Weather Forecast Update: बादल छाए रहने से दिल्ली में गर्मी से मिली कुछ राहत, जानें अन्य राज्यों का हाल
Weather Forecast Today Updates: दिल्ली में आज भी भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. हरियाणा और पंजाब में भी लोगों को गर्मी ने परेशान कर रखा है. उत्तर भारत में अगले तीन दिन में कुछ राहत मिलने की संभावना है. जानें बिहार-झारखंड-यूपी सहित देश के अन्य राज्य के मौसम का हाल
मुख्य बातें
Weather Forecast Today Updates: दिल्ली में आज भी भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. हरियाणा और पंजाब में भी लोगों को गर्मी ने परेशान कर रखा है. उत्तर भारत में अगले तीन दिन में कुछ राहत मिलने की संभावना है. जानें बिहार-झारखंड-यूपी सहित देश के अन्य राज्य के मौसम का हाल
लाइव अपडेट
बादल छाए रहने से दिल्ली में गर्मी से लोगों को मिली कुछ राहत
आईएमडी ने कहा कि आंशिक रूप से बादल छाए रहने से दिल्ली में मंगलवार को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में अगले पांच से छह दिनों तक लू का अनुमान नहीं है.मौसम विभाग ने कहा था कि उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के आसपास के हिस्सों में अप्रैल में अधिक तीव्र और लगातार लू की स्थिति बने रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में इस साल अप्रैल में अब तक पांच दिन ऐसे दर्ज किए गए हैं जब लू चली है और यह संख्या 12 वर्षों में सबसे अधिक हैं. इससे पहले अप्रैल, 2017 में ऐसे चार दिन दर्ज किए थे.
उत्तर भारत के लोगों को चिलचिलाती गर्मी और लू से मिलेगी राहत!
उत्तर भारत के लोगों को बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, मौसम विभाग ने आज कहा है कि लू की प्रमुख अवधि खत्म हो गई है और बादलों की मौजूदगी बढ़ने से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है और लू में कमी आएगी. बताया जा रहा है कि राजस्थान और पंजाब में गरज के साथ बारिश हो सकती है. बता दें कि पिछले 50 दिनों में बारिश नहीं होने के कारण पूरे भारत का तापमान 122 वर्षों में सबसे अधिक दर्ज किया गया था.
दिल्ली में अप्रैल में 5 दिन दर्ज की गई भीषण गर्मी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल अप्रैल में अब तक 5 दिन भीषण गर्मी दर्ज की गई है. आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2017 में ऐसे 6 दिन दर्ज किए थे. मंगलवार को बादल छाए रहने से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में 21 अप्रैल, 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. महीने का अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29 अप्रैल, 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस था.
राजस्थान में छाये बादल
पिछले कई दिनों से लू के थपेड़े झेल रहे राजस्थान के लोगों को मंगलवार को थोड़ी राहत मिली, जब पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहे. इससे अधिकतम तापमान में भी कमी की उम्मीद है.
अप्रैल में अब तक पांच दिन भीषण गर्मी
72 साल में पहली बार दिल्ली में अप्रैल के पहले पखवाड़े में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अप्रैल में अब तक पांच दिन भीषण गर्मी दर्ज की गई है। आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2017 में ऐसे छह दिन दर्ज किए थे।
न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 25 प्रतिशत रही. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
दिल्ली में मंगलवार को लगातार छठे दिन भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है क्योंकि मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यहांं बारिश के आसार
मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ से बुधवार को हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली में बादल छाए
मंगलवार से दिल्ली में बादल छाए रहने से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है. हालांकि, शहर के कुछ हिस्सों में लू की चेतावनी भी जारी की गई है.
धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान
मंगलवार और बुधवार को हरियाणा और पंजाब के दक्षिणी हिस्सों में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है.
भीषण गर्मी का प्रकोप
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सोमवार को भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अप्रैल में पांच साल में सबसे अधिक है. वहीं हरियाणा और पंजाब में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा और दोनों राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले कुछ दिनों में क्षेत्र में गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है.
बारिश का अनुमान
मंगलवार को जहां दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान है, वहीं बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ से हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में इस साल अप्रैल में अब तक पांच दिन ऐसे दर्ज किये गये हैं जब लू चली है और यह संख्या 12 वर्षों में सबसे अधिक हैं.
नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 13-14 अप्रैल को होगी भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा गया है कि नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13 एवं 14 अप्रैल को भारी वर्षा होगी.
झारखंड का मौसम
मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड में 14 अप्रैल तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. इस कारण लोगों गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा) के साथ-साथ गिरिडीह जिले में 12 अप्रैल तक लू चलने की बात कही है. इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक हो सकता है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज दिन-ब-दिन बदलता जा रहा है. अब तक जहां लोगों को सिर्फ गर्मी के सितम का सामना करना पड़ा रहा था, ऐसे में अब तपिश के साथ लू भी चलने लगी है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि यूपी के अधिकतर जिलों में तापमान अभी और बढ़ेगा. प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.
बिहार का मौसम
उत्तरी बिहार में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश के आसार हैं. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज और अररिया में कुछ एक जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. दरअसल इस समूचे इलाके में नमी युक्त पुरवैया सतह से नौ किलोमीटर ऊंचाई तक बह रही है. आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो-तीन दिन ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है.