-986f-948883fc3f0f/09a398d3-2367-4b4d-88df-5e157f676918.jpg)
लखनऊ से झांसी के लिए ट्रेन
लखनऊ से पटना के लिए ट्रेन
![Up Train Live Status: लखनऊ, कानपुर और अन्य जगहों से चलने वाली कई ट्रेन लेट, सफर से पहले देखें लेटेस्ट अपडेट](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/e2aa642c-0914-4fae-a48e-d8136831c4ae/002f92c8-7ae9-4366-8746-b0238e91a84e.jpg)