24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : धुपगुड़ी में तृणमूल के खिलाफ अधीर और सलीम का गठबंधन

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

महिला का फंद से लटकता शव बरामद

पश्चिम मेदिनीपुर के नारायणगढ थाना के पाकुड़सनी गांव से पुलिस ने एक महिला का फंदे से लटकता शव बरामद किया. मृतका का नाम बेला राय (23) था. जानकारी के अनुसार, परिवार के लोगों ने सर्वप्रथम उसके शव को कमरे में फंदे से लटकता देखा और पुलिस को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

दत्तोपुकुर में विस्फोट के मामले में मूल आरोपी को बंगाल एसटीएफ ने दबोचा

उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर में हाल ही में हुए विस्फोट की घटना में फरार मूल आरोपी को पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद नजरूल इस्लाम बताया गया है. उसे दमदम अंतर्रारष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर से गुरुवार रात को पकड़ा गया है. शुक्रवार को उसे बारासात अदालत में पेश करने पर आरोपी को आठ दिनों के लिए एसटीएफ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पता चला है कि वारदात के बाद वह दत्तपुकुर इ‍लाके से फरार होकर चेन्नई भाग गया था.

सीमा क्षेत्र से 2.55 लाख के फिश बॉल्स जब्त

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाके से 17 फिश बॉल्स (मछलियों के अंडों से भरे प्लास्टिक बैग) जब्त किये हैं, जिनकी कीमत करीब 2.55 लाख रुपये आंकी गयी है. तस्करों का दल इन फिश बॉल्स को बांग्लादेश में तस्करी करने की फिराक में था. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बीएसएफ की 68वीं बटालियन को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सीमा चौकी रनघाट इलाके से कुछ सामान की तस्करी हो सकती है. सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने वहां पर निगरानी और बढ़ा दी.

पूर्व छात्र ने विश्वभारती विवि को छह करोड़ मूल्य की जमीन व इमारत उपहार में दी

पाठ भवन स्कूल के एक पूर्व छात्र ने विश्वभारती विश्वविद्यालय के लिए छह करोड़ रुपये की जमीन और एक इमारत उपहार में दी है. पाठ भवन विश्वभारती विश्वविद्यालय का प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा संस्थान है और यह विश्वविद्यालय परिसर में स्थित है. पाठ भवन स्कूल के पूर्व छात्र और भौतिक विज्ञान में कई पेटेंट हासिल वाले वैज्ञानिक अरबिंद मुखर्जी और उनकी पत्नी सेवानिवृत्त शिक्षिका नीता मुखर्जी ने विश्वभारती विश्वविद्यालय को सीमंतापल्ली इलाके में 31 हजार वर्ग फीट से अधिक भूमि और पांच हजार वर्ग फीट में बनी एक इमारत भेंट की है. मुखर्जी ने पाठ भवन स्कूल में 1951-57 के बीच पढ़ाई की थी. विश्वभारती के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा : यह उनकी मालिकाना संपत्ति है. दंपती और उनके बेटे व बेटी ने बिना शर्त संपत्ति को दान किया है. वर्तमान में बाजार में इसकी कीमत करीब छह करोड़ रुपये है.

बड़ाबाजार से 77 लाख का सोना बरामद

बड़ाबाजार इलाके से कस्टम्स विभाग ने लाखों रुपये के सोने के बिस्कुट के साथ दो लोगों को पकड़ा है. सूत्रों के अनुसार, गत बुधवार को कस्टम्स विभाग को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि बड़ाबाजार इलाके से सोने की तस्करी होने वाली है. सूचना के आधार पर वहां पर अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़ाबाजार के एमजी रोड इलाके से दो लोगों को दबोचा गया, जिनके कब्जे से सोने के 10 बिस्कुट मिले. बिस्कुट का कुल वजन करीब 1.3 किलोग्राम है, जिनकी कीमत करीब 77 लाख रुपये आंकी गयी है. आरोपियों के नाम सुशील कुमार व रजनीश कुमार बताये गये हैं. दोनों बिहार के निवासी हैं.

कलकत्ता हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगी रिपोर्ट

कलकत्ता हाईकोर्ट में एक पीठासीन अधिकारी के बयान से पंचायत चुनाव सवालों के घेरे में आ गया है. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा ब्लॉक 2 के एक बूथ के पीठासीन अधिकारी ने अपने हलफनामे में कहा कि बूथ पर कब्जा होने के बाद वहां पर चुनाव प्रक्रिया काे पूरा नहीं किया जा सका. यह घटना बेलडांगा-2 ब्लॉक के काशीपुर ग्राम पंचायत की है. सीपीएम उम्मीदवार नसीमा बेगम ने उस बूथ पर धांधली और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव कराने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

धुपगुड़ी में तृणमूल के खिलाफ अधीरऔर सलीम का गठबंधन

धुपगुड़ी में तृणमूल के खिलाफ अधीर व सलीम का गठबंधन. धूपगुड़ी उपचुनाव में अधीर चौधरी और मोहम्मद सलीम ने तृणमूल के खिलाफ प्रचार किया.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाम उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं.

प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति अभी संभव नहीं : बोर्ड

प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया अदालती पेच में फंस गयी है. बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल ने कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट से अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति संभव नहीं है. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने भी बोर्ड अध्यक्ष के इस बयान का समर्थन किया. श्री पाल ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार और राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड हमेशा नौकरियां प्रदान करने में रुचि रखते हैं, लेकिन प्राथमिक टीईटी के 2014 बैच और 2017 परीक्षा बैच के नौकरी चाहने वाले आपस में कानूनी लड़ाई में उतर गये हैं.

कुलपति विहीन विश्वविद्यालयों के वर्तमान कुलपति होंगे राज्यपाल

पश्चिम बंगाल में कुलपति विहीन विश्वविद्यालयों के वर्तमान कुलपति राज्यपाल होंगे. वहीं शिक्षा विभाग राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है. शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने पूछा कि कुलपति की भूमिका में आचार्य कैसे हैं ?

बड़ाबाजार : 3.48 लाख उड़ाने के आरोप में महाराष्ट्र गैंग के चार सदस्यों को 15 दिनों की जेल

बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट में एक व्यक्ति को झांसा देकर 3.48 लाख रुपये ले भागने के मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के 25 दिनों के अंदर बैंकशाल कोर्ट ने इस मामले में सजा का एलान कर दिया. चारों आरोपियों को 15 दिनों के लिए जेल में रहना होगा. यह घटना बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट में गत 12 जुलाई को हुई थी. बताया जा रहा है कि एक व्यवसायी के लिए कर्मचारी तीन लाख 4800 रुपये लेकर जा रहा था. जैसे ही वह कैनिंग स्ट्रीट पहुंचा, चारों आरोपी उसे झांसा देकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये.

उपचुनाव : शुभेंदु ने की दो अधिकारियों को हटाने की मांग

धूपगुड़ी उपचुनाव से पहले भाजपा ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक के साथ बैठक की और दो अधिकारियों के तबादले की मांग की. गुरुवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और जलपाईगुड़ी के सांसद डॉ जयंत राय ने आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. दिन भर की बैठक के बाद शुभेंदु ने कहा कि ''''पुलिस और प्रशासन पंचायत में वोट लूटने में शामिल थे. केंद्रीय बलों की 800 कंपनियां दिये जाने के बाद भी उन्हें रोक लिया गया. हमने मांग की है कि कौशिक चंद को धूपगुड़ी उपचुनाव की सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया जाये.

दुआरे सरकार के तहत आज से लगेंगे कैंप

राज्य में दुआरे सरकार व पाड़ाय समाधान योजना फिर से शुरू होनेवाली है. दुआरे सरकार व पाड़ाय समाधान शिविर एक से 16 सितंबर तक चलेगा. इस बार दुआरे सरकार शिविर से कुल 35 योजनाओं के लिए नाम पंजीकृत कराये जा सकेंगे. इस बार दुआरे सरकार में चार नयी योजनाएं जोड़ी गयी हैं, जिनमें प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण और बुजुर्गों के लिए पेंशन लाभ भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें