23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली में बारिश के आसार, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast : दक्षिण-पश्चिम मानसून ने जहां दक्षिण बंगाल के कई जिलों में दस्तक दे दी. वहीं झारखंड में सोमवार दोपहर बाद मानसून प्रवेश कर गया. संताल परगना के रास्ते दक्षिण पश्चिम मानसून का राज्य में आगमन हो गया है. स्काइमेट वेदर के अनुसार निचले स्तरों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर बिहार पर बना हुआ है. इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ रेखा जा रही है. इसका प्रभाव मौसम पर पड़ सकता है. जानें आज आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम

लाइव अपडेट

दिल्ली में बुधवार को होगी झमाझम बारिश

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान मौसम के औसत से एक-एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बुधवार को दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और बूंदा बांदी हो सकती है और गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं.

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई है. जिसके कारण विजयवाड़ा में जलभराव की स्थिति बन गयी है.

मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर, मुरैना में बाढ़ जैसी स्थिति

मध्य प्रदेश के मुरैना में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव के कारण हुई भारी बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जलभराव के कराण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मध्य प्रदेश के भोपाल में तेज बारिश

मध्य प्रदेश के भोपाल में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. राजधानी भोपाल में आज तेज बारिश हुई.

झारखंड में झमाझम बारिश

झारखंड में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश होने की संभावना जतायी थी.

Weather Forecast LIVE: यूपी में बारिश

यूपी की राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर को बादल छाए रहने के बाद बारिश हुई. इससे तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश में कई जनपदों में बारिश की संभावना जताई है.

Weather Forecast LIVE:  गिरिडीह और कोडरमा में होगी बारिश

झारखंड के गिरिडीह और कोडरमा जिले में अगले कुछ घंटे में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इस संबंध में रांची स्थित मौसम कार्यालय ने चेतावनी जारी की है.

Weather Forecast: दिल्ली में बारिश के आसार, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather forecast: दिल्ली में बारिश के आसार, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 1

Weather Forecast LIVE:  दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

Weather Forecast LIVE: गुमला में होगी बारिश

झारखंड के गुमला जिले में अगले कुछ घंटे में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इस संबंध में रांची स्थित मौसम कार्यालय ने चेतावनी जारी की है.

Weather Forecast: दिल्ली में बारिश के आसार, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather forecast: दिल्ली में बारिश के आसार, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 2

Weather Forecast LIVE: देश के कई हिस्सों में प्री मानसून की बारिश

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों समेत देश के कई हिस्सों में प्री मानसून की बारिश हो रही है जिससे लोगों को राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड में मानसून पहुंच गया है. मंगलवार से बिहार में बारिश की संभावना नजर आ रही है. अगले दो-तीन दिनों के भीतर मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है.

Weather Forecast LIVE: झारखंड में बारिश की संभावना

20 जून से मानसून का विस्तार होने लगेगा. 21 से 23 जून तक झारखंड के सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 21 को कोल्हान और पूर्वी राजधानी में भारी बारिश हो सकती है. 22 जून को राज्य के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

Weather Forecast LIVE: बिहार में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 21, 22 और 23 जून को बिहार की राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि एक से दो दिनों में बिहार के मौसम में बारिश के लिहाज से आपेक्षित बदलाव नजर आएगा. यदि मंगलवार को मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश को कवर कर लेता तो दिल्ली में तय समय पर मानसून के पहुंचने की संभावना बढ़ेगी.

Weather Forecast LIVE: राजस्थान में दो दिन में भारी बारिश से सात लोगों की मौत

अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय के असर से राजस्थान के कुछ हिस्‍सों में पिछले दो दिनों में अत्यधिक भारी बारिश होने के कारण हुए हादसों में सात लोगों की मौत हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार के लिए किसी भी जिले के वास्ते कोई रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन सवाईमाधोपुर, बारां और कोटा जिलों के अलग-अलग इलाकों में अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बूंदी, टोंक, झालावाड़ और करोली जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

Weather Forecast LIVE: बिहार में होगी बारिश

बिहार में लगातार 21 दिनों से रिकार्ड तोड़ भीषण लू की तपिश झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, पूर्वी बिहार के बेहद सीमित इलाके में छह दिनों से निष्क्रिय मानसून फिर सक्रिय हो गया है. मानसून कुछ आगे बढ़ा है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि अगले 72 घंटे में मानसून बिहार के अधिकतर हिस्सों को कवर कर लेगा. एक से दो दिनों में पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों में भी मानसूनी बारिश के आसार हैं. दरअसल, मानसून को आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियां लगातार मजबूत हो रही हैं.

Weather Forecast LIVE: झारखंड का मौसम

मानूसन झारखंड के गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका के कुछ स्थानों में प्रवेश किया. इसके साथ ही मौसम में भी बदलाव दिखना शुरू हो गया. राजधानी रांची समेत अन्य कई जिलों में बूंदा-बांदी से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं, लातेहार में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. तेज आंधी के कारण कई पेड़ गिरे हैं. मौसम केंद्र की मानें, तो 20 जून से राज्य के कई हिस्सों में हवा और बारिश हो सकती है. वहीं, हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है. बारिश और हवा के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है.

Weather Forecast LIVE: दक्षिण बंगाल के कई जिलों में मानसून की दस्तक

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में दस्तक दे दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में राज्य के दक्षिणी हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हो गयी हैं और इसके परिणामस्वरूप राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Weather Forecast LIVE: यहां होगी भारी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर बिहार, तटीय ओडिशा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, लक्षद्वीप, दिल्ली एनसीआर, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें