Weather Forecast: इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Update: आईएमडी वेदर के अनुसार अगले 4 दिनों के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और आंधी और बिजली गिरने के साथ काफी व्यापक वर्षा जारी रहने की संभावना है और उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 17 जुलाई को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 10:18 PM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast Update: आईएमडी वेदर के अनुसार अगले 4 दिनों के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और आंधी और बिजली गिरने के साथ काफी व्यापक वर्षा जारी रहने की संभावना है और उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 17 जुलाई को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में

उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के 426 गांव वर्तमान समय में बाढ़ की चपेट में हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में वर्षा जनित हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी. राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त प्रदेश के 12 जिले- अलीगढ़, बिजनौर, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और शामली के 426 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। इसके अनुसार बाढ़ के कारण 39216 लोगों के जीवन पर असर पड़ा है.

तेलंगाना में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित

तेलंगाना में मंगलवार को भारी बारिश के बाद आम जनजीवन प्रभावित हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने खम्मम, वारंगल और अन्य जिलों में विभिन्न स्थानों पर अगले कुछ दिनों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी के मौसम केंद्र ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून तेलंगाना में सक्रिय है और मुलुगु में अधिकांश स्थानों पर तथा हनमकोंडा और करीमनगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई है.

ओडिशा में होगी भारी बारिश

IMD निदेशक एच.आर. बिस्वास (भुवनेश्वर, ओडिशा) ने कहा कि ओडिशा में मानसून सक्रिय है. राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई...आने वाले 4-5 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. हमने मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी जारी की है.

मुंबई और ठाणे के लिए रेड अलर्ट

महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश की संभावना है. मुंबई और ठाणे के लिए रेड अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

उत्तराखंड में बारिश जारी

उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर जारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये. प्रदेश में लगातार बारिश के चलते भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई मार्ग बंद हो गये जबकि उत्तरकाशी जिले में पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आकर सड़क से नीचे गिरे टैंपो चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई.

मुंबई में भारी बारिश, यलो अलर्ट जारी

मुंबई और उसके उपनगरों में सोमवार को रातभर भारी बारिश हुई. मौमस विभाग ने मंगलवार के लिए क्षेत्र में अत्यधिक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के कारण मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुईं और सुबह व्यस्त समय में एक एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन खराब होने से परेशानी और बढ़ गई.

दिल्ली में मध्यम बारिश के आसार

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मौसम विभाग ने दिन में शहर में मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह हवा में नमी का स्तर 89 फीसदी दर्ज किया गया. उसने कहा कि शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री कम था. वहीं, शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

दिल्ली में मंगलवार को मध्यम बारिश का अनुमान

दिल्ली बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रही है, वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को शहर में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, जिसमें आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

सुषमा नायर (वैज्ञानिक, IMD, मुबंई) ने बताया कि राज्य में मानसून सक्रिय हुआ है. हमने मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य जिलों के लिए चेतावनी जारी की है.18-19 को बारिश की तीव्रता बढ़ेगी. मुंबई के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

लो प्रेशर का क्षेत्र झारखंड के पश्चिमी हिस्सों में

मौसम संबंधी जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के अनुसार, लो प्रेशर का क्षेत्र अब झारखंड के पश्चिमी हिस्सों और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तरी आंतरिक ओडिशा पर है. इससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ नजर आ रहा है. यह उत्तरी छत्तीसगढ़ की तरफ पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ जाएगा.

आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिन भारी बारिश होने का अनुमान

अमरावती मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 से 21 जुलाई तक आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय क्षेत्र और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन में राज्य के उत्तरी तटीय क्षेत्रों, यनम (केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का हिस्सा) और आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय क्षेत्र में बिजली गरजने के साथ-साथ आंधी आने का भी अनुमान जताया है.

रांची में हो रही झमाझम बारिश

झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला. इसके साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गयी. कई जिलों में बारिश हल्की बारिश देखने को मिली.

कुछ देर में इन जगहों पर होगी बारिश

IMD शिमला ने बताया कि अगले 3 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में गरज के साथ मध्यम बारिश सहित एक और दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में 2 दिन तक मानसून सक्रिय

आशुतोष गर्ग (उपायुक्त, कुल्लू, हिमाचल प्रदेश) ने कहा कि आने वाले 2 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा. मौसम विभाग द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है. आज सुबह करीब 3-4 बजे बाढ़ के कारण एक स्थानीय की मृत्यु हो गई है और 3 लोग घायल हुए. निजी संपत्ति को भी नुकसान हुआ है. मृतक के परिजनों को 1 लाख रुपए की राहत राशि दी गई है. जिनके घरों को नुकसान पहुंचा है उनको भी 1-1 लाख रुपए दिए जाएंगे। राज्य में और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का झारखंड में असर

बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर व ओड़िशा में आये चक्रवाती तूफान के चलते धनबाद में रविवार को झमाझम बारिश हुई. अगले दो-तीन दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है. इससे कृषि कार्य में लाभ मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का मुख्य केंद्र ओड़िशा बना हुआ है. ओड़िशा से सटे क्षेत्र में भारी बारिश की उम्मीद है. जबकि बंगाल से सटे धनबाद सहित झारखंड के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है.

पौड़ी में पूर्वी नयार नदी के तेज बहाव में दो युवतियां बहीं

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सतपुली में सोमवार को पूर्वी नयार नदी में नहाने गयीं दो युवतियां पानी के तेज बहाव के साथ बह गयीं. सतपुली के उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब ये युवतियां सतपुली-दुधारखाल मोटर मार्ग पर सतपुली से एक किलोमीटर दूर स्थित दंगलेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए घर से निकलीं. उन्होंने कहा कि मंदिर जाने से पहले दोनों युवतियां नहाने के लिए पूर्वी नयार नदी में उतरीं लेकिन पैर फिसल जाने से वे पानी के तेज बहाव में बह गयीं.

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार तड़के बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. राज्य आपात प्रतिक्रिया केंद्र के अनुसार, कुल्लू में कायास गांव के पास तड़के करीब तीन बजकर 55 मिनट पर बादल फटा, जिससे कई वाहन बह गए और एक सड़क अवरुद्ध हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, बादल फटने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान कुल्लू के चंसारी गांव के रहने वाले बादल शर्मा के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि घटना में घायल तीन लोगों में से दो की हालत गंभीर है.

मुंबई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह भारी बारिश हुई, लेकिन इससे सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने सोमवार को शहर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया था. अधिकारी के मुताबिक, सोमवार तड़के महालक्ष्मी, भायखला, मालाबार हिल्स, माटुंगा, सायन, बांद्रा, सांताक्रूज, अंधेरी सहित कुछ अन्य इलाकों में भारी बारिश शुरू हुई. उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आई.

फिर बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर

दिल्ली में सोमवार की सुबह 9 बजे यमुना नदी का जल स्तर 205.58 मीटर दर्ज किया गया है. वहीं, सुबह 8 बजे यह 205.50 मीटर दर्ज किया गया है. उसके मुकाबले यमुना नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि है. तस्वीरें यमुना तट से...

दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार की भारी बारिश हुई, वहीं यमुना नदी का जलस्तर घटकर 205.52 मीटर हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. पिछले दिनों भारी बारिश के बाद यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से दिल्ली के कई हिस्से जलमग्न हैं और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है.

असम और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ा

असम और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

उत्तर प्रदेश, बिहार में हल्की बारिश संभव

स्काइमेट वेदर के अनुसार पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, शेष पूर्वोत्तर भारत, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है.

उत्तराखंड में आरेंज अलर्ट

उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर रविवार को भी बारिश हुई जिससे भूस्खलन के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कों पर यातायात अवरूद्ध हुआ. देहरादून मौसम केंद्र द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान में प्रदेश के सभी 13 जिलों में सोमवार को बारिश का ‘‘आरेंज अलर्ट’’ जारी किया गया है जबकि कुमांऊ क्षेत्र के उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए 18 जुलाई को भी बारिश का ‘‘आरेंज अलर्ट’’ जारी किया गया है.

इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, सिक्किम, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, विदर्भ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश होने के आसार है.

ओडिशा में येलो अलर्ट

उमाशंकर दास (IMD वैज्ञानिक, भुवनेश्वर) ने बताया कि आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. हमने 8 ज़िलों के लिए ऑरेंज और 11-12 ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

कर्नाटक के तीन तटीय जिलों में भारी बारिश के चलते 'येलो अलर्ट'

कर्नाटक के तटीय जिलों दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ में भारी बारिश की संभावना के चलते रविवार से पांच दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि छह से 11 सेंटीमीटर (सेंमी) तक भारी बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ का खतरा

आईएमडी-शिमला ने हिमाचल प्रदेश में 17 जुलाई तक चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. यहां 17 जुलाई तक बाढ़ का खतरा है.

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

मानसून के दौरान अभी तक राजस्थान के 33 में से 15 जिलों में ‘असामान्य’ बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के किसी भी जिले में वर्षा सामान्य से कम नहीं है. हालांकि, जल संसाधन विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, जैसलमेर ‘अति अल्पवृष्टि’ की श्रेणी में है जहां सामान्य से 60 प्रतिशत या उससे भी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने सोमवार को अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर और टोंक में भारी बारिश और मंगलवार को अलवर, बारां, दौसा में भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना

अभिषेक आनंद ( IMD निदेशक, रांची) ने बताया कि अगले 2 दिनों में झारखंड में कुछ जगहों पर भारी बारिश और 1-2 जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है. झारखंड के दक्षिणी और मध्य भाग में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

राष्ट्रीय राजधानी में मध्यम बारिश के आसार

राजधानी दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन में शहर में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है. राजधानी में शनिवार को भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण कई हिस्सों में यातायात पर असर पड़ा था. यातायात पुलिस के मुताबिक, राजघाट से निजामुद्दीन कैरिजवे तक आईपी फ्लाईओवर के पास नाले का पानी भर जाने के कारण रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश हुई.

यमुना में जलस्तर कम होना शुरू

यमुना में उफान जारी है, हालांकि नदी का जलस्तर कम होना शुरू हो गया है। सुबह 9 बजे नदी का जलस्तर 205.98 मीटर रिकार्ड किया गया .

दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलभावर

यमुना नदी के उफान पर होने के कारण राजधानी के कुछ हिस्सों में जलभराव की समस्या बनी हुई है.

उफान पर यमुना नदी

दिल्ली में जलभराव के कारण यमुना नदी का उफान जारी है, आसपास के इलाके और प्रमुख सड़कें प्रभावित हैं. दिल्ली में सुबह 8 बजे यमुना नदी का जलस्तर 206.02 मीटर दर्ज किया गया.

रांची में झमाझम बारिश

झारखंड की राजधानई रांची में कल शाम से ही बारिश का दौर जारी है. शनिवार शाम करीबन एक घंटे की बारिश के बाद मौसम साफ़ हुआ लेकिन, आज सुबह से एक बार फिर राजधानी में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और नाले भी बहने लगे हैं.

यूपी में अगले 48 घंटे तक होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना के तेवर देखने को बन रहे हैं. ये दोनों ही नदियां कई जगह खतरे के निशान के ऊपर आ गई हैं. ऐसे में बाढ़ का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चौबीस से 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली में जलस्तर 206 मीटर के ऊपर दर्ज

दिल्ली में आज सुबह 06:00 बजे यमुना नदी का जलस्तर 206.14 मीटर दर्ज किया गया.

हिमाचल में बारिश का दौर जारी

IMD देहरादून के डायरेक्टर विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि, आज यानी कि 16 और 17 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना है. इन चार जिलों के लिए रेड अलर्ट और बाकी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कल यानी कि 17 जुलाई को नैनिताल, चंपावत, उधमसिंहनगर में भी भारी बारिश होगी, इन दो दिनों के दौरान आंधी तूफान की भी संभावना है. 18 से बारिश में कमी आएगी.

Exit mobile version