लाइव अपडेट
यूपी, झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को भी लू का सामना करना पड़ेगा जबकि ओडिशा में शुक्रवार तक लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. विभाग के मुताबिक, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के कम से कम 42 शहरों और कस्बों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा.
सिमडेगा में बारिश की संभावना
झारखंड के सिमडेगा जिले में अगले एक से तीन घंटे में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा भी देखी जा सकत है. मौसम विभाग रांची के मुताबिक हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रहेगी.
दिल्ली में कब पहुंचेगा मॉनसून
स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने कहा कि मॉनसून के दिल्ली में सामान्य तारीख 27-28 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है और अभी ऐसी कोई बाधा नजर नहीं आती, जो इसकी प्रगति को रोक सके. उन्होंने कहा कि एक या दो सप्ताह में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी.
‘स्काईमेट वेदर' ने क्या दिया मौसम को लेकर अपडेट
‘स्काईमेट वेदर' के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ से पंजाब तथा हरियाणा पर चक्रवाती परिसंचरण बन सकता है, जिससे 10 जून से हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर मानसून पूर्व गतिविधियों का अनुभव किया जा सकता है. दिल्ली में शुक्रवार तक अधिकतम तापमान के गिरकर 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
दिल्ली में लोगों को सप्ताहांत तक मिल सकती है गर्मी से थोड़ी राहत
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन कुछ इलाकों में लू का प्रकोप जारी रहेगा. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान के 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है.
10 जून से रुक-रुक कर मॉनसून पूर्व हो सकती है बारिश
मौसम विशेषज्ञों ने तेज पश्चिमी विक्षोभ की कमी और लगातार गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं की कमी को भीषण गर्मी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने कहा कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और हरियाणा में एक चक्रवात को प्रेरित कर सकता है, जिससे हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 10 जून से रुक-रुक कर मॉनसून पूर्व बारिश हो सकती है.
गर्मी के जोखिम से बचें
मौसम विभाग ने कहा कि भीषण गर्मी कमजोर लोगों-शिशुओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए मध्यम स्तर की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को जन्म दे सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी के जोखिम से बचने, हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनने और बाहर निकलने पर सिर को कपड़े या टोपी से ढकने की सलाह दी है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
मुजफ्फरपुर में मौसम लेगा करवट
बिहार के मुजफ्फरपुर में पिछले एक सप्ताह से ऊमस वाली गर्मी से लोग बेहाल हैं. यहां दो दिन के बाद आसमान में बादल छा सकते हैं. इसके बाद मौसम में बदलाव नजर आ सकता है.
राजस्थान और छत्तीसगढ़ का पारा चढ़ा
पश्चिमोत्तर भारत एवं मध्य भारत मंगलवार को लू की चपेट में रहे तथा 46.6 डिग्री सेल्सियस के साथ उत्तर प्रदेश का बांदा सबसे गर्म स्थान रहा. शुक्रवार तक ऐसी गर्मी से किसी राहत के आसार नहीं हैं. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कम से कम 37 शहरों एवं नगरों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के ऊपर रहा.
मॉनसून अभी कहां है
इस बीच दक्षिण पश्चिम मॉनसून तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकाल एवं बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम एवं पश्चिम मध्य हिस्सों में आगे बढ़ा. मॉनसून के कम से कम अगले एक सप्ताह में कमजोर रहने के आसार हैं और 15 जून के उपरांत उसके रफ्तार पकड़ने के बाद अच्छी वर्षा की संभावना है. दिल्ली के आधार स्टेशन, सफदरजंग स्थित वेधशाला, में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है.
पंजाब, हरियाणा-दिल्ली और पूर्वी मध्यप्रदेश का मौसम जानें
मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक पश्चिमोत्तर एवं मध्य भारत में अधिकतम तामपान में किसी बड़े बदलाव की कोई गुजाइंश नहीं है तथा उसके बाद पारा दो से तीन डिग्री तक लुढक सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-दिल्ली और पूर्वी मध्यप्रदेश में 7-9 जून के दौरान अलग अलग स्थानों पर लू की आशंका है.
यूपी-झारखंड में भीषण गर्मी
मौसम कार्यालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम मध्यप्रदेश में बुधवार को लू का अहसास हो सकता है जबकि अरब सागर से दक्षिण प्रायद्वीप भारत की ओर पछुआ हवा चलने के कारण कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में अगले पांच दिनों तक गरज के बौछारें/ आसमान में बिजली चमक सकती है.
दिल्ली के ज्यादातर इलाको में लू का प्रकोप जारी
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन लू का प्रकोप जारी रहा और अगले दो दिन तक हालात समान रहने के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ से सप्ताहांत तक कुछ राहत मिल सकती है. दिल्ली के आधार स्टेशन, सफदरजंग स्थित वेधशाला, में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। दिल्ली के 11 मौसम केंद्रों में से पांच ने मंगलवार को भीषण गर्मी की स्थिति दर्ज की.