लाइव अपडेट
दिल्ली में फिर लू का प्रकोप, पारा 45 डिग्री के पार पहुंचा
दिल्लीवासियों को एक बार फिर लू के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है और इस बीच राष्ट्रीय राजधानी के कई स्थानों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. मौसम विभाग ने सप्ताहांत में मौसम के हालात और बिगड़ने की आशंका जतायी है. दिल्ली के आधार स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि गुरुवार को 42 डिग्री सेल्सियस रहा था.
दिल्ली में फिर लू का प्रकोप
दिल्लीवासियों को एक बार फिर लू के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है और इस बीच राष्ट्रीय राजधानी के कई स्थानों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. मौसम विभाग ने सप्ताहांत में मौसम के हालात और बिगड़ने की आशंका जतायी है. दिल्ली के आधार स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि बृहस्पतिवार को 42 डिग्री सेल्सियस रहा था.
पश्चिम बंगाल समेत इन राज्यों में बारिश जारी
असम, मेघालय और उप-हिमालयी में भारी से बहुत भारी वर्षा हुई. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले 3 दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा की संभावना जताई है.
अगले पांच दिनों तक यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले पांच दिनों तक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी अंदरुनी कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के छिटपुट इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमोत्तर भारत में अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है और मौसम कार्यालय ने अगले दो दिन के लिए राजस्थान, दक्षिण पंजाब और दक्षिण हरियाणा में लू चलने की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना
आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है. शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान क्रमश: 41 और 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम 26 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
वज्रपात की चपेट में आकर बंगाल में तीन की मौत
पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में गुरुवार देर शाम काल बैसाखी के दौरान बारिश और तेज तूफान के बीच वज्रपात की चपेट में आकर जिले के अलग-अलग तीन जगहों में 3 लोगों के दर्दनाक मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना से जिला प्रशासन लोगों को और जागरूक करने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
झारखंड के कई हिस्सों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश
चार जून को झारखंड के कई हिस्सों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस समय झारखंड के कई हिस्सों में रुक-रुक कर प्री मानसून की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पलामू के लोगों को फिलहाल गर्मी से निजात नहीं मिलती दिख रही है.
झारखंड में उमस भरी गर्मी
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि अरेबियन सागर से होते हुए मॉनसून केरल से कर्नाटक पहुंच गया है. इसके अगले दो से तीन दिन में गोवा व मुंबई पहुंचने के आसार हैं. अरेबियन सागर से चली गरम हवा और बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न नमी से बन रहे बादल के कारण झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाके में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. रांची और आसपास के इलाके में तीन जून को आकाश में बादल छाये रहेंगे व 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है.
लक्षद्वीप में बारिश होने की संभावना
बुधवार को मॉनसून कर्नाटक के बेंगलुरु, चिकमंगलुरु और करवार तक पहुंच चुका था. भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप की ओर अरब सागर से आ रहे मानसूनी हवाओं के मद्देनजर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी अंदरुनी इलाकों, केरल, माहे और लक्षद्वीप में बारिश होने की संभावना जताई है.
छत्तीसगढ़ में कब पहुंचेगा मॉनसून
छत्तीसगढ़ में 6 जून की बजाय 10 जून के आस-पास मॉनसून दस्तक दे सकता है. प्रदेश में 10 जून तक रायपुर संभाग तक मानसून की बारिश होने के आसार मौसम विभाग ने व्यक्त किये हैं. वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में 15 जून तक मानसून की बारिश होने की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून ने दी दस्तक
पश्चिम मॉनसून बंगाल की खाड़ी के रास्ते पूर्वोत्तर भारत में दाखिल हो गया है और आगामी दो दिनों में असम व मेघालय में भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गयी है. आईएमडी ने बताया, कि दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्व और पूर्व मध्य हिस्सों के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है साथ ही यह मिजोरम, मणिपुर और नगालैंड के अधिकतर हिस्सों तक पहुंच चुका है.
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में गुरुवार को तेज धूप खिली और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि इस सप्ताह लू चलने की आशंका नहीं है, लेकिन अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
अगले 5 दिन इन राज्यों में होगी बारिश
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक इन राज्यों के कुछ इलाकों में अगले 5 दिनों तक आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, असम और मेघालय में 3 जून को भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
10 से 12 जून तक झारखंड पहुंच सकता है मॉनसून
झारखंड में मॉनसून के 10 से 12 जून तक प्रवेश करने की पूरी संभावना है. बंगाल की खाड़ी से चली मॉनसून की हवा बादल के साथ नगालैंड पहुंच गयी है. इसके पांच से छह जून तक सिक्किम व दार्जिलिंग के पहुंचने की पूरी उम्मीद है. धीरे-धीरे यह पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार व झारखंड में प्रवेश कर जायेगा.