लाइव अपडेट
हिमाचल प्रदेश मौसम शिमला और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि और तेज बारिश
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में बुधवार देर रात ओलावृष्टि और बारिश हुई, जिससे क्षेत्र के तापमान में काफी गिरावट आई. सुबह के समय आसमान साफ था, लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ घने बादल छाने लगे और क्षेत्र में तेज गति से बर्फीली हवाएं चलीं. शिमला शहर के उपनगरों मशोरबा में 23 मिमी, शिमला में 14 मिमी, जोगिंदरनगर में 9 मिमी, सुंदरनगर में 6 मिमी, बाजुरा में 5 मिमी, भुंतर में 4 मिमी, कुफरी, पंडोह, गोहर और मंडी में 3-3 मिमी, और बंजार, सुन्नी और सांगला में 2-2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली का बढ़ सकता है तापमान
आईएमडी का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताहांत अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस साल फरवरी में दिल्ली में औसत अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और पिछले 63 वर्षों में तीसरी बार इस महीने सर्वाधिक तापमान रहा. दिल्ली में 20 फरवरी को 1969 के बाद से फरवरी में तीसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था.
राजस्थान के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश
राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जैसलमेर के फतेहगढ़ में सबसे अधिक 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, डूंगरपुर में नौ मिलीमीटर, अजमेर के सरवाड और बाड़मेर के सिंदरी में सात-सात मिलीमीटर, अजमेर के अरांई में पांच मिलीमीटर और कई अन्य स्थानों पर तीन मिलीमीटर से एक मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई.
झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश
झारखंड की राजधानी रांची और आस-पास के क्षेत्रों में होली के दिन हल्की बारिश हुई. जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया. लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की. हालांकि बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट में भी दर्ज की गयी.
रांची में कुछ देर में होगी बारिश
मौसम विभाग ने कुछ देर में झारखंड की राजधानी रांची में बारिश की संभावना व्यक्त की है.
दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री
आईएमडी का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताहांत दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस साल फरवरी में दिल्ली में औसत अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और पिछले 63 वर्षों में तीसरी बार इस महीने सर्वाधिक तापमान रहा.
झारखंड के इन इलाकों में कुछ देर में बारिश
झारखंड के गुमला, लातेहार, गिरिडीह, कोडरमा,लोहरदगा, रामगढ़ जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से माध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
10 मार्च को भी कई इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 10 मार्च को भी झारखंड के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा चलेगी. 8 से 10 मार्च तक के लिए मौसम केंद्र रांची ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो , तो राज्य में सबसे ज्यादा उच्चतम तापमान 36.1 डिग्री सेंटीग्रेड जमशेदपुर में दर्ज किया गया है.
कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आठ मार्च को प्रेरित परिसंचरण तंत्र का असर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बना रहेगा. इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं नौ मार्च से राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा.
झारखंड के इन इलाकों में होगी आज बारिश
झारखंड के चतरा, गढ़वा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रांची, जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से माध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
यहां हो सकती है बारिश
होली के दिन देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. इन राज्यों में झारखंड भी शामिल है. मौसम विभाग ने होली से पहले राजस्थान और पश्चिमी तथा मध्य भारत के बड़े हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के कारण बुधवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान पहले ही जता चुका है.
बदला बिहार का मौसम
बिहार में अचानक मौसम ने करवट ली है. देश के पश्चिमी हिस्से में इस समय प्री मानसून गतिविधियों ने जोर पकड़ा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश में बारिश, ओले व तेज हवाएं चली है. फसलों को भारी क्षति हुई है. इस कारण आठ से 10 मार्च के बीच भागलपुर समेत बिहार के कई जिलों में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान पश्चिमी या पछिया हवा चलने की संभावना है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का मौसम
आईएमडी के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 8 मार्च को यानी होली के दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आठ मार्च को पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.
झारखंड में होली में पड़ सकती है खलल
झारखंड में होली के दिन खलल पड़ सकता है. झारखंड में होली के मौके पर बारिश हो सकती है. कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकती है. रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने के मुताबिक, 8 मार्च को पूरे झारखंड बारिश होने की संभावना है.
महाराष्ट्र में बारिश
उत्तर महाराष्ट्र के नासिक और धुले जिले सहित अन्य हिस्सों में मंगलवार को ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा. मौसम विभाग ने बताया कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार को बेमौसम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली.
शिमला और आसपास के इलाकों में आंधी, बारिश
शिमला और आसपास के इलाकों में मंगलवार दोपहर बारिश तथा ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चली. मौसम विभाग ने बताया कि उच्च वेग वाली बर्फीली हवाएं चलीं, जिससे पारे में तेज गिरावट आयी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह साफ मौसम था लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान में बादल छा गये. एक घंटे से अधिक समय तक आंधी चलती रही. उन्होंने बताया कि मशोबरा, शिमला और कुफरी में क्रमश: पांच मिलीमीटर, दो मिमी और एक मिमी बारिश दर्ज की गयी.
राजस्थान के कई हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश
राजस्थान के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि दर्ज की गयी. विभाग ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र राज्य के दक्षिणी भागों के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने, कहीं-कहीं अचानक 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.
भाषा इनपुट के साथ