Loading election data...

यूपी में अगस्त के पहले सप्ताह में भीगने को रहें तैयार, जमकर बरसेंगे बादल

यूपी में गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलना शुरू हो गया है. हालांकि पूर्वांचल और मध्य यूपी में अभी तक बादल जमकर नहीं बरसे हैं. लखनऊ सहित अन्य जनपदों में रविवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए रहने के बाद अब धूप निकली हुई है. इस वजह से गर्मी बढ़ गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2023 3:34 PM

पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश के आसार

मौसम के बदले अंदाज के बीच वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार यूपी में मानसून सक्रिय हो रहा है. आने वाले कुछ दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की तुलना में पश्चिम यूपी में बारिश की संभावना ज्यादा है. अगस्त के पहले सप्ताह में पूरी यूपी में बारिश होने की संभावना है.

यूपी में अगस्त के पहले सप्ताह में भीगने को रहें तैयार, जमकर बरसेंगे बादल

यूपी के कई जनपदों से रूठा मानसून अब उन पर मेहरबान होने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे यूपी में मानसून की सक्रियता देखने को मिलेगी. इसकी वजह से मध्यम से तेज बारिश होगी. अगस्त का पहला सप्ताह बारिश के लिहाज से राहत देने वाला साबित हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणी के उत्तर की ओर खिसककर अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में पहुंचकर लखनऊ से होकर गुजरने की संभावनाएं बन रही हैं. पंजाब के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से प्रदेश में निचले क्षोभ मंडल में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त पुरवा हवाओं ने बारिश का एक माहौल तैयार किया है. पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के साथ प्रतिक्रिया होने के कारण यूपी के पश्चिमी हिस्से में मानसून की सक्रियता में वृद्धि हुई है.

तापमान में नहीं होगा बड़ा बदलाव

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश के तापमान में बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है. इसके बाद बाद इसमें उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

इन जनपदों में बरसेंगे बादल

रविवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर में भी बिजली गिर सकती है. इसके अलावा बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, सुलतानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, अमेठी, ललितपुर के आसपास के क्षेत्र में गरज चमक के साथ बिजली गिरने के आसार हैं.

बारिश और बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर बिजली गिरने और भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, रायबरेली, सोनभद्र, कौशाम्बी के आस-पास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है.

उमस भरी गर्मी का असर जारी

राजधानी लखनऊ में शनिवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. जबकि पूर्वांचल में उमस का कहर देखने को मिला. काशी में सावन की गर्मी के बीच काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. इस दौरान लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग ने रविवार के बाद सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी

राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में सुबह हल्की हवाएं चलने के बाद अब आसमान साफ है. धूप निकलने की वजह से गर्मी की स्थिति है. मौसम विभाग ने फिलहाल तापमान में बड़े बदलाव की संभावना से इनकार किया है. प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.


यूपी के 40 जनपदों में औसत से कम बारिश, सूखे का खतरा

उत्तर प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में मानसून के इस मौसम में अभी तक औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. मानसून की शुरुआत के बाद जून के पहले सप्ताह से 28 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से 40 में औसत से कम वर्षा हुई है.

इन जिलों में से ज्यादातर पूर्वी उत्तर प्रदेश के हैं. आंकड़ों के अनुसार, कौशांबी, कुशीनगर और देवरिया में लंबी अवधि के औसत की तुलना में लगभग 70 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, संत कबीर नगर, पीलीभीत, मीरजापुर, श्रावस्ती, चंदौली, बस्ती और कुछ अन्य जिलों में लंबी अवधि के औसत से बहुत कम बारिश हुई है. बारिश की कमी से धान और मक्के की रोपाई की तैयारी कर रहे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मेन्थॉल एक और फसल है, जिसे कम बारिश के कारण नुकसान होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के इस मौसम में उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है, जबकि 17 जिलों में इस अवधि में औसत से अधिक पानी बरसा है.

यूपी के छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तापमान में गिरावट होने के आसार

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. इनमें गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. मौसम के बदले अंदाज से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.

इन जनपदों में बारिश की संभावना

इसके साथ ही हमीरपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात, ललितपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, अमेठी, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बस्ती, सोनभद्र, संतकबीरनगर, बदायूं, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, महाराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, प्रयागराज, मीरजापुर और प्रतापगढ़ में भी बारिश के आसार हैं.

48 जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को 48 जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं. मानसून का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा देखने को मिलेगा. प्रदेश में बरेली, पीलीभीत, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, सहारनपुर, शामली, पीलीभीत, अमरोहा, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा बागपत, मेरठ और जालौन में बारिश की वजह से मौसम में असर देखने को मिलेगा.

48 जिलों में तेज आंधी-बारिश की संभावना

इस बीच मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी कर पश्चिमी यूपी के 48 जिलों में तेज आंधी-बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की तीव्रता से तेज हवाएं चलेंगी. प्रदेश में शनिवार और रविवार को तेज बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. जुलाई में बचे हुए शेष दिनों में प्रतिदिन बारिश के आसार जताए गए हैं.

दो से तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अभी और दो से तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. गाजियाबाद-नोएडा के यमुना और हिंडन नदी किनारे वाले इलाकों में बाढ़ का पानी कम होने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी. लेकिन, बारिश से उनकी मुश्किलें फिर बढ़ गईं.

मौसम का बदला अंदाज, लखनऊ में छाए बादल, नोएडा में झमाझम बारिश

मानसून के स​क्रिय होने के कारण मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में शुक्रवार देर शाम से मौसम का अंदाज बदल गया. हवाएं चलने की वजह से लोगों को उमस से राहत मिली. वहीं शनिवार सुबह भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं एनसीआर में बादल बरस रहे हैं. नोएडा में सुबह से ही बारिश हो रही है. पश्चिमी यूपी में मानसून भी सक्रिय हो गया है. प्रदेश के पश्चिमी जिलों में दो दिन से ठीक ठाक बारिश हो रही है.

अगले 24 घंटे में भी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, आधे यूपी में बारिश की संभावना नहीं 

यूपी में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. शनिवार को भी राजधानी लखनऊ से बादल रूठे रहेंगे. बाराबंकी, रायबरेली व अन्य आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, मुजफ्फर नगर, शामली, बागपत, बिजनौर, ललितपुर, उन्नाव, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, इटावा, जालौन, झांसी, औरैया, हमीरपुर, फतेहपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज, आजमगढ़, गोरखपुर में पानी बरसने की संभावना है.

बुलंदशहर में बारिश, जलभराव से लोग परेशान

बुलंदशहर में बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं जलभराव से लोग परेशान भी हो गए. हल्की बारिश से ही लोगों के घरों में पानी भर गया. जिसे निकालने में लोगों को बहुत दिक्कत हुई. उधर लखनऊ के लोगों से बादल रूठे ही रहे.

राजधानी लखनऊ से बादल नाराज, उमस और चिपचिपी गर्मी के बीच बारिश का इंतजार

राजधानी लखनऊ के निवासी उमस और चिपचिपी गर्मी से परेशान है. एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है लेकिन लखनऊ व आसपास पानी की एक बूंद नहीं गिरी है. यहां के निवासी बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. शुक्रवार को बादलों की लुकाछिपी जारी रही, लेकिन पानी नहीं बरसा. मौसम विभाग का अनुमान है कि शाम या देर रात को बारिश होगी.

वाराणसी में गंगा में उफान के बीच उमस का मौसम

वाराणसी में गंगा में उफान के बीच गुरुवार को भी उमस की स्थिति देखने को मिल रही है. अभी भी भरपूर बरसात की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार अच्छी मानसूनी बारिस अभी तीन-चार दिन दूर है. मौसम विभाग ने इसका कारण मानसूनी द्रोणिका की स्थिति में बदलाव बताया है. अभी कम से कम 28 जुलाई तक अच्छी बारिश का इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले सप्ताह से इसके सही जगह पर आने की संभावना है.

इन 26 जनपदों में गरजेंगे बादल

प्रदेश में 28 जुलाई से कई जनपदों में मौसम बदलने के आसार हैं. इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं बासपास इलाकों में भी भारी बारिश के आसार हैं.

28 जुलाई से लखनऊ में बारिश का दौर होगा शुरू

मौसम विभाग के मुताबिक 28 जुलाई से लखनऊ में भी बारिश का दौर शुरू होगा. प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, बाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं बासपास इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

इन शहरों में बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 27 जुलाई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जालौन एवं आसपास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना है.

यूपी में मानसून फिर हुआ सक्रिय, 28 जुलाई से जमकर बरसेंगे बादल

यूपी में मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने की वजह से कई जगह मौसम में बदलाव देखने को मिला है. पश्चिमी यूपी में दोबारा बारिश का दौर शुरू हो चुका है. इसके अलावा अब शुक्रवार से मध्य यूपी सहित पूर्वांचल में भी बादलों के बरसने के आसार हैं.

पूर्वांचल में 28 से 30 जुलाई तक भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से शनिवार तक बारिश होने की संभावना जताई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 जुलाई से 30 जुलाई तक बारिश हो सकती है. इससे तापमान में असर देखने को मिलेगा. तेज बारिश की स्थि​ति में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. यूपी में जुलाई के शेष दिनों में बारिश की स्थिति बनी हुई है.

बारिश नहीं होने पर बुंदेलखंड में सूखे के आसार

कानपुर में एक सप्ताह से ज्यादा समय से मानसून के अनुकूल बारिश नहीं हो रही है. इसकी वजह से कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में खरीफ की फसल प्रभावित हो रही है. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग का कहना है कि यदि अगले तीन दिनों तक तेज बारिश नहीं होती है, तो कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित हो सकता है.

हिंडन के जलस्तर में इजाफा, प्रशासन अलर्ट

इस बीच बारिश की वजह से हिंडन नदी का जलस्तर बुधवार को भी बढ़ा हुआ है, जिसकी वजह से प्रशासन के लोग प्रभावित क्षेत्र में मौजूद हैं. जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि तटवर्ती जगहों से लोगों को सुरक्षित जगह स्थानांतरित किया गया है. वहीं यहां गाड़ियों के डूबने का वीडियो मंगलवार से वायरल हो रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि यह डूब क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक निजी कैब कंपनी की यार्ड में खराब वाहन खड़े थे. डीसीपी सेंट्रल नोएडा, अनिल यादव ने बताया​ कि पुलिस प्रशासन ने इनको दो बार गाड़ियों को हटाने का नोटिस दिया था. आसपास के गांवों को खाली कराया गया है. बुधवार तक किसी भी तरह की जनहानि नहीं है.

लखनऊ और आसपास के इलाकों में उमस, पश्चिमी यूपी में बारिश से राहत

यूपी में बुधवार को कई जगह बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं लखनऊ सहित आसपास के जनपदों में लोग अभी भी उमस से परेशान हैं. हालांकि अन्य जगह बारिश की वजह से मौसम में थोड़ी राहत मिली है. अगले चौबीस घंटे में बारिश की स्थिति से तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है.

पश्चिमी यूपी में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक तथा एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक तथा एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

यूपी में 30 जुलाई तक बारिश के आसार, आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक तथा एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक तथा एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

मानसून एक बार फिर एक्टिव

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. इस वजह से बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीते चौबीस घंटे भी प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं बुधवार को सुबह से ही नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. बरसात की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा.

पीलीभीत में शारदा का जलस्तर बढ़ने से कई जगह कटान

यूपी में पीलीभीत शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में लोगों का काफी नुकसान हुआ है. किसानों की गन्ने की फसल शारदा नदी में कटकर समा रही है. अभी तक हजारों बीघा किसानों की फसल शारदा में समा चुकी है, वहीं कटान अभी भी जारी है.

नोएडा में तेज बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव


नोएडा-गाजियाबाद में सुबह से झमाझम बारिश से बदला मौसम, स्कूलों की छुट्टी का आदेश

एनसीआर में बुधवार सुबह से तेज बारिश के कारण मौसम बदल गया है. नोएडा-गाजियाबाद में भारी बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं इस बारिश का सड़क यातायात पर भी असर पड़ा है. मौसम के बदले तेवर का देखते हुए सभी स्कूलों की छुट्टियां का आदेश जारी किया गया है. बुधवार सुबह सात बजे के आसपास जब अधिकतर बच्चे स्कूल के लिए निकल चुके थे या पहुंच चुके थे, तब फोन पर छुट्टी के मेसेज आने शुरू हुए. जो बच्चे सुबह तैयार होकर निकले थे, वह स्कूल पहुंचने के बाद बस से फिर वापस घर को लौटे.

