15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast Today Updates: कुछ दिनों की राहत के बाद दिल्ली का तापमान फिर बढ़ने लगा है. राजस्थान के कई जिलों में लू चलेगी. हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में भी लू की स्थिति बनी हुई है. झारखंड में कुछ हिस्‍सों में 29 अप्रैल से बारिश के आसार हैं. जानें यूपी बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

जानें दिल्ली में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा बृहस्पतिवार को लू चलने एव पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

देश के 20 राज्यों में प्री-मानसून बारिश बेहद कमजोर

भारत के 20 राज्यों में मानसून से पहले की बारिश में अत्यधिक कमी दर्ज की गई है. जानकारों का कहना है कि प्री मानसून बारिश में कमी का असर मौसमी फल-सब्जियों के अलावा खरीफ फसल की बुवाई और बांधों में पानी के जलस्तर पर भी पड़ने का खतरा पैदा हो गया है.

28 अप्रैल से लू चलने के आसार

विभाग ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे साक्षेप आर्द्रता का स्तर 37 फीसदी था. विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिन में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी ‘सफर' के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही. आईएमडी ने कहा कि अगले कुछ दिन दिल्ली में लू चलने की संभावना नहीं है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में 28 अप्रैल से लू चलने के आसार व्यक्त किए गए हैं जिसके लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है.

अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.

29 अप्रैल से बारिश की संभावना

रांची मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि 29 अप्रैल से बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. कुछ जिलों में 21 और 22 अप्रैल को बारिश हुई थी लेकिन उसके बाद तापमान बढ़ना शुरू हो गया. फिलहाल राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है.

यूपी में तापमान बढ़ने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो, आने वाले दिनों में यूपी में तापमान बढ़ने की संभावना है. आने वाले दिनों में मरुस्थल से आने वाली सुखी हवाएं मौसम को और गर्म व खतरनाक बना देंगी.

दिल्ली में चलेगी लू

मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में लू चलने के आसार हैं. आगामी कुछ दिनों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में 28 अप्रैल से लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.

यूपी का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी चलने के बाद आज उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी के कई जिलों में मौसम करवट बदल सकता है और यहां धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया और आगामी दो-तीन दिनों में लू के प्रकोप के कारण गुरुवार तक पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शहर का सबसे गर्म स्थान रहा जहां तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अफगानिस्तान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंशिक रूप से बादल छाए रहने से उत्तर पश्चिम भारत में लंबे समय तक चलने वाली लू से कुछ राहत मिली है.

हरियाणा और पंजाब में लू से लोग परेशान

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में सोमवार को लू की स्थिति बनी रही और इस क्षेत्र में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रहा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुग्राम में जहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं दोनों ही प्रदेशों की राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के भिवानी में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 41.2 डिग्री सेल्सियस, सिरसा और रोहतक में 40.9 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब के पटियाला में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 40 डिग्री सेल्सियस, होशियारपुर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 38.7 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार का मौसम

बिहार की राजधानी पटना का पारा फिर से 42 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो 30 अप्रैल तक शहर का पारा इसी के आसपास बना रहेगा और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार से लू चलने की संभावना

राजस्थान में आगामी 48 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने तथा मंगलवार (26 अप्रैल) से राज्य में कहीं-कहीं लू चलने की प्रबल संभावना है. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की और बढोतरी होगी और झुंझुनूं, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बाड़मेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर पाली चूरू और जैसलमेर में कहीं-कही मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी और कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना है.

झारखंड के कुछ जिलों में फिर लू

झारखंड के तीन जिलों में कुछ दिनों की राहत के बाद सोमवार को एक बार फिर से लू चलने लगी है और तीन दिन के अंदर राज्य के छह अन्य जिलों में भी लू चलने का अनुमान है. पश्चिमी सिंहभूम, कोडरमा और गिरिडीह जिले लू की चपेट में हैं जबकि रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू और चतरा में 28 अप्रैल तक लू चलने का अनुमान है. रांची मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि देश के पश्चिम और उत्तर पश्चिमी हिस्सों से आने वाली शुष्क और गर्म हवाओं की वजह से झारखंड में तापमान बढ़ रहा है. अगले दो-तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें