18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast LIVE: महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का मौसम

Weather Forecast LIVE Today : तमिलनाडु के इरोड जिले में जोरदार बारिश हुई है. बारिश के कारण इरोड के निचले आवासीय इलाकों में पानी घरों और बाजारों में घुस गया है. जिससे आम जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है. कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चले जाने के कारण शीतलहर तेज हो गई है तथा घने कोहरे के कारण मंगलवार को सुबह श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान का संचालन बाधित रहा. जानें मौसम का हाल

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 26 नवंबर को उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.

सख्ती बरतने के निर्देश

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता फिर से गंभीर स्तर पर पहुंच जाने के बाद आज यानी शुक्रवार को संबंधित एजेंसियों और विभागों को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्ती के साथ रोक लगाने और खेतों में आग लगाने के बढ़ते मामलों को रोकने के निर्देश दिये हैं. हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि राजधानी के वायु प्रदूषण में वाहनों का उत्सर्जन लगभग 25 से 30 फीसदी है.

तमिलनाडु में भारी बारिश, 5 जिलों में सभी स्कूल बंद

तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण, पांच जिलों के जिला कलेक्टरों के आदेश के अनुसार, आज (23 नवंबर) तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी, थूथुकुडी और कन्नियाकुमारी जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.

केरल में भारी बारिश जारी, आईएमडी ने 2 जिलों में किया ऑरेंज अलर्ट जारी

केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को राज्य के दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया.

तमिलनाडु- इरोड जिले में जोरदार बारिश

तमिलनाडु के इरोड जिले में जोरदार बारिश हुई है. बारिश के कारण इरोड के निचले आवासीय इलाकों में पानी घरों और बाजारों में घुस गया है. जिससे आम जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है.

जम्मू-कश्मीर में घने कोहरे के कारण श्रीनगर में उड़ान बाधित

कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चले जाने के कारण शीतलहर तेज हो गई है तथा घने कोहरे के कारण मंगलवार को सुबह श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान का संचालन बाधित हो गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि सोमवार रात श्रीनगर शहर का तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम था. अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर सहित घाटी के अधिकतर स्थानों पर यह सबसे ठंडी रात थी. उन्होंने बताया कि कश्मीर के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम तथा गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम तथा पुलवामा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.

कश्मीर में पारा शून्य से नीचे पहुंचा, शीतलहर बढ़ी

श्रीनगर सहित कई स्थानों पर बीती रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चले जाने के कारण सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. तापमान में गिरावट के कारण कश्मीर में शीतलहर चलने लगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम था, जो साल के इस मौसम में सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है. आईएमडी के मुताबिक, शहर के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी गई. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली-एनसीआर वायु गुणवत्ता फिर खराब

दिल्ली और इससे सटे शहरों में सोमवार को वायु गुणवत्ता फिर से खराब हो गई. निगरानी एजेंसियों ने बताया कि आने वाले दिनों में इससे कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. रविवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 338 था, जो रविवार को शाम चार बजे 301 दर्ज किया गया था. पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है जो शनिवार को 319, शुक्रवार को 405 और गुरुवार को 419 रहा था.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सापेक्ष आर्द्रता 97 प्रतिशत रही. मौसम विभाग ने दिन के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली में 20 से 25 नवंबर के बीच हल्की धुंध छाए रहने का अनुमान है, जिसके चलते न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है.

झारखंड का मौसम

झारखंड के कई जिलों में आंशिक बादल छाए नजर आ रहे हैं. रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें, तो 19 और 20 नवंबर को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. 21 व 22 नवंबर को भी आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गयी है.

बिहार का मौसम

छठ महापर्व के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बिहार के लिए विशेष मौसम बुलेटिन जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना जिले में 19 व 20 नवंबर को आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह में धुंध छाये रहने का पूर्वानुमान है. आंशिक रूप से बारिश की संभावना भी व्यक्त की गयी है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार मौसम विभाग ने व्यक्त किये हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज आंशिक बादल छाए नजर आ सकते हैं. सोमवार से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.

केरल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं लक्षद्वीप, दक्षिणी कर्नाटक, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. अगले 3 से 4 दिनों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई सुधार होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

यहां हो सकती है भारी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, रविवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार, जीआरएपी फोर फेज से हटेगा बैन

केंद्र सरकार ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में अनुकूल हवा की गति के कारण वायु गुणवत्ता में हुए सुधार के बाद क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को रद्द करने का आदेश दिया. केंद्र सरकार के इस आदेश से दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ होने के साथ ही ट्रकों एवं वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा. केंद्र सरकार की 'जीआरएपी' के अंतिम चरण के तहत यानी चौथे चरण में ये प्रतिबंध लगाए जाते हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर से सभी आपातकालीन उपायों को रद्द करने का आदेश दिया है, जो केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस छह संबंधित वाहनों के दिल्ली में प्रवेश की अनुमति देते हैं.

बरसने से पहले ही कमजोर हो गया मिधिली चक्रवात, कहीं नहीं हुई बारिश

बंगाल की खाड़ी से उठे मिधिली चक्रवात कमजोर होकर दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, त्रिपुरा और मिजोरम में शनिवार को बारिश नहीं हुई जबकि एक दिन पहले इन दोनों राज्यों में भारी बारिश हुई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, चक्रवाती तूफान बांग्लादेश तट को पार करने के बाद कमजोर होकर गहरे दबाव क्षेत्र और फिर दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है और यह त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से 50 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में स्थित है. मिजोरम में आसमान साफ रहा, जबकि त्रिपुरा में बादल छाए रहे. शनिवार तड़के से दोनों में से किसी राज्य में बारिश नहीं हुई. अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

चक्रवात मिधिली कमजोर होकर दबाव क्षेत्र में तब्दील हुआ

चक्रवात ‘मिधिली’ के कमजोर होकर दबाव क्षेत्र में तब्दील होने के बाद त्रिपुरा और मिजोरम में शनिवार को बारिश नहीं हुई जबकि एक दिन पहले इन दोनों राज्यों में भारी बारिश हुई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान बांग्लादेश तट को पार करने के बाद कमजोर होकर गहरे दबाव क्षेत्र और फिर दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है और यह त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से 50 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में स्थित है.

दिल्ली में गिर रहा है पारा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन के दौरान आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 335 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद  खराब

दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. AQI 398 दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में चल रही है.

दिल्ली में पराली नहीं जल रही

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पराली नहीं जल रही है...सभी राज्यों को मिलकर इस पर चर्चा करने की आवश्यकता है, ये समस्या अब सिर्फ दिल्ली की नहीं पूरे उत्तर भारत की है. एक सामूहिक निर्णय के साथ ही काम किया जाएगा..

बिहार का मौसम

छठ महापर्व के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बिहार के लिए विशेष मौसम बुलेटिन जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना जिले में 19 व 20 नवंबर को आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह में धुंध छाये रहने का पूर्वानुमान है. आंशिक रूप से बारिश की संभावना भी व्यक्त की गयी है.

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र 18 नवंबर तक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और बांग्लादेश तट को पार कर सकता है. इसके प्रभाव से ओडिशा के कई हिस्सों खासकर तटीय क्षेत्र में भारी वर्षा होगी तथा 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

इन राज्यों में बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण बांग्लादेश और दक्षिण पूर्व पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. तटीय और दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव, आ सकता है चक्रवाती तूफान का रूप

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र शुक्रवार तक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और बांग्लादेश तट को पार कर सकता है. उसने एक बुलेटिन में कहा कि गुरुवार को दबाव के क्षेत्र ने मजबूत होकर गहरे दबाव के क्षेत्र का रूप ले लिया और वह 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा में बढ़ रहा है. उसने कहा कि गुरुवार सुबह साढ़े आठ बज यह आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम के पूर्व- दक्षिणपूर्व में करीब 390 किलोमीटर तथा ओडिशा में पारादीप के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 320 किलोमीटर की दूरी पर था.

Bengal weather Forecast : बांग्लादेश के तट से टकराया चक्रवाती तूफान मिधिली, बंगाल पर नहीं पड़ेगा खास असर

असम में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार 16 नवंबर को, केरल, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और दक्षिणी असम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर से खतरनाक श्रेणी में रहेगा.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने बैठक बुलाई

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय केन्द्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना में निर्धारित किए गए उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक अपराह्न एक बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. राय ने पहले वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही के लिए संबंधित विभागों पर नाराजगी जाहिर की थी और उनसे वायु प्रदूषण रोधी उपायों को लागू करने के लिए जिम्मेदार टीमों की निगरानी के वास्ते एक निगरानी तंत्र स्थापित करने का आग्रह किया था.

दिल्ली में अगले चार दिनों के दौरान हल्के कोहरे जैसी स्थिति बने रहने की उम्मीद

गुरुवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में AQI 440, नरेला में 460,जहांगीरपुरी में 503, सोनिया विहार में 433, बवाना में 495, मुंडका में 461,ओखला में 416, पंजाबी बाग में 470,आरके पुरम में 417 स्तर पर रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली NCR में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले चार दिनों के दौरान हल्के कोहरे जैसी स्थिति बने रहने की उम्मीद है.

दिल्ली का तापमान आज कितना रहेगा

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. स्काईमेट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में शुष्क मौसम नजर आ रहा है, कम से कम अगले दस दिनों तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा क्योंकि मैदानी इलाकों में कोई महत्वपूर्ण सिस्टम की उम्मीद नहीं है.

यहां होगी भारी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार 16 नवंबर को, तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

लो प्रेशर की वजह से होगी बारिश

IMD वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि अगर हम मौसम प्रणाली, विशेष रूप से गुरुवार के लो प्रेशर प्रणाली को देखें तो यह लगभग उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रही है और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव क्षेत्र में केंद्रित है... इसके प्रभाव से हल्की वर्षा की गतिविधि की उम्मीद कर रहे हैं. ओडिशा के मलकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र

इस बीच आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेन ने मौसम को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. यह सिस्टम तेज हो जाएगा और उत्तर की ओर चला जाएगा. पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत में 15, 16 और 17 नवंबर को बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों और उत्तरी-तटीय ओडिशा के जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. उत्तरी जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है.

दिन में भी हो रहा है ठंडक का अहसास

देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. आज सुबह की शुरूआत यहां धुंध के साथ हुई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली-एनसीआर में अब दिन में भी ठंडक का अहसास लोगों को हो रहा है. आमतौर पर नवंबर के तीसरे हफ्ते तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचता नजर आता है, लेकिन इस बार यह 11 डिग्री से नीचे नहीं पहुंचा है.

ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 312

बुधवार को गाजियाबाद (एक्यूआई 362), गुरुग्राम (एक्यूआई 322), ग्रेटर नोएडा (एक्यूआई 312), नोएडा (एक्यूआई 364) और फरीदाबाद (एक्यूआई 369) में भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई.

पहाड़ों पर बर्फबारी का इंतजार

पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी तो हुई है लेकिन यहां अभी भी भारी बर्फबारी का इंतजार है जिसका असर दिल्ली के मौसम पर पड़ता है और राजधानी में कड़ाके की ठंड का अहसास होता है. दरअसल, कड़ाके की ठंड के लिए दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को एक और जोरदार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का इंतजार है.

Weather Forecast LIVE: दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 430, आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 423 और जहांगीरपुरी में 428 AQI रिकॉर्ड किया गया है.

Weather Forecast LIVE: लगातार बारिश के कारण पुडुचेरी में सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे

पुडुचेरी सरकार ने पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में बारिश जारी रहने के कारण क्षेत्र में सभी स्कूल और कॉलेज 15 नवंबर को भी बंद रखा है.

Weather Forecast LIVE: यहां होगी भारी बारिश

स्कइमेट वेदर के अनुसार, 15 नवंबर को तमिलनाडु के तटीय इलाकों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है.

Weather Forecast LIVE: दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई खास सुधार की उम्मीद नहीं

स्कइमेट वेदर के अनुसार, बारिश की गतिविधियों का प्रभाव धीरे-धीरे तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है. 15 नवंबर को दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में समुद्र की स्थिति खराब रहने के आसार हैं. वहीं दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई खास सुधार की उम्मीद नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें