14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vice President Election: राष्ट्रपति, पीएम ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी

Vice President Election 2022: देशवासियों को आज अपना नया उप राष्ट्रपति मिलने वाला है. मुकाबला एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की मार्गरेट अल्वा के बीच होने वाला है. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाये, तो धनखड़ की जीत सुनिश्चित है. विपक्षी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं. जगदीप धनखड़ राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. वहीं मार्गरेट अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं. पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद डॉ मनमोहन सिंह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालने संसद पहुंचे.

लाइव अपडेट

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जगदीप धनखड़ को देश का अगला उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी. राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर जगदीप धनखड़ को बधाई. सार्वजनिक जीवन के आपके लंबे और समृद्ध अनुभव से राष्ट्र को लाभ होगा. सार्थक और सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी.

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले अमित शाह और राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात कर बधाई दी.

उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को मिले 182 वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 528 मत, जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. उपराष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद मार्गरेट अल्वा ने कहा कि भाजपा का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करके, कुछ दलों और उनके नेताओं ने अपनी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है.

गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर जगदीप धनखड़ को बधाई दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर जगदीप धनखड़ को बधाई दी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसान पुत्र जगदीप धनखड़ का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है. उन्होंने कहा कि धनखड़ जी अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं. जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.

जगदीप धनखड़ बने देश के नए उपराष्ट्रपति

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशी एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (71) देश के नए उपराष्ट्रपति चुने गए है. उपराष्ट्रपति चुनाव में उनका मुकाबला विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट आल्वा (80) से था. जगदीप धनखड़ मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

थोड़ी देर में आएंगे उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे

उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में आएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले वोट डालने वाले सांसदों में शामिल रहे. उन्होंने मतदान से जुड़ी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए काउटिंग जारी, बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न की तैयारी

संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के बाहार जश्न की तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले 11 अकबर रोड स्थित संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर पहुंचे है.

शाम 5 बजे संपन्न हुआ मतदान

अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे जब मतदान संपन्न हुआ, तब तक कुल 780 सांसदों में से 725 ने मतदान किया था. संसद के दोनों सदनों को मिलाकर कुल सदस्यों की संख्या 788 होती है, जिनमें से उच्च सदन की आठ सीट फिलहाल रिक्त हैं. ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसद वोट डालने के लिए पात्र थे. तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह मतदान से दूर रहेगी. उसके दोनों सदनों को मिलाकर कुल 39 सांसद हैं.

उपराष्ट्रपति चुनाव की मतगणना हुई शुरू, लगभग 93 फीसदी सांसदों ने किया मतदान

भारत का अगला उपराष्ट्रपति चुनने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत लगभग 93 प्रतिशत सांसदों ने मतदान किया, जबकि 50 से अधिक सांसदों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया.

उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद में मतदान समाप्त, आज घोषित किया जाएगा परिणाम

उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद में मतदान समाप्त हो गया है और परिणाम आज घोषित किया जाएगा. बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. वेंकैया नायडू के बाद देश के अगले उपराष्ट्रपति कौन होंगे, ये तस्वीर भी आज साफ हो जाएगी.

अपराह्न दो बजे तक मोदी व मनमोहन समेत 85 फीसदी से अधिक सांसदों ने किया मतदान

भारत का अगला उपराष्ट्रपति चुनने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न दलों के सांसदों ने मतदान किया. अपराह्न दो बजे तक 85 प्रतिशत से अधिक सांसदों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था.

जगदीप धनखड़ रिकॉर्ड मार्जिन के साथ जीतेंगे: केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रल्हाद जोशी

केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि मैं विवरण में नहीं जाना चाहता, केवल यह बता सकता हूं कि हमारे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ रिकॉर्ड मार्जिन के साथ जीतेंगे.

लोकसभा अध्यक्ष डाला वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए लगातार मतदान हो रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में अपना वोट डाला.

शशि थरूर और जयराम रमेश ने डाला वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. संसद में कांग्रेस सांसद शशि थरूर और जयराम रमेश ने वोट डाला है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डाला वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने संसद में अपना वोट डाला. वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी वोट डाल दिया है.

हरदीप सिंह पुरी ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, नारायण राणे और सर्बानंद सोनोवाल ने दिल्ली में संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.

मार्गरेट अल्वा पहुंचीं संसद

विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा संसद पहुंचीं. उपराष्ट्रपति पद के लिए आज वोटिंग हो रही है. बता दें कि वोटों की गिनती आज ही होगी और अगले उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा.

राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल ने किया मतदान

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डाला वोट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सबसे पहले वोट डाला था. आपको बता दें कि मुकाबला एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की मार्गरेट अल्वा के बीच होने वाला है.

भाजपा के पास लोकसभा में पूर्ण बहुमत

सत्तारूढ़ भाजपा के पास लोकसभा में पूर्ण बहुमत और राज्यसभा में 91 सदस्य होने के मद्देनजर धनखड़ को अपनी प्रतिद्वंद्वी पर स्पष्ट बढ़त हासिल है. उनके मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की जगह लेने की संभावना अधिक है, जिनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, जिनमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं, उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र हैं. संसद के दोनों सदनों में कुल 788 सांसद हो सकते हैं, जिनमें से उच्च सदन की आठ सीट फिलहाल रिक्त हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसद वोट डालने के लिए पात्र हैं.

Vice President Election 2022 Voting: कार्ति चिदंबरम ने डाला वोट

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम, द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने वोट डाला. वहीं तिरुचि शिवा ने भी संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मनमोहन सिंह ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजीव चंद्रशेखर ने संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला. पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद डॉ मनमोहन सिंह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालने संसद पहुंचे.

उपराष्ट्रपति वोटिंग से दूर रहेगी TMC

टीएमसी सांसद और लोकसभा में संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने शिशिर अधिकारी को एक पत्र लिखा है. जिसमें कहा, जो अभी भी टीएमसी के एक सांसद हैं, उन्हें पार्टी द्वारा तय और घोषित किए गए उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से दूर रहने की सूचना दी गई है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी वैष्णव ने डाला वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी वैष्णव ने संसद में वोट डाला. आपको बता दें कि ये मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) के बीच है.

उप राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग शुरू

देशवासियों को आज अपना नया उप राष्ट्रपति मिलने वाला है. जहां उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पीएम मोदी ने वोट डाला है. बता दें कि वोटों की गिनती आज ही होगी और अगले उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा.

देश में आज नए उपराष्ट्रपति (Vice President Election) के लिए चुनाव होना है. ऐसे में ये मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) के बीच है. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है. विपक्षी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने अल्वा के नाम की घोषणा से पहले सहमति नहीं बनाने की कोशिशों का हवाला देते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रहने की घोषणा की है.

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता है मार्गरेट अल्वा

मार्गरेट अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), आम आदमी पार्टी (आप) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अल्वा के समर्थन की घोषणा की है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी अल्वा का समर्थन किया है. जगदीप धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उनकी पृष्ठभूमि समाजवादी रही है.

Vice Presidential Election 2022: जगदीप धनखड़ को इन पार्टियों ने दिया समर्थन

जनता दल (यूनाईटेड), वाईएसआर कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, अन्नाद्रमुक और शिवसेना ने धनखड़ का समर्थन करने की घोषणा की है और इनके समर्थन से राजग उम्मीदवार को 515 के करीब मत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. अल्वा को अब तक मिले पार्टियों के समर्थन को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि उन्हें 200 के करीब मत मिल सकते हैं. मतदान से एक दिन पहले अल्वा ने एक वीडियो संदेश में कहा, ''संसद के कामकाज को अगर प्रभावी बनाना है, तो सांसदों को एक दूसरे के बीच विश्वास बहाली और टूट चुके संवाद को कायम करने के लिए रास्ते निकालने होंगे. अंतत: वह सांसद ही हैं, जो हमारी संसद का चरित्र निर्धारित करते हैं.''

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें