Loading election data...

Weather Forecast Updates: दिल्ली में भारी बारिश, जानें झारखंड-एमपी-यूपी सहित अन्‍य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Today Updates : दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. यहां शनिवार को हल्की बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गयी है. इधर लगातार भारी बारिश के कारण राजस्थान के सीमावर्ती गंगानगर शहर के ज्यादातर हिस्सों में जलभराव होने पर शुक्रवार को सेना की मदद ली गयी. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्‍य राज्यों का हाल

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 10:45 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today Updates : दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. यहां शनिवार को हल्की बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गयी है. इधर लगातार भारी बारिश के कारण राजस्थान के सीमावर्ती गंगानगर शहर के ज्यादातर हिस्सों में जलभराव होने पर शुक्रवार को सेना की मदद ली गयी. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्‍य राज्यों का हाल

लाइव अपडेट

दिल्ली में मूसलाधार बारिश से जलजमाव

दिल्ली में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से तो राहत मिली लेकिन कई स्थानों पर जलभराव हो गया और लोगों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली में पिछले कई दिनों से लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन शनिवार को हुई बारिश से कुछ राहत मिली है.

केरल में मूसलाधार बारिश जारी

केरल में लगातार भारी वर्षा जारी रहने तथा कुछ बांधों में पानी उनकी भंडारण क्षमता के करीब पहुंचने के बीच प्रशासन ने शनिवार को राज्य के उत्तरी एवं मध्य भागों में नदियों के तटों के आसपास रहने वालों के लिए अलर्ट जारी किया. मौसम विज्ञानी का हवाला देते हुए मुख्मयंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान भारी वर्षा होती रहेगी.

जलवायु परिवर्तन को लेकर मजबूत कठम उठाने पर प्रतिबद्धता

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल के समय में दो झटके लगने के बावजूद जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए कार्यपालिका स्तर पर मजबूत कठम उठाने की प्रतिबद्धता जतायी. उन्होंने पिछले महीने देश के मुख्य वायु प्रदूषण विरोधी कानून को यह कहकर सीमित कर दिया था कि इसका विद्युत उत्पादन संयंत्रों से कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन घटाने में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

महाराष्ट्र के बांधों में दोगुना हुआ जल भंडार

जुलाई में भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के बांधों में सामूहिक जल भंडार दोगुना हो गया है. राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, एक जुलाई को बांधों में पानी का भंडार कुल भंडारण क्षमता का 24.07 फीसदी था, लेकिन शुक्रवार शाम को यह बढ़कर 53.73 फीसदी हो गया. कोंकण, पश्चिमी महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों, मराठवाड़ा, विदर्भ और राज्य के अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश ने बांधों में पानी के भंडार को बढ़ा दिया है और कई छोटे जलाशयों में पानी भर गया है.

दिल्ली- गर्मी से मिली राहत

देश की राजधानी के विभिन्न इलाकों में शनिवार को हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. कई दिनों से पड़ रही गर्मी से दिल्ली वासियों को राहत मिली. मौसम विभान ने दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया था.

खरीफ बुवाई में देरी के लिए असमान मानसून जिम्मेदार

मौसम विज्ञानियों और कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि असमान मानसून ने भले ही देश में खरीफ फसलों की बुवाई को प्रभावित किया हो, लेकिन उत्पादन, खाद्य सुरक्षा और मुद्रास्फीति को लेकर घबराना या चिंता करना जल्दबाजी होगी.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने बुलेटिन में कहा है कि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और दिन में हल्की बारिश होगी.

महाराष्ट्र में बारिश से 100 से अधिक लोगों की मौत

महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, यह संख्या एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच दर्ज की गई है.

पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना

आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है क्योंकि तटीय ओडिशा पर कम दबाव का क्षेत्र कुछ कमजोर हो गया है. हालांकि पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर एक अच्छी तरह से चिन्हित कम क्षेत्र के कारण राज्य के पूर्वी हिस्से में बारिश बढ़ने की उम्मीद है.

इन राज्यों में होगी बारिश

अगले 3-4 दिनों में मध्य, दक्षिण-पश्चिम भारत और इसके आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गयी है. यहां गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.

बिहार में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान

मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ खिसकती नजर बा रही है. लिहाजा 20 जुलाई के आसपास बिहार में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है. आइएमडी की इस रिपोर्ट के आधार पर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह बारिश बिहार में सूखे की बन रही आशंका को खत्म कर सकती है.

गुजरात में मॉनसून अब भी सक्रिय

स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर' (एसईओसी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात में मॉनसून अब भी सक्रिय है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है.

राजस्थान के गंगानगर शहर में रिकॉर्ड बारिश से हालात बिगड़े

लगातार भारी बारिश के कारण सीमावर्ती गंगानगर शहर के ज्यादातर हिस्सों में जलभराव होने पर शुक्रवार को सेना की मदद ली गई। सेना के जवान जल निकासी में स्थानीय प्रशासन की मदद कर रहे हैं. इस बीच, शहर के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया गया है. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बीकानेर जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना जतायी है.

मध्य प्रदेश में ओरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस इलाके में बारिश से रेल की पटरियां जलमग्न हो गई हैं और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. विभाग ने भोपाल और जबलपुर सहित 21 जिलों में अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश तथा भोपाल एवं इंदौर सहित आठ संभागों में गरज के साथ बारिश होने के दो ‘यलो अलर्ट' जारी किया हैं.

उत्तर प्रदेश में कम बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसून आने के लगभग तीन सप्ताह बाद भी राज्य के 75 में से 71 जिलों में कम बारिश होने से खरीफ फसलों के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की जानकारी के अनुसार इस साल कुल 75 में से 71 जिलों में एक जून से 15 जुलाई के बीच कम बारिश हुई है.

दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर

दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई इलाकों में शुक्रवार को भी भारी बारिश जारी रही. सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में छह तालुकाओं में 200 मिमी से अधिक बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में अगले 24 घंटे में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version