Weather Forecast Updates: दिल्ली में गर्मी ने किया बेहाल, झारखंड में बारिश, जानें मौसम का हाल
Weather Forecast Today Updates: दिल्ली में लू का प्रकोप जारी है. बिहार-झारखंड के कुछ जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. दक्षिण पश्चिमी मानसून 27 मई तक केरल में वर्षा की पहली फुहार ला सकता है. जानें यूपी-एमपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मुख्य बातें
Weather Forecast Today Updates: दिल्ली में लू का प्रकोप जारी है. बिहार-झारखंड के कुछ जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. दक्षिण पश्चिमी मानसून 27 मई तक केरल में वर्षा की पहली फुहार ला सकता है. जानें यूपी-एमपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
लाइव अपडेट
बंगाल के दक्षिणी भागों में भीषण गर्मी से राहत
दिन भर जारी भीषण गर्मी के बीच शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भागों में हल्की बारिश के साथ तेज हवा चलने से लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विभाग के प्रवकता ने कहा कि शनिवार शाम को दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, पश्चिम बर्द्धमान, बीरभूम और बांकुड़ा जिले में हल्की बारिश के साथ तेज हवा चली. प्रवक्ता ने कहा कि इन क्षेत्रों में 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली और आंधी के बाद हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली में गर्मी ने किया बेहाल
दिल्ली में पड़ ही भीषण गर्मी से शनिवार को पूरे दिन लोग बेहाल रहे और राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली में रविवार को और भीषण गर्मी पड़ सकती है तथा इसके लिए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में बारिश
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आंधी-बारिश शुरू हो चुकी है. रांची में बारिश हो रही है.
बिहार में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 15 मई यानी रविवार तक बिहार के 14 जिलों पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, कैमूर, रोहतास, बक्सर और औरंगाबाद में गरज के साथ बारिश के आसार हैं.
यहां तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 17 और 18 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार है. इन क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना विभाग ने व्यक्त की है.
44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान
सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान शुक्रवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो आज यानी शनिवार को 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस वेधशाला द्वारा दर्ज तापमान को दिल्ली का मानक तापमान माना जाता है.
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में भीषण लू की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 'ऑरेंज' अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को पारा 46 से 47 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है, जिससे अगले दो दिन राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने और भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है.
भीषण लू से सतर्क करने के लिए ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने शुक्रवार और शनिवार को राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में लू चलने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को रविवार को भीषण लू से सतर्क करने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार का मौसम
आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरी बिहार में अगले आठ दिन पुरवैया चलती रहेगी. लिहाजा ऊमस भरी गर्मी से मुक्ति नहीं मिलेगी. दक्षिणी बिहार में पछुआ ने शुक्रवार को दस्तक दे दी है. मिश्रित हवा के चलने से अगले आठ दिन लगातार आंधी-पानी की स्थिति बनी रहेगी. कुछ जगहों पर तो मध्यम से भारी बारिश की भी आशंका है.
मेघालय में भारी बारिश, दो लोगों की मौत
मेघालय में शुक्रवार को भारी बारिश होने से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इसके साथ ही राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश के कारण राज्य के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन होने से यातायात बाधित हुआ है. मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न मौसम परिस्थिति के चलते बारिश अगले 24 घंटे तक जारी रह सकती है.
झारखंड का मौसम
झारखंड के गुमला, सिमडेगा, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़, देवघर एवं गोड्डा जिले के कुछ भागों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. यहां मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इस क्रम में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 19 मई तक राज्य में हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश के आसार हैं.
दिल्ली में भीषण गर्मी
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार जा सकता है. इसके अलावा, जल्द बारिश के कोई आसार नहीं हैं. दिल्ली के लोगों को अभी गर्मी से निजात मिलने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं.
यूपी में कई स्थानों पर पारा 45 डिग्री के पार
उत्तर प्रदेश शुक्रवार को जबरदस्त तपिश के दौर से गुजरा और कई स्थानों पर दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. भीषण तपिश और लू की वजह से प्रदेश के अनेक जिलों में जनजीवन खासा प्रभावित रहा. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को बांदा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस भयंकर तपिश से हाल फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर ताप लहर (लू) चलने की संभावना जताई है.
मध्य प्रदेश का नौगांव में सबसे अधिक 48 डिग्री से. तापमान दर्ज
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित नौगांव में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही राजस्थान के बाड़मेर और गंगानगर के 48.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के बाद यह देश का दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा. भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) के पीके साहा ने बताया कि मध्यप्रदेश में छतरपुर के नौगांव और खजुराहो एवं रायगढ़ जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने बताया कि भोपाल, ग्वालियर, गुना, शाजापुर, सागर, दामोह, सतना, खंडवा और खरगोन में भी ‘लू' का प्रकोप है. मौसम विभाग के अनुसार सिवनी, बालाघाट और मंडला जिलों के छिटपुट इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है जबकि राज्य के बाकी 49 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके पड़ोस के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.
केरल में 27 मई तक दस्तक दे सकता है मानसून
भारत की कृषि आधारित अर्थव्यस्था की जीवनरेखा माना जाने वाला दक्षिण पश्चिमी मानसून समय से पांच दिन पहले, 27 मई तक केरल में वर्षा की पहली फुहार ला सकता है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. केरल में मानसून का आगमन आमतौर पर एक जून को होता है.
राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में भीषण गर्मी और लू से 'लॉकडाउन' जैसी स्थिति
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी के चलते आम जनजीवन प्रभावित है. पश्चिमी इलाकों में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के चलते शुक्रवार दिन में सड़कें सूनी रहीं और लोग अपने घरों के अंदर ही बंद रहे जिससे 'लॉक डाउन' जैसे हालात नजर आए. मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि वर्तमान में चल रही लू का दौर अभी भी अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा. तत्पश्चात तापमान में हल्की गिरावट होने की सम्भावना है.