Weather Forecast Updates: दिल्ली-झारखंड में होगी बारिश, जानें बिहार-यूपी सहित अन्य राज्यों का हाल
Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से दिन में धूप निकल रही है जिसकी वजह से ठंड से राहत मिली है. हालांकि फिर मौसम एक बार करवट लेगा. झारखंड-बिहार और यूपी में बारिश के आसार बने हुए हैं. जानें आज का मौसम कैसा रहने की संभावना है.
मुख्य बातें
Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से दिन में धूप निकल रही है जिसकी वजह से ठंड से राहत मिली है. हालांकि फिर मौसम एक बार करवट लेगा. झारखंड-बिहार और यूपी में बारिश के आसार बने हुए हैं. जानें आज का मौसम कैसा रहने की संभावना है.
लाइव अपडेट
हिमाचल में कुछ स्थानों पर 18 और 19 को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश में 17 फरवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार जताए हैं. प्रदेश में बुधवार और गरुवार को मौसम साफ रहेगा. मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 18 और 19 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है.
उत्तर भारत में बढ़ा न्यूनतम तापमान
उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके चलते मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह धीरे-धीरे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को भी कवर कर सकता है.
दिल्ली में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान
आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आईएमडी ने कहा कि बुधवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
झारखंड में बारिश की संभावना
मौसम केंद्र ने 19 फरवरी को झारखंड में बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं, 20 फरवरी को आंशिक बादल के साथ गर्जन वाले बादल भी बन सकते हैं. इसके बाद आसमान साफ रहने की संभावना जतायी गयी है.
अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस
आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है.
ओलावृष्टि की आशंका
22 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.
20 फरवरी से दिल्ली में बारिश
स्काईमेटवेदर के अनुसार राजधानी दिल्ली और आसपास में 19 फरवरी से मौसम का मिजाज एक बार बदल सकता है. स्काईमेटवेदर के अनुसार 19 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं और 20 से 22 फरवरी के बीच बारिश के भी आसार हैं.
बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कमजोर है. 15 से 16 के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में के कई स्थानों में बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
15 फरवरी तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा
मौसम केंद्र, रांची के अनुसार 15 फरवरी तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा तथा आसमान साफ रहेगा. वहीं, 16 फरवरी से मौसम में बदलाव दिखने लगेगा. इस दौरान आंशिक बादल के साथ गर्जन वाले बादल भी बन सकते हैं. यह सिलसिला आगामी 18 फरवरी तक रहेगा. हालांकि, 18 फरवरी को मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा तथा आंशिक बादल छाये रहेंगे.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हिमालयी राज्यों में नजर आएगा. मौसम विभाग के मुताबिक इसकी वजह से 16 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
यहां होगी बारिश
दक्षिण तमिलनाडु के अलावा केरल और लक्षद्वीप में भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना हैं.
यूपी का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बादल छाने के साथ इस सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. बारिश की वजह से थोड़ी ज्यादा सर्दी महसूस लोग करेंगे. जैसे-जैसे ये सप्ताह आगे बढ़ेगा, तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
बिहार का मौसम
मौसम में बदलाव के कारण बिहार के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. अब अगले कुछ दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान प्राय साफ और मौसम शुष्क नजर आयेगा.
अगले तीन से चार दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु के तटीय इलाकों में उत्तरपूर्वी हवाएं चल रही हैं जिसकी वजह से अगले तीन से चार दिनों तक बारिश की संभावना है.
राजस्थान के कुछ इलाकों में रात में सर्दी का असर जारी
राजस्थान के कुछ इलाकों में रात में सर्दी अभी जारी है हालांकि दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार बीती रात करौली में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं यह अलवर में 5.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.7 डिग्री, अंता में 5.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.6 डिग्री, संगरिया व सवाई माधोपुर में 7.8 डिग्री, बूंदी में 8.0 डिग्री व पिलानी में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अनेक इलाकों में दिन में गर्मी ने दस्तक दे दी है.
दिल्ली में आसमान साफ
दिल्ली की सुबह खुशग़वार नजर आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो सुबह और शाम को जिस तरह से ठंड पड़ रही है अगले छह दिनों तक यह बरकरार रहेगी. हालांकि सुबह के वक्त कोहरा नजर आएगा. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से गुरुवार तक सुबह और रात में घना कोहरा पड़ सकता है. जबकि शुक्रवार को मौसम में बदलाव दिखेगा. आकाश में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में गरज के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. अगले दिन यानी शनिवार को आकाश साफ रहेगा.
झारखंड में होगी बारिश
झारखंड में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है. फिलहाल, आसमान साफ है, लेकिन 16 फरवरी से मौसम बदलने का अनुमान है. यह सिलसिला करीब एक सप्ताह तक चलने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने 19 फरवरी को राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी गयी है.
एक और पश्चिमी विक्षोभ
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो देश के अधिकांश भागों का मौसम खुशनुमा रहने के आसार हैं. अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि होने के आसार हैं. 17 से 20 फरवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा जिससे उत्तर पश्चिम भारत प्रभावित हो सकता है.