West Bengal Breaking News : ईडी के चार्जशीट को पार्थ चटर्जी ने दी चुनौती,कोर्ट में दायर की अपील
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल में छात्र संघ के चुनाव की मांग पर कोलकाता मेडिकल कॉलेज के छात्र भूख हड़ताल पर हैं. ऐसे में अब हड़ताली छात्रों कि तबीयत बिगड़ने लगी है. लगातार उपवास के कारण इस बीच ऋतम मुखोपाध्याय की तबीयत काफी खराब हो गयी है. ब्लड शुगर लेवल अचानक कम हो गया. इस छात्र को मेडिकल कॉलेज के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल में छात्र संघ के चुनाव की मांग पर कोलकाता मेडिकल कॉलेज के छात्र भूख हड़ताल पर हैं. ऐसे में अब हड़ताली छात्रों कि तबीयत बिगड़ने लगी है. लगातार उपवास के कारण इस बीच ऋतम मुखोपाध्याय की तबीयत काफी खराब हो गयी है. ब्लड शुगर लेवल अचानक कम हो गया. इस छात्र को मेडिकल कॉलेज के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
सोदपुर : मकान के पांचवें तल से कूदी किशोरी, हालत गंभीर
उत्तर 24 परगना के सोदपुर के एक आवासन की इमारत के पांचवीं मंजिल से एक किशोरी नीचे कूद गयी. बुरी तरह जख्मी किशोरी को तुरंत नजदीकी सागर दत्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर करना पड़ा. घटना का पता चलते ही खड़दह थाने की पुलिस जांच में लग गयी है. जख्मी किशोरी का नाम सूजा राय (15) बताया गया है. वह नौवीं कक्षा की छात्रा है और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करती रहती है. पता चला है कि सोमवार शाम अपने माता-पिता को घर में बंद करके वह छत पर चली गयी थी. पड़ोसियों ने घर के अंदर से उसके माता-पिता की चीख सुनी, तो गेट के पास आने पर पता चला कि किशोरी छत पर खुदकुशी करने गयी है. इस बीच, फ्लैट का गेट खोला गया और जल्दबाजी में लोग छत पर गये, पर तब तक किशोरी वहां से नीचे कूद गयी थी. नीचे रक्तरंजित किशोरी को तुरंत नजदीकी सागर दस्त अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शिफ्ट करना पड़ा. घटना की प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को लगता है कि माता-पिता से किसी बात पर डांटे जाने के बाद किशोरी ऐसा कदम उठाया होगा. बहरहाल अस्पताल में किशोरी की हालत नाजुक बतायी गयी है.
गोलपार्क : मकान में लगी आग
मंगलवार को सुबह करीब 7:30 बजे दक्षिण कोलकाता के रवींद्र सरोवर थाना क्षेत्र के गरियाहाट रोड से लगे गोलपार्क इलाके के एक मकान के तीसरे तल पर आग लग गयी. बताया गया है कि उक्त मकान के तीसरे तल पर बीते दो वर्षों से बंद पड़े खाली कमरे में आग लगी. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर दमकलकर्मी बारी-बारी से दो इंजनों के साथ वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. पता चला है कि दो वर्ष पहले तक उस कमरे में एक सज्जन रहते थे. दो वर्ष पहले ही उनकी मौत हो चुकी है. तब से यह कमरा बंद पड़ा था. मंगलवार को सुबह कमरे के अंदर से धुआं निकलता देखा गया. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर दमकलकर्मी वहां पहुंचे और हाइड्रॉलिक लैडर के सहारे मकान के तीसरे तल के उस कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे. बताया गया है कि कमरे में कचरे के ढेर में आग लगी थी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है.
शिलांग में ममता ने बजाया ढोल, सीमा संघर्ष के पीड़ितों को दी मदद
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने शिलांग दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को सभा के दौरान मेघालय के मुख्यमंत्री कोरनाड संगमा सरकार पर तीखा हमला बोला. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मेघालय की सरकार असम और दिल्ली से चलती है. यहां के मुख्यमंत्री अपने लोगों की बात तक दिल्ली पहुंचा नहीं सकते. वे स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले वे मुकरो घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मिलीं और पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी. इस दौरान उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी और मेघालय टीएमसी के अध्यक्ष मुकुल संगमा भी मौजूद थे.
फिरहाद ने की शुभेंदु की आलोचना
पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से राज्य की राजनीति में बार-बार 'दिसंबर डेडलाइन' की चर्चा हो रही है. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी धमाका करने की धमकी दे रहे हैं. इस बीच शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी के आवास के पास हाजरा इलाके में जनसभा की. जहां उन्होंने खुद अपने द्वारा दी गयी दिसंबर की समय सीमा को बदल दिया. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी तक बड़े चूहे को पकड़ लिये जायेंगा. इस दिन शुभेंदु ने खुद साफ कर दिया था कि बीजेपी का तृणमूल को तोड़ने और सरकार गिराने का कोई इरादा नहीं है. उनके इस बयान पर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा, आधा दिसंबर गुजर चुका है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि गुब्बारे से हवा निकल गयी है. तो अब जनवरी कह रहे हैं. मेयर ने कहा कि तृणमूल लोगों के सहयोग से है और रहेगा.
विश्व भारती में गृह बंदी कुलपति को बाहर निकालने के दौरान सुरक्षा गार्डों और छात्रों के बीच झड़प
पश्चिम बंगाल के बोलपुर में कुलपति के पद त्याग समेत विभिन्न मांगों को लेकर विगत 20 दिनों से चल रहे कुलपति के आवास के बाहर छात्र-छात्राओं के आंदोलन जारी है. घर में 20 दिनों से गृह बंदी कुलपति डॉ विद्युत चक्रवर्ती को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके आवास से केंद्रीय कार्यालय लाया गया. इस दौरान छात्र -छात्राओं के साथ सुरक्षा गार्डों के बीच जमकर हाथा-पाई का मामला सामने आया है. इस दौरान कुलपति पर हमला भी किया गया है. हालांकि कुलपति बाल-बाल बच गए.
सीएम के हस्तक्षेप के बाद सांतरागाछी ब्रिज के मरम्मत कार्य में आयी तेजी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री पुलक राय को सांतरागाछी ब्रिज का मरम्मत कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि सीएम के हस्तक्षेप के बाद काम की गति बढ़ा दी गयी है. श्री राय ने कहा कि क्रिसमस के समय कई लोग घुमने के लिए निकलते हैं. ऐसे में ब्रिज का एक लेन बंद होने से निश्चित तौर पर लोगों को परेशानी हो रही है. इसलिए सीएम ने तय समय के पहले ही काम पूरा करने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद यही है कि क्रिसमस के पहले ही काम पूरा हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर की रात से ब्रिज के एक लेन का एक्सपेंशन ज्वांयट का मरम्मत कार्य शुरू हुआ है. इस कारण रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. ब्रिज के दूसरे लेन से सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक छोटे और यात्री वाहन गुजर रहे हैं.
लालन शेख की मौत के बाद अस्वाभाविक मौत सीबीआई ने शुरू की विभागीय जांच
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बागतुई ग्राम निवासी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में अस्वाभाविक मौत की घटना के बाद मिहिर लाल के घर पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंगलवार सुबह से ही मिहिर लाल के घर के आस-पास तथा बाकी गांव में जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है. सुबह से ही किसी तरह की कोई अपनी घटना ना घटे इसे देखते हुए ही गांव में अतिरिक्त पुलिस बल उतारा गया है. सीबीआई हिरासत में लालन शेख की अस्वाभाविक मौत के खिलाफ 14 नंबर राज्य सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन जताया तथा इस घटना को लेकर मारे गए लालन शेख की पत्नी रेशमा विवी ने सीबीआई पर लालन शेख की पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया है.
भूख हड़ताल पर बैठक एक छात्र की हालत बिगड़ी
पश्चिम बंगाल में छात्र संघ के चुनाव की मांग पर कोलकाता मेडिकल कॉलेज के छात्र भूख हड़ताल पर हैं. ऐसे में अब हड़ताली छात्रों कि तबीयत बिगड़ने लगी है. लगातार उपवास के कारण इस बीच ऋतम मुखोपाध्याय की तबीयत काफी खराब हो गयी है. ब्लड शुगर लेवल अचानक कम हो गया. इस छात्र को मेडिकल कॉलेज के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है. ऋतम ने बीमार होने के बावजूद खाने से मना कर दिया.