लाइव अपडेट
दिल्ली में बारिश के कारण जलजमाव, कई उड़ाने प्रभावित
दिल्ली में बुधवार को तेज हवाएं चलने के साथ ही मध्यम से भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से सात उड़ानों को परिवर्तित किया गया. जबकि, शहर की सड़कों पर यातायात बाधित रहा. तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए व बिजली व इंटरनेट के केबल टूट गए.
उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, रूद्रप्रयाग में दो मजदूरों की मौत
उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर लगातार हो रही बारिश से दर्जनों स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे कई मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हो गए और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. वहीं, रूद्रप्रयाग जिले में बुधवार को एक निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलट जाने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मृत्यु हो गयी. जबकि, मौसम विभाग की तरफ से बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान के कई स्थानों पर बीते 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे भी कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने बृहस्पतिवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, बीकानेर व हनुमानगढ़ जिले में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से 13 ढांचे बह गए
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में एक स्कूल की इमारत समेत 13 ढांचे बह गए और कम से कम 20 अन्य ढांचे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. एसडीएम जरगर ने कहा कि कहारा तहसील के तांता इलाके में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में अल्लामा इकबाल मेमोरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, एक मकान, आठ घराट (छोटी मिल) और तीन दुकानें बह गईं.
झारखंड के इन जिलों में बारिश की संभावना
झारखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलाता दिख रहा है. मौसम विभाग (आईएमडी) रांची के अनुसार गिरिडीह, कोडरमा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.
Tweet
पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) दिल्ली के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, अत्ताखंड, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
Tweet
उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना
उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है जबकि अत्यधिक बारिश की संभावना वाले इलाकों में बुधवार को एहतियातन छुटटी के आदेश दिए गए हैं. प्रदेश के कई स्थानों पर मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई और कई जगह राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अनेक मार्ग भूस्खलन का मलबा आने से अवरूद्ध हो गया. मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 में से नौ जिलों के लिए बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी तथा कहीं—कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गयी है.
दिल्ली में भारी बारिश के आसार
मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. विभाग के अनुसार, शहर में अगले तीन दिन तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.