हिंडन ने मचाई भारी तबाही, प्रशासन अलर्ट

मौसम के बदले तेवर के बीच हिंडन में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नोएडा इको-टेक क्षेत्र में सैकड़ों वाहन डूब गए.वहीं गाजियाबाद के साहिबाबाद में बाढ़ का पानी करहेड़ा की नौ कॉलोनियों में घुस गया है. घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है. प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे सभी लोगों से घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की है. अकेले करहेड़ा से लगभग 12000 परिवारों से प्रशासन के बनाए शरणालयों या अपने रिश्तेदारों जाने की अपील की जा रही है. सोमवार की रात से ही हिंडन नदी उफान पर है जिसके चलते करेड़ा इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.


बारिश की वजह से धान की फसलों को फायदा

प्रदेश में मंगलवार को कुछ स्थानों पर हुई बारिश से धान की फसल को फायदा हुआ है. पिछली बारिश के बाद रोपी गई धान की फसल पानी नहीं मिलने से सूखने लगी थी. किसान अपनी फसल को जीवित रखने के लिए खेतों की सिंचाई कर रहे थे. अच्छी बारिश होने से धान की फसल को पुर्नजीवन तो मिला ही है किसानों का सिंचाई पर होने वाला खर्च भी बच गया है. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक यह बारिश फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई है. बरसात होने से धान, गन्ना और खरीफ की फसलों को विशेष फायदा पहुंचा है.

लखीमपुर खीरी में झमाझम बारिश से बदला मौसम

यूपी में उमस भरी गर्मी के बाद लखीमपुर खीरी सहित अन्य स्थानों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. जिले में औसतन 70 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे ज्यादा 110 मिमी बारिश मोहम्मदी तहसील में हुई है. गोला में 108 मिमी, निघासन में 48 मिमी और सबसे कम लखीमपुर में 12 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है. पलिया और धौरहरा तहसीलों में भी तेज बारिश हुई है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान नहीं साबित हो रहा सही, अब तक नहीं बरसे बादल

यूपी में मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर गलत साबित हो रहा है. प्रदेश में सोमवार के बाद मंगलवार को भी बादलों के नहीं बरसने के कारण उमस भरी गर्मी की स्थिति है. लोग गर्मी से बेहाल हैं. मंगलवार सुबह से ही उमस की स्थिति है, बीच में बादलों की आवाजाही से कुछ देर के लिए बारिश का मौसम बना. लेकिन, फिर गर्मी में इजाफा होने लगा.

कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ वर्तमान में जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, गुना, सागर, जबलपुर, रायपुर, पुरी और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. मध्य मध्य प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है. इसके साथ ही दक्षिणी ओडिशा और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किलोमीटर ऊपर पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है.

नमी में इजाफा होने से लोग उमस से परेशान

इस बीच भीषण गर्मी के दौरान बिजली कटौती ने लोगों को बेहाल कर दिया है. राजधानीवासी कई दिनों से तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं. जून के आखिरी और जुलाई के शुरुआत में मानसून जिस तरह मेहरबा था, उससे लोगों को अच्छे मौसम की उम्मीद थी. लेकिन, कुछ दिनों बाद ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी और उमस हावी हो गई. सोमवार को राजधानी में तापमान तो 36 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा लेकिन हवा में नमी की मात्रा में काफी इजाफा होने की वजह से लोग उमस से परेशान हैं.अब मौसम विभाग ने मंगलवार से बारिश के आसार जताए हैं.

मानसून की सक्रियता से अब बदलेगा मौसम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक अब मानसून के सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक मंगलवार से मौसम में कुछ बदलाव होगा. बदली और बारिश के आसार हैं. दो-तीन दिनों में मानसून सक्रिय होगा. 30 जुलाई तक बदल छाए रहने और बारिश की संभावना है.

तापमान ज्यादा नहीं होने के बावजूद उमस प्रभावी

पूरा राज्य भीषण गर्मी से त्रस्त है. हालांकि राज्य में कहीं भी तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं रहा. लेकिन, उमस में भारी इजाफा होने के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं. मौसम में आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत तक पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक सामान्य से 11 प्रतिशत कम बरसात हुई है.

लखनऊ में छाए बादल, उमस भरी गर्मी के बीच बारिश से बदल सकता है मौसम

लखनऊ में उमस भरी गर्मी के बाद मंगलवार को अब अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

यूपी में नहीं बरस रहे बादल, उमस ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

यूपी में बारिश की बेरुखी जारी है. मौसम विभाग के बारिश की संभावना जताने के बावजूद बारिश नहीं हो रही है. दिन और रात के तापमान का अंतर भी कम हो रहा है. बीते सप्ताह के बाद इस सप्ताह भी अभी तक बादल नहीं बरसे हैं. ऐसे में उमस बढ़ने से लोग बेहद परेशान हैं.इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है.

कम बारिश से धान की फसल होगी प्रभावित

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मुताबिक इस बार कम बारिश के कारण धान की फसल प्रभावित होने के आसार हैं. बारिश नहीं होने से सीजन की मुख्य फसल प्रभावित हो सकती है. ऐसे में किसानों को अहम सलाह दी गई है कि वे धान की फसल की सिंचाई के लिए बारिश के भरोसे न रहें. यह भी कहा गया कि है कि जो किसान जुलाई के आखिरी सप्ताह में धान की फसल की रोपाई कर रहे हैं, वे रोपाई में फसल के बीच अंतर रखे और फसल के तीन चार पौधों को एक साथ रोपें.

कानपुर सहित प्रदेश के मध्य क्षेत्र में बारिश का संकट

बारिश को लेकर कानपुरवासियों का भी इंतजार लंबा होता जा रहा है. देश के दूसरे राज्यों और प्रदेश के तराई वाले जनपदों में भले ही झमाझम हो रही है. लेकिन, कानपुर व इसके आसपास के क्षेत्रों में इस महीने अब बारिश नहीं के बराबर रह गई है. मौसम विभाग की ओर से भी कहा गया है कि कानपुर सहित प्रदेश के मध्य क्षेत्र में बारिश का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में अगले सात दिनों के बीच कभी बूंदाबांदी तो किसी दिन दो से तीन मिमी से ज्यादा बरसात संभव नहीं है. इस महीने में कानपुर व आसपास के जिलों में बारिश की बात करें तो कानपुर नगर और कानपुर देहात सबसे पीछे हैं. इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश कन्नौज में हुई है.

यूपी में बारिश से पहले उमस का सितम जारी

मौसम विभाग के बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद प्रदेश में सोमवार दोपहर बाद तक उमस भरी गर्मी का सितम जारी है. सुबह से ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादलों की आवाजाही के बीच धूप निकली हुई है. प्रदेश में कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उमस में काफी इजाफा दर्ज किया गया है.

दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही मानसून ट्रफ

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ अब जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, गुना, सागर, जबलपुर, रायपुर, पुरी और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. मध्य मध्य प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है. इसके साथ ही दक्षिणी ओडिशा और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किलोमीटर ऊपर पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है. इसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा.

कई जिलों में 25 जुलाई को लेकर अलर्ट जारी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक 25 जुलाई को कई जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी है. इससे पहले 24 जुलाई को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कई जगह बारिश होते देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद समेत कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.

यूपी में आगे इस तरह का रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 25 जुलाई को बारिश की तीव्रता व इसका क्षेत्र बढ़ेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से बारिश का असर दिखेगा. साथ ही प्रदेश के पूर्वी इलाकों के अधिकतर इलाकों में भी बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 26 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगह और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं 27 और 28 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

लखनऊ में शाम को बदल सकता है मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन में धूप और उमस का सिलसिला जारी है. पुरवाई हवा चलने से धूप का असर कम तो हुआ. लेकिन, उमस लोगों को तंग कर रही है. लोग पसीने से लथपथ हो रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में भी सोमवार की शाम तक तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है. इससे लोगों को राहत मिल सकती है.

इन जनपदों में आज बारिश से बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 24 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर और हरदोई में तेज बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, संभल, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, हापुड़ में भी बारिश हो सकती है.

यूपी में अब उमस भरी गर्मी से मिलेगी निजात, आज से शुरू होगा बारिश का सिलसिला

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उमस भरी गर्मी के बीच मानसून उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है. सोमवार से अच्छी बारिश का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, क्योंकि बारिश से अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में लगातार गिरावट होगी. हालांकि, मौसम विभाग के बारिश के पूर्वानुमान के बीच लखनऊ में सोमवार सुबह से उमस की स्थिति है.

Next Article

Exit mobile version