14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : पी आर एस ओबेरॉय की उपलब्धियां पश्चिम बंगाल से जुड़ी थीं : ममता बनर्जी

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

पी आर एस ओबेरॉय की उपलब्धियां पश्चिम बंगाल से जुड़ी थीं : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओबेरॉय समूह के मानद अध्यक्ष पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय के निधन पर मंगलवार को शोक प्रकट किया और कहा कि यह अपूरणीय क्षति है.बनर्जी ने कहा कि उनकी उपलब्धियां पश्चिम बंगाल से जुड़ी थीं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ओबेरॉय समूह के अध्यक्ष और भारत में आतिथ्य उद्योग की हस्ती पद्म विभूषण पी आर एस ओबेरॉय के निधन से दुखी हूं. उन्हें दार्जिलिंग में प्रशिक्षण मिला था और उनकी उपलब्धियां पश्चिम बंगाल से जुड़ी हुई हैं.

दो दिनों से लपता युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,तालाब से शव बरामद

कोतवाली थाना अंतर्गत मेदिनीपुर नगरपालिका के अंतर्गत वार्ड नम्बर 17 के ब्रजकिशारीपल्ली इलाके में मौजूद एक तालाब से पुलिस ने दो दिनों से लापता हुये एक युवक का शव बरामद किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सिजात सिंह राय (35)है.वह मेदिनीपुर शहर के वार्ड नम्बर 16 के कौन्ननगर पाड़ा इलाके का निवासी था और एक गैर सरकारी फैक्टरी में सेल्स मैन के रुप में काम करता था.वह दो दिनों से लापता था.उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को दी गयी थी.स्थानीय लोगों ने सर्वप्रथम शव को तालाब में गिरा हुआ देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

छठ के मद्देनजर पानागढ़ स्टेशन तालाब की हो रही सफाई

पानागढ़ में सूर्योपासना के महापर्व छठ के मद्देनजर पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ रेलवे स्टेशन से लगे तालाब का अतिरिक्त पानी स्वयंसेवी संस्था की ओर से निकाला जा रहा है. तालाब से पानी के निकलने के साथ ही कीचड़ ढेर सारे कांच के टुकड़े मिल रहे हैं. इनके चलते छठपूजा में कई व्रती घायल हो जाते हैं. तालाब से पानी तो निकाला जा रहा है, पर कांच के टुकड़ों को निकालना चुनौती भरा काम है. इसके लिए भी उचित कदम उठाना जरूरी है. पानागढ़ स्टेशन तालाब छठघाट की साफ सफाई युद्ध स्तर पर करायी जा रही है. कांकसा ग्राम पंचायत से कुछ मजदूर मुहैया कराये गये हैं, जिन्हें घाट की सफाई में लगाया गया है. छठ घाट को चंद्रकांत क्लब की हिंदी सांस्कृतिक परिषद की ओर से सजाया जायेगा.

जयनगर प्रसंग पर बोले दिलीप घोष, मुस्लिम संप्रदाय को किया जा रहा है टार्गेट

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल की ओर से जिला कमेटियों में भारी फेरबदल से लेकर जयनगर की हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया. मंगलवार को न्यूटाउन-इकोपार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान श्री घोष ने पत्रकारों द्वारा जयनगर की हिंसा को लेकर पूछे जाने पर कहा कि इस तरह की बर्बरताएं काफी समय से होते आ रही है. बोगतुई, बीरभूम में अनेक जगहों पर मूल रूप से मुस्लिम समुदाय को टार्गेट किया जा रहा है. उनके बीच ही लड़ाई हो रही है और इसे लेकर राजनीति किये जा रहे है, उन्हें (मुस्लिम समुदाय) राजनीतिक उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.

ट्रक बाइक की टक्कर, एक घायल

बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना इलाके के चंद्र भागा सेतु के पास एक ट्रक और बाइक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का नाम सुकांत दास (39) बताया गया है. पुलिस ने घायल को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर 52 के खिलाफ मामला

बीरभूम जिले के सिउड़ी थाने की पुलिस ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने के आरोप में 52 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ मामला दायर किया है. पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने के आरोप में ही मंगलवार को 52 लोगों के खिलाफ मामला दायर किया गया.

उपाचार्य का हस्ताक्षर न होने के कारण एक लाख छात्रों के सर्टिफिकेट लंबित पड़े

कलकत्ता विश्वविद्यालय में उपाचार्य का हस्ताक्षर न होने के कारण एक लाख से अधिक ग्रेज्युएट-पोस्ट ग्रेज्युएट विद्यार्थियों के डिग्री सर्टिफिकेट लंबित पड़े. विदेशी संस्थानों में दाखिला लेने वालों को हो रही दिक्कत.

कांचरापाड़ा : जाली नोटों के साथ एक गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना के बीजपुर थाने की पुलिस ने सोमवार को कांचरापाड़ा गांधी मोड़ इलाके से जाली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम शहीदुल मंडल (40) बताया गया है. वह बड़ो जागुली हरिणघाटा इलाके का रहने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बीजपुर थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से पांच सौ के आठ जाली नोट (चार हजार) बरामद किये हैं. पुलिस उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

दिसंबर में मेदिनीपुर के दौरे पर जायेंगी सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिसंबर में मेदिनीपुर दौरे पर आयेंगी. यह जानकारी पश्चिम मेदिनीपुर जिला तृणमूल के जिला सभापति सुजय हाजरा ने दी. गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बालासोर ट्रेन दुर्घटना के दौरान मेदिनीपुर आयी थीं और मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के विकास का आश्वासन दिया था. मुख्यमंत्री के मेदिनीपुर दौरे से पहले मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मुख्य गेट सहित तीन प्रवेश गेट में नये तोरण का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह तोरण द्वारों का उद्घाटन करेंगी.

कलकत्ता हाईकोर्ट के शेखर बी सराफ इलाहाबाद व विवेक चौधरी पटना हाईकोर्ट भेजे गए

विभिन्न हाईकोर्ट के पांच न्यायधीशों का हुआ तबादला. इनमें कलकत्ता हाईकोर्ट के शेखर बी सराफ इलाहाबाद और विवेक चौधरी पटना हाईकोर्ट भेजे गए.

जयनगर हत्याकांड में सीआइडी की भी ली जा रही मदद

 दक्षिण 24 परगना के जयनगर में तृणमूल नेता की हत्या के बाद से इलाके में भारी तनाव है. इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीआइडी अधिकारियों की मदद ली जा रही है. शरारती तत्वों को गिरफ्तार करने के लिए सीआइडी के शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये थे. अधिकारियों का मानना है कि प्रशासन के पहुंचने में थोड़ी भी देर की होती, तो बागटुई जैसी घटना हो सकती थी.

न्यू मार्केट थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों को पीटा, पांच जख्मी

एक वाहन चालक से जबरन चंदा वसूली करने के मामले में गिरफ्तार तीन साथियों को छुड़ाने के लिए एक पूजा कमेटी के सदस्यों ने न्यू मार्केट थाने पर धावा बोल दिया. थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों से मारपीट की, जिसमें पुलिस के पांच जवान जख्मी हो गये. घायलों में एक एडिशनल ओसी, एक सब इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल, एक होम गार्ड और एक महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें