लाइव अपडेट
ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी के लिए मांगी माफी
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के जेल मंत्री अखिल गिरि की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. नबन्ना में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ममता बनर्जी ने कहा राष्ट्रपति बहुत खूबसूरत महिला हैं. मैं किसी व्यक्ति के बाहरी सौंदर्य पर विश्वास नहीं करती हैं. केवल बाहर से दिखने में कुछ नहीं होता है. अखिल गिरि ने जो टिप्पणी की वह बेहद गलत है. मैं क्षमाप्रार्थी हूं . मैं पार्टी की ओर से माफी मांगती हूं. किसी पर भी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए . हम सब राष्ट्रपति का सम्मान करते है. अखिल गिरि को पार्टी की ओर से चेतावनी दी गई है आगे वह इस तरह की गलती करते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .
28 नवंबर तक पार्थ जेल हिरासत में
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पार्थ चटर्जी को 28 नवंबर तक जेल हिरासत में ही रहना होगा.
अखिल गिरि की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजभवन के सामने भाजपा का प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में मंत्री अखिल गिरि की गिरप्तारी की मांग को लेकर भाजपा के विभिन्न जिलों में भाजपा का प्रदर्शन जारी है. वहीं अखिल गिरि की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजभवन के सामने भाजपा की ओर से हंगामा के साथ ही प्रदर्शन किया जा रहा है. राजभवन के सामने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
मेयर फिरहाद हकीम के घर के सामने भाजपा का प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए भाजपा की ओर से रैली निकाली गई. रैली के रोकने के लिए भाजपा और पुलिस के बीच झड़प हुई है वहीं कई जगहों पर आगजनी की घटना भी घटी है. भाजपा का आरोप है कि पुलिस की ओर से उन्हें लगातार रोकने का प्रयास किया जा रहा है और तृणमूल डेंगू के बढ़ते मामलों को रोकने में सफल नहीं हो पा रही है.
बिना आमंत्रण के बर्थडे पार्टी में गयी थी पीड़िता
राजारहाट थाना क्षेत्र के वैदिक विलेज के एक रिसॉर्ट में आयोजित बर्थडे पार्टी में एक युवती से गैंगरेप के मामले में अब रिसॉर्ट के मैनेजर को तलब किया गया है. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से फॉरेंसिक नमूना संग्रह करने की बात थी, लेकिन घटना के दूसरे दिन भी उक्त रिसॉर्ट में जन्मदिन की पार्टी के लिए उक्त कमरा किराया पर दिया गया था, जिस कारण से फाॅरेंसिक नमूना संग्रह नहीं किया जा सका. इसे लेकर रिसॉर्ट के मैनेजर व सुपरवाइजर को तलब किया गया है.
अपर प्राइमरी उम्मीदवारों का हंगामा जारी
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले को लेकर उम्मीदवारों का हंगामा जारी है. सोमवार का अपर प्राइमरी उम्मीदवारों ने नियुक्ति की मांग करते हुए धर्मतल्ला में जमकर हंगामा किया है. उनकी मांग है कि 8 वर्ष से अधिक का समय बीत गया है लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया नहीं की जा रही है. वहीं प्रदर्शन के दौरान कई अपर प्राइमरी उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया है.
ममता बनर्जी ने कहा बंगाल के खिलाफ हो रही है साजिश
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छात्रों के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि कुछ लोग है जो जनता को बंगाल के खिलाफ भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. तृणमूल अपना कार्य कर रही है और छात्रों के विकाश के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पश्चिम बंगाल सरकार शिक्षा व नौकरी को बढ़ावा देने में जुटी हुई है. ताकि बंगाल का भविष्य उज्जवल हो सकें.
शुभेंदु अधिकारी को दिखाया गया काला झंडा
नंदीग्राम में होने वाली शुभेंदु अधिकारी की सभा के दौरान भाजपा व तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हो गई. इसके साथ ही तृणमूल समर्थकों की ओर से शुभेंदु अधिकारी को काला झंडा दिखाया गया है. हालांकि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी सभास्थल पर पहुंच चुके है. भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
शुभेंदु अधिकारी को गुलाब फूल देने पहुंची टीएमसीपी छात्र
टीएमसीपी छात्र शुभेंदु अधिकारी के घर गुलाब का फूल देने पहुंचे जहां पर पुलिस की ओर से उन्हें रोका गया है. हालांकि छात्रों का कहना है वह शुभेंदु अधिकारी से मिलना चाहते है .पुलिस का कहना है कि 144 धारा के लागू होने से प्रवेश की अनुमति नहीं है. गौरतलब है कि तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था कि शुभेंदु अधिकारी मानसिक रूप से बीमार है उनके घर गुलाब फूल पहुंचाया जाना चाहिए.
पार्थ चटर्जी समेत सात आरोपी सीबीआई की विशेष अदालत में हुए पेश
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी समेत सात आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि आज समाप्त हो रही है. आज पार्थ चटर्जी समेत सात आरोपियों की पेशी अलीपुर स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत में होनी है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है
बंगाल पुलिस ने एक हथियार तस्कर को दबोचा
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में पुलिस ने एक हथियार तस्कर को आर्म्स और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम आशिक आजम गाजी (20) है. वह उत्तर 24 परगना के बशीरहाट का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.