17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: गर्मी का कहर शुरू, जानें आपके इलाके में आज कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast Today : निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर बांग्लादेश पर बना हुआ है. निचले स्तरों पर केरल से लेकर विदर्भ तक एक निम्न दबाव की रेखा आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा से होकर गुजर रही है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. इनका असर मौसम पर पड़ेगा. जानें आज आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

लाइव अपडेट

बर्फ, धूप का आनंद लेने कश्मीर में पर्यटकों की भारी भीड़

देश के अन्य हिस्सों में गर्मी के बीच केंद्र शासित प्रदेश बर्फ से ढके पहाड़ों और तेज धूप का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक कश्मीर पहुंच रहे हैं.

सामान्य बारिश की उम्मीद

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के दौरान सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. विभाग ने हालांकि कहा कि मॉनसून के दौरान अल नीनो की स्थिति बन सकती है, लेकिन सकारात्मक हिंद महासागर द्विध्रुव (आईओडी) और उत्तरी गोलार्द्ध पर कम बर्फ पड़ने से इन स्थितियों का मुकाबला करने में मदद मिल सकती है. यह पूर्वानुमान कृषि क्षेत्र के लिए राहत की खबर है. कृषि क्षेत्र फसलों की पैदावार के लिए मुख्य रूप से मॉनसून की बारिश पर ही निर्भर रहता है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम रविचंद्रन ने बताया, भारत में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के दौरान सामान्य बारिश हो सकती है. (भाषा)

अल निनो को लेकर क्या कहा मौसम विभाग ने

आईएमडी की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार, अल निनो की स्थितियां मानसून के दौरान विकसित हो सकती हैं और मानसून के दूसरे चरण में इसका असर महसूस हो सकता है. जितने साल भी अल निनो सक्रिय रहा है, वे मानसून के लिहाज़ से बुरे वर्ष नहीं थे. सकारात्मक हिंद महासागर द्विध्रुव स्थितियां दक्षिण पश्चिम मानसून ऋतु के दौरान विकसित हो सकती हैं.

दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान भारत में सामान्य वर्षा

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान भारत में सामान्य वर्षा होगी. दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान, उत्तर पश्चिम भारत, पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में सामान्य से लेकर सामान्य से कम बारिश हो सकती है. आईएमडी की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार, प्रायद्वीपीय क्षेत्र, इससे सटे पूर्वी, पूर्वोत्तरी क्षेत्रों के कई हिस्सों में तथा उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य बारिश हो सकती है.

मानसून के दौरान भारत में होगी सामान्य वर्षा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मौसम विज्ञान महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस साल सामान्य मानसून की उम्मीद है.

40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड की राजधानी रांची का तापमान तीन-चार दिनों के अंदर ही 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मालूम हो कि अभी राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. जबकि, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान अभी से ही 40 डिग्री सेसि के आसपास पहुंच गया है.

ओडिशा के इन इलाकों में बारिश के आसार

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ओडिशा के कई जिलों के लिए आंधी की चेतावनी जारी की. मयूरभंज, क्योंझर, गजपति, रायगढ़, कंधमाल, कालाहांडी, नबरंगपुर, कोरापुट और मल्कानगिरी जिलों में एक या दो स्थानों पर आकाशी बिजली चमकने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

सामान्य तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा

भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक वैज्ञानिक यू.एस. दास ने कहा कि आंधी-तूफान और मौसम में होने वाली बारिश में कमी आने के कारण तापमान बढ़ रहा है. दास ने कहा कि 12 अप्रैल तक राज्य के कई स्थानों पर सामान्य तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा, अगले दो से तीन दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. इस बीच, राज्य सरकार ने 11 अप्रैल से कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए सुबह की कक्षाओं की घोषणा की है. सुबह की कक्षाओं का समय सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक होगा.

झारसुगुड़ा में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में काफी गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी की गयी है. ओडिशा में लगभग 30 स्थानों पर रविवार को 35 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जिसमें बारीपदा में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और उसके बाद झारसुगुड़ा में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ओडिशा में पारा चढ़ा, अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस

ओडिशा के भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा में सोमवार को दोपहर में पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा और मौसम विभाग ने दिन के तापमान में और वृद्धि होने की पूर्वानुमान व्यक्त किया है. राज्य के चंदबली में 37 डिग्री सेल्सियस, बालासोर और संबलपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, हीराकुंड में 35.4 डिग्री सेल्सियस, क्योंझर में 35 डिग्री सेल्सियस, पुरी में 34 डिग्री सेल्सियस और पारादीप में 32.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान के बढ़ने की भविष्यवाणी की है.

पारा 40 डिग्री तक जाने की आशंका

दिल्ली में लगे समय तक शुष्क मौसम की स्थिति रह सकती है जिसकी वजह से आने वाले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया जो इस साल अबतक का सबसे अधिक तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है और असमान्य रूप से लू वाले दिनों की संख्या बढ़ सकती है.

अप्रैल के अंत में लू जैसी स्थितियां

आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि कम से कम एक सप्ताह दिल्ली में शुष्क मौसम रहने का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति में 15-16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. मौसम विज्ञानी ने बताया कि 17 अप्रैल के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है लेकिन ‘लू चलने की फिलहाल आंशका’ नहीं प्रतीत होती. स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि शहर में अगले 10 दिनों तक मानसून पूर्व की गतिविधि होने की संभावना नहीं है जिसकी वजह से तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. अप्रैल के अंत में लू जैसी स्थितियां उत्पन्न होने की आशंका है.

इन राज्यों में बारिश के आसार

निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. केरल में हल्की बारिश के साथ 12 स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान और जम्मू कश्मीर में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जना होने की संभावना व्यक्त की गयी है. वहीं पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, कम से कम अगले 2 से 3 दिनों तक लू की स्थिति बनने की उम्मीद नहीं है.

पिछले 24 घंटों का हाल

निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्व और मध्य मध्य प्रदेश और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड में हल्की बारिश देखने को मिली. पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और ओडिशा में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई.

भारत में सामान्य से कम बारिश की संभावना, सूखे के आसार

निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर ने सोमवार को कहा कि भारत में इस साल मानसून की सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है और ला नीना की स्थिति समाप्त होने और अल नीनो के प्रभावित होने की आशंका के कारण सूखे की 20 प्रतिशत संभावना है. मानसून के मौसम के दौरान लगातार चार वर्षों तक सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश के बाद, यह पूर्वानुमान कृषि क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है। कृषि क्षेत्र फसल उत्पादन के लिए मानसून की बारिश पर बहुत अधिक निर्भर करता है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें