30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: बारिश से उत्तर भारत बेहाल, जानें अपने राज्य का मौसम

Weather Forecast Updates Today: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है जहां बीते दो दिन में अचानक आयी बाढ़ और भूस्खलन में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले शिमला जिले में सोमवार को भूस्खलन ने चार और लोगों की जान चली गयी. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भारी बारिश ने तबाही मचायी. बीते दो दिन में बारिश से संबंधित घटनाओं में 37 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत और बचाव अभियान तेज करने के लिए सेना और एनडीआरएफ की कई टीम को तैनात किया गया है. जानें आज के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

हरियाणा के अंबाला में भारी बारिश

हरियाणा के अंबाला में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बढ़ रहा है जलस्तर

यमुना का जल स्तर लगातार खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. बीते शाम 6 बजे यमुना का जलस्तर 206.67 दर्ज किया है. बीते 8 घंटें में 33 सेंटी मीटर का यमुना के जलस्तर में इजाफा हुआ है.

उत्तराखंड में तबाही की बरसात

उत्तराखंड में लगातार बारिश से तबाही मच गई है. कई जिलों में रेज अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा है कि कुछ जिलों में ऑरेंज और पीला अलर्ट था जिसे कल शाम से रेड अलर्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी यहां का दौरा किया है और देखा कि कैसे काम किया जा रहा है. उत्तरकाशी में हादसा हुआ है जिसमें 3 गाड़ियों पर पत्थर गिरने से 4 लोगों की मृत्यु और 7 लोग घायल हुए हैं. अन्य किसी भी जगह ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ. हम यात्रियों को चेतावनी दे रहे हैं कि कहीं भी ऐसी जगह न जाएं जहां पत्थर गिरने की आशंका हो.

सीएम सुक्खू ने किया हवाई सर्वेक्षण

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कहा, मैंने हवाई सर्वेक्षण किया है और अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजने का फैसला किया है. हमने पीएम मोदी, बीजेपी के साथ चर्चा की है. इसे लेकर अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी बात की है. हम राज्य में कई जगहों पर निकासी शुरू करने जा रहे हैं. जो सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, उनके लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किए जाएंगे. बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. हमारा प्रयास जल्द से जल्द बिजली बहाल करना और ताजा पानी उपलब्ध कराना.

उत्तराखंड में रेड अलर्ट

अभी बारिश एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही थी. बारिश का असर सबसे ज्यादा हिमाचल प्रदेश में था. दिल्ली एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी असर देखने को मिला. IMD के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा है कि उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली में भी हल्की बारिश की संभावना है.

एनडीआरएफ की कुल 39 टीमें तैनात

भारी बारिश के अलर्ट के बीच दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब और अन्य राज्यों में एनडीआरएफ की कुल 39 टीमें तैनात की गई हैं. ओडिशा और महाराष्ट्र की टीमें भी स्टैंडबाय पर हैं. एनडीआरएफ के डीआइजी मोहसिन शाहिदी ने कहा कि हम राज्य अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो निकासी की जाएगी.

Weather Forecast LIVE: रांची में बारिश  की संभावना

मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को रांची में बादल छाये रहेंगे. यहां बारिश भी हो सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका मौसम विभाग ने जतायी है. आज रांची का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.

Weather Forecast LIVE: हिमाचल प्रदेश में वायु सेना का हेलीकॉप्टर बुलाया

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में चंद्रताल झील में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को बुलाया गया है जबकि काजा से एक बचाव दल कुंजुम दर्रा पहुंच गया है तथा वह झील से महज आठ किलोमीटर दूर है. प्रधान सचिव (राजस्व) ओंकार चंद शर्मा ने इस बाबत जानकारी दी है.

Weather Forecast LIVE: राजस्‍थान के अनेक इलाकों में भारी से अति भारी बारिश

राजस्थान के अनेक इलाकों में गत 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश हुई और सिरोही के शिवगंज में सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग ने बुधवार को बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.

Weather Forecast LIVE: शिमला में पीने के पानी की कमी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी बारिश के कारण लोगों को पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड (SJPNL) टैंकरों के माध्यम से लोगों को पानी की आपूर्ति करा रहा है.

Weather Forecast LIVE: कुल्लू में स्थिति सबसे गंभीर

हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 24 घंटों में हम आगे बढ़ पाएंगे. मंडी में कुछ जगह पानी(पीने का पानी) की व्यवस्था दी जा रही है. 1300-1400 बसें रूट से निलंबित हैं. कुल्लू में स्थिति सबसे गंभीर बनी हुई है, कुल्लू में सभी रूट बंद हैं, राज्य सरकार की बसे सुरक्षित जगहों पर खड़ी हैं जिस कारण से बसों को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है. कुल्लू को बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है और मंडी में जल जमाव की स्थिति को सही किया जा रहा है. जहां भी लोग फंसे हुए थे उन्हें निकाल लिया गया है. हर तरफ से संपर्क जोड़ा जा रहा है.

Weather Forecast LIVE: इंडिया गेट के पास सड़क धंसी, यातायात प्रभावित

दिल्ली में शेरशाह रोड के समीप मंगलवार को सुबह सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिससे इंडिया गेट सी-हेक्सागन पर यातायात बाधित हो गया. यातायात पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गयी है. इधर भारी बारिश की वजह से से हरियाणा के 16 जिले अलर्ट पर हैं. हरियाणा के अंबाला में सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. यहां नेशनल हाईवे 44 यानी जीटी रोड को भी बंद करना पड़ा है.

उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने क्या कहा

उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा कि दिल्ली में सीवर लाइन, पानी की निकासी और जल संरक्षण की योजना का अभाव राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव के लिए जिम्मेदार है.

Weather Forecast LIVE:  बारिश से गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी क्षेत्र के गंगनानी में भारी बारिश के दौरान हुए भूस्स्खलन के मलबे में तीन वाहन दब गए, जिससे उनमें सवार मध्य प्रदेश के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गयी.

Weather Forecast LIVE:  भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति

दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यमुना बाजार इलाके में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Weather Forecast LIVE:  दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 96 फीसदी दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है.

Weather Forecast LIVE:  यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

दिल्ली के ओल्ड रेलवे ब्रिज इलाके में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। पुल पर रेलवे और यातायात की आवाजाही रोक दी गयी है.

Weather Forecast LIVE:  उत्तराखंड में भूस्खलन, तीन की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण कई वाहन मलबे में दब गये जिससे तीन की मौत हो गयी.

Weather Forecast LIVE:  पटना से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है

बिहार में मॉनसून अभी कमजोर है. इस बीच पटना से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसके प्रभाव से उत्तरी और पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश के आसार हैं. वहीं दक्षिण बिहार में कई स्थानों पर वज्रपात की आशंका है. मौसम विभाग ने इसको लेकर सतर्क किया गया है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के पूर्वी क्षेत्र में कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Forecast LIVE:  बिहार में 3-4 दिनों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 5 दिनों तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. वहीं बिहार में भी 3-4 दिनों में भारी बारिश की संभावना है.

Weather Forecast LIVE: नदियों का जलस्तर बढ़ गया

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मंडी में भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. एक वीडियो सामने आया है जो पंचवक्त्र मंदिर के पास नदी का प्रवाह कम होने के बाद की है.

Weather Forecast LIVE:भारी बारिश के कारण अकोला में रेल पटरी के नीचे से रोड़ी बही

अकोला में सोमवार को भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे के मुर्तिजापुर-माना मार्ग पर पटरियों के नीचे की पत्थर की रोड़ी बह गयी. एक अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे हीरपुर गेट के पास हुई घटना के बाद कई ट्रेन को उस मार्ग पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया.

Weather Forecast LIVE: बारिश की वजह से स्कूलों में छुट्टी

बारिश अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, पौड़ी, उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों के स्कूलों में सोमवार को अवकाश रहा जबकि चमोली जिला प्रशासन ने मंगलवार और बुधवार को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर छिनका के पास भूस्खलन होने से यातायात अवरूद्ध हो गया जिसे कुछ घंटों बाद बहाल कर दिया गया.

Weather Forecast LIVE: उत्तराखंड में भारी बारिश

उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर सोमवार को भी बारिश और भूस्खलन होने से कई मार्गों पर यातायात अवरुद्ध हुआ. भारी बारिश होने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर, राज्य पुलिस ने लोगों से बहुत जरूरी नहीं होने पर पहाड़ों की यात्रा से बचने का अनुरोध किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान में प्रदेश के 13 में से 11 जिलों- हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अलमोड़ा, पौड़ी, देहरादून, टिहरी और चमोली में मंगलवार को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Forecast LIVE: गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश

गुजरात के कई हिस्सों में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी भारी बारिश के चलते सड़कों और कई अंडरपास के जलमग्न होने के कारण जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ. यहां नदियों के जलस्तर में आए उफान के मद्देनजर 37 बांधों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात में विभिन्न स्थानों पर आगामी 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान जताया है.

Weather Forecast LIVE: राजस्थान में भारी बारिश

पूर्वी और मध्य राजस्थान के कई हिस्सों में सोमवार को अति भारी मानसूनी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश से सड़क, रेल पटरियों, निचले आवासीय इलाकों और यहां तक कि अस्पतालों में भी पानी भर गया. सोमवार शाम तक के चौबीस घंटों में राज्य में बारिश जनित विभिन्न घटनाओं में सात वर्षीय लड़के सहित सात लोगों की मौत हुई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी करीब एक दर्जन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी है.

Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से तबाही

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचायी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से स्थिति के बारे में बात की और उन्हें केंद्र सरकार से हर संभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया है. उत्तर भारत में, दिल्ली में यमुना सहित कई नदियां उफान पर हैं. क्षेत्र में कई सड़कें और आवासीय इलाके घुटने तक पानी में डूब गये हैं. कई जगहों पर सैलाब में वाहन बहते नजर आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें