21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: मुंबई में भारी बारिश से यातायात प्रभावित, उत्तराखंड में रेड अलर्ट

Weather Forecast Updates Today : उत्तर भारत में भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भारी बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में बारिश का पानी छोड़े जाने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और कई स्थानों पर जलभराव हो गया है. उत्तराखंड में एक युवती जबकि पंजाब-हरियाणा में बाढ़ के कहर से करीब 21 लोगों की मौत हो गई है. उधर, रेल की पटरियों पर पानी भर जाने की वजह से भारतीय रेलवे की ओर से करीब 300 से अधिक मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

लाइव अपडेट

Weather Forecast LIVE: सिलीगुड़ी के कई इलाकों में बाढ़

पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश के बाद सिलीगुड़ी के कई इलाकों में बाढ़ आ गई.

Weather Forecast LIVE: जोराबाट में नेशनल हाईवे 37 पर गंभीर जलजमाव

क्षेत्र में भारी बारिश के बाद असम-मेघालय सीमा पर जोराबाट में नेशनल हाईवे 37 पर गंभीर जलजमाव हो गया है.

Weather Forecast LIVE:  नोएडा के सेक्टर 135 स्थित ग्रीन ब्यूटी फार्म में भारी बाढ़

उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर 135 स्थित ग्रीन ब्यूटी फार्म में भारी बाढ़ देखी गई, क्योंकि यमुना नदी उफान पर है और आसपास के इलाकों में बाढ़ आ गई है.

Weather Forecast LIVE: कश्मीरी गेट इलाके में बाढ़ का कहर

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में बाढ़ का कहर जारी है. ड्रोन दृश्य वहां की स्थिति की भयावहता को दर्शाते हैं.

Weather Forecast LIVE: महाराष्ट्र के कई जिलों में येलो अलर्ट

आईएमडी के अनुसार आज के लिए मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और महाराष्ट्र के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Forecast LIVE: रांची में झमाझम बारिश

झारखंड की राजधानी रांची में आज दोपहर के करीबन सवा तीन बजे से जमकर बारिश होनी शुरू हो गयी. बारिश की वजह से यहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.

Weather Forecast LIVE: मुंबई में भारी बारिश से यातायात प्रभावित

मुंबई और उसके उपनगरों में शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण कुछ स्थानों पर जलजमाव होने से यातायात प्रभावित हुआ. रेलवे के अधिकारियों ने दावा किया कि उपनगर में ट्रेन निर्धारित समय पर संचालित हो रही हैं, जबकि यात्रियों ने सेवाओं में 15 मिनट के विलंब की शिकायत की. महानगर में तड़के से ही मध्यम से भारी बारिश हो रही है. पिछले एक सप्ताह से यहां हल्की बारिश हो रही थी. अधिकारियों ने बताया कि उपनगर की तुलना में शहर में बारिश की तीव्रता अधिक है.

Weather Forecast LIVE: दिल्ली में आईटीओ और राजघाट में घुसा यमुना नदी का पानी

यमुना नदी में जल स्तर घटने लगा है, लेकिन इंद्रप्रस्थ के समीप दिल्ली सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के रेगुलेटर को नुकसान पहुंचने के कारण आईटीओ और राजघाट के इलाके शुक्रवार को जलमग्न हो गए जिससे हालात और बदतर हो गए हैं. बाढ़ का पानी मध्य दिल्ली के तिलक मार्ग इलाके में स्थित सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने मुख्य सचिव को रेगुलेटर (गति व्यवस्थापक) को क्षति पहुंचने के मामले पर प्राथमिकता के आधार पर गौर करने और समस्या को हल करने का निर्देश दिया है.

Weather Forecast LIVE: दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बन गई बाढ़ जैसी स्थिति

दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते आईटीओ रोड पर जलभराव की स्थिति बन गई है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, यमुना का जलस्तर बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार है. कई जगहों पर यमुना का पानी सड़कों तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक़्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से राजघाट के पास जलभराव जारी है. इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है.

Weather Forecast LIVE: उत्तराखंड में बारिश से एक युवती की मौत, दो लोग लापता

उत्तराखंड में बारिश के कारण हुए भूस्खलन और पुल टूटने की घटनाओं में एक युवती की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग लापता हो गए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. राज्य में अनेक स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया, जिससे जनजीवन के साथ ही चारधाम यात्रा पर भी प्रभाव पड़ा. पौड़ी जिले के कोटद्वार को भाबर से जोड़ने वाला मालन नदी पर बना महत्वपूर्ण पुल भारी बारिश के बीच टूट गया. अगले दो दिन बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए प्रदेश में पहली से 12वीं कक्षा के सभी विद्यालयों में 14 और 15 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में भूस्खलन की घटनाओं में चार व्यक्ति घायल भी हुए हैं.

Weather Forecast LIVE: पंजाब-हरियाणा में बाढ़ का कहर जारी

पंजाब-हरियाणा के बाढ़ का कहर जारी है. इसके साथ ही इन दोनों राज्यों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में तेजी से राहत कार्य जारी रहा, जहां बारिश के कहर ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. पिछले तीन दिन में मौसम में सुधार होने के कारण दोनों राज्यों के अधिकारियों ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं. पंजाब में 14 और हरियाणा में सात जिले प्रभावित हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में बुधवार को बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण छह और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर अब 21 हो गई है, जिसमें हरियाणा में 10 लोग शामिल हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कुछ प्रभावित इलाकों में स्थिति का जायजा लिया. हथिनीकुंड बैराज से पानी के बहाव के कारण दिल्ली में यमुना का स्तर बढ़ने को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि बैराज से अतिरिक्त पानी नहीं छोड़ने से और बड़ा नुकसान हो सकता है.

Weather Forecast LIVE: हिमाचल प्रदेश के चंद्रताल में फंसे सभी 256 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया

हिमाचल प्रदेश के चंद्रताल में बचाव कर्मियों ने पिछले पांच दिनों से फंसे सभी 256 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया. अधिकारियों का दावा है कि पिछले चार दिनों में राज्य में 60,000 पर्यटकों को सुरक्षित इलाकों में स्थानांतरित किया गया है, लेकिन कसोल, खीरगंगा और आसपास के इलाकों में विभिन्न स्थानों पर फंसे 10,000 पर्यटक सुरक्षित स्थानों पर जाने से मना कर रहे हैं, क्योंकि वे अपनी कारों को छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं. हिमाचल प्रदेश में हाल में हुई भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन एवं बाढ़ के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गयीं तथा संपत्तियों को नुकसान पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें