लाइव अपडेट
यूपी मौसम Live: यूपी में कहीं धूप कहीं बारिश से बदला मौसम
यूपी में मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. राजधानी लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को जहां धूप निकली हुई और हवा पूरी तरह से थम गई है. वहीं बरेली सहित कई जनपदों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. इसकी वजह से मौसम बदल गया है. बारिश से तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है.मौसम विभाग के मुताबिक यह बारिश सितंबर के अंत तक होने की उम्मीद है.26 सितम्बर के बाद बारिश से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है.पिछले 5 दिन भी जमकर बारिश हुई थी.इससे नदियां उफना गई थी, लेकिन एक बार फिर बारिश शुरू होने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
यूपी मौसम Live: लखनऊ सहित कई जगह बरसे बादल, अगले 72 घंटे में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सें में बारिश की स्थिति बनी हुई है. राजधानी लखनऊ सहित कई जनपदों में शनिवार को रुक रुककर बारिश हुई. हालांकि कम बारिश होने के कारण उमस का प्रभाव बना हुआ है. मौसम विभाग ने यूपी में गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, बागपत, बरेली, समेत कई जिलों में आने वाले 2 से 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
यूपी मौसम Live: इन जनपदों में बारिश-बिजली गिरने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, मीरजापुर और सोनभद्र जनपद में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी बिजली गिरने और बादल गरजने का अलर्ट है। साथ ही उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी सुलतानपुर, अयोध्या और आगरा जिले में भी बिजली गिरने के आसार हैं.
यूपी मौसम Live: लखनऊ में रुक रुककर हो रही बारिश, रात तक कई इलाकों में बदलेगा मौसम
लखनऊ में रुक रुककर बारिश हो रही है. सुबह से बादलों और धूप की आंखमिचौली जारी रहने के बीच दोपहर में रिमझिम बारिश हुई. ये बारिश अलग अलग हिस्सों में कुछ ही देर के लिए हुई. इसके बाद फि मौसम साफ हो गया. थोड़ी देर बाद एक बार फिर बादल हावी और बारिश हुई. मौसम विभाग ने रात तक बारिश की संभावना जताई है.
यूपी मौसम Live: लखनऊ में उमस के बीच रिमझिम बारिश, रात तक यहां भी बरसेंगे बादल
लखनऊ में सुबह से बादलों और धूप की आंखमिचौली जारी रहने के बीच दोपहर में रिमझिम बारिश हुई. ये बारिश अलग अलग हिस्सों में कुछ ही देर के लिए हुई. आसमान में अभी भी हल्के बादल छाए हुए हैं. रात तक बारिश के आसार हैं.
यूपी मौसम Live: बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना
उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता के बीच अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. बीते 24 घंटे में पश्चिमी यूपी में बारिश के कारण मौसम बदल गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली. वहीं शनिवार को भी पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक की भी संभावना जताई गई है.
UP Weather Update: यूपी में उमस-गर्मी का जोर, बादलों की आवाजाही के बीच होगी बारिश, जानें मौसम से जुड़ा अपडेट
यूपी मौसम Live: 500 बीघा कृषि भूमि नदी में समाई
उत्तराखंड के गोला बैराज से 22 हजार क्यूसेक और कोसी बैराज से 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.इसलिए रामगंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. इससे नदियों के किनारे की फसल डूबने लगीं हैं, तो वहीं फतेहगंज पश्चिमी के गांव गौतारा, पनबड़िया, भोलापुर की 500 बीघा से अधिक कृषि भूमि में समा चुकी है. इसके साथ ही अन्य गांवों में कटान शुरू हो गया है. रामगंगा का खतरे का निशान एक मीटर से भी कम बचा है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर निगरानी शुरू कर दी है.
यूपी मौसम Live: रामगंगा नदी का जलस्तर 161 मीटर के पार
बरेली में पिछले पांच दिनों से रिमझिम बारिश हो रही है. इस दौरान 94 मिमी.बारिश हो चुकी है. नदियों में जल प्रभाव बढ़ने से पिछले 72 घंटे के भीतर उत्तराखंड के बैराज से पानी छोड़े जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके साथ ही और भी पानी छोड़ने की तैयारी चल रही है. बरेली की रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. रामगंगा नदी का जलस्तर सोमवार को 159.3 मीटर गेज था. यह मंगलवार शाम 4:00 बजे तक 161 मीटर गेज हो गया. इसके बाद बुधवार रात 161.4 मीटर गेज दर्ज किया गया है, जबकि 163.07 मीटर गेज पर खतरा है. इसीलिए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.
यूपी मौसम Live: लखनऊ में बारिश से बदला मौसम, उमस से मिली निजात
राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार का उमस के बाद शाम होते होते बादल बरसने लगे. इससे पहले काफी देर तक बारिश का मौसम बना रहा. फिर बादल बरसे. इस रिमझिम बारिश से लोगों को राहत मिली है. वहीं रात तक पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी में भी बारिश के आसार हैं.
यूपी मौसम Live: यूपी में कई जगह आसमान में छाए बादल, बारिश के आसार
यूपी में उमस भरी गर्मी के बाद अब कई जगह आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. बादलों की गड़गड़ाहट शुरू होने के बीच बारिश के आसार हैं. ऐसे में मौसम बदल सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को प्रदेश में कई जगह बारिश की संभावना जताई है.
यूपी मौसम Live: जिलों में तापमान की स्थिति
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक गुरुवार को बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
यूपी मौसम Live: इन जिलों में तापमान की स्थिति
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक गुरुवारको मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
यूपी मौसम Live: लखनऊ में पारा 33 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
यूपी मौसम Live: लखनऊ सहित कई जगह धूप निकली, उमस का असर
यूपी के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के बाद अब उमस प्रभावी है. लखनऊ और आसपास सहित कई जगह धूप निकली हुई है. हालांकि आंशिक तौर पर बादल भी छाए हुए हैं. मौसम के बदले अंदाज के कारण एक बार फिर उमस भरी गर्मी अपना असर दिखा रही है. गुरुवार को तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.
UP Weather Update: यूपी में उमस का असर बढ़ने के बीच इस दिन भारी बारिश के आसार, जानें अपने शहर का मौसम
यूपी मौसम Live: यूपी में कई जगह बादलों ने डेरा डाला, तेज बारिश का अलर्ट
प्रदेश में कई जगह बादलों की आवाजाही देखने को मिली है. कई जगह बारिश के मौसम की स्थिति है. मौसम विभाग के मुताबिक देर रात तक बादल बरस सकते हैं.
यूपी मौसम Live: यूपी में यहां आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार रात तक रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं जौनपुर, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और अमेठी जिले में भी बिजली गिरने की उम्मीद है. साथ ही सुलतानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर और मुरादाबाद में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं
यूपी मौसम Live: बादलों के बरसने से यहां बदलेगा मौसम
प्रदेश में बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, वाराणसी और संत रविदास नगर में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी और ललितपुर में बारिश होने की उम्मीद है. हमीरपुर, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जिले में भी बारिश हो सकती है.
यूपी मौसम Live: इन जिलों में बारिश के आसा
प्रदेश में कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी है. वहीं सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, मीरजापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा और महोबा जिले में बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बस्ती, सुल्तानपुर, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव और फतेहपुर में भी बारिश होने की संभावना है.
यूपी मौसम Live: बरेली में 98 घंटे में 91 मिमी.बारिश
पिछले चार दिनों में बरेली में 91 मिलीमीटर और मुरादाबाद में 225 मिलीमीटर बारिश हुई है. नदियों में जल प्रभाव बढ़ने से पिछले 48 घंटे के भीतर उत्तराखंड के बैराज से पानी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके साथ ही अभी और पानी छोड़ने की तैयारी चल रही है. बरेली की रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. रामगंगा नदी का जलस्तर सोमवार को 159.3 मीटर गेज था. यह मंगलवार शाम 4:00 बजे तक 161 मीटर गेज हो गया. मगर, रात में यह 162.7 मीटर गेज दर्ज किया गया है, जबकि 163.07 मीटर गेज पर खतरा है. इसीलिए अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी मौसम Live: नदियों के किनारे की फसल डूबने लगी
गंगा और रामगंगा नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. इससे नदियों के किनारे की फसल डूबने लगी है, तो वहीं मीरगंज के गांवों में कटान शुरू हो गया है. इसके साथ ही गंगा और रामगंगा के खतरे का निशान एक मीटर से भी कम बचा है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर निगरानी शुरू कर दी है. बाढ़ खंड विभाग ने रामगंगा और गंगा में बाढ़ की आशंका को लेकर नदियों के करीब के गांव के लोगों को चेतावनी जारी कर दी है.
यूपी मौसम Live: मूसलाधार बारिश से उफनाई गंगा-रामगंगा
मानसून के बदले अंदाज से बरेली से गुजरने वाली रामगंगा, बदायूं से गुजरने वाली गंगा समेत मंडल की तमाम नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. उत्तराखंड में भी भारी बारिश हो रही है, जिसका असर यहां मैदानों में देखने को मिल रहा है. इस वजह से बैराज से पानी छोड़ने का भी सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तराखंड के खो बैराज से 83 हजार क्यूसेक, गोला बैराज से 22 हजार क्यूसेक और कोसी बैराज से 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.
यूपी मौसम Live: कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता के कारण मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई जगह रुक-रुक कर बारिश हुई. इसका असर मौसम में देखने को मिला. वहीं बुधवार सुबह भी आसमान में बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. हालांकि कहीं भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट नहीं है. अब धीरे धीरे तापमान में इजाफा होगा.ई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट,
यूपी मौसम Live: यूपी में अगले चौबीस घंटे में कई जिलों में भारी बारिश के आसार
यूपी के कई जिलों में मंगलवार को भी बारिश हुई. सोमवार के बाद मंगलवार को भी बारिश होने से मौसम ने लोगों को राहत दी. मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. प्रदेश के छह जनपदों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी करने के साथ चार जनपदों हरदोई, लखनऊ, सिद्धार्थनगर और बस्ती के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. रात से लेकर बुधवार तक बादल बरस सकते हैं. ऐसे में लोगों से भारी बारिश के दौरान बेवजह बाहर नहीं निकलने को कहा गया है.
यूपी मौसम Live: छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
यूपी में आफत की इस बारिश से जानमाल का भी नुकसान हुआ है. प्रदेश में 23 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, बाराबंकी और गोंडा के लिए भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. इसके साथ ही चार जनपदों हरदोई, लखनऊ, सिद्धार्थनगर और बस्ती के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.
यूपी मौसम Live: यूपी में रात तक फिर बदल सकता है मौसम
यूपी में मंगलवार को कई जनपदों में हल्की धूप निकलने के बावजूद बारिश का असर बना हुआ है. बारिश के बाद धूप ज्यादा प्रभावी नहीं हैं. वहीं बीच बीच में बादलों के हावी होने के कारण बारिश का मौसम बनने की स्थिति हो रही है. शाम से लेकर रात तक बादल बरसने की संभावना है.
यूपी मौसम Live: बाराबंकी में भारी बारिश के बाद तबाही
बाराबंकी में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में तबाही देखने को मिली है. शहर के हजारों घरों में जहां पानी भर गया, वहीं लोगों को दुकान के बरामदों, ओवरब्रिज के नीचे आश्रय के लिए मजबूर होना पड़ा. रेल और बस सेवाएं भी प्रभावित हुईं. ऐसे में सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाना पड़ा. शहर में कमरियाबाग, अभयनगर, हड्डीगंज, नईबस्ती, सत्य प्रेमी नगर समेत शहर के आधे से अधिक मोहल्ले टापू बन गए हैं.
यूपी मौसम Live: यूपी में कई जगह बादलों ने डेरा डाला, बारिश से मौसम फिर करवट लेने को तैयार
उत्तर प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश का असर मंगलवार को भी मौसम में देखने को मिल रहा है. हल्की धूप के बीच आसमान में बादल छाए हुए हैं. बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने आज कई जगह भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है.
यूपी मौसम Live: मानसून ट्रफ की स्थिति
देश भर में मौसम प्रणाली की बात करें तो औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, पेंड्रा रोड, जमशेदपुर, दीघा और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है. उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके साथ ही पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा अब उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और पड़ोस के ऊपर चक्रवर्ती परिसंचरण से उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है. इन परिस्थितियों का उत्तर प्रदेश के मौसम पर असर होने की संभावना है.
यूपी मौसम Live: IMD ने इन जिलों को लेकर अलर्ट किया जारी
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को लखनऊ सहित कुछ जगहों पर धूप और बादलों के बीच आंखमिचौली जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक आज लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, इटावा, औरैया और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.
UP Weather Update: यूपी में आज भी बरसेंगे बादल, IMD ने बारिश को लेकर जारी की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल
यूपी मौसम Live: यूपी में मंगलवार को भी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता से मौसम पूरी तरह बदल गया है. कुछ दिनों पहले तक लोग जहां भयंकर गर्मी और उमस से जूझ रहे थे, वहीं बीते 24 घंटे में भारी बारिश के कारण स्थिति पूरी तरह बदल गई है. राजधानी लखनऊ सहित अधिकांश जनपदों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश में कई जगह बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. लोगों से बेवजह बाहर नहीं निकले की अपील की गई है.
यूपी मौसम Live: बाराबंकी में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही
बाराबंकी में बीते 12 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनपद में तबाही मचा दी है. मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई. हजारों की तादाद में घरों और दुकानों में पानी भर गया है. जमुरिया नाला उफनाने के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है. तमाम दफ्तरों, अस्पताल और थानों में भी पानी भर गया है. मौसम विभाग की ओर से अभी लगातार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
यूपी मौसम Live: 12 सितंबर तक रहेगा बारिश का मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक यूपी में फिलहाल 12 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा. 13 सितंबर से मानसून की सक्रियता में कमी आएगी. पश्चिमी इलाकों में बारिश की तीव्रता घटेगी. उधर, प्रदेश में जारी धीमी तेज बारिश के बीच शनिवार शाम से रविवार शाम तक मुरादाबाद में सर्वाधिक बरसात रिकार्ड की गई. जबकि बीते चौबीस घंटे से प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बरसात रुक रुक कर जारी है.
यूपी मौसम Live: यूपी में आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, हेल्पलाइन नंबर जारी
लखनऊ में भारी बारिश को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जनपदवासी बारिश से संबंधित किसी भी परेशानी पर इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर - 0522-2615195 कर सकते हैं फोन
हेल्पलाइन नंबर - 9415002525 पर कर सकते हैं फोन
यूपी मौसम Live: यूपी में अगले तीन घंटे में लखनऊ सहित आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, गोंडा, लखनऊ, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव में गंभीर आंधी, भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. इस दौरान लोगों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.
यूपी मौसम Live: यूपी में बारिश का कहर, लखनऊ में गोमती बैराज के खोले गए तीन गेट
राजधानी लखनऊ में बारिश का कहर देखने को मिला है. भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. वहीं जलस्तर बढ़ने के कारण गोमती बैराज के 10 में से 3 गेट खोल दिए गए. इसके साथ ही गोमती बैराज पर जलस्तर की निगरानी की जा रही है. लखनऊ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले तीन घंटे तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
यूपी मौसम Live: लखनऊ में फिर भारी बारिश, सीतापुर में स्कूल की इमारत गिरी
लखनऊ में एक बार फिर भारी बारिश शुरू हो गई है. रविवार रात से जारी बारिश कुछ देर के लिए थमी थी. लेकिन, इसके बाद फिर बादल जमकर बरस रहे हैं. बारिश की वजह से प्रदेश में कई जगह नुकसान होने की खबर है. सीतापुर में स्कूल की इमारत बारिश के कारण गिर गई. हालांकि इस दौरान बच्चे नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया.
यूपी मौसम Live: बरेली में रिमझिम बारिश से गिरा तापमान
बरेली में पिछले तीन दिन से रिमझिम बारिश हो रही है. इस कारण तापमान गिर गया है. इसके साथ ही शहर के मुख्य रोड से लेकर गलियों तक में बारिश का पानी भर गया है. इससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है
यूपी मौसम Live: लखनऊ में कमिश्नर रोशन जैक्ब ने सड़कों पर उतरकर लिया जायजा
लखनऊ में मूसलाधार बारिश को देखते हुए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब अधिकारियों संग फील्ड पर निकलीं और शहर में विभन्न स्थानों पर हुए जलभराव का जायजा लिया. उन्होंने नगर निगम के उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. पंपिंग स्टेशन मुंशीपुलिया, जानकीपुरम विस्तार, रिवर कॉलोनी व इंदिरा नगर आदि विभिन्न स्थानों पर मंडलायुक्त ने अधिकारियों संग पहुंच कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया. पंपिंग स्टेशन जानकीपुरम क्रियाशील होने पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि पंपिंग स्टेशन व नालों में पॉलिथीन एकत्रित न होने पाये साथ ही संबंधित अधिकारी फील्ड में भ्रमणशील होते हुए सीवर चोक की स्थिति न उत्पन्न होने दें.
यूपी मौसम Live: लखनऊ के डीएम की अपील, आकाशीय बिजली को लेकर रहें अलर्ट, बेवजह घरों से नहीं निकलें बाहर
लखनऊ जिला प्रशासन ने भारी बारिश के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की अपील की है. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मौसम विभाग की जारी बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में नहीं घूमे. भीषण बिजली कड़कने की संभावना है. असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचें. जनपदवासियों को अपने घरो मे रहने की सलाह दी जाती है. सतर्क रहें, सुरक्षित रहे.
यूपी मौसम Live: इन जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर और बस्ती समेत कई जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार हैं. इसके अलावा सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में भी बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी है.
यूपी मौसम Live: मुरादाबाद में सड़कें बनीं तालाब, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
मुरादाबाद में भारी बारिश से सड़कें लबालब हो गई हैं. कॉलोनियों में पानी घुस गया है. मूंढापांडे के पास रेलवे ट्रैक जलमग्न हो जाने से मुरादाबाद-बरेली के बीच रेल संचालन ठप हो गया. इसके कारण काठगोदाम-जैसलमेर, काठगोदाम-देहरादून समेत मुरादाबाद मंडल की आठ ट्रेनें निरस्त करनी पड़ीं.
यूपी मौसम Live: लखनऊ में मूसलाधार बारिश के कारण डीएम ने सभी स्कूलों को किया बंद, आदेश जारी
मौसम विभाग की बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की चेतावनी और लखनऊ में बीते कुछ घंटे से खराब मौसम के मद्देनजर स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया है. उन्होंने इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
यूपी मौसम Live: बरेली में बारिश ने 12 साल का रिकॉड तोड़ा
बरेली में तीन दिनों में हुई 70 मिलीमीटर बारिश ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पिछले 12 वर्षों में सितंबर के शुरुआती 10 दिनों में इतनी बारिश नहीं हुई. अभी तीन दिन और झमाझम बारिश के आसार हैं. तीन दिनों से हो रही बारिश से तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे जा पहुंचा है. लिहाजा, हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. अब घरों में एसी, कूलर भी बंद होने लगे हैं. हवा में नमी का स्तर भी सौ फीसदी दर्ज हो रहा है.
यूपी मौसम Live: लखनऊ में भारी बारिश की वजह से कई स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी
भारी बारिश के चलते लखनऊ में कई स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाओं को आज बंद कर दिया गया है. रात से जारी लगातार बारिश ने राजधानी का जन जीवन प्रभावित कर दिया है. मूसलाधार बारिश के चलते शहर निचले इलाकों में पानी भर गया है. मुख्य मार्गों में भी पानी ही पानी है. बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित है. पुराने लखनऊ के इलाकों में जलभराव की खबरें ज्यादा है.
यूपी मौसम Live: लखनऊ सहित कई इलाकों में रात से भारी बारिश जारी
उत्तर प्रदेश में रविवार रात से जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहद प्रभावित हुआ है. सोमवार सुबह से ही आसमान में छाए काले बादल जमकर बरस रहे हैं. इसके साथ ही आकाशीय बिजली भी चमक रही है. बादलों की गर्जना इतनी तेज है कि बच्चे डर रहे हैं. रात से जारी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और हल्की ठंड की स्थिति है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में कई जगह भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसकी शुरुआत सुबह से हो गई है. बारिश के कारण सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है.