लाइव अपडेट
अरब सागर में उठे तूफान के कमजोर पड़ने की संभावना: मौसम विभाग
गुजरात में नलिया तट से 160 किलोमीटर दूर पश्चिम में उत्तरी अरब सागर में उठा एक तूफान ओमान की ओर बढ़ रहा है, लेकिन सोमवार तक इसके कमजोर पड़ने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने रविवार की देर शाम बताया कि अधिकारी शनिवार सुबह पोरबंदर तट से 100 किलोमीटर पश्चिम में हवा का दबाव बनने के बाद से इस पर नजर रख रहे हैं.
राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश
राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. वहीं इस दौरान पूर्वी राजस्थन में कहीं कहीं पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. बताया गया कि पूर्वी राजस्थान में आगामी 4-5 दिन अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
दिल्ली में बारिश से मौसम खुशगवार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार सुबह बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया. आईएमडी ने बताया कि बारिश होने के कारण पारा गिरकर 24.3 डिग्री सेल्सियस हो गया जो औसत तापमान से तीन डिग्री कम है. इसने कहा कि सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 98 प्रतिशत दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों जैसे कि शाहदरा, अक्षरधाम, मयूर विहार, आईटीओ, साकेत और इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में बारिश हुई.
केरल में भारी बारिश
केरल के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश होने के कारण मुल्लापेरियार समेत कई बांधों में जल स्तर बढ़ रहा है और रविवार को कुछ बांधों में पानी का स्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, छह बांधों में जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है और इनमें से चार बांध इडुक्की में हैं और एक बांध में जल स्तर ओरेंज अलर्ट के स्तर तक पहुंच गया है.
उत्तराखंड में 19 और 20 को बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 19 और 20 जुलाई को बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि, गंगा और उसकी सहायक नदियों समेत ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. विभाग ने प्रदेश के 13 में से सात जिलों के लिए 19 और 20 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
राजधानी रांची में बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश जारी है. मौसम विभग (आईएमडी) रांची के अनुसार रविवार को वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश की संभावना
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) दिल्ली के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, राजस्थान और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है.
Tweet
ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम एजेंसी स्काई वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी और मध्य मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
राष्ट्रीय राजधानी में उमस के बाद रविवार की सुबह बारिश हुई. मौसम विभाग (आईएमडी) दिल्लीके अनुसार 17 जुलाई को बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया.
केरल में बारिश जारी
केरल और गुजरात के कई इलाकों में बारिश जारी है. प्रशासन ने राज्य के उत्तरी एवं मध्य भागों में नदियों के तटों के आसपास रहने वालों के लिए अलर्ट जारी किया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आठ जिलों-- इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कसारगोड के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है